प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ 2025 के लिए रेलवे ने चार विशेष ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया है। ये ट्रेनें 9 जनवरी से 23 फरवरी तक संचालित होंगी, जिससे महाकुंभ की यात्रा सुगम होगी। ये विशेष ट्रेनें अंब अंदौरा, फिरोजपुर, अमृतसर और बठिंडा से चलेंगी और रुड़की, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ होते हुए फाफामऊ (प्रयागराज) तक पहुंचेंगी। बठिंडा-फाफामऊ विशेष ट्रेन (04526/04524):ट्रेन नंबर 04526 बठिंडा से 19, 22, 25 जनवरी और 8, 18, 22 फरवरी को चलेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04524 फाफामऊ से 20, 23, 26 जनवरी और 9, 19, 23 फरवरी को रवाना होगी। बठिंडा से प्रस्थान सुबह 4:30 बजे करेगी। सहारनपुर में सुबह 10:05 बजे पहुंचेगी। फाफामऊ से प्रस्थान सुबह 6:30 बजे बजे चलकर सहारनपुर में रात 8 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन रुड़की, लक्सर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ और रायबरेली स्टेशनों पर रुकेगी। अंब अंदौरा-फाफामऊ विशेष ट्रेन (04528/04527): ट्रेन नंबर 04528 अंब अंदौरा से 17, 20, 25 जनवरी और 9, 15, 23 फरवरी को चलेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04527 फाफामऊ से 18, 21, 26 जनवरी और 10, 16, 24 फरवरी को चलेगी। अंब अंदौरा से रात 10:05 बजे प्रस्थान करेगी और सहारनपुर सुबह 3:15 बजे पहुंचेगी। वापसी में फाफामऊ से ट्रेन रात 10:30 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 11:35 बजे अंब अंदौरा पहुंचेगी। यह ट्रेन भी रुड़की, नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ और रायबरेली स्टेशनों पर रुकेगी। अमृतसर-फाफामऊ विशेष ट्रेन (04662/04661):ट्रेन नंबर 04662 अमृतसर से 9, 19 जनवरी और 6 फरवरी को चलेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04661 फाफामऊ से 11, 21 जनवरी और 8 फरवरी को चलेगी। अमृतसर से रात 8:10 बजे चलेगी और सहारनपुर में रात 2:30 बजे पहुंचेगी। वापसी में फाफामऊ से सुबह 6:30 बजे से चलेगी और रात 10:10 बजे सहारनपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन का रूट देवबंद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर, गजरौला, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ और रायबरेली रहेगा। फिरोजपुर-फाफामऊ विशेष ट्रेन (04664/04665): ट्रेन नंबर 04664 फिरोजपुर से 25 जनवरी को चलेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04665 फाफामऊ से 26 जनवरी को चलेगी। फिरोजपुर से दोपहर 1:25 बजे चलेगी और रात 9:10 बजे सहारनपुर पहुंचेगी। वापसी में फाफामऊ से शाम 7:30 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 9:05 बजे सहारनपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन का रूट मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ और रायबरेली रहेगा। प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ 2025 के लिए रेलवे ने चार विशेष ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया है। ये ट्रेनें 9 जनवरी से 23 फरवरी तक संचालित होंगी, जिससे महाकुंभ की यात्रा सुगम होगी। ये विशेष ट्रेनें अंब अंदौरा, फिरोजपुर, अमृतसर और बठिंडा से चलेंगी और रुड़की, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ होते हुए फाफामऊ (प्रयागराज) तक पहुंचेंगी। बठिंडा-फाफामऊ विशेष ट्रेन (04526/04524):ट्रेन नंबर 04526 बठिंडा से 19, 22, 25 जनवरी और 8, 18, 22 फरवरी को चलेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04524 फाफामऊ से 20, 23, 26 जनवरी और 9, 19, 23 फरवरी को रवाना होगी। बठिंडा से प्रस्थान सुबह 4:30 बजे करेगी। सहारनपुर में सुबह 10:05 बजे पहुंचेगी। फाफामऊ से प्रस्थान सुबह 6:30 बजे बजे चलकर सहारनपुर में रात 8 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन रुड़की, लक्सर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ और रायबरेली स्टेशनों पर रुकेगी। अंब अंदौरा-फाफामऊ विशेष ट्रेन (04528/04527): ट्रेन नंबर 04528 अंब अंदौरा से 17, 20, 25 जनवरी और 9, 15, 23 फरवरी को चलेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04527 फाफामऊ से 18, 21, 26 जनवरी और 10, 16, 24 फरवरी को चलेगी। अंब अंदौरा से रात 10:05 बजे प्रस्थान करेगी और सहारनपुर सुबह 3:15 बजे पहुंचेगी। वापसी में फाफामऊ से ट्रेन रात 10:30 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 11:35 बजे अंब अंदौरा पहुंचेगी। यह ट्रेन भी रुड़की, नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ और रायबरेली स्टेशनों पर रुकेगी। अमृतसर-फाफामऊ विशेष ट्रेन (04662/04661):ट्रेन नंबर 04662 अमृतसर से 9, 19 जनवरी और 6 फरवरी को चलेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04661 फाफामऊ से 11, 21 जनवरी और 8 फरवरी को चलेगी। अमृतसर से रात 8:10 बजे चलेगी और सहारनपुर में रात 2:30 बजे पहुंचेगी। वापसी में फाफामऊ से सुबह 6:30 बजे से चलेगी और रात 10:10 बजे सहारनपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन का रूट देवबंद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर, गजरौला, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ और रायबरेली रहेगा। फिरोजपुर-फाफामऊ विशेष ट्रेन (04664/04665): ट्रेन नंबर 04664 फिरोजपुर से 25 जनवरी को चलेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04665 फाफामऊ से 26 जनवरी को चलेगी। फिरोजपुर से दोपहर 1:25 बजे चलेगी और रात 9:10 बजे सहारनपुर पहुंचेगी। वापसी में फाफामऊ से शाम 7:30 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 9:05 बजे सहारनपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन का रूट मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ और रायबरेली रहेगा। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
राज्यसभा सांसद सुभाष बराला दुर्घटनाग्रस्त, चुनाव प्रचार से लौटते हुए पेड़ से टकराई कार, अस्पताल में भर्ती
राज्यसभा सांसद सुभाष बराला दुर्घटनाग्रस्त, चुनाव प्रचार से लौटते हुए पेड़ से टकराई कार, अस्पताल में भर्ती <p style=”text-align: justify;”><strong>Subhash Barala Car Accident:</strong> हरियाणा से भारतीय जनता पार्टी के नेता और राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला की कार शनिवार शाम भिवानी जिले में सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई, जिसके बाद उन्हें हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह घटना शेरपुरा गांव में घटी. बराला के सहयोगी ने बताया कि वह लोहारू विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने के बाद हिसार लौट रहे थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कमर, गर्दन और हाथ पर लगी चोट</strong><br />हादसे के दौरान सुभाष बराला को कमर, गर्दन और हाथ पर चोट लगी है. वहीं उनके कार ड्राइवर को भी कई जगह चोटें लगी है. शनिवार शाम करीब 7 बजे हादसा हुआ था. वे लोहारू विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी जेपी दलाल के पक्ष में 7 से 8 गांवों में कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे थे. उनका शनिवार को आखिरी कार्यक्रम सिधनवा गांव में था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके बाद वे हिसार आ रहे थे कि शेरपुरा गांव के पास गाड़ी ब्रेकर पर अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पेड़ से जाकर टकरा गई. बराला ड्राइवर के साथ वाली सीट पर बैठे थे. सीट बेल्ट लगे होने और गाड़ी की स्पीड कम होने की वजह से बचाव हो गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हादसे के बाद तुरन्त सुभाष बराला को कार से बाहर निकालकर एंबुलेंस से हिसार के निजी अस्पताल में पहुंचाया गया. हादसे की जानकारी मिलने के बाद बीजेपी नेता अस्पताल पहुंचने लगे. हिसार से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. कमल गुप्ता भी सुभाष बराला का हालचाल जानने के लिए पहुंचे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>2018 में भी हादसे का शिकार हुए थे बराला</strong><br />बता दें कि इससे साल 2018 में भी उनकी गाड़ी एक पेड़ से टकरा गई थी. बाइक सवार को बचाने के चक्कर में उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई थी. उस समय वे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष थे. वे साहू गांव के पास एक पेट्रोल-पंप का उद्घाटन कर टोहाना वापस लौट रहे थे. इस दौरान एक बाइक सवार अचानक रोड के बीच में आ गया तो उनकी कार के चालक ने गाड़ी को रोड के दूसरी तरफ उतार दिया था. इस दौरान गाड़ी पेड़ से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी. इस हादसे में सुभाष बराला बाल-बाल बचे थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”रेवाड़ी में भगवंत मान ने किया रोड शो, रोजगार के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा” href=”https://www.abplive.com/states/haryana/haryana-assembly-elections-2024-punjab-cm-bhagwant-mann-road-show-in-rewari-2788493″ target=”_blank” rel=”noopener”>रेवाड़ी में भगवंत मान ने किया रोड शो, रोजगार के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा</a></strong></p>
कानपुर के होटल में महिला ने सुसाइड किया:लव मैरिज के बाद पति से तलाक और बच्चों ने छोड़ा, लिव-इन में रही; परिवार ने नहीं अपनाया
कानपुर के होटल में महिला ने सुसाइड किया:लव मैरिज के बाद पति से तलाक और बच्चों ने छोड़ा, लिव-इन में रही; परिवार ने नहीं अपनाया कानपुर के झकरकटी बस अड्डे के पास रविवार को होटल में महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी। महिला ने लव मैरिज की थी, लेकिन पति से विवाद के चलते तलाक हो गया था। दोनों बच्चों को लेकर पति अलग हो गया था। इधर, मायके वालों ने भी साथ रखने से इनकार कर दिया तो महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी। रायपुरवा पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। ADCP सेंट्रल महेश कुमार ने बताया- रायबरेली के लालगंज थाना क्षेत्र के बेहटा कलां निवासी नसीर शाह की बेटी तहरुन्निशा (27) ने फांसी लगाकर सुसाइड किया है। तहरुन्निशा शनिवार शाम को रायपुरवा थाना क्षेत्र के बस अड्डे के पास होटल एवरग्रीन के कमरा नंबर 104 में रुकी थी। मायके वाले आने से मना कर दिए
होटल के सफाई कर्मचारी के पहुंचने पर रविवार को घटना की जानकारी हुई। पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाकर जांच पड़ताल की। साथ ही सुसाइड की जानकारी महिला के परिवार वालों को दी, लेकिन पति और मायके वालों ने आने से इनकार कर दिया। लव-मैरिज… तलाक, फिर लिव-इन में रहती थी
तहरुन्निशा 2013 में अपने परिवार के खिलाफ 14 साल की उम्र में पड़ोस में रहने वाले विनोद साहू के साथ चली गई थी। इसके बाद पिता नसीर ने विनोद के खिलाफ लालगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। करीब नौ साल बाद वह दो बच्चों के साथ मायके पहुंची, लेकिन परिजन उसे अपनाने से मना कर दिए। इस बीच पुलिस ने तहरुन्निशा का अपहरण करने के आरोप में विनोद को जेल भेज दिया। जमानत मिलने के बाद विनोद ने दोनों बच्चे रखने के बाद तहरुन्निशा को अपनाने से मना कर दिया। इस बीच करीब ढाई साल पहले उसकी मुलाकात दबौली गांव निवासी राज सागर से हुई। दोस्ती बढ़ने पर दोनों लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने लगे। लिव-इन पार्टनर ने बुटीक खुलवाया था
लिव-इन पार्टनर सागर ने उसे बुटीक खुलवाया, जिससे वह अपना जीवन गुजार रही थी। कुछ दिन पहले तहरुन्निशा को जानकारी हुई कि 20 नवंबर को भाई और बहन की शादी है। इसके बाद तीन दिन पहले वह मायके पहुंची, लेकिन परिवार वाले में घर में रुकने की इजाजत नहीं दी। तब से वह डिप्रेशन में चल रही थी। तहरुन्निशा शनिवार रात होटल पहुंची और सुसाइड कर लिया। ——————— ये खबर भी पढ़िए- कानपुर में बैडटच करने वाला दरोगा लाइन हाजिर, मुंबई से महिला को बरामद किया, ट्रेन में अश्लील हरकत की कानपुर के रेल बाजार थाने में तैनात दरोगा गजेंद्र सिंह पर महिला से बैडटच के आरोप लगे। उसने अश्लील हरकत की। महिला के परिजनों को जब यह जानकारी मिली, तो उन्होंने अधिकारियों से शिकायत कर दी। दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है, लेकिन इस पूरे मामले में अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है। महिला या उसके साथ हुई घटना के बारे में अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। लाइन हाजिर की कार्रवाई में जो सवाल खड़े हुए हैं। उसके जवाब देने में भी अधिकारी कतरा रहे हैं। घटना अक्टूबर माह के शुरुआत की बताई जा रही है। पढ़ें पूरी खबर…
‘नीतीश कुमार और BJP की मिलीभगत…’, ‘डबल इंजन’ की सरकार पर क्या बोल गईं रोहिणी आचार्य?
‘नीतीश कुमार और BJP की मिलीभगत…’, ‘डबल इंजन’ की सरकार पर क्या बोल गईं रोहिणी आचार्य? <p style=”text-align: justify;”><strong>Rohini Acharya: </strong>बिहार में एनडीए की सरकार पर इन दिनों विपक्ष हमलावर है. कांग्रेस (Congress) और आरजेडी (RJD) के नेता नीतीश सरकार (Nitish Government) को घेर रहे हैं. बिहार में कभी पुल गिरने पर तो कभी आए दिन हो रही हत्याओं को लेकर सरकार पर सवाल उठाए जा रहे हैं. अब आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की बेटी और सारण लोकसभा सीट से चुनाव लड़ चुकीं रोहिणी आचार्य ने डबल इंजन की सरकार पर हमला किया है. रोहिणी ने बुधवार (17 जुलाई) को एक्स पर पोस्ट करते हुए निशाना साधा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>रोहिणी आचार्य ने पेपर लीक, कानून-व्यवस्था समेत कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा है. उन्होंने बुधवार को एक्स पर लिखा, “बिहार में नैतिक तौर पर टूटे निजाम का शासन है, सरकार की हर शाख पर एक-एक नक्कारा लाचार बैठा है, अवसरवादिता के पुरोधा आत्ममुग्ध श्री नीतीश कुमार जी व् भाजपा की मिलीभगत वाली फेल डबल इंजन की सरकार की सरपरस्ती में बिहार बेपटरी हो चुकी है.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>बिहार में नैतिक तौर पर टूटे निजाम का शासन है <br />सरकार की हर शाख पर एक-एक नक्कारा लाचार बैठा है <br /><br />अवसरवादिता के पुरोधा आत्ममुग्ध श्री नीतीश कुमार जी व् भाजपा की मिलीभगत वाली फेल डबल इंजन की सरकार की सरपरस्ती में बिहार बेपटरी हो चुका है , मूलभूत व्यवस्थाएं बदहाल हैं , अफसरशाही सरकार… <a href=”https://t.co/VAYxzN194L”>pic.twitter.com/VAYxzN194L</a></p>
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) <a href=”https://twitter.com/RohiniAcharya2/status/1813412553890070913?ref_src=twsrc%5Etfw”>July 17, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रोहिणी ने सरकार को बताया विफल</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अपने पोस्ट में ही आगे रोहिणी लिखती है, “मूलभूत व्यवस्थाएं बदहाल हैं, अफसरशाही सरकार चलाने वालों व विधायिका पर हावी है, संरचनाओं को भ्रष्टाचार का दीमक चाट कर खोखला कर रहा है, कानून-व्यवस्था अपराधियों के रहम-ओ-करम (अनुकंपा) पर है. सतत व समग्र विकास के मानकों पर खुद को साबित करने में सरकार विफल है. प्रतियोगी परीक्षाओं की धांधली का हब बनाए जा चुके बिहार में युवाओं का भविष्य गर्त में धकेलने को सत्ताधारी गठबंधन आमादा है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>आगे कहा, “सत्ता में बैठे लोगों व सत्ताधारी जमात के भोंपूओं के बड़बोलेपन व झूठे-प्रचार से प्रदेश की जनता ऊब चुकी है. शासन व शासक की विश्वसनीयता, प्रदेश की जनता के प्रति इनकी प्रतिबद्धता पर बड़ा सवाल है और ऐसे में जन-जन की बस एक ही पुकार है, इस निकम्मी-नक्कारी सरकार से अब निजात पाने की दरकार है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-chhapra-triple-murder-father-and-2-daughters-killed-in-saran-dhanadih-slept-on-terrace-ann-2739108″>Chhapra Triple Murder: छपरा में पिता और 2 बेटियों की हत्या, छत पर सोया था परिवार, बच्चियों की मां पर भी हमला</a></strong></p>