पानीपत में युवक को गोली मारी:खेत से लौटते वक्त शराब ठेके के पास बैठा था, नशे में बदमाशों ने की फायरिंग

पानीपत में युवक को गोली मारी:खेत से लौटते वक्त शराब ठेके के पास बैठा था, नशे में बदमाशों ने की फायरिंग

पानीपत में शराब के ठेके के पास एक व्यक्ति बैठा हुआ था। तभी नशे में कुछ व्यक्ति आए और उस बैठे हुए व्यक्ति पर गोली चला दी, जो उसके कंधे में लगी। किसी ने उसके भाई को सूचना दी की आपके भाई के ऊपर गोली चली है। घायल का भाई तुरंत ठेके के पास पहुंचा और अपने भाई को लेकर के पानीपत प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद घायल को छुट्टी दे दी गई थी। परंतु एक दिन बाद फिर घायल को दर्द हुआ। उसे दोबारा प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उसके भाई ने थाना मतलौड़ा में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। खेती का काम करता है युवक
मामले के अनुसार उरलाना कलां चौकी अंतर्गत गांव सींक निवासी साहिल पुत्र सतबीर सिंह ने बताया कि हम दो भाई एक बहन हैं। मेरे पिताजी रोडवेज में कर्मचारी हैं। छोटे भाई तुषार की उम्र 23 वर्ष है, और वह खेती का काम करता है। 2 जनवरी को मेरा भाई खेत की तरफ शाम 7 बजे गया था। रास्ते में हाट रोड़ पर शराब का ठेका है। मेरा भाई ठेके के पास में बैठ गया। भाई लेकर पहुंचा हॉस्पिटल
घायल के भाई ने बताया कि उस वक्त शराब के नशे में कुछ व्यक्ति आए और मेरे भाई पर गोली चला दी। गोली उसके कंधे में जा लगी। जिसकी सूचना गांव के एक व्यक्ति ने मेरे को दी। मैं तुरंत वहां पहुंचा और अपने भाई को लेकर के पानीपत के प्राइवेट हॉस्पिटल में दाखिल कराया, वहां पर कुछ इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। युवक को दोबारा हॉस्पिटल में कराया भर्ती
उस समय मैं मामला दर्ज नहीं कराया था। अपने भाई तुषार को मैं घर ले आया था। लेकिन अगले ही दिन मेरे भाई को ज्यादा दर्द हुआ। मैं दोबारा हॉस्पिटल में ले गया और उसे भर्ती कराया। इसके बाद युवक ने थाना मतलौड़ा में पहुंचकर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने तहकीकात कर साहिल के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है, फिलहाल मामले की जांच जारी है। पानीपत में शराब के ठेके के पास एक व्यक्ति बैठा हुआ था। तभी नशे में कुछ व्यक्ति आए और उस बैठे हुए व्यक्ति पर गोली चला दी, जो उसके कंधे में लगी। किसी ने उसके भाई को सूचना दी की आपके भाई के ऊपर गोली चली है। घायल का भाई तुरंत ठेके के पास पहुंचा और अपने भाई को लेकर के पानीपत प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद घायल को छुट्टी दे दी गई थी। परंतु एक दिन बाद फिर घायल को दर्द हुआ। उसे दोबारा प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उसके भाई ने थाना मतलौड़ा में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। खेती का काम करता है युवक
मामले के अनुसार उरलाना कलां चौकी अंतर्गत गांव सींक निवासी साहिल पुत्र सतबीर सिंह ने बताया कि हम दो भाई एक बहन हैं। मेरे पिताजी रोडवेज में कर्मचारी हैं। छोटे भाई तुषार की उम्र 23 वर्ष है, और वह खेती का काम करता है। 2 जनवरी को मेरा भाई खेत की तरफ शाम 7 बजे गया था। रास्ते में हाट रोड़ पर शराब का ठेका है। मेरा भाई ठेके के पास में बैठ गया। भाई लेकर पहुंचा हॉस्पिटल
घायल के भाई ने बताया कि उस वक्त शराब के नशे में कुछ व्यक्ति आए और मेरे भाई पर गोली चला दी। गोली उसके कंधे में जा लगी। जिसकी सूचना गांव के एक व्यक्ति ने मेरे को दी। मैं तुरंत वहां पहुंचा और अपने भाई को लेकर के पानीपत के प्राइवेट हॉस्पिटल में दाखिल कराया, वहां पर कुछ इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। युवक को दोबारा हॉस्पिटल में कराया भर्ती
उस समय मैं मामला दर्ज नहीं कराया था। अपने भाई तुषार को मैं घर ले आया था। लेकिन अगले ही दिन मेरे भाई को ज्यादा दर्द हुआ। मैं दोबारा हॉस्पिटल में ले गया और उसे भर्ती कराया। इसके बाद युवक ने थाना मतलौड़ा में पहुंचकर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने तहकीकात कर साहिल के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है, फिलहाल मामले की जांच जारी है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर