फरीदाबाद में थाने के सामने महिला से लूट:ऑटो के इंतजार में खड़ी थी; 3 जनों ने रूमाल सुंघा बेहोश किया, कैश-जेवर लूटे

फरीदाबाद में थाने के सामने महिला से लूट:ऑटो के इंतजार में खड़ी थी; 3 जनों ने रूमाल सुंघा बेहोश किया, कैश-जेवर लूटे

हरियाणा के फरीदाबाद में खेड़ी थाने के सामने 3 अज्ञात लोगों ने नचौली गांव की रहने वाली एक महिला को नशीला पदार्थ सुंघाकर उससे सोने के गहने और नकदी लूट ली। महिला मोनिका नचौली गांव की रहने वाली है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। महिला मोनिका ने बताया कि वह अपने बेटे के लिए जूता खरीदने के लिए खेड़ी बाजार गई थी। सामान खरीदने के बाद ऑटो का इंतजार करते हुए खेड़ी थाने के सामने खड़ी थी। तभी दो पुरुष और एक महिला उसके पास आए और रास्ता पूछने के बहाने बातचीत करने लगे। मोनिका के बताया कि बातचीत के दौरान एक पुरुष ने अपनी जेब से रुमाल निकाला और उनके मुंह पर लगा दिया। रुमाल में नशीला पदार्थ था, जिससे वह तुरंत बेसुध हो गईं। होश में आने पर उन्होंने खुद को जमीन पर पाया। इस दौरान उनका गले का मंगलसूत्र, कान के टॉप, गले में पहना सोने का ओम लॉकेट और पर्स से 2 हजार रुपए थे वो गायब हो चुके थे। महिला ने बताया कि आरोपियों को वह नहीं जानती। घटना के बाद वह और उनका बेटा थाने पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। ओल्ड फरीदाबाद थाने के प्रभारी जयभगवान ने बताया कि महिला से शिकायत ले जा चुकी है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है, जल्द पकड़े जाएंगे। हरियाणा के फरीदाबाद में खेड़ी थाने के सामने 3 अज्ञात लोगों ने नचौली गांव की रहने वाली एक महिला को नशीला पदार्थ सुंघाकर उससे सोने के गहने और नकदी लूट ली। महिला मोनिका नचौली गांव की रहने वाली है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। महिला मोनिका ने बताया कि वह अपने बेटे के लिए जूता खरीदने के लिए खेड़ी बाजार गई थी। सामान खरीदने के बाद ऑटो का इंतजार करते हुए खेड़ी थाने के सामने खड़ी थी। तभी दो पुरुष और एक महिला उसके पास आए और रास्ता पूछने के बहाने बातचीत करने लगे। मोनिका के बताया कि बातचीत के दौरान एक पुरुष ने अपनी जेब से रुमाल निकाला और उनके मुंह पर लगा दिया। रुमाल में नशीला पदार्थ था, जिससे वह तुरंत बेसुध हो गईं। होश में आने पर उन्होंने खुद को जमीन पर पाया। इस दौरान उनका गले का मंगलसूत्र, कान के टॉप, गले में पहना सोने का ओम लॉकेट और पर्स से 2 हजार रुपए थे वो गायब हो चुके थे। महिला ने बताया कि आरोपियों को वह नहीं जानती। घटना के बाद वह और उनका बेटा थाने पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। ओल्ड फरीदाबाद थाने के प्रभारी जयभगवान ने बताया कि महिला से शिकायत ले जा चुकी है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है, जल्द पकड़े जाएंगे।   हरियाणा | दैनिक भास्कर