यूपी दिनभर में देखिए आज की 20 बड़ी खबरें। ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… यूपी दिनभर में देखिए आज की 20 बड़ी खबरें। ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
हिमाचल में वैभव मौत केस में CBI जांच के आदेश:हाईकोर्ट ने पुलिस की कार्रवाई पर उठाए सवाल; पिता ने जताई थी हत्या की शंका
हिमाचल में वैभव मौत केस में CBI जांच के आदेश:हाईकोर्ट ने पुलिस की कार्रवाई पर उठाए सवाल; पिता ने जताई थी हत्या की शंका हिमाचल हाईकोर्ट ने कुल्लू जिले के तोश में वैभव यादव की मौत की जांच CBI को सौंपने के आदेश दिए है। एक्टिंग चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस सत्येन वैद्य की खंडपीठ ने सीनियर पुलिस ऑफिसर की जांच पर संदेह जताते हुए यह आदेश सुनाए। वैभव की मौत 9 दिसंबर 2023 को हुई थी। कोर्ट ने तीन दिनों के भीतर CBI को मामले से संबंधित मूल रिकॉर्ड उपलब्ध कराने को कहा है। कोर्ट ने कहा कि यह मामला न केवल पुलिस अधिकारियों द्वारा कर्तव्यों की उपेक्षा को दर्शाता है, बल्कि कानून के जनादेश का भी उल्लंघन करता है। यदि FIR समय पर दर्ज की गई होती तो पुलिस को जांच करने की और शक्ति मिलती और जांच के बाद ही पुलिस अपने निष्कर्ष पर पहुंच सकती थी। कोर्ट ने कहा कि, यदि पुलिस की राय में तथ्य, FIR पंजीकरण लायक न होते तो प्रारंभिक जांच पूरी की जानी चाहिए थी। कोर्ट के अनुसार, 14 फरवरी 2024 को मृतक वैभव यादव के पिता ने आशंका जताई थी कि उनके बेटे की हत्या की गई है, पुलिस के पास संज्ञेय अपराध होने की सूचना थी। FIR दर्ज करने के लिए और कुछ भी आवश्यक नहीं था। कोर्ट ने कहा, यह केस पुलिस विभाग के एक और निर्लज्ज आचरण को प्रदर्शित करता हैं। बीते साल हरियाणा के चार दोस्त कुल्लू घूमने आए थे 9 दिसंबर 2023 को हरियाणा के चार युवा छात्र वैभव यादव, कुशाग्र, शशांक शर्मा और रितिका मित्तल हिमाचल के कुल्लू जिले में ‘तोश’ नामक स्थान पर गए थे। वैभव यादव की शाम को मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन कोई गड़बड़ी नहीं पाई। 11 दिसंबर 2023 को वैभव यादव का शव पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया। पिता ने DGP को लिखा था पत्र 14 फरवरी 2024 को मृतक वैभव यादव के पिता बलदेव यादव ने हिमाचल पुलिस महानिदेशक को एक लिखित अनुरोध प्रस्तुत किया, जिसकी एक प्रति SHO कुल्लू को भी भेजी गई, जिसमें उनके बेटे की मौत में गड़बड़ी की आशंका जताई गई। पत्र में बताया गया कि 10 दिसंबर 2023 को मृतक के परिजनों के साथ पुलिस अधिकारियों का असहयोगात्मक रवैया था। कथित तौर पर मृतक के चाचा के अनुरोध के बावजूद मृतक के तीन साथियों और होटल स्टाफ से उनकी मौजूदगी में पूछताछ नहीं की गई। IPS अधिकारी के आचरण पर उठाए थे सवाल इस पत्र के माध्यम से मृतक के पिता ने विनय यादव नामक एक प्रशिक्षु IPS अधिकारी के आचरण पर सवाल उठाए। आरोप था कि उसने कथित तौर पर स्थानीय पुलिस पर अपने प्रभाव का इस्तेमाल किया था। मृतक के पिता ने कुशाग्र, शशांक और रितिका का घटना के बाद का आचरण को संदेहास्पद बताया। 10 जुलाई को हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को लिखा पत्र मृतक के पिता बलदेव यादव की शिकायत के जवाब में 6 मार्च 2024 को पुलिस अधीक्षक, कुल्लू ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुल्लू संजीव चौहान को खोजी जांच सौंपी। पुलिस के आचरण से असंतुष्ट होने के कारण पिता बलदेव यादव ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को 10 जुलाई 2024 को एक पत्र लिखा। इस पृष्ठभूमि में तत्काल हाईकोर्ट ने आपराधिक रिट याचिका पंजीकृत की थी।
घर जाने की मंजूर हो चुकी थी छुट्टी, आतंकी ऑपरेशन के लिए रुक गए थे अजय सिंह नरूका
घर जाने की मंजूर हो चुकी थी छुट्टी, आतंकी ऑपरेशन के लिए रुक गए थे अजय सिंह नरूका <p style=”text-align: justify;”><strong>Constable Ajay Singh Naruka:</strong> जम्मू कश्मीर के डोडा में हुए आतंकी हमले में पांच जवान शहीद हो गए हैं. इसमें दो जवान राजस्थान के शेखावाटी रीजन के झुंझुनू जिले के रहने वाले थे. हमले में शहीद हुए झुंझुनू के दूसरे जवान अजय सिंह नरूका को शहादत से पहले ही घर जाने की छुट्टी मंजूर हो चुकी थी, लेकिन कुदरत को शायद कुछ और ही मंजूर था. अजय सिंह आतंकी ऑपरेशन के लिए तीन दिन रुकने को तैयार हो गये और इसी दौरान उनकी शहादत हो गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>झुंझुनू के भासावता कलां गांव के सिर्फ छब्बीस साल के नौजवान अजय सिंह नरूका को बचपन से ही सेना में जाने का जुनून सवार था. पिता कमल सिंह नरूका भी सेना से रिटायर है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कमल सिंह जम्मू कश्मीर में भी तैनात रहे थे. पिता ने कमल सिंह को दूसरी नौकरी करने की सलाह दी लेकिन वो नहीं माने और साल 2018 में सेना में भर्ती हो गये. अब उनकी शहादत पर पूरा गांव गमगीन है. अजय पूरे गांव के लड़के थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/1TcmCXXrVDg?si=JMXE2Z-ujiflrXJK” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Rajasthan: Families of Sepoy Ajay Singh Naruka and Sepoy Bijendra Kumar in mourning, at their native villages Bhaisawata and Dumoli respectively, in Jhunjhunu. <br /><br />Four Indian Army personnel, including an Officer, were killed in action during an encounter with terrorists… <a href=”https://t.co/MoSHdz53CK”>pic.twitter.com/MoSHdz53CK</a></p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1813174279024091203?ref_src=twsrc%5Etfw”>July 16, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>परिवार में अजय से पहले भी हो चुकी है शहादत </strong><br />अजय की शादी ढाई साल पहले हुई थी और उनकी कोई संतान नहीं है. अजय के परिवार में भी काफ़ी लोग सेना में है और परिवार में अजय से पहले भी शहादत हो चुकी है. इसके अलावा परिवार के एक सदस्य को बहादुरी के लिए सेना मेडल भी मिल चुका है. अजय सिंह नरुका का पार्थिक शरीर कल (17 जुलाई) को सुबह 9:15 बजे सिंघाना से भैसावता पहुंचेगा. वहां से शहीद के सम्मान में शहीद सम्मान यात्रा निकाली जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”पटरी बदलने पर नहीं लगेगा ट्रेन में झटका, 160 की स्पीड पर भी बदल जाएगी पटरी, जानें पूरी डिटेल” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/west-central-railway-train-changes-track-without-jerk-speed-of-160-know-the-complete-details-ann-2738540″ target=”_self”>पटरी बदलने पर नहीं लगेगा ट्रेन में झटका, 160 की स्पीड पर भी बदल जाएगी पटरी, जानें पूरी डिटेल</a></strong></p>
बठिंडा में किसानों ने समाप्त किया धरना:ढाई घंटे तक चली अधिकारियों के साथ बैठक, कमेटी बनाई, कल हुआ था विवाद
बठिंडा में किसानों ने समाप्त किया धरना:ढाई घंटे तक चली अधिकारियों के साथ बैठक, कमेटी बनाई, कल हुआ था विवाद बठिंडा में भारत माला सड़क परियोजना के तहत प्रशासन द्वारा किसानों की जमीनों पर जबरन कब्जा करने और किसानों द्वारा विरोध करने और उन पर भारी लाठियां बरसाने के बाद आज किसान मोर्चा के नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों और किसानों के बीच कई दौर की वार्ता हुई। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद किसानों ने अपना धरना समाप्त कर दिया है। मामला सुलझाने के लिए एक कमेटी भी बनाई गई है। पहले दौर की वार्ता सुबह हुई, जिसमें किसान नेताओं ने दून्नेवाला में कल से चल रही बैठक में कहा गया कि सबसे पहले छापेमारी रोकी जाए, गिरफ्तार किसानों को रिहा किया जाए और पुलिस द्वारा जब्त किए गए मोबाइल फोन और अन्य सामान लौटाए जाएं। दूसरे दौर की बैठक करीब तीन बजे शुरू हुई। इसमें डीजीपी जसकरण सिंह, पूर्व डीआईजी नरेंद्र भार्गव और डीआईजी एचएस भुल्लर, डीसी शौकत अहमद पारे, एसएसपी अमनित कोंडल और किसानों की ओर से प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उगराहां, झंडा सिंह जेठूके, सिंगारा सिंह मान, रूप सिंह छन्ना शामिल हैं कालाझर, जनक सिंह भुटाल शामिल थे। पांच दिन में सुलझाया जाएगा मामला आज प्रशासन के साथ ढाई घंटे की लंबी बैठक के बाद एडीजीपी जसकरण सिंह मंच पर आए और कहा कि भारत माला प्रोजेक्ट के तहत मुआवजे में बढ़ोतरी या अन्य संयुक्त खाते, चक्के, चक्के से जुड़े सभी मुद्दों को किसानों और प्रशासन के सहयेाग से पांच दिन में सुलझा लिए जाएंगे। इस दौरान इन गांवों में सड़क निर्माण कार्य बंद रहेगा। भारतीय किसान यूनियन उगराहां ने डिप्टी कमिश्नर बठिंडा शौकत अहमद पारे द्वारा भारत माला प्रोजेक्ट के तहत विवादित जमीन के मालिकों से चेक लेने के बारे में जानबूझकर गलत बयान देकर लोगों को गुमराह करने के ऐसे बयानों की कड़ी निंदा की है। अधिकारियों से मिले आश्वासन के बाद किसानों ने अपना धरना समाप्त कर दिया।