यूपी दिनभर में देखिए आज की 20 बड़ी खबरें। ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… यूपी दिनभर में देखिए आज की 20 बड़ी खबरें। ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
शिमला में युवती के साथ रेप की कोशिश:आरोपी ने छेड़छाड़ कर मारपीट की; रोहड़ू में जागरा देखने गई थी पीड़िता
शिमला में युवती के साथ रेप की कोशिश:आरोपी ने छेड़छाड़ कर मारपीट की; रोहड़ू में जागरा देखने गई थी पीड़िता हिमाचल प्रदेश के राजधानी शिमला के रोहड़ू चिडग़ांव में युवती से रेप करने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। पुलिस को दी शिकायत में युवती ने एक युवक पर आरोप लगाए है कि युवक ने जबरदस्ती उसके प्राइवेट पार्ट को पकड़ा और उसके कपड़े फाड़ने की कोशिश की है। पुलिस के मुताबिक घटना शुक्रवार की है। शनिवार को युवती ने पुलिस को शिकायत दी है। जिसमें उसने बताया है कि 6 सितंबर की रात को वह स्थानीय देवता का जागरा देखने के लिए टोडसा गांव गयी थी। युवती के साथ आरोपी ने की मारपीट रात को करीब ढाई बजे बजे वह अपनी सहेली के साथ शौच के लिए जा रही थी। इसी दौरान संजू नाम का युवक वहां आया और गलत नियत के साथ वहां आया और उसके साथ मारपीट व उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। युवती के शोर मचाने पर भागा आरोपी लड़की ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि आरोपी युवक ने उसके प्राइवेट पार्ट को बहुत जोर से दबाया और उसके कपड़े फाड़ने की कोशिश की। जब वह चिल्लाने लगी तो आरोपी युवक वहां से भाग गया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवक इसके बाद दुबारा उसे मन्दिर परिसर में मिला और उसे धमकी दी है कि अभी तो वह बच गयी है लेकिन वह उसे छोड़ेगा नहीं। उसने पुलिस को बताया कि इस दौरान युवक के साथ एक और शख्स भी था परंतु वह उसे जानती नहीं है।
Exclusive: ‘हमें पता लगा भाई को गोली लग गई…’ संभल में मारे गए युवकों नईम, कैफ, बिलाल और अयान के परिजनों ने दर्ज कराई FIR
Exclusive: ‘हमें पता लगा भाई को गोली लग गई…’ संभल में मारे गए युवकों नईम, कैफ, बिलाल और अयान के परिजनों ने दर्ज कराई FIR <p style=”text-align: justify;”>उत्तर प्रदेश स्थित संभल की जामा मस्जिद के सर्वे के बाद हुई हिंसा, गोलीबारी और पथराव के दौरान मारे गए चार युवकों के परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. मृतकों के परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए मांग की है कि उन्हें न्याय दिया जाए. संभल हिंसा में नईम , कैफ, बिलाल और अयान मारे गए थए. </p>
<p style=”text-align: justify;”>मृतक नईम के भाई ने शिकायत देकर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज कराई है. मृतक के भाई ने शिकायत की उसका भाई हलवाई का काम करता था उसको भीड़ में किसी ने मार दिया उसका शव पड़ा हुआ मिला. हमे न्याय दिलाया जाए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मृतक कैफ के परिवार की तरफ से अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की FIR कराई गई है. कैफ के पिता ने शिकायत में लिखवाया है मेरा बेटा कैफ कॉस्मेटिक का काम करता था, हमे पता लगा बेटे के किसी ने हत्या कर दी, हमने उसका शव पड़ा हुआ देखा. इस मामले में कार्यवाही की जाए. </p>
<p style=”text-align: justify;”>मृतक अयान के भाई ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई, इसमे शिकायत की गई मेरा भाई अयान सिलाई का समान लेने मार्किट गया था, मस्जिद के बाद भीड़ ने उसको मार दिया पथराव और फ़ायरिग हो रही थी. एफआईआर में कहा गया है कि मौत से पहले मेरे भाई ने अस्पताल में मुझे पूरी बात बताई थी .</p>
<p style=”text-align: justify;”>मृतक बिलाल के भाई ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज करवाई है कि मेरा भाई रेडीमेड कपड़ो की दुकान खोलने गया था, मार्किट बन्द थी वो वापिस आ रहा था मस्जिद के पास हमे पता लगा भाई को गोली लग गई, हमे इंसाफ दिलाया जाए.</p>
यूपी में 112 की 6200-PRV और 34 हजार जवान तैनात:दिवाली पर 8 सौ अधिकारी अटेंड कर रहे इमरजेंसी कॉल; 5 मिनट में स्पॉट पर पहुंच रही टीम
यूपी में 112 की 6200-PRV और 34 हजार जवान तैनात:दिवाली पर 8 सौ अधिकारी अटेंड कर रहे इमरजेंसी कॉल; 5 मिनट में स्पॉट पर पहुंच रही टीम यूपी में 112 की 6200 PRV और 34 हजार से अधिक जवान तैनात किए गए हैं। समस्या सुनने के लिए 800 से अधिक संवाद अधिकारी भी ड्यूटी पर हैं। आग लगने या फिर किसी तरह का हादसा होने पर इन जवानों को तुरंत घटना स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है। शहर से गांव तक PRV तैनात
पूरे प्रदेश में पुलिस की आपात सेवा यूपी-112 पूरी तरह से मुस्तैद है। यूपी-112 की 6200 से अधिक PRV शहर की कॉलोनियों, कस्बों, गांव और सार्वजनिक स्थानों पर तैनात की गई है। यूपी-112 आपात स्थिति में सिर्फ पुलिस सहायता ही नहीं बल्कि आग लगने, दुर्घटना होने, प्राकृतिक आपदा में भी सहायता पहुंचाएगी। अधिकारी लगातार कर रहे निगरानी
यूपी-112 की अपर पुलिस महानिदेशक नीरा रावत का कहना है कि प्रदेश में सरकारी एजेंसी जैसे- फायर, मेडिकल, SDRF, 1090 को मिलाकर 112 की मदद का दायरा काफी बड़ा है। त्यौहार के मौके पर सामान्य दिनों से अधिक कॉल आती है। आने वाली कॉल पर तुरंत सहायता मिले। इसके लिए मुख्यालय के सभी अधिकारी भी लगातार निगरानी भी कर रहे हैं। आईटी चौराहे के पास हाइडल कॉलोनी में लगी आग
KGMU के पास आग लगने से कार जलकर खाक हो गई। आईटी चौराहे के पास हाइडल कॉलोनी में भी पटाखे की चिंगारी से कूड़े के ढेर में आग लग गई। आग की लपटें देख इलाके के लोगों ने 112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। आग लगी तो 5 मिनट में पहुंचेगी टीम, दमकल की गाड़ियां तैनात
पुलिस और फायर विभाग ने दिवाली की खुशियों को आग की चिंगारी मातम में न इसके लिए पहले ही एडवाइजरी जारी कर दी थी। लोगों से अपील भी की गई थी कि पटाखे सुरक्षित जलाएं। पटाखा जलाते समय विशेष सावधानी बरतें। 112 के साथ फायर विभाग द्वारा फायर स्टेशनों के नंबर जारी किए। जिससे कोई अप्रिय घटना होने पर फौरन दमकल की गाड़ी पहुंचे और समय रहते आग पर काबू पा ले। यह खबर भी पढ़ें… लखनऊ में दिवाली पर जमकर आतिशबाजी:आग लगने से कार जली; 69000 शिक्षक अभ्यर्थियों ने दीप जलाकर मांगी नौकरी लखनऊ में दीपावली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। घरों, दुकानों और बाजारों में भव्य सजावट की गई। लक्ष्मी-गणेश की पूजा के बाद घरों को दीयों से रोशन किया गया। इसके बाद जमकर आतिशबाजी हुई। इस दौरान हाइडल कॉलोनी में आग भी लग गई।KGMU के पास कार जलकर खाक हो गई। इधर, सरकार से नाराज 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने दीप जलाकर नौकरी की मांग की। पूरी खबर पढ़ें…