हरियाणा और पंजाब में ठंड का प्रकोप रहा जारी, जानें मौसम का पूरा हाल हरियाणा और पंजाब में ठंड का प्रकोप रहा जारी, जानें मौसम का पूरा हाल पंजाब UP के तर्ज पर अब MP में भी कल से लगेगा जनता दरबार, सीएम मोहन यादव सीधे सुनेंगे फरियाद
Related Posts
IIMCAA Awards 2024: अनूप पांडेय बने ‘जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर’, शगुन कपिल कृषि पत्रकारिता विजेता
IIMCAA Awards 2024: अनूप पांडेय बने ‘जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर’, शगुन कपिल कृषि पत्रकारिता विजेता <p style=”text-align: justify;”><strong>IIM<a title=”CAA” href=”https://www.abplive.com/topic/caa” data-type=”interlinkingkeywords”>CAA</a> Awards 2024:</strong> आईआईएमसी एलुमनी एसोसिएशन ने रविवार (22 सितंबर) को ‘इमका अवार्ड्स 2024’ के विजेताओं के नाम का ऐलान किया. दिल्ली में आयोजित हुए इमका अवॉर्ड 2024 में अनूप पांडेय को ‘जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार मिला. इसके साथ उन्हें ट्रॉफी, सर्टिफिकेट और डेढ़ लाख रुपये का इनाम दिया गया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>कृषि पत्रकारिता का अवॉर्ड शगुन कपिल को मिला, जिन्हें एक लाख रुपये के पुरस्कार से नवाजा गया. बाकी विजेताओं को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट के साथ 50-50 हजार रुपये कैश प्राइस से सम्मानित किया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बेहतरीन रिपोर्टिंग के लिए इन्हें किया गया सम्मानित</strong><br />पब्लिशिंग रिपोर्टिंग कैटेगरी में रजत मिश्रा, ब्रॉडकास्ट रिपोर्टिंग में अभिनव गोयल, प्रोड्यूसर में सुरभि सिंह, भारतीय भाषाओं की पब्लिशिंग रिपोर्टिंग में मोहम्मद साबिथ यूएम, भारतीय भाषाओं की ब्रॉडकास्ट रिपोर्टिंग में सतरूपा सामांतरे, विज्ञापन में सारांश जैन, पीआर में शिल्पी सिंह, एड एजेंसी में ओफैक्टर और पीआर एजेंसी में काइजन को विजेता घोषित किए गए. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके अलावा बहुत बारीक अंतर से विजेता बनने से चूके आवेदकों को ‘जूरी स्पेशल मेंशन अवार्ड’ के तहत सर्टिफिकेट और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>- जूरी स्पेशल अवॉर्ड की ‘जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर’ कैटेगरी में अभिषेक अंगद, ऋत्विका मित्रा, आशुतोष मिश्रा, मनीष मिश्रा और निधि तिवारी के नाम नॉमिनेट किए गए थे. <br />- ‘कृषि पत्रकारिता’ में दिवाश गहटराज, ब्रॉडकास्ट रिपोर्टिंग में परिमल कुमार और विष्णुकांत तिवारी, प्रोड्यूसर में रोहन कथपालिया, पीआर में सुप्रिया सुंद्रियाल और निखिल स्वामी को सम्मामित किया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>समारोह में पीआईबी के पूर्व प्रमुख महानिदेशक कुलदीप सिंह धतवालिया, एडीजी राज कुमार, दिल्ली सरकार के विशेष आयुक्त सुशील सिंह, भारत अमेरिका व्यापार परिषद के एमडी राहुल शर्मा, पत्रकार प्रो. गोविंद सिंह, नीलेश मिसरा, रुपा झा, अपर्णा द्विवेदी, लोला नायर, ज्ञानेश्वर, नितिन प्रधान, राजेश प्रियदर्शी, प्रभाष झा, आलोक कुमार, प्रियदर्शन, अनुपम श्रीवास्तव, सुमित अवस्थी, मनोज मलयानिल, प्रमोद चौहान, मिहिर रंजन, प्रसाद सान्याल, मनोज रूरकीवाल, हरवीर सिंह, एसपी सिंह, शिशिर सिन्हा, ओमप्रकाश, पीआर विशेषज्ञ समीर कपूर, हर्षेंद्र वर्धन, मार्केटिंग विशेषज्ञ श्रुति जैन, कल्याण रंजन, रोहित दुबे, सोनिया सरीन समेत अन्य लोग मौजूद रहे. इनमें ज्यादातर विजेता चुनने वाली जूरी का हिस्सा थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>समरोह की अध्यक्षता इमका अध्यक्ष सिमरत गुलाटी ने की जबकि संचालन कार्यकारी अध्यक्ष गायत्री श्रीवास्तव ने किया. अवार्ड के ऑडिटर उन्नी राजन शंकर, संयोजक विनीत हांडा, समन्वयिका पूजा मिश्रा और महासचिव दीक्षा सक्सेना ने समारोह को संबोधित किया. इस अवसर पर स्मारिका का भी विमोचन किया गया.</p>
कलिंग उत्कल एक्सप्रेस से किशोर किडनैप:भाई बोला- बिलासपुर से हरिद्वार जा रहा था, मेरठ पहुंचते ही उठा ले गए, 4 दिन स भटक रहा हूं
कलिंग उत्कल एक्सप्रेस से किशोर किडनैप:भाई बोला- बिलासपुर से हरिद्वार जा रहा था, मेरठ पहुंचते ही उठा ले गए, 4 दिन स भटक रहा हूं मेरठ में कलिंग उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन से एक किशोर को किडनैप कर लिया गया। वारदात को हुए 4 दिन हो गए हैं। लेकिन, अभी तक पुलिस को किसी तरह की लीड नहीं मिली है। किशोर के बड़े भाई का कहना है- मैं चार दिनों से परेशान हूं लेकिन मेरी मदद नहीं की गई है। पूरा मामला सकौती स्टेशन का बताया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के शक्ति जिले के थाना हसौद के गांव डोगाडी निवासी जगदीश के बड़े बेटे जयश्री ने छत्तीसगढ़ के सीएम से न्याय की गुहार लगाई है। युवक ने बताया कि वह अपने भाई गुलशन (14) के साथ हरिद्वार गंगा स्नान के लिए जा रहा था। ट्रेन जब मेरठ पहुंची, तो ट्रेन में सवार 4-5 युवकों ने उसके छोटे भाई गुलशन को पकड़ लिया और सकौती स्टेशन पर उतार ले गए। देवबंद में ट्रेन रुकते ही जीआरपी को सूचना दी जयश्री के मुताबिक- मैंने सबसे पहले अपने घर वालों को सूचना दी कि गुलशन लापता हो गया है। इसके बाद जब ट्रेन देवबंद में रुकी तो मैं जीआरपी के पास पहुंचा। यहां मैंने शिकायत की थी। अब मुझे 4 दिन हो गए हैं। मेरी मदद नहीं की जा रही है। इधर-उधर दौड़ाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ प्रशासन ने मेरठ SSP को फोन किया जयश्री ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इसमें छत्तीसगढ़ सीएम और IAS अधिकारियों को मेंशन किया। इस वीडियो का छत्तीसगढ़ पुलिस ने संज्ञान लिया है। IPS अंकिता शर्मा ने मेरठ SSP डॉ. विपिन ताडा से बात की। SSP ने रेलवे रोड, कंकरखेडा और दौराला पुलिस को स्टेशन जाने का निर्देश दिया। जीआरपी थाने से भी बात कर उन्हें भी किशोर की बरामदगी के लिए कहा गया। 4 थानों की पुलिस फोर्स तलाश में जुटी, मिसिंग रिपोर्ट लिखवाई गई SSP के निर्देश के बाद 4 थानों की पुलिस गुलशन की तलाश में जुट गई है। जयश्री को मेरठ लाया गया। पूछताछ में उसने बताया- 10.44 बजे गुलशन गायब हुआ था। हालांकि जांच के बाद पता चला कि ट्रेन मेरठ में 11.47 बजे पहुंची थी। ऐसा भी हो सकता है कि जयश्री को समय गलत ध्यान हो। गुलशन का फोटो लेकर हरिद्वार रेलवे स्टेशन और बाकी जगहों पर सुर्कुलेट की है। शुक्रवार की देर रात करीब 12 बजे गुलशन की गुमशुदगी भी जीआरपी थाना मेरठ में दर्ज कराई गई। देर रात करीब 1 बजे तक गुलशन की तलाश में स्टेशन के CCTV फुटेज खंगाले गए। लेकिन, किसी तरह का क्लू नहीं मिल सका है। आरपी इंस्पेक्टर विनोद ने कहा- युवक की शिकायत मिली है, हमारी टीमें लगी हैं। किशोर की तलाश की जा रही है। जल्द से जल्द किशोर का रेस्क्यू कर लिया जाएगा। यह खबर भी पढ़ें पोती को बचाने के लिए अंतिम सांस तक लड़ी दादी: ईंट से कूंचकर की थी हत्या; कानपुर पुलिस ने आरोपी को एनकाउंटर में पकड़ा कानपुर में महिला की ईंट से कूचकर हत्या कर दी गई। साथ सो रही पोती पर भी हमला किया। उसकी हालत नाजुक है। पुलिस ने देर रात पड़ोसी को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी। पुलिस से खुद को घिरता देख आरोपी खेतों की तरफ भाग निकला। पढ़ें पूरी खबर…
दिल्ली के शाहीन बाग में रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां बुझाने में जुटीं
दिल्ली के शाहीन बाग में रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां बुझाने में जुटीं <p style=”text-align: justify;”><strong>Shaheen Bagh Fire:</strong> दिल्ली के शाहीन बाग में रेस्टोरेंट में आग लग गई. दमकल की पांच गाड़ियां इस आग को बुझाने में जुटीं हैं. शाहीन बाग के चालीस फुटा रोड की ये घटना बताई जा रही है. आग लगने से वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अधिकारियों ने बताया कि शनिवार शाम को दक्षिण-पूर्वी दिल्ली इलाके में एक रेस्टोरेंट में आग लग गई. दिल्ली फायर सर्विस (DFS) के अधिकारियों ने बताया कि अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है.</p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> दिल्ली: शाहीन बाग इलाके में स्थित एक रेस्टोरेंट में आग लगी। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। <br /><br />आग सबसे पहले बिजली के तारों में लगी जिसके बाद यह रेस्टोरेंट तक फैल गई। मौके पर दमकल की 7 गाड़ियां मौजूद हैं और आग बुझाने का काम जारी है: अग्निशामक सेवा, दिल्ली<br /><br />(सोर्स: फायर… <a href=”https://t.co/xBDoBVmoyy”>pic.twitter.com/xBDoBVmoyy</a></p>
— ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href=”https://twitter.com/AHindinews/status/1799440591413194954?ref_src=twsrc%5Etfw”>June 8, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने ये भी बताया कि शाम 5.44 बजे कॉल आया कि शाहीन बाग के 40 फुटा रोड पर एक रेस्टोरेंट के बाहर बिजली के तारों में आग लग गई है. अधिकारियों के मुताबिक जब तक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, तब तक आग रेस्टोरेंट में फैल गई. आग बुझाने के लिए सात दमकल गाड़ियों को लगाया गया है और आग बुझाने का काम लगातार जारी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”Delhi Fire: दिल्ली वालों पर टूटा भीषण आग के हादसों का कहर, अब तक कितने लोगों की हुई मौतें” href=”https://www.abplive.com/photo-gallery/states/delhi-ncr-more-than-61-person-died-due-to-frequent-delhi-fire-incidents-in-2024-delhi-fire-service-department-2710216″ target=”_blank” rel=”noopener”>Delhi Fire: दिल्ली वालों पर टूटा भीषण आग के हादसों का कहर, अब तक कितने लोगों की हुई मौतें</a></strong></p>