हरियाणा और पंजाब में ठंड का प्रकोप रहा जारी, जानें मौसम का पूरा हाल हरियाणा और पंजाब में ठंड का प्रकोप रहा जारी, जानें मौसम का पूरा हाल पंजाब UP के तर्ज पर अब MP में भी कल से लगेगा जनता दरबार, सीएम मोहन यादव सीधे सुनेंगे फरियाद
Related Posts
लखनऊ में UP T20 मैचों पर लग रहा सट्टा:काशी और कानपुर के मैच में पहुंचे कानपुर के सटोरिया, दो गिरफ्तार
लखनऊ में UP T20 मैचों पर लग रहा सट्टा:काशी और कानपुर के मैच में पहुंचे कानपुर के सटोरिया, दो गिरफ्तार लखनऊ में इकाना स्टेडियम में चल रहे UP T20 लीग मैचों में सटोरिया सक्रिय हैं। मैच का आंखों देखा हाल लेकर ऑनलाइन एप पर सट्टा खेलकर, पैसा लगाने वालों को टिप देकर लाखों का खेल कर रहे हैं। ऐसे ही दो लोगों को इवेंट टीम ने पकड़कर पुलिस को सौंपा है। सुशांत गोल्फ सिटी थाना पुलिस इनसे जुड़े लोगों के विषय में जानकारी जुटा रही है। इवेंट टीम ने दो युवकों को ऑनलाइन बेटिंग करते पकड़ा इकाना स्टेडियम में 5 सितंबर को कानपुर और काशी के बीच मैच खेला जा रहा था। इसी दौरान दो युवक मोबाइल पर किसी एप को खोलकर मैच से जुड़ी जानकारी, चैटिंग के जरिए किसी को भेज रहे थे। इसी आशंका पर इवेंट देख रही कंपनी के इवेंट ऑफिसर हीतेश शुक्ल ने सहयोगी तिलक अली और अनुभव के साथ दोनों को पकड़ा। इसके बाद उनके मोबाइल को चेक किया तो सामने आया कि कानपुर के सटोरिया ऑनलाइन सट्टा खेल और खिलवा रहे थे। स्टेडियम के अंदर ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले कानपुर शांति नगर निवासी अक्षय गुप्ता और नरेंद्र गंगवार को टीम ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। इनके पास दो मोबाइल, एक आईफोन और एक कीपैड बरामद हुआ। ओला बेट साइट और यूनीकॉन पर खेल रहे थे सट्टा
जांच में सामने आया कि यह लोग OLA Bet Site और Unicon 365.com site पर सट्टा खेल और खिलवा रहे थे। यह दोनों एप उनके मोबाइल में डाउनलोड थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह लोग ऑनलाइन अपडेट होने से पहले लाइव देखकर अपने से जुड़े सटोरियों को टिप दे रहे थे। जिससे हर बाल और विकेट पर लगने वाले सट्टे का रेट तय किया जाता था। हर मैच में टेलीग्राम और वाट्सएप पर बनता है ग्रुप
सट्टेबाज हर मैच में टेलीग्राम और वाट्सएप पर ग्रुप बनाते हैं। मैच के करीब एक घंटे पहले ग्रुप सक्रिय होता है। जिसके बाद टॉस जीतने और हारने से लेकर हर गेंद, ओवर और रन पर सट्टा लगना शुरू हो जाता है। मैच से पहले जारी करते हैं लिंक, उसी पर लगता सट्टा
पुलिस सूत्रों के मुताबिक सट्टा संचालक एंड्रॉइड मोबाइल पर एक लिंक के माध्यम से सट्टा खेलने वालों से जुड़ता है। यह लिंक जैसे ही सट्टा खेलने वाला ओपन करता है, ऑनलाइन सट्टा मार्केट से कनेक्ट हो जाता है। जिसमें सट्टे के भाव की जानकारी लगातार अपडेट होती है।
सिरसा में पुलिस कर्मी के परिजनों को मिले 1 करोड़:रोड एक्सीडेंट में हुई थी ASI की मौत; बैंक के साथ है अनुबंध
सिरसा में पुलिस कर्मी के परिजनों को मिले 1 करोड़:रोड एक्सीडेंट में हुई थी ASI की मौत; बैंक के साथ है अनुबंध सिरसा में सड़क दुर्घटना के शिकार हुए सिरसा सीआईडी ब्रांच के एएसआई हरदीप सिंह के परिजनों को वीरवार दोपहर पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण व एचडीएफसी बैंक अधिकारियों ने एक करोड़ रुपए का सहायता राशि का चेक भेंट किया। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि जिला सिरसा की सीआईडी विंग में तैनात सहायक उप निरीक्षक हरदीप सिंह अच्छे व्यक्तित्व के धनी थे और अपनी ड्यूटी के प्रति ईमानदारी व सच्ची निष्ठा से काम करने वाले कर्मचारी थे। बता दें कि 5 नंबर 2023 को सहायक उप निरीक्षक हरदीप सिहं का ड्यूटी के दौरान रोड एक्सीडेंट में घायल हुए होने की वजह से उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यदि किसी पुलिस कर्मचारी की ड्यूटी के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होने से मृत्यु हो जाती है तो एचडीएफसी बैंक की तरफ से रेमूनेशन के रूप परिवार वालों को एक करोड़ रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाती है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने मृतक सहायक उप निरीक्षक हरदीप सिंह के परिजनों से आग्रह किया की वे उनके बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाएं यदि भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्याएं आती है तो पुलिस विभाग की कल्याणकारी योजनाओं के तहत उन्हें सभी सुविधाएं प्रदान की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रत्येक पुलिस कर्मचारी का बीमा एचडीएफसी बैंक द्वारा हरियाणा पुलिस के साथ तय एक विशेष एमओयू के तहत दिया जाता है। पुलिस विभाग अपने कर्मचारियों के वेलफेयर के लिए हर संभव कदम उठा रहा है। इस अवसर पर सीआईडी विंग के डीएसपी अजय कुमार व एचडीएफसी बैंक के हेड कलस्टर रमन भाटिया, ब्रांच मैनेजर विजय हुड्डा व कारपोरेट मैनेजर रामनिवास शर्मा व परिवार के सदस्य मुख्य रूप से मौजूद रहे।
मतलौडा में कार ने तीन लोगों को कुचला:ससुर-जमाई व एक अन्य की मौत, फैक्ट्री से घर जा रहे थे; गड्ढे में पलटी गाड़ी
मतलौडा में कार ने तीन लोगों को कुचला:ससुर-जमाई व एक अन्य की मौत, फैक्ट्री से घर जा रहे थे; गड्ढे में पलटी गाड़ी पानीपत जिले के मतलौडा में सड़क पर पैदल जा रहे ससुर- जमाई व एक अन्य को कार ने कुच दिया । जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कार बेकाबू होकर गड्ढे में जाकर के पलट गई। लेकिन ड्राइवर का कहीं पता नहीं चला है। हादसा ब्राह्मणवास गांव के पास हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की। तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए पानीपत सिविल अस्पताल में भेज दिया । एक ही फैक्ट्री में काम करते थे तीनों मृतक नामदेव महतो की बेटी शिल्पी देवी ने बताया है कि उसका पिताजी ननदेव मैहतो रोह गांव जिला नवादा बिहार व उसका पति अनिल प्रसाद गांव सौदा जिला शेखपुरा बिहार व पश्चिम बंगाल निवासी कार्तिक एक ही फैक्ट्री में काम करते थे। छुट्टी के बाद घर जा रहे थे तीनों तीनों सायं के समय छुट्टी करके अपने घर वापस बिझोंल गांव जा रहे थे। जहां पर तीनों किराए के मकान में रहते थे। इसी दौरान रास्ते में पीछे से कर आई और तीनों को कुचल दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।