हिमाचल से दिल्ली भाग रहे IAS अफसर:7 ने मांगी सेंटर डेपुटेशन पर जाने की अनुमति, वजह जानिए क्यों प्रदेश छोड़ रहे नौकरशाह हिमाचल सरकार पहले ही सीनियर IAS की कमी से जूझ रही है। इस बीच 8 IAS प्रदेश से बाहर जाने को तैयार है। 3 सीनियर IAS अमनदीप गर्ग, शाइनोमोल और मनीष गर्ग लोकसभा व विधानसभा उपचुनाव से पहले ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की प्रदेश सरकार से अनुमति मांग चुके थे। मगर अब 4 अन्य IAS रोहन चंद ठाकुर, मानसी सहाय, प्रियतू मंडल और अरिंदम चौधरी ने भी सेंटर डेपुटेशन पर जाने को एप्लिकेशन दे दी है। साल 2014 बैच के IAS आशुतोष गर्ग को केंद्रीय कार्मिक विभाग ने 2 दिन पहले ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा का प्राइवेट सेक्रेटरी लगाया है। जाहिर है कि इन सभी के जाने के बाद सुक्खू सरकार की मुश्किलें बढ़ने वाली है। मौजूदा सरकार के कार्यकाल में 7 IAS पहले ही प्रदेश छोड़ सेंटर डेपुटेशन पर जा चुके हैं। 8 और जाने की तैयारी में है। लगभग 8 IAS पहले से ही सेंटर डेपुटेशन पर है। आखिर IAS क्यों हिमाचल को छोड़कर दिल्ली या दूसरे राज्यों में भाग रहे, इसकी वजह पढ़िए… तरुण श्रीधर बोले- निजी और प्रोफेशनल दोनों कारण हो सकते हैं हिमाचल के सीनियर एवं रिटायर आईएस तरुण श्रीधर ने बताया IAS, IPS और IFS ऑल इंडिया सर्विस है। ऐसे में इनसे उम्मीद की जाती है कि सेंटर और स्टेट दोनों जगह काम करे। उन्होंने बताया कि कई बार सेंटर डेपुटेशन के निजी कारण भी हो सकते हैं और कई बार प्रोफेशनल रीजन भी हो सकते हैं। दिल्ली जाने व दिल्ली से आने में कोई गलत बात नहीं है। 16 आईएएस पहले ही दिल्ली समेत दूसरे प्रदेशों में सेवाएं दे रहे हिमाचल कॉडर के वरिष्ठ आईएएस अली रजा रिजवी, के. संजय मूर्ति, केके पंत, अनुराधा ठाकुर, भरत खेड़ा, डॉ. रजनीश, शुभाशीष पांडा, पुष्पेंद्र राजपूत, आर. सेलवम, रितेश चौहान, ऋगवेद ठाकुर, ललित जैन, देवश्वेता बनिक और पंकज राय सेंटर डेपुटेशन पर हैं। नंदिता गुप्ता और मीरा मोहंती भी इन दिनों दिल्ली में तैनात हैं। हिमाचल में IAS की सेंक्शन-स्ट्रेंथ 153 की है। अभी 111 राज्य में सेवाएं दे रहे हैं। 8 IAS के जाने के बाद यह 103 रह जाएगी। इससे अफसरशाही का संकट और गहरा जाएगा। सीनियोरिटी में टॉप-10 ब्यूरोक्रेट्स में से 4 प्रदेश से बाहर चिंता इस बात की है कि सीनियोरिटी में टॉप-10 IAS में से 4 प्रदेश से बाहर हैं। सीनियोरिटी में तीसरे नंबर के IAS अली रजा रिजवी, 5वें नंबर के के. संजय मूर्ति, 7वें नंबर से केके पंत और 8वें नंबर की अनुराधा ठाकुर भी प्रदेश से बाहर सेवाएं दे रही हैं। तीन सीनियर IAS इसी साल रिटायर होंगे हिमाचल कैडर के 3 सीनियर आईएएस इसी साल रिटायर होंगे। इनमें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चल रहे अली रजा रिजवी जुलाई 2023, प्रदेश में सलाहकार निशा सिंह नवंबर 2024 और सेंटर डेपुटेशन में चल रहे के. संजय मूर्ति दिसंबर में रिटायर होने जा रहे हैं।