पंजाब के लुधियाना में प्लास्टिक डोर धड़ल्ले से बिक रही है। इस डोर पर रोक लगाने के लिए जिला पुलिस की कोई खास योजना लोगों के बीच नहीं दिख रही। ताजा मामला बस्ती जोधेवाल इलाके का सामने आया है। इस बाइक सवार युवक की प्लास्टिक डोर की चपेट में आने से गले की नस कट गई। CMC अस्पताल मे ंहै आशीष दाखिल खून से लथपथ हालात में जख्मी आशीष (21) को ई-रिक्शा में डालकर अस्पताल पहुंचाया गया। यहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। आशीष को दो अस्पतालों से जवाब मिल गया था जिसके बाद अब उसे सीएमसी अस्पताल दाखिल करवाया गया है। घायल युवक AC रिपेअर का करता है काम जानकारी के अनुसार आशीष AC रिपेयर का काम करता है, वो दो भाई-बहन हैं। आशीष अपने दोस्त को काराबारा चौक से बस्ती जोधेवाल चौक छोड़ने गया था। उसे छोड़कर जब वो वापिस लौट रहा था तो अचानक उसके गले मे प्लास्टिक डोर फंस गई। जिससे उसका गला कट गया और वो बाइक से गिर गया। आसपास के लोगो ने गंभीर हालत में उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन दो अस्पतालों से उसे सीएमसी रेफर कर दिया। यहां उसकी हालत गंभीर बनी है और डॉक्टर उसे 4 बोतल खून चढ़ा चुके है। डॉक्टर्स का कहना है कि 48 घण्टे बाद उसकी स्थिति स्पष्ट होगी। आशीष के गले की नस कट जाने के कारण सांस आदि लेने में काफी दिक्कत हो रही है। परिवार की मांग है कि प्लास्टिक डोर बेचने वालों पर पुलिस और सरकार सख्त एक्शन ले। बता दें कि पुराने बाजारों में आज भी प्लास्टिक की डोर धड़ल्ले से बिक रही है। प्लास्टिक डोर के मुख्य इलाके दरेसी बाजार, सुंदर नगर, संगला शिवाला रोड, बस्ती जोधेवाल, चौड़ा बाजार के आस-पास के बाजार खास है। इन बाजारों में पुलिस ने अभी तक कोई रेड आदि तक नहीं की। इन्हीं बाजारों में अधिकतर पंतग और डोर बेचने वाले दुकानदार शामिल है। पंजाब के लुधियाना में प्लास्टिक डोर धड़ल्ले से बिक रही है। इस डोर पर रोक लगाने के लिए जिला पुलिस की कोई खास योजना लोगों के बीच नहीं दिख रही। ताजा मामला बस्ती जोधेवाल इलाके का सामने आया है। इस बाइक सवार युवक की प्लास्टिक डोर की चपेट में आने से गले की नस कट गई। CMC अस्पताल मे ंहै आशीष दाखिल खून से लथपथ हालात में जख्मी आशीष (21) को ई-रिक्शा में डालकर अस्पताल पहुंचाया गया। यहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। आशीष को दो अस्पतालों से जवाब मिल गया था जिसके बाद अब उसे सीएमसी अस्पताल दाखिल करवाया गया है। घायल युवक AC रिपेअर का करता है काम जानकारी के अनुसार आशीष AC रिपेयर का काम करता है, वो दो भाई-बहन हैं। आशीष अपने दोस्त को काराबारा चौक से बस्ती जोधेवाल चौक छोड़ने गया था। उसे छोड़कर जब वो वापिस लौट रहा था तो अचानक उसके गले मे प्लास्टिक डोर फंस गई। जिससे उसका गला कट गया और वो बाइक से गिर गया। आसपास के लोगो ने गंभीर हालत में उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन दो अस्पतालों से उसे सीएमसी रेफर कर दिया। यहां उसकी हालत गंभीर बनी है और डॉक्टर उसे 4 बोतल खून चढ़ा चुके है। डॉक्टर्स का कहना है कि 48 घण्टे बाद उसकी स्थिति स्पष्ट होगी। आशीष के गले की नस कट जाने के कारण सांस आदि लेने में काफी दिक्कत हो रही है। परिवार की मांग है कि प्लास्टिक डोर बेचने वालों पर पुलिस और सरकार सख्त एक्शन ले। बता दें कि पुराने बाजारों में आज भी प्लास्टिक की डोर धड़ल्ले से बिक रही है। प्लास्टिक डोर के मुख्य इलाके दरेसी बाजार, सुंदर नगर, संगला शिवाला रोड, बस्ती जोधेवाल, चौड़ा बाजार के आस-पास के बाजार खास है। इन बाजारों में पुलिस ने अभी तक कोई रेड आदि तक नहीं की। इन्हीं बाजारों में अधिकतर पंतग और डोर बेचने वाले दुकानदार शामिल है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पटियाला में पड़ोसी ने किया नाबालिग से रेप:आधी रात को दरवाजा खुलवाया, परिवार के सदस्य गए थे फंक्शन में
पटियाला में पड़ोसी ने किया नाबालिग से रेप:आधी रात को दरवाजा खुलवाया, परिवार के सदस्य गए थे फंक्शन में पटियाला के घग्गा पुलिस थाना एरिया में 16 साल की नाबालिग लड़की के साथ नशेड़ी पड़ोसी ने रेप की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने वारदात को उस समय अंजाम दिया जब लड़की घर पर अकेली अपनी बुजुर्ग दादी के साथ थी। आधी रात को नशा करके आरोपी ने दरवाजा खटखटाया था, जिसके बाद गेट पर आई लड़की को जबरन बाड़े में ले गया। पुलिस ने 26 साल गुरविंदर सिंह नामक इस आरोपी के खिलाफ एफआईआर रजिस्टर करते हुए इसे अरेस्ट कर लिया है। घटना रात के दो बजे की है, जिसके बाद परिवार ने पुलिस को कंप्लेंट की थी। पारिवारिक फंक्शन में शामिल होने गए थे फैमिली मेंबर पीड़ित लड़की ने पुलिस को बताया कि उसके माता पिता और भाई-बहन मलेरकोटला में किसी रिश्तेदार के घर गए थे। पारिवारिक फंक्शन होने के कारण सभी लोग वहां पर 1 सितंबर की सुबह निकल गए थे और घर पर वह बुजुर्ग दादी के साथ अकेली थी। दादी बीमार होने के कारण ज्यादा चल फिर नहीं पाती थी तो वह देखभाल के लिए रूक गई थी। रात 12 बजे के बाद उसने घर के बाहर शोर सुना तो उसने नजरअंदाज कर दिया। करीब दो बजे दरवाटा खड़का तो वह गेट पर पहुंची। यहां पर आरोपी नशे की हालत में था और उसे जबरदस्ती बाड़े में ले गया। यहां पर उसके साथ दो बार आरोपी ने रेप किया। नशेड़ी किस्म का आरोपी है, जिसे अरेस्ट कर लिया है- एसएचओ थाना घग्गा के एसएचओ शमशेर सिंह ने कहा कि आरोपी नशेड़ी किस्म का है, जिसे अरेस्ट कर लिया है।
पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में देर रात हंगामा:बिजली जाने पर टॉर्च से इलाज, इमरजेंसी के बाहर लोगों ने किया प्रदर्शन
पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में देर रात हंगामा:बिजली जाने पर टॉर्च से इलाज, इमरजेंसी के बाहर लोगों ने किया प्रदर्शन पंजाब के पटियाला में सरकारी अस्पताल राजिंदरा की हालत दयनीय हो गई है। देर रात अस्पताल में बिजली चली जाने से मरीजों में अफरा-तफरी मच गई। गर्मी से परेशान मरीजों के परिजन पंखा झलते नजर आए। मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। डॉक्टरों ने टॉर्च की मदद से इलाज किया। मरीजों के गुस्साए परिजनों ने इमरजेंसी के बाहर धरना भी दिया। एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें डॉक्टर टॉर्च की मदद से मरीज का इलाज कर रहे हैं। जेनरेटर की सुविधा न होने से मरीज परेशान जानकारी देते हुए मरीजों के परिजनों ने बताया कि यहां करीब 2 घंटे से बिजली गुल है। प्रशासन की ओर से यहां कोई व्यवस्था नहीं की गई है। मरीजों को जेनरेटर की सुविधा भी नहीं दी जा रही है। वहीं एक मरीज ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर ने उसके पिता की जांच कराने के लिए लिखा था। जिसके बाद परिजनों का आरोप है कि जब उन्होंने पूछा कि जांच कहां कराएं तो डॉक्टर ने कहा कि मरीज को कहीं और ले जाओ। बिना लाइट के इलाज, कुछ हुआ तो कौन जिम्मेदार? पातड़ा से आए रामपाल ने आरोप लगाया है कि एक वार्ड में लाइट है जबकि 2 वार्ड में लाइट नहीं है। पीड़ित परिवार ने कहा कि उनके पिता को सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही है। अब लाइट भी नहीं है, ऐसे में अगर उनके पिता को कुछ हो गया तो कौन जिम्मेदार होगा। समाना से आए कर्मजीत ने कहा कि उनकी मां को लीवर की समस्या है। परिवार ने आरोप लगाया है कि अगर अस्पताल में यह हाल है तो गरीब व्यक्ति इलाज के लिए कहां जाए। उन्होंने कहा कि इस हालत में वे मरीज को कहां लेकर जाएं। ऐसे में लोगों ने धरना देकर सरकार से अस्पताल में जनरेटर की उचित व्यवस्था करने की अपील की है।
श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचे सुखबीर बादल:टेबल लगने से लगी चोट, उप चुनाव लड़ने और प्रचार करने की मांगी इजाजत
श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचे सुखबीर बादल:टेबल लगने से लगी चोट, उप चुनाव लड़ने और प्रचार करने की मांगी इजाजत श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा तनखैया घोषित अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह को आवेदन लिखकर शीघ्र निर्णय लेने की अपील की है। सुखबीर बादल आज खुद अकाल तख्त साहिब सचिवालय पहुंचे और एक लिखित आवेदन सौंपकर उप चुनाव लड़ने की इजाजत मांगी। गोल्डन टेंपल पहुंचने पर सुखबीर बादल के पैर में चोट भी लग गई। गोल्डन टेंपल में माथा टेकने के बाद उन्होंने कहा कि, कई वर्षों से अकाली दल के खिलाफ घटिया अभियान चल रहा है। कुछ लोगों ने पार्टी से बगावत कर अकाल तख्त साहिब में शिकायत की थी, जिस पर सिंह साहिबान ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा था। मैंने तुरंत स्पष्टीकरण दिया और अकाली दल के अध्यक्ष के रूप में सब कुछ अपने ऊपर ले लिया। सुखबीर ने कहा कि अकाली दल के लिए श्री अकाल तख्त साहिब दुनिया के हर सिख के लिए सर्वोच्च है। हर सिख को श्री अकाल तख्त साहिब के आदेश का भी पालन करना चाहिए, यही कारण है कि आज देश मजबूत है। जो भी आदेश होगा, मैं उसे स्वीकार करूंगा सुखबीर ने कहा कि मुझे श्री अकाल तख्त साहिब ने तनखैया घोषित किया था, मैं अगले ही दिन यहां पहुंच गया। मैंने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब से जो भी आदेश आएगा, एक सिख होने के नाते मैं उसे स्वीकार करूंगा। मैं गुहार लगाने आया हूं। आज ढाई माह से अधिक हो गए तनखैया का आदेश दिए, अभी तक कुछ पता नहीं। मैं सिंह साहब के चरणों में प्रार्थना करता हूं कि जल्द ही जो भी आदेश होगा, हम हर आदेश का पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ जिम्मेदारियां व्यक्तिगत भी हैं, जिसके चलते वह अपील करते हैं कि इस मामले में संप्रदाय की रीति-रिवाज के मुताबिक जल्द से जल्द आदेश दिए जाएं। मैंने हर आदेश का पालन किया है। सिंह साहिबान, अब मेरा अनुरोध स्वीकार करने का समय आ गया है, मेरे मामले पर जल्द से जल्द फैसला सुनाया जाए। यहां देखें सुखबीर सिंह बादल द्वारा दिए गए लेटर की कॉपी सारे वर्कर चाहते हैं चुनाव लड़े : सुखबीर उन्होंने अपने आवेदन में लिखा कि सारे पार्टी वर्कर चाहते हैं कि विशेष हालातों के चलते उन्हें उप चुनाव लड़ने और प्रचार करने की इजाजत दी जाए। उन्होंने लिखा कि उप चुनाव न लड़ने के कारण पंथ और पंजाब को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है, लेकिन अकाल पुरख की रजा में उन्होंने यह नुकसान झेला है। इसीलिए जल्द से जल्द फैसला लिया जाए और उन्हें इजाजत दी जाए कि वो पंथ विरोधी ताकतों से डटकर मुकाबला कर सकें। श्री दरबार साहिब में माथा टेकने पहुंचे सुखबीर बादल को चोट लग गई। जिस समय श्री अकाल तख्त साहिब के सचिव के पास अनुरोध पत्र देने पहुंचे उस समय सुखबीर बादल का पैर वहां पड़े टेबल पर लग गया। जिससे उनके दाहिने पैर का अंगूठा टूट गया। उसके बाद सुखबीर बादल श्री गुरु रामदास चैरिटेबल अस्पताल वल्ला में प्लास्टर लगाने के बाद चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए