Maharashtra: ‘मुझे वोट दिया इसका मतलब नहीं कि…’, जब भरी सभा में शख्स पर भड़क गए डिप्टी CM अजित पवार

Maharashtra: ‘मुझे वोट दिया इसका मतलब नहीं कि…’, जब भरी सभा में शख्स पर भड़क गए डिप्टी CM अजित पवार

<p style=”text-align: justify;”>महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार उस वक्त अपना आपा खो बैठे, जब एक वोटर ने समस्या से उन्हें अवगत कराया. दरअसल, अजित पवार रविवार को बारामती में थे. इस दौरान एक सार्वजनिक कार्यक्रम में डिप्टी सीएम अजित पवार एक वोटर पर भड़क गए. उनके कुछ समर्थकों-वोटरों ने उन्हें विभिन्न मुद्दों पर पत्र सौंपे थे. इस पर अजित पवार ने कहा कि &lsquo;आपने मुझे वोट दिया है, इसका मतलब ये नहीं कि आप मेरे बॉस यानी मालिक बन गए. क्या आपने मुझे अब खेतिहर मजदूर बना दिया है?&rsquo;</p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p> <p style=”text-align: justify;”>महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार उस वक्त अपना आपा खो बैठे, जब एक वोटर ने समस्या से उन्हें अवगत कराया. दरअसल, अजित पवार रविवार को बारामती में थे. इस दौरान एक सार्वजनिक कार्यक्रम में डिप्टी सीएम अजित पवार एक वोटर पर भड़क गए. उनके कुछ समर्थकों-वोटरों ने उन्हें विभिन्न मुद्दों पर पत्र सौंपे थे. इस पर अजित पवार ने कहा कि &lsquo;आपने मुझे वोट दिया है, इसका मतलब ये नहीं कि आप मेरे बॉस यानी मालिक बन गए. क्या आपने मुझे अब खेतिहर मजदूर बना दिया है?&rsquo;</p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p>  महाराष्ट्र MP: उज्जैन के 3 गांवों का बदला नाम, CM मोहन यादव ने किया ऐलान, अब इस नाम से जाना जाएगा ‘मौलाना’