<p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Latest News:</strong> महाराष्ट्र सरकार में मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल (Radhakrishna Vikhe Patil) के बेटे और पूर्व सांसद सुजय विखे पाटिल (Sujay Vikhe Patil) ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने शिरडी साईं बाबा के भक्तों को भिखारी और मुफ्तखोर बोला है. सुजय ने शिरडी में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि महाराष्ट्र के सभी भिखारी शिरडी में जमा हो गए हैं. राधाकृष्ण विखे पाटिल महाराष्ट्र के जल संसाधन (गोदावरी और कृष्णा वैली) मंत्री हैं. वह शिरडी विधानसभा से विधायक निर्वाचित हुए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सुजय ने कहा कि पूरा देश शिरडी साईं प्रसादालय में फोकट(मुफ्त) में खाना खा रहा है. साईं मंदिर के प्रसादालय में मिलने वाले मुफ्त भोजन को पेड बनाया जाए. भक्तों से भोजन के लिए 25 रुपए लिए जाए. इस पैसे को बच्चों के शिक्षा पर खर्च किया जाए. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मुफ्त में खाना खिलाने की जगह लिए जाएं पैसे- सुजय विखे पाटिल</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने आगे कहा, “प्रसादालय में हम मुफ्त भोजन देते है. इसे 25 रुपए करना चाहिए. सच में ( मुफ्त भोजन को) पेड करना चाहिए. इससे जो पैसा बचेगा उसे हमारे बच्चों( शिरडी के स्थानिय निवासियों के बच्चें) के भविष्य के लिए खर्च करिए. पूरा देश यहां फोकट में खाना खा रहा है. महाराष्ट्र के सभी भिखारी यहां जमा हो गए हैं. ये सही नहीं है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’शिरडी में बनना चाहिए क्रिकेट स्टेडियम'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी नेता के बेटे ने कहा, ”संस्थान को इस बात का विचार करना चाहिए कि हम ये क्यों कर रहे हैं और किसलिए कर रहे हैं. बच्चों को शिक्षा मिलनी ही चाहिए. लेकिन जो जमीन माननीय विखे पाटिल ने संस्थान को मुफ्त दिया है, हमने संकल्प लिया कि अगले 3 साल में उस जमीन पर 100 करोड़ का क्रिकेट स्टेडियम बनना ही चाहिए.” सुजय विखे पाटिल पेशे से न्यूरोसर्जन हैं. वह डॉ. विठलराव विखेल पाटिल फाउंडेशन के सीईओ भी हैं. वह बीजेपी से भी जुड़े हुए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”HMPV Virus: एचएमपीवी वायरस को लेकर महाराष्ट्र सरकार अलर्ट, स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से की ये अपील” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/hmpv-virus-news-maharashtra-government-alert-health-department-appeals-to-people-to-be-cautious-death-of-tiger-leopard-in-nagpur-2857084″ target=”_self”>HMPV Virus: एचएमपीवी वायरस को लेकर महाराष्ट्र सरकार अलर्ट, स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से की ये अपील</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Latest News:</strong> महाराष्ट्र सरकार में मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल (Radhakrishna Vikhe Patil) के बेटे और पूर्व सांसद सुजय विखे पाटिल (Sujay Vikhe Patil) ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने शिरडी साईं बाबा के भक्तों को भिखारी और मुफ्तखोर बोला है. सुजय ने शिरडी में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि महाराष्ट्र के सभी भिखारी शिरडी में जमा हो गए हैं. राधाकृष्ण विखे पाटिल महाराष्ट्र के जल संसाधन (गोदावरी और कृष्णा वैली) मंत्री हैं. वह शिरडी विधानसभा से विधायक निर्वाचित हुए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सुजय ने कहा कि पूरा देश शिरडी साईं प्रसादालय में फोकट(मुफ्त) में खाना खा रहा है. साईं मंदिर के प्रसादालय में मिलने वाले मुफ्त भोजन को पेड बनाया जाए. भक्तों से भोजन के लिए 25 रुपए लिए जाए. इस पैसे को बच्चों के शिक्षा पर खर्च किया जाए. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मुफ्त में खाना खिलाने की जगह लिए जाएं पैसे- सुजय विखे पाटिल</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने आगे कहा, “प्रसादालय में हम मुफ्त भोजन देते है. इसे 25 रुपए करना चाहिए. सच में ( मुफ्त भोजन को) पेड करना चाहिए. इससे जो पैसा बचेगा उसे हमारे बच्चों( शिरडी के स्थानिय निवासियों के बच्चें) के भविष्य के लिए खर्च करिए. पूरा देश यहां फोकट में खाना खा रहा है. महाराष्ट्र के सभी भिखारी यहां जमा हो गए हैं. ये सही नहीं है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’शिरडी में बनना चाहिए क्रिकेट स्टेडियम'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी नेता के बेटे ने कहा, ”संस्थान को इस बात का विचार करना चाहिए कि हम ये क्यों कर रहे हैं और किसलिए कर रहे हैं. बच्चों को शिक्षा मिलनी ही चाहिए. लेकिन जो जमीन माननीय विखे पाटिल ने संस्थान को मुफ्त दिया है, हमने संकल्प लिया कि अगले 3 साल में उस जमीन पर 100 करोड़ का क्रिकेट स्टेडियम बनना ही चाहिए.” सुजय विखे पाटिल पेशे से न्यूरोसर्जन हैं. वह डॉ. विठलराव विखेल पाटिल फाउंडेशन के सीईओ भी हैं. वह बीजेपी से भी जुड़े हुए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”HMPV Virus: एचएमपीवी वायरस को लेकर महाराष्ट्र सरकार अलर्ट, स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से की ये अपील” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/hmpv-virus-news-maharashtra-government-alert-health-department-appeals-to-people-to-be-cautious-death-of-tiger-leopard-in-nagpur-2857084″ target=”_self”>HMPV Virus: एचएमपीवी वायरस को लेकर महाराष्ट्र सरकार अलर्ट, स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से की ये अपील</a></strong></p> महाराष्ट्र यूपी बीजेपी अध्यक्ष के चुनाव के लिए बड़ा फैसला, 23-24 जनवरी के बीच दौरा करेंगे केंद्रीय मंत्री