दिल्ली में कुल 1.55 करोड़ वोटर्स, इस विधानसभा में सबसे ज्यादा मतदाता, जानें सबकुछ

दिल्ली में कुल 1.55 करोड़ वोटर्स, इस विधानसभा में सबसे ज्यादा मतदाता, जानें सबकुछ

<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Poll 2025:</strong> निर्वाचन आयोग ने दिल्ली के मतदाताओं का आंकड़ा जारी कर दिया है. बीते दो महीने में वोटरों की संख्या में करीब दो लाख की वृद्धि देखी गई है. निर्वाचन आयोग के मुताबिक दिल्ली में कुल मतदाताओं की संख्या 1,55,24,858 है. इनमें&nbsp; 83,49,645 पुरुष, 71,73,952 महिला और 1261 थर्डजेंडर मतदाता हैं.&nbsp; 19 अक्टूबर के ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल के मुकाबले 1.09 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली में सर्विस वोटर की संख्या 12,799 है. पहली बार वोट देने जा रहे मतदाताओं की संख्या 2,08,302 है.&nbsp;निर्वाचन आयोग ने अक्टूबर 2024 में डेटा जारी किया था. जिस वक्त मतदाताओं की संख्या 1,53,57,529 थी. आयोग ने अलग-अलग उम्र सीमा के मतदाताओं का आंकड़ा भी जारी किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अलग-अलग उम्र सीमा के वोटरों का डेटा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके मुताबिक 18-19 साल के वोटरों की संख्या 2,08,302,&nbsp; 20-29 साल के वोटरों की संख्या 25,89,780 और 30-39 साल के वोटरों की संख्या&nbsp; 41,74,823 है. वहीं,&nbsp;40-49 साल के 36,44,639 वोटर, 50-59 के बीच के 24,62,994 वोटर, 60-69 साल के 13,77,909 वोटर और 70-79 साल के 7,89,190 वोटर हैं जबकि राजधानी में 80 वर्ष से अधिक उम्र के 2,77,221 मतदाता हैं.&nbsp;&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/06/e5d06b6701e805dd35999b1ef3f0b9bf1736162092389129_original.jpeg” /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इस क्षेत्र में सबसे अधिक मतदाता</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली में विकासपुरी ऐसा विधानसभा क्षेत्र हैं जहां मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है और दिल्ली कैंट में सबसे कम मतदाता हैं. विकासपुरी में मतदाताों की संख्या 4,62,184 और दिल्ली कैंट में 78,893 है. जबकि सबसे अधिक लिंगानुपात वाला क्षेत्र तिलकनगर (967) और सबसे कम लिंगानुपात वाला क्षेत्र ओखला (731) है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>फर्जी दस्तावेज देने पर&nbsp;24 लोगों के खिलाफ एफआईआर</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>यह जानकारी भी सामने आई है कि पिछले 20 दिनों के दौरान 5.1 लाख मतदाताओं ने अपना नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म भरा है. चुनाव अधिकारी उनकी सत्यता की जांच कर रहे हैं. फर्जी तरीके से वोटर कार्ड बनवाने के मामले में अब तक 24 लोगों के खिलाफ 8 एफआईआर दर्ज हो चुकी है. ये फर्जी दस्तावेजों के जरिए वोटर कार्ड बनवाने का प्रयास कर रहे थे. दिल्ली में विधानसभा के चुनाव फरवरी में कराए जा सकते हैं. इसके लिए केवल अब तारीख की घोषणा का इंतजार किया जा रहा है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>य़े भी पढ़ें-&nbsp;<a title=”बिधूड़ी के बयान पर भावुक हुईं CM आतिशी, ‘मेरे बुजुर्ग पिता को गालियां देकर वोट मांग रहे'” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/cm-atishi-emotional-replying-to-ramesh-bidhuri-statement-2857361″ target=”_self”>बिधूड़ी के बयान पर भावुक हुईं CM आतिशी, ‘मेरे बुजुर्ग पिता को गालियां देकर वोट मांग रहे'</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Poll 2025:</strong> निर्वाचन आयोग ने दिल्ली के मतदाताओं का आंकड़ा जारी कर दिया है. बीते दो महीने में वोटरों की संख्या में करीब दो लाख की वृद्धि देखी गई है. निर्वाचन आयोग के मुताबिक दिल्ली में कुल मतदाताओं की संख्या 1,55,24,858 है. इनमें&nbsp; 83,49,645 पुरुष, 71,73,952 महिला और 1261 थर्डजेंडर मतदाता हैं.&nbsp; 19 अक्टूबर के ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल के मुकाबले 1.09 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली में सर्विस वोटर की संख्या 12,799 है. पहली बार वोट देने जा रहे मतदाताओं की संख्या 2,08,302 है.&nbsp;निर्वाचन आयोग ने अक्टूबर 2024 में डेटा जारी किया था. जिस वक्त मतदाताओं की संख्या 1,53,57,529 थी. आयोग ने अलग-अलग उम्र सीमा के मतदाताओं का आंकड़ा भी जारी किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अलग-अलग उम्र सीमा के वोटरों का डेटा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके मुताबिक 18-19 साल के वोटरों की संख्या 2,08,302,&nbsp; 20-29 साल के वोटरों की संख्या 25,89,780 और 30-39 साल के वोटरों की संख्या&nbsp; 41,74,823 है. वहीं,&nbsp;40-49 साल के 36,44,639 वोटर, 50-59 के बीच के 24,62,994 वोटर, 60-69 साल के 13,77,909 वोटर और 70-79 साल के 7,89,190 वोटर हैं जबकि राजधानी में 80 वर्ष से अधिक उम्र के 2,77,221 मतदाता हैं.&nbsp;&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/06/e5d06b6701e805dd35999b1ef3f0b9bf1736162092389129_original.jpeg” /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इस क्षेत्र में सबसे अधिक मतदाता</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली में विकासपुरी ऐसा विधानसभा क्षेत्र हैं जहां मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है और दिल्ली कैंट में सबसे कम मतदाता हैं. विकासपुरी में मतदाताों की संख्या 4,62,184 और दिल्ली कैंट में 78,893 है. जबकि सबसे अधिक लिंगानुपात वाला क्षेत्र तिलकनगर (967) और सबसे कम लिंगानुपात वाला क्षेत्र ओखला (731) है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>फर्जी दस्तावेज देने पर&nbsp;24 लोगों के खिलाफ एफआईआर</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>यह जानकारी भी सामने आई है कि पिछले 20 दिनों के दौरान 5.1 लाख मतदाताओं ने अपना नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म भरा है. चुनाव अधिकारी उनकी सत्यता की जांच कर रहे हैं. फर्जी तरीके से वोटर कार्ड बनवाने के मामले में अब तक 24 लोगों के खिलाफ 8 एफआईआर दर्ज हो चुकी है. ये फर्जी दस्तावेजों के जरिए वोटर कार्ड बनवाने का प्रयास कर रहे थे. दिल्ली में विधानसभा के चुनाव फरवरी में कराए जा सकते हैं. इसके लिए केवल अब तारीख की घोषणा का इंतजार किया जा रहा है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>य़े भी पढ़ें-&nbsp;<a title=”बिधूड़ी के बयान पर भावुक हुईं CM आतिशी, ‘मेरे बुजुर्ग पिता को गालियां देकर वोट मांग रहे'” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/cm-atishi-emotional-replying-to-ramesh-bidhuri-statement-2857361″ target=”_self”>बिधूड़ी के बयान पर भावुक हुईं CM आतिशी, ‘मेरे बुजुर्ग पिता को गालियां देकर वोट मांग रहे'</a></strong></p>  दिल्ली NCR प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी पर आया खेसारी लाल यादव का रिएक्शन, बयान से ‘गदर’ मचा दिया