पंजाब के जालंधर में नामी ट्रैवल एजेंट RS ग्लोबल के मालिक सुखचैन सिंह राही ने होटल में ले जाकर 24 साल की युवती के साथ रेप कर दिया। इसे लेकर थाना नवी बारादरी की पुलिस ने आरोपी सुखचैन सिंह राही के खिलाफ रेप की एफआईआर दर्ज कर ली है। पीड़िता का मेडिकल करवा लिया गया है। पुलिस ने मामले में एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। जिसमें मृतका ने सुखचैन सिंह राही का नाम और उसकी कंपनी का भी नाम लिखा हुआ है। कनाडा भेजने का झांसा देकर आरोपी ने उसके साथ ऐसा किया। पुलिस मामले में लीगल ओपिनियन लेकर केस दर्ज कर लिया है। लड़की ने लिखा तीन पेज का सुसाइड नोट पुलिस ने युवती से एक सुसाइड नोट बरामद किया है। जिसकी जांच की जा रही है। सुसाइड नोट में पीड़िता ने लिखा है कि वह जालंधर के गढ़ा रोड पर स्थित पीजी में रहती है। उसने 20 अगस्त को इंडो कैनेडियन की साथ वाली गली में बने बड़ी आरएस ग्लोबल ट्रैवल एजेंसी के ऑफिस में कॉल किया था। फोन पर उसकी बात कंपनी की कर्मचारी पल्लवी से हुई थी। जिसने अगले दिन यानी 21 अगस्त को ऑफिस आने को कहा। जहां उसकी मीटिंग सुखचैन सिंह राही नाम के ट्रैवल एजेंसी मालिक से करवाई गई, जो अपने आपको कंपनी का मालिक बताता था। आरोपी ने पीड़िता का नंबर ले लिया था। युवती ने उससे सिंगापुर जाने की बात कही थी। मगर राही ने उसे कनाडा में वर्क पर्मिट पर भेजने की बात कही। जिसमें उसका खर्च भी कम से कम आएगा। पढ़ें युवती द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट होटल में ले जाकर किया गया रेप पीड़ित ने उक्त आरोपी के नंबर पर अपने सारे दस्तावेज भेज दिए। जिसके बाद सैमिनार के बहाने युवती को होटल प्राइम रिगालिया में बुलाया। जहां होटल में पहले लड़की की एंट्री की गई और फिर दूसरे फ्लोर पर बने एक रूम में ले गया। पीड़िता ने सुसाइड नोट में आगे कहा- रूम में उसने कोल्ड ड्रिंक पी, जिसके बाद उसके कुछ याद नहीं कि उसके साथ क्या हुआ। मगर इतना जरूर पता चला कि मेरे सात दो बार गलत काम हुआ। जिसके बाद मुझे पीजी छोड़ दिया गया। लड़की बोली-मेरी मौत का जिम्मेदार राही होगा पीड़िता ने आगे सुसाइड नोट में लिखा- अब मुझे लग रहा है कि मैं कहीं पर भी मुंह दिखाने लायक नहीं रही हूं। जिसके चलते अब मैं ये लाइफ जीना नहीं चाहती। मेरी मौत का जिम्मेदार सिर्फ राही होगा। मेरी रिक्वेस्ट है कि राही को सख्त से सख्त सजा दी जाए। जिससे और किसी लड़की के साथ ऐसा न हो। नीचे लड़की ने अपने साइन किए हुए थे। पंजाब के जालंधर में नामी ट्रैवल एजेंट RS ग्लोबल के मालिक सुखचैन सिंह राही ने होटल में ले जाकर 24 साल की युवती के साथ रेप कर दिया। इसे लेकर थाना नवी बारादरी की पुलिस ने आरोपी सुखचैन सिंह राही के खिलाफ रेप की एफआईआर दर्ज कर ली है। पीड़िता का मेडिकल करवा लिया गया है। पुलिस ने मामले में एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। जिसमें मृतका ने सुखचैन सिंह राही का नाम और उसकी कंपनी का भी नाम लिखा हुआ है। कनाडा भेजने का झांसा देकर आरोपी ने उसके साथ ऐसा किया। पुलिस मामले में लीगल ओपिनियन लेकर केस दर्ज कर लिया है। लड़की ने लिखा तीन पेज का सुसाइड नोट पुलिस ने युवती से एक सुसाइड नोट बरामद किया है। जिसकी जांच की जा रही है। सुसाइड नोट में पीड़िता ने लिखा है कि वह जालंधर के गढ़ा रोड पर स्थित पीजी में रहती है। उसने 20 अगस्त को इंडो कैनेडियन की साथ वाली गली में बने बड़ी आरएस ग्लोबल ट्रैवल एजेंसी के ऑफिस में कॉल किया था। फोन पर उसकी बात कंपनी की कर्मचारी पल्लवी से हुई थी। जिसने अगले दिन यानी 21 अगस्त को ऑफिस आने को कहा। जहां उसकी मीटिंग सुखचैन सिंह राही नाम के ट्रैवल एजेंसी मालिक से करवाई गई, जो अपने आपको कंपनी का मालिक बताता था। आरोपी ने पीड़िता का नंबर ले लिया था। युवती ने उससे सिंगापुर जाने की बात कही थी। मगर राही ने उसे कनाडा में वर्क पर्मिट पर भेजने की बात कही। जिसमें उसका खर्च भी कम से कम आएगा। पढ़ें युवती द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट होटल में ले जाकर किया गया रेप पीड़ित ने उक्त आरोपी के नंबर पर अपने सारे दस्तावेज भेज दिए। जिसके बाद सैमिनार के बहाने युवती को होटल प्राइम रिगालिया में बुलाया। जहां होटल में पहले लड़की की एंट्री की गई और फिर दूसरे फ्लोर पर बने एक रूम में ले गया। पीड़िता ने सुसाइड नोट में आगे कहा- रूम में उसने कोल्ड ड्रिंक पी, जिसके बाद उसके कुछ याद नहीं कि उसके साथ क्या हुआ। मगर इतना जरूर पता चला कि मेरे सात दो बार गलत काम हुआ। जिसके बाद मुझे पीजी छोड़ दिया गया। लड़की बोली-मेरी मौत का जिम्मेदार राही होगा पीड़िता ने आगे सुसाइड नोट में लिखा- अब मुझे लग रहा है कि मैं कहीं पर भी मुंह दिखाने लायक नहीं रही हूं। जिसके चलते अब मैं ये लाइफ जीना नहीं चाहती। मेरी मौत का जिम्मेदार सिर्फ राही होगा। मेरी रिक्वेस्ट है कि राही को सख्त से सख्त सजा दी जाए। जिससे और किसी लड़की के साथ ऐसा न हो। नीचे लड़की ने अपने साइन किए हुए थे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
गुरदासपुर में युवक को मारी गोली:रंजिश के चलते दिया घटना को अंजाम, महमानों को छोड़ने गया था
गुरदासपुर में युवक को मारी गोली:रंजिश के चलते दिया घटना को अंजाम, महमानों को छोड़ने गया था गुरदासपुर जिले के कादियां कस्बे के वाल्मीकि मोहल्ला में पुरानी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने एक युवक पर फायरिंग कर दी। जिसमें वाल्मीकि मोहल्ला के रहने वाला युवक सुशील उर्फ अनिल पुत्र अशोक कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। फायरिंग दौरान आरोपियों ने 4 गोलियां चलाई। जो युवक के हाथ और कमर में लगी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। युवक पर किया जानलेवा हमला जख्मी युवक के पिता अशोक कुमार के अनुसार आरोपी युवक पुरानी रंजिश के चलते पिछले कुछ दिनों से उसके बेटे के साथ झगड़ा करने की फिराक में थे। उनका बेटा घर में आए मेहमानों को छोड़ने के लिए बाहर गया था। इस दौरान आरोपियों ने चौक में उनके बेटे को घेर लिया और एक ने रिवाल्वर से बेटे पर फायरिंग कर दी। इस दौरान चलाई गई 4 गोलियों में से एक उनके बेटे के हाथ और एक कमर पर लगी। जबकि दो हवाई फायर किए। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने 7 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस मामले की जानकारी देते हुए एसएचओ गुरदेव सिंह ने बताया कि जख्मी सुशील कुमार के पिता अशोक कुमार के बयान पर 7 आरोपियों अर्जुन भट्टी, रोहन, प्रिंस, सैम, स्माइल, राजा और हरमन पर केस दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ में पुलिस जुटी है। उन्होंने बताया कि आरोपियों द्वारा इस्तेमाल की गई रिवाल्वर का भी पता लगाया जाएगा कि यह लाइसेंसी है या नहीं।
चंडीगढ़ में दो डिग्री सेल्सियस बढ़ा तापमान:आज बारिश होने की चेतावनी, गर्मी और उमस से लोग परेशान
चंडीगढ़ में दो डिग्री सेल्सियस बढ़ा तापमान:आज बारिश होने की चेतावनी, गर्मी और उमस से लोग परेशान चंडीगढ़ में पिछले 24 घंटे में लगभग दो डिग्री सेल्सियस तापमान में बढ़ोतरी देखी गई है। कल कुछ इलाकों में हल्की बारिश के बाद फिर से धूप निकल गई थी। जिस कारण तापमान पर कोई असर नहीं पड़ा। मौसम विभाग ने आज बारिश होने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार आज चंडीगढ़ में मानसून की पहली बारिश हो सकती है। फिलहाल गर्मी और उमस की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है। इस बारिश के बाद राहत मिलने की संभावना है। 12 साल में सबसे सूखा और गर्म रहा जून का महीना इस वर्ष जून का महीना पिछले 12 साल में सबसे सूखा रहा है। जून का महीना मानसून के सीजन का पहला महीना होता है। चंडीगढ़ मौसम केंद्र के अनुसार जून के महीने में औसतन 155.5 एमएम बारिश होती है। लेकिन इस बार सिर्फ 11.9 एमएम बारिश हुई है। यह सामान्य से 92 फीसदी कम है। पिछले 13 सालों में सबसे ज्यादा बारिश 2013 में हुई थी। 2013 में करीब 275.1 एमएम बारिश हुई थी। सबसे कम बारिश 2012 में हुई थी, जो की मात्र 1.2 एमएम थी। इस वर्ष जून महीने का ओसतन अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। आखिरी बार 2012 में अधिकतम औसतन तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। इस प्रकार रहेगा आगे का तापमान मौसम विभाग के अनुसार चंडीगढ़ में आगे बारिश होने की संभावना है। जिससे तापमान में गिरावट देखी जाएगी। आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। 2 जुलाई को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। 3 जुलाई को अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं देखा जाएगा। जबकि न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा।
अमृतसर एयरपोर्ट पर पकड़ी विदेशी सिगरेट:शारजाह से यात्री साथ ले आया 25 हजार पीस; कस्टम विभाग ने जब्त कर कार्रवाई शुरू की
अमृतसर एयरपोर्ट पर पकड़ी विदेशी सिगरेट:शारजाह से यात्री साथ ले आया 25 हजार पीस; कस्टम विभाग ने जब्त कर कार्रवाई शुरू की अमृतसर स्थित श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने तस्करी की सिगरेट पकड़ी है। ये सिगरेट एक यात्री से जब्त की गई। जिसके बाद सिगरेट को कब्जे में लेकर कस्टम ने कार्रवाई और पकड़े गए यात्री से पूछताछ शुरू कर दी है। ये एक माह में दूसरा मौका है जब अमृतसर एयरपोर्ट से सिगरेट जब्त की गई है। कस्टम विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यात्री शारजाह से अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ था। जब उसके सामान की चंकिंग की गई तो उसमें से 24,800 सिगरेट बरामद की गईं। जब उनकी मार्किट वैल्यू जांची गई तो इनका मूल्य 4.21 लाख रुपए निकली। दुबई से सोने की तस्करी अमृतसर एयरपोर्ट पर कई बार सामने आती रही है, लेकिन सिगरेट तस्करी का एक माह में ये दूसरा मामला सामने आया है। 2 अगस्त को पकड़ी थी तकरीबन 1 लाख सिगरेट बीते एक महीने में अमृतसर एयरपोर्ट पर सिगरेट की तस्करी में इजाफा हुआ है। 2 अगस्त को दो अलग-अलग मामलों में कस्टम ने 1 लाख के करीब इम्पोर्टेड सिगरेट जब्त की थी। जिनकी मार्किट वैल्यू तकरीबन 18 लाख रुपए आंकी गई थी।