मेरठ में चाइनीज मांझे से गर्दन कटने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। बाइक पर पीछे बैठे दोस्त की नाक भी बुरी तरह से कट गई। बाइक सड़क पर गिर गई। लोगों ने दोनों लड़कों को संभाला, उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया। यह घटना मेडिकल थाना इलाके में तेजगढ़ी की है। यहीं पर राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर का आवास है। हॉस्पिटल पहुंचे पिता जान मोहम्मद बेसुध से हो गए। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। सबसे अहम बात यह है कि मांझे से लड़के की गर्दन कटी और वह खुद भी मांझा खरीदकर जा रहा था। अब पूरी घटना पढ़िए… मांझा खरीदकर लौट रहे थे दोनों
मेडिकल के कमालपुर का रहने वाला सुहैल (22) अपने दोस्त नवाजिश के साथ बाइक से लिसाड़ी गेट इलाके में मांझा खरीदने गया था। गोला कुंआ से मांझा खरीदने के बाद दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। तेजगढ़ से पहले हापुड़ रोड पर अचानक रोड पर चाइनीज मांझा आ गया। बाइक 60Km की रफ्तार पर दौड़ रही थी। रोकते-रोकते भी सुदैल की गर्दन बुरी तरह से कट गई। बाइक भी सड़क पर गिर गई। घाव इतना गहरा था कि सड़क पर खून ही खून फैल गया। नवाजिश की भी नाक कट गई। लोग संभाल कर दोनों को मेडिकल कॉलेज ले गए। वहा सुहैल को मृत घोषित कर दिया गया। डॉक्टर के मुताबिक, गले की नसें कट गई थी। हैवी ब्लीडिंग होने से उसकी मौत हुई है। दोस्त की जुबानी, घटना समझिए… अचानक सुहैल के गले से मांझा लिपटा, फिर खून ही खून फैल गया
सुहैल के पीछे बैठे दोस्त नवाजिश ने बताया- हम लोग नॉर्मल स्पीड में जा रहे थे। अचानक चाइनीज मांझा आने से सुहैल कुछ समझ नहीं पाया। मांझे से सुहैल की गर्दन कटती चली गई। गला कटते ही सुहैल के हाथ से बाइक का हैंडल छूट गया। बाइक सड़क पर गिर गई। मैं पीछे बैठा था। शुरुआत में तो किसी की समझ में ही नहीं आया कि ये क्या हुआ है? मुझे दर्द महसूस हुआ, मेरी नाक पर गहरा घाव हुआ था। मांझा मेरे चेहरे पर लिपटा हुआ था। मैंने उठकर सुहैल को देखा, तो उसका गले पर गहरा घाव था। गले में चाइनीज मांझा लिपटा था। लोग बोले- गर्दन ऐसे कटी, जैसे चाकू से वार किया गया हो
चाइनीज मांझे की चपेट में आकर बाइक पर पीछे बैठे नवाजिश की नाक भी बुरी तरह से कट गई। उसके 3 टांके लगे हैं। नवाजिश का कहना कि सब कुछ चंद सेकेंड में हो गया। वो समझ ही नहीं पाया कि अचानक क्या हुआ। चाइनीज मांझे ने सुहैल की गर्दन को इतनी बुरी तरह से काटा जैसे तेज धार वाले चाकू से कट लगता है। खून इतनी तेजी से बह रहा था कि आने-जाने वाले लोगों का दिल कांप उठा। हर कोई यही कह रहा था कि चाइनीज मांझा लगातार लोगों की जान ले रहा है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। —————————– यह खबर पढ़ें : जल निगम की टंकी में गिरकर बच्चे की मौत, ढक्कन खुला था, वाराणसी में पतंग उड़ाते वक्त पैर फिसलने से गिरा वाराणसी में 10 साल के बच्चे की जल निगम की टंकी में गिरकर मौत हो गई। बच्चा निगम कार्यालय की छत पर पतंग उड़ा रहा था। टंकी का ढक्कन खुला था। उसका पैरा फिसला और वह 2000 लीटर क्षमता वाली टंकी में गिर गया। साथी बच्चों का शोर सुनकर परिजन कार्यालय की छत पर पहुंचे। टंकी में कूदकर बच्चे को बाहर निकाला। बच्चा बेसुध था। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसा सोमवार को आदमपुर के भदऊ चुंगी इलाके में हुआ। पढ़िए पूरी खबर… मेरठ में चाइनीज मांझे से गर्दन कटने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। बाइक पर पीछे बैठे दोस्त की नाक भी बुरी तरह से कट गई। बाइक सड़क पर गिर गई। लोगों ने दोनों लड़कों को संभाला, उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया। यह घटना मेडिकल थाना इलाके में तेजगढ़ी की है। यहीं पर राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर का आवास है। हॉस्पिटल पहुंचे पिता जान मोहम्मद बेसुध से हो गए। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। सबसे अहम बात यह है कि मांझे से लड़के की गर्दन कटी और वह खुद भी मांझा खरीदकर जा रहा था। अब पूरी घटना पढ़िए… मांझा खरीदकर लौट रहे थे दोनों
मेडिकल के कमालपुर का रहने वाला सुहैल (22) अपने दोस्त नवाजिश के साथ बाइक से लिसाड़ी गेट इलाके में मांझा खरीदने गया था। गोला कुंआ से मांझा खरीदने के बाद दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। तेजगढ़ से पहले हापुड़ रोड पर अचानक रोड पर चाइनीज मांझा आ गया। बाइक 60Km की रफ्तार पर दौड़ रही थी। रोकते-रोकते भी सुदैल की गर्दन बुरी तरह से कट गई। बाइक भी सड़क पर गिर गई। घाव इतना गहरा था कि सड़क पर खून ही खून फैल गया। नवाजिश की भी नाक कट गई। लोग संभाल कर दोनों को मेडिकल कॉलेज ले गए। वहा सुहैल को मृत घोषित कर दिया गया। डॉक्टर के मुताबिक, गले की नसें कट गई थी। हैवी ब्लीडिंग होने से उसकी मौत हुई है। दोस्त की जुबानी, घटना समझिए… अचानक सुहैल के गले से मांझा लिपटा, फिर खून ही खून फैल गया
सुहैल के पीछे बैठे दोस्त नवाजिश ने बताया- हम लोग नॉर्मल स्पीड में जा रहे थे। अचानक चाइनीज मांझा आने से सुहैल कुछ समझ नहीं पाया। मांझे से सुहैल की गर्दन कटती चली गई। गला कटते ही सुहैल के हाथ से बाइक का हैंडल छूट गया। बाइक सड़क पर गिर गई। मैं पीछे बैठा था। शुरुआत में तो किसी की समझ में ही नहीं आया कि ये क्या हुआ है? मुझे दर्द महसूस हुआ, मेरी नाक पर गहरा घाव हुआ था। मांझा मेरे चेहरे पर लिपटा हुआ था। मैंने उठकर सुहैल को देखा, तो उसका गले पर गहरा घाव था। गले में चाइनीज मांझा लिपटा था। लोग बोले- गर्दन ऐसे कटी, जैसे चाकू से वार किया गया हो
चाइनीज मांझे की चपेट में आकर बाइक पर पीछे बैठे नवाजिश की नाक भी बुरी तरह से कट गई। उसके 3 टांके लगे हैं। नवाजिश का कहना कि सब कुछ चंद सेकेंड में हो गया। वो समझ ही नहीं पाया कि अचानक क्या हुआ। चाइनीज मांझे ने सुहैल की गर्दन को इतनी बुरी तरह से काटा जैसे तेज धार वाले चाकू से कट लगता है। खून इतनी तेजी से बह रहा था कि आने-जाने वाले लोगों का दिल कांप उठा। हर कोई यही कह रहा था कि चाइनीज मांझा लगातार लोगों की जान ले रहा है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। —————————– यह खबर पढ़ें : जल निगम की टंकी में गिरकर बच्चे की मौत, ढक्कन खुला था, वाराणसी में पतंग उड़ाते वक्त पैर फिसलने से गिरा वाराणसी में 10 साल के बच्चे की जल निगम की टंकी में गिरकर मौत हो गई। बच्चा निगम कार्यालय की छत पर पतंग उड़ा रहा था। टंकी का ढक्कन खुला था। उसका पैरा फिसला और वह 2000 लीटर क्षमता वाली टंकी में गिर गया। साथी बच्चों का शोर सुनकर परिजन कार्यालय की छत पर पहुंचे। टंकी में कूदकर बच्चे को बाहर निकाला। बच्चा बेसुध था। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसा सोमवार को आदमपुर के भदऊ चुंगी इलाके में हुआ। पढ़िए पूरी खबर… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर