<p><strong>HMPV Case Nagpur: </strong>देश में कर्नाटक और गुजरात के बाद महाराष्ट्र के नागपुर में भी एचएमपीवी वायरस (HMPV Virus) के दो मामले सामने आए हैं. इस वायरस के लक्षण दो बच्चों में मिले हैं. एचएमपीवी टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. </p>
<p>दरअसल, नागपुर के एक अस्पताल में दो बच्चों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया था. 3 जनवरी 2025 को कराए गए टेस्ट में सात साल के बच्चे और 13 साल की बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दोनों बच्चे खांसी और बुखार से पीड़ित हैं. </p>
<p><strong> ये भी पढ़ें: </strong><strong><a title=”एक नंबर की दो गाड़ियां, मुंबई के ‘नटवरलाल’ की कहानी जानकर घूम जाएगा आपका दिमाग!” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/mumbai-two-cars-with-same-number-outside-taj-hotel-prasad-kadam-arrested-ann-2857674″ target=”_blank” rel=”noopener”>एक नंबर की दो गाड़ियां, मुंबई के ‘नटवरलाल’ की कहानी जानकर घूम जाएगा आपका दिमाग!</a></strong></p>
<p> </p> <p><strong>HMPV Case Nagpur: </strong>देश में कर्नाटक और गुजरात के बाद महाराष्ट्र के नागपुर में भी एचएमपीवी वायरस (HMPV Virus) के दो मामले सामने आए हैं. इस वायरस के लक्षण दो बच्चों में मिले हैं. एचएमपीवी टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. </p>
<p>दरअसल, नागपुर के एक अस्पताल में दो बच्चों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया था. 3 जनवरी 2025 को कराए गए टेस्ट में सात साल के बच्चे और 13 साल की बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दोनों बच्चे खांसी और बुखार से पीड़ित हैं. </p>
<p><strong> ये भी पढ़ें: </strong><strong><a title=”एक नंबर की दो गाड़ियां, मुंबई के ‘नटवरलाल’ की कहानी जानकर घूम जाएगा आपका दिमाग!” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/mumbai-two-cars-with-same-number-outside-taj-hotel-prasad-kadam-arrested-ann-2857674″ target=”_blank” rel=”noopener”>एक नंबर की दो गाड़ियां, मुंबई के ‘नटवरलाल’ की कहानी जानकर घूम जाएगा आपका दिमाग!</a></strong></p>
<p> </p> महाराष्ट्र UP में अगले 3 दिन भीषण ठंड, कई जिलों में कोल्ड डे की चेतावनी, बारिश को लेकर आया ये अपडेट