मंडी में दी गई पशुओं की सार्वजनिक बलि:NGO ने सीएम और डीजीपी से की शिकायत, पुलिस ने दर्ज किया मामला

मंडी में दी गई पशुओं की सार्वजनिक बलि:NGO ने सीएम और डीजीपी से की शिकायत, पुलिस ने दर्ज किया मामला

मंडी जिला के गोहर उपमंडल के मुख्य बाज़ार चैलचौक में सार्वजनिक स्थल पर पशु की बलि देने के मामले में पुलिस ने FIR दर्ज की है। एक स्थानीय देवता के स्थापना कार्यक्रम में सार्वजनिक रूप से पशु बलि होने की राइट फाउंडेशन एनजीओ के अध्यक्ष सुरेश कुमार ने पुलिस को शिकायत दी। जिसने आरोप लगाया कि चैलचौक में गुरुवार को सुबह एक देवता की चौक पर स्थापना के दौरान सार्वजनिक रूप में दो पशुओं की बलि (बकरे) दी गई। सुरेश कुमार ने कड़े शब्दों में इस पूरे प्रकरण की नींदा करते हुए बताया कि प्रकरण में गोहर पुलिस के सामने उच्च न्यायालय के आदेशों की सरेआम धज्जियां उड़ाई गई है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि पशु क्रूरता अधिनियम की भी चैलचौक बाजार में धज्जियां उड़ाई गई है। आरोप है कि इस मौके पर सैकड़ों लोग और स्थानीय पाठशाला चैलचौक के सभी बच्चे व अध्यापक भी मौजूद रहे, वे सभी किस के आदेशों से कार्यक्रम में शामिल हुए। बता दें कि चैलचौक बाजार के चबूतरे पर लगे पुलिस के सरकारी सीसीटीवी कैमरे में पशु बलि क्रूरता कैद हुई है। सुरेश कुमार का आरोप है कि जब पशु बलि दी गई तो वहां पुलिस भी मौजूद थी और पशु बलि के बाद पुलिस ने हाईकोर्ट के आदेशों को ठेंगा दिखाया है। शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री, डीजीपी पुलिस, एसपी मंडी और गोहर पुलिस से इस मामले पर एफआईआर दर्ज करने की मांग उठाई थी। जिस पर गोहर पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मंडी की एसपी साक्षी वर्मा ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मंडी जिला के गोहर उपमंडल के मुख्य बाज़ार चैलचौक में सार्वजनिक स्थल पर पशु की बलि देने के मामले में पुलिस ने FIR दर्ज की है। एक स्थानीय देवता के स्थापना कार्यक्रम में सार्वजनिक रूप से पशु बलि होने की राइट फाउंडेशन एनजीओ के अध्यक्ष सुरेश कुमार ने पुलिस को शिकायत दी। जिसने आरोप लगाया कि चैलचौक में गुरुवार को सुबह एक देवता की चौक पर स्थापना के दौरान सार्वजनिक रूप में दो पशुओं की बलि (बकरे) दी गई। सुरेश कुमार ने कड़े शब्दों में इस पूरे प्रकरण की नींदा करते हुए बताया कि प्रकरण में गोहर पुलिस के सामने उच्च न्यायालय के आदेशों की सरेआम धज्जियां उड़ाई गई है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि पशु क्रूरता अधिनियम की भी चैलचौक बाजार में धज्जियां उड़ाई गई है। आरोप है कि इस मौके पर सैकड़ों लोग और स्थानीय पाठशाला चैलचौक के सभी बच्चे व अध्यापक भी मौजूद रहे, वे सभी किस के आदेशों से कार्यक्रम में शामिल हुए। बता दें कि चैलचौक बाजार के चबूतरे पर लगे पुलिस के सरकारी सीसीटीवी कैमरे में पशु बलि क्रूरता कैद हुई है। सुरेश कुमार का आरोप है कि जब पशु बलि दी गई तो वहां पुलिस भी मौजूद थी और पशु बलि के बाद पुलिस ने हाईकोर्ट के आदेशों को ठेंगा दिखाया है। शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री, डीजीपी पुलिस, एसपी मंडी और गोहर पुलिस से इस मामले पर एफआईआर दर्ज करने की मांग उठाई थी। जिस पर गोहर पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मंडी की एसपी साक्षी वर्मा ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर