बिलासपुर में नशा तस्कर गिरफ्तार:पुलिस को देखकर छिपाने लगा थैला, तलाशी में 2.22 किलो चरस बरामद

बिलासपुर में नशा तस्कर गिरफ्तार:पुलिस को देखकर छिपाने लगा थैला, तलाशी में 2.22 किलो चरस बरामद

बिलासपुर में पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है, साथ ही आरोपी के कब्जे से 2 किलो 22 ग्राम चरस भी बरामद किया है। आरोपी की पहचान ओम प्रकाश (35 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय ठाकुर दास, निवासी गांव स्याह, तहसील भुंतर, जिला कुल्लू के रूप में हुई है। पुलिस की विशेष जांच टीम ने मंगलवार सुबह बलोह टोल प्लाजा के पास गाड़ियों की चैकिंग के लिए नाकाबंदी की हुई थी। आने वाले सभी वाहनों को चेक किया जा रहा था। तभी एक व्यक्ति डिजायर कार से आया, जिसे पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका। व्यक्ति कुल्लू से बिलासपुर की ओर जा रहा था। पुलिस ने व्यक्ति की गाड़ी चेकिंग के लिए रोका तो पुलिस को देखकर उसने एक थैला छिपाने की कोशिश की। पुलिस ने तलाशी के दौरान थैले से भारी मात्रा 2.22 किलोग्राम चरस बरामद की। डीएसपी मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि क्षेत्र में नशे के व्यापार को रोकने के लिए पुलिस ने जगह जगह पर नाकाबंदी कर रही है ओर गाडियों को चैक किया जा रहा है उन्होंने कहा इस तरह की कड़ी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। बिलासपुर में पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है, साथ ही आरोपी के कब्जे से 2 किलो 22 ग्राम चरस भी बरामद किया है। आरोपी की पहचान ओम प्रकाश (35 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय ठाकुर दास, निवासी गांव स्याह, तहसील भुंतर, जिला कुल्लू के रूप में हुई है। पुलिस की विशेष जांच टीम ने मंगलवार सुबह बलोह टोल प्लाजा के पास गाड़ियों की चैकिंग के लिए नाकाबंदी की हुई थी। आने वाले सभी वाहनों को चेक किया जा रहा था। तभी एक व्यक्ति डिजायर कार से आया, जिसे पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका। व्यक्ति कुल्लू से बिलासपुर की ओर जा रहा था। पुलिस ने व्यक्ति की गाड़ी चेकिंग के लिए रोका तो पुलिस को देखकर उसने एक थैला छिपाने की कोशिश की। पुलिस ने तलाशी के दौरान थैले से भारी मात्रा 2.22 किलोग्राम चरस बरामद की। डीएसपी मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि क्षेत्र में नशे के व्यापार को रोकने के लिए पुलिस ने जगह जगह पर नाकाबंदी कर रही है ओर गाडियों को चैक किया जा रहा है उन्होंने कहा इस तरह की कड़ी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।   हिमाचल | दैनिक भास्कर