कुल्लू में भाजपा विधायक ने खोली सरकार की पोल:सुरेंद्र शौरी बोले- नहीं कराया कोई काम, 14 करोड़ के घोटाले की जांच नहीं

कुल्लू में भाजपा विधायक ने खोली सरकार की पोल:सुरेंद्र शौरी बोले- नहीं कराया कोई काम, 14 करोड़ के घोटाले की जांच नहीं

हिमाचल के कुल्लू में बंजार सीट से भाजपा विधायक सुरेंद्र शौरी ने बंजार की जनता के नाम खुला पत्र जारी कर प्रदेश की सुक्खू सरकार की पोल खोल दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार ने बंजार में एक भी नया काम नहीं किया है। सरकार ने जो 6 काम गिनाए हैं, उनमें 4 काम भाजपा सरकार के समय मे स्वीकृत हुए थे। दो पुल बनाने के लिए एनएचपीसी ने पैसे जमा करवाए। सरकार ने कोई बड़ा काम नहीं किया। कुल्लू में प्रेसवार्ता के दौरान बंजार सुरेंद्र शौरी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार का कार्यकाल 2 साल से अधिक हो गया है। दो सालों में बंजार में विकास कार्यों को जायजा लिया और हाल ही में शीतकालीन सत्र में प्रश्न पूछा कि बंजार में कितने नए कार्य शिलान्यास और उद्घाटन हुए हैं। सरकार ने जवाब में 6 काम गिनाएं। यह बात मैं नहीं प्रदेश की सरकार कह रही है। बंजार को बदहाल करने का आरोप भाजपा विधायक ने कहा कि, सुक्खू सरकार ने एक भी काम बंजार विधानसभा क्षेत्र में नहीं किया है। 2 सालों में बंजार को बदहाल कर दिया है। काम के बजाय सड़क किनारे से मलबा उठाने का 14 करोड़ का घोटाला और जंगल मे पेड़ काटने के घोटाले किए, लेकिन सरकार जांच नहीं कर रही है। बंजार में 20 कार्य किए बंद उन्होंने कहा कि ​​​​​​​सुक्खू सरकार ने बंजार के 20 कार्यों को बंद किया है। नए काम कोई हो नहीं रहे है। नए काम केवल हरोली देहरा और नादौन में हो रहे हैं, बाकी प्रदेश का बुरा हाल है। भाजपा सरकार के समय बंजार बाईपास का काम 17 किलोमीटर तक कर दिया था सत्ता में आते वर्तमान सरकार ने काम बंद किया। कांग्रेस नेता करें जनता की पैरवी आरोप लगाते हुए सुरेंद्र शौरी ने कहा कि सैंज में बस अड्डा, मिनी सचिवालय, इंडोर स्टेडियम के कार्य भी बंद किए गए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता जनता की पैरवी करना सीखें। अधिकारियों की चापलूसी कर उनके एजेंट न बने। जो खुला पत्र जारी किया है वह बंजार की जनता के घर घर पहुंचाया जाएगा। हिमाचल के कुल्लू में बंजार सीट से भाजपा विधायक सुरेंद्र शौरी ने बंजार की जनता के नाम खुला पत्र जारी कर प्रदेश की सुक्खू सरकार की पोल खोल दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार ने बंजार में एक भी नया काम नहीं किया है। सरकार ने जो 6 काम गिनाए हैं, उनमें 4 काम भाजपा सरकार के समय मे स्वीकृत हुए थे। दो पुल बनाने के लिए एनएचपीसी ने पैसे जमा करवाए। सरकार ने कोई बड़ा काम नहीं किया। कुल्लू में प्रेसवार्ता के दौरान बंजार सुरेंद्र शौरी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार का कार्यकाल 2 साल से अधिक हो गया है। दो सालों में बंजार में विकास कार्यों को जायजा लिया और हाल ही में शीतकालीन सत्र में प्रश्न पूछा कि बंजार में कितने नए कार्य शिलान्यास और उद्घाटन हुए हैं। सरकार ने जवाब में 6 काम गिनाएं। यह बात मैं नहीं प्रदेश की सरकार कह रही है। बंजार को बदहाल करने का आरोप भाजपा विधायक ने कहा कि, सुक्खू सरकार ने एक भी काम बंजार विधानसभा क्षेत्र में नहीं किया है। 2 सालों में बंजार को बदहाल कर दिया है। काम के बजाय सड़क किनारे से मलबा उठाने का 14 करोड़ का घोटाला और जंगल मे पेड़ काटने के घोटाले किए, लेकिन सरकार जांच नहीं कर रही है। बंजार में 20 कार्य किए बंद उन्होंने कहा कि ​​​​​​​सुक्खू सरकार ने बंजार के 20 कार्यों को बंद किया है। नए काम कोई हो नहीं रहे है। नए काम केवल हरोली देहरा और नादौन में हो रहे हैं, बाकी प्रदेश का बुरा हाल है। भाजपा सरकार के समय बंजार बाईपास का काम 17 किलोमीटर तक कर दिया था सत्ता में आते वर्तमान सरकार ने काम बंद किया। कांग्रेस नेता करें जनता की पैरवी आरोप लगाते हुए सुरेंद्र शौरी ने कहा कि सैंज में बस अड्डा, मिनी सचिवालय, इंडोर स्टेडियम के कार्य भी बंद किए गए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता जनता की पैरवी करना सीखें। अधिकारियों की चापलूसी कर उनके एजेंट न बने। जो खुला पत्र जारी किया है वह बंजार की जनता के घर घर पहुंचाया जाएगा।   हिमाचल | दैनिक भास्कर