शिमला में मुआवजा नहीं मिलने पर भड़के किसान:बोले- लुहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट की धूल से फसल खराब, ब्लास्टिंग से घरों में आई दरार

शिमला में मुआवजा नहीं मिलने पर भड़के किसान:बोले- लुहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट की धूल से फसल खराब, ब्लास्टिंग से घरों में आई दरार

शिमला में लुहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट से प्रभावितों किसानों को अभी तक मुआवजा नहीं मिला। जिसके चले कोटगढ़ में शमाथला और भुट्टी पंचायत के किसानों ने प्रदर्शन किया और नायब तहसीलदार को मांग पत्र दिया। माकपा नेता राकेश सिंघा, देवकी नंद और काकू कश्यप ने कहा कि लुहरी परियोजना निर्माण से पंचायतों के किसानों को धूल व ब्लास्टिंग से नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई अभी तक नहीं की गई है। कहीं सर्वे नहीं हुआ, तो कहीं मुआवजा नहीं मिला उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत शमातला में मकानों में दरारों का सर्वे तो हो चुका है, लेकिन अभी तक मुआवजा नहीं दिया गया, जबकि भुट्टी पंचायत में अभी तक सर्वे ही पूरा नहीं हुआ है। वहीं दूसरी ओर शमाथला पंचायत में धूल से फसलों को नुकसान हुआ है, उसका सर्वे भी धीमी गति से चला हुआ है, जिससे कि इन पंचायतों के किसानों में प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि यदि ये सर्वे समय पर पूरा नहीं किया गया तो आने वाले समय में किसान अपनी मांगों को लेकर संघर्ष को ओर तेज करेंगे। शिमला में लुहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट से प्रभावितों किसानों को अभी तक मुआवजा नहीं मिला। जिसके चले कोटगढ़ में शमाथला और भुट्टी पंचायत के किसानों ने प्रदर्शन किया और नायब तहसीलदार को मांग पत्र दिया। माकपा नेता राकेश सिंघा, देवकी नंद और काकू कश्यप ने कहा कि लुहरी परियोजना निर्माण से पंचायतों के किसानों को धूल व ब्लास्टिंग से नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई अभी तक नहीं की गई है। कहीं सर्वे नहीं हुआ, तो कहीं मुआवजा नहीं मिला उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत शमातला में मकानों में दरारों का सर्वे तो हो चुका है, लेकिन अभी तक मुआवजा नहीं दिया गया, जबकि भुट्टी पंचायत में अभी तक सर्वे ही पूरा नहीं हुआ है। वहीं दूसरी ओर शमाथला पंचायत में धूल से फसलों को नुकसान हुआ है, उसका सर्वे भी धीमी गति से चला हुआ है, जिससे कि इन पंचायतों के किसानों में प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि यदि ये सर्वे समय पर पूरा नहीं किया गया तो आने वाले समय में किसान अपनी मांगों को लेकर संघर्ष को ओर तेज करेंगे।   हिमाचल | दैनिक भास्कर