हरियाणा के जिला सिरसा के खंड डबवाली के गांव सकता खेड़ा के पास से होकर गुजर रही भारत माला सड़क पर मंगलवार को बेकाबू होकर 42 हजार लीटर से भरा कंटेनर पलट गया। जिसमें खाने योग्य तेल भरा हुआ था, जैसे ही इस बात की भनक साथ लगते कम सत्ता खेड़ा के ग्रामीणों को लगी, तो वहां पर घी नुमा खाद्य तेल को इकट्ठा करने के लिए भारी संख्या में लोगों का जमावड़ा लग गया। सड़क पर बहने लगा घी नुमा पदार्थ जानकारी के अनुसार 42 हजार लीटर कैपेसिटी का कंटेनर खाने योग्य तेल से भरा हुआ था। भारत माला रोड पर जैसे ही गांव सकता खेड़ा गांव के पास पहुंचा, तो कंटेनर बेकाबू होकर सड़क के बीच पलट गया। पलटने के उपरांत भारत माला रोड के बरसाती पानी के निकासी पाइप से घी नुमा पदार्थ सर्विस रोड पर बहने लगा। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मालिक साथ लगते गांव के लोगों को अंदेशा हुआ कि यह घी है, तो वह अपने घरों से डिब्बे, बाल्टी आदि लेकर घी नुमा खाने योग्य तेल को भरने लगे। देखते ही देखते खाने योग्य तेल सड़क पर बहने लगा। लोगों ने अपने-अपने प्रयास के अनुसार बिखरे घी को इकट्ठा करने में कोई देरी नहीं लगाई। इसी बीच जैसे ही ट्रक के मालिकों को घटना की सूचना मिली, तो वह कंटेनर के पास पहुंचे। कंटेनर पलटने की स्थिति स्पष्ट नहीं उन्होंने हाइड्रा की मदद से भारत माला रोड के बीच में गिरे ट्रक को सड़क के एक किनारे पर लगाया। वहीं आवाजाही को दुरुस्त करने के लिए पुलिस भी मौजूद रही। अंदेशा है कि हजारों लीटर खाने योग्य तेल कंटेनर में से बिखर कर सड़क पर बह गया। कंटेनर पलटने की स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है, परंतु कंटेनर का चालक बाल बाल बच गया। वही कंटेनर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है और हजारों लीटर खाने योग्य तेल की बर्बादी हो गई है। हरियाणा के जिला सिरसा के खंड डबवाली के गांव सकता खेड़ा के पास से होकर गुजर रही भारत माला सड़क पर मंगलवार को बेकाबू होकर 42 हजार लीटर से भरा कंटेनर पलट गया। जिसमें खाने योग्य तेल भरा हुआ था, जैसे ही इस बात की भनक साथ लगते कम सत्ता खेड़ा के ग्रामीणों को लगी, तो वहां पर घी नुमा खाद्य तेल को इकट्ठा करने के लिए भारी संख्या में लोगों का जमावड़ा लग गया। सड़क पर बहने लगा घी नुमा पदार्थ जानकारी के अनुसार 42 हजार लीटर कैपेसिटी का कंटेनर खाने योग्य तेल से भरा हुआ था। भारत माला रोड पर जैसे ही गांव सकता खेड़ा गांव के पास पहुंचा, तो कंटेनर बेकाबू होकर सड़क के बीच पलट गया। पलटने के उपरांत भारत माला रोड के बरसाती पानी के निकासी पाइप से घी नुमा पदार्थ सर्विस रोड पर बहने लगा। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मालिक साथ लगते गांव के लोगों को अंदेशा हुआ कि यह घी है, तो वह अपने घरों से डिब्बे, बाल्टी आदि लेकर घी नुमा खाने योग्य तेल को भरने लगे। देखते ही देखते खाने योग्य तेल सड़क पर बहने लगा। लोगों ने अपने-अपने प्रयास के अनुसार बिखरे घी को इकट्ठा करने में कोई देरी नहीं लगाई। इसी बीच जैसे ही ट्रक के मालिकों को घटना की सूचना मिली, तो वह कंटेनर के पास पहुंचे। कंटेनर पलटने की स्थिति स्पष्ट नहीं उन्होंने हाइड्रा की मदद से भारत माला रोड के बीच में गिरे ट्रक को सड़क के एक किनारे पर लगाया। वहीं आवाजाही को दुरुस्त करने के लिए पुलिस भी मौजूद रही। अंदेशा है कि हजारों लीटर खाने योग्य तेल कंटेनर में से बिखर कर सड़क पर बह गया। कंटेनर पलटने की स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है, परंतु कंटेनर का चालक बाल बाल बच गया। वही कंटेनर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है और हजारों लीटर खाने योग्य तेल की बर्बादी हो गई है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
सोनीपत में कार-बाइक एसेसरीज शॉप में भीषण आग:गोदाम में रखा लाखों का सामान जला; कर्ज लेकर शुरू किया था काम
सोनीपत में कार-बाइक एसेसरीज शॉप में भीषण आग:गोदाम में रखा लाखों का सामान जला; कर्ज लेकर शुरू किया था काम हरियाणा के सोनीपत में कार एंड बाइक एसेसरीज की दुकान में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की चार-पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकान मालिक के अनुसार आग की इस घटना से करीब 80 लाख रुपए का सामान जल गया। उसने कर्ज लेकर काम शुरू किया था। आग का कारण फिलहाल बिजली तारों में शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। जानकारी अनुसार मूल रूप से सोनीपत के नांगल कलां के रहले वाले नवीन ने शहर में छोटूराम चौक पर कार एवं बाइक एसेसरीज की दुकान खोली हुई है। उसके पिता सुरेंद्र की मौत हाे चुकी है। वह परिवार के साथ फिलहाल शहर में देवड़ू रोड पर रहता है। शनिवार सुबह वह दुकान को खोलने के लिए छोटू राम चौक पर आया तो कुछ देर बाद ही चार माले के फ्लोर में नीचे वाले फ्लोर में अचानक से धुआं उठा और आग लग गई। तुरंत आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। दुकानदार व आसपास के लोगों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन धुआं ज्यादा होने के कारण कुछ नहीं कर पाए। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की 4-5 गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग के कारण यहां रखा लगभग सारा सामान जल गया। जो बचा, वो इतना खराब हो गया कि प्रयोग के काबिल नहीं बचा। आग बसेमेंट से लेकर उपर के फ्लोर तक पहुंची थी। पूरी बिल्डिंग को ही आग ने अपनी चपेट में ले रखा था। नवीन ने बताया कि आग बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट के चलते लगी है। कार व बाइक का सामान भरा हुआ था। आग से उसे करीब 80 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। उसने बताया कि उसके पिता की मौत हो चुकी हे। उसकी पर पूरे परिवार का लालन पालन का जिम्मा है। उसने बैंक से कर्ज लेकर कार-बाइक एसेसरीज का काम शुरू किया था। अब वह नुकसान से कैसे उभरेगा, इसकी चिंता उसे सता रही है।
राज्यमंत्री ने बिजली अधिकारी को लगाई फटकार:कुरूक्षेत्र में लोगों की मुश्किलें सुनी; असीम गोयल बोले- अफसरशाही नहीं चलेगी
राज्यमंत्री ने बिजली अधिकारी को लगाई फटकार:कुरूक्षेत्र में लोगों की मुश्किलें सुनी; असीम गोयल बोले- अफसरशाही नहीं चलेगी कुरुक्षेत्र के लघु सचिवालय में आज कष्ट निवारण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें बैठक के चेयरमैन राज्य परिवहन मंत्री असीम गोयल ने लोगों की समस्याएं सुनीं। बैठक में कुल 15 समस्याएं रखी, जिसमें 10 समस्याओं का निपटारा किया गया। 5 समस्याओं को पेंडिग रखा गया है। बैठक में बिजली निगम के अधिकारी को फटकार भी लगाई गई है। वहीं बैठक में कई शिकायतकर्ता नहीं पहुंचे, जिस पर अधिकारी उनको फोन करते रहे, मगर उन्होंने फोन नहीं उठाया। मंत्री की समिति की पहली बैठक
असीम गोयल ने पहली बार कुरूक्षेत्र में इस बैठक में हिस्सा लिया है। इससे पहले महिला एवं बाल विकास मंत्री रहीं कमलेश ढांडा बैठक की चेयरमैन थी। आचार संहिता के बाद यह बैठक हुई है। जिसमें कुरुक्षेत्र के लिए नियुक्त चेयरमैन असीम गोयल ने इसकी अध्यक्षता की। अफसरशाही नहीं जनशाही चलेगी
अधिकारी को फटकार के मामले में पत्रकारों से बातचीत में असीम गोयल ने बताया कि लोगों को राहत पहुंचाना हमारा काम है। यहां लोगों का राज है। इसलिए अफसरशाही नहीं चलेगी। उन्हें लगा कि अधिकारी वाजिब जवाब नहीं दे रहा था। स्पष्ट निर्देश दिए कि यदि कोई प्रार्थी अपनी शिकायत के संबंधित मामलें में 2 बार से ज्यादा बैठक में नहीं पहुंचता है तो ऐसी शिकायत को एजेंडे में न लिया जाए। उन्होंने बैठक के दौरान जो अन्य शिकायत उनके समक्ष आई, संबंधित अधिकारियों को उनका भी समाधान करने के निर्देश दिए।
जींद पहुंचे कुमारी सैलजा और सुरजेवाला:बोली- इंकलाबी जिला है जींद, इस जिले को जो मिलना चाहिए था वो मिल नहीं पाया
जींद पहुंचे कुमारी सैलजा और सुरजेवाला:बोली- इंकलाबी जिला है जींद, इस जिले को जो मिलना चाहिए था वो मिल नहीं पाया कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि जींद जिला इंकलाबी जिला है। इस जिले को जो मिलना चाहिए था वो मिल नहीं पाया। जींद जिला भेदभाव का शिकार हुआ है। अब 10 सालों में बीजेपी की सरकार में जो वीरान माटी जींद की हुई है, वैसे पहले कभी नहीं हुई। कुमारी सैलजा रविवार को जींद की पुरानी अनाज मंडी में बदलाव रैली को संबोधित कर रही थी। कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा को दस साल का लेखा जोखा देना होगा। अब वक्त आ गया है बीजेपी से 10 साल का हिसाब मांगने का। एमएसपी के लिए क्या कानून बनाया है- सैलजा सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि रणदीप सुरजेवाला जब राज्यसभा में हरियाणा की आवाज उठाते है, तो बीजेपी के पास जवाब नहीं होता। उन्होंने कहा कि किसान के साथ भेदभाव हुआ है, इसका जवाब जो बीजेपी को देना होगा। किसानों की कोई सुनवाई नहीं हुई। एमएसपी के वादे कर रही बीजेपी ये बताए तो सही एमएसपी के लिए क्या कानून बनाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में दलित, कर्मचारी, पिछड़ा, किसान, महिला, व्यापारी सभी वर्गों के साथ बीजेपी सरकार कैसा बर्ताव करती आई है, ये हम सब ने देखा है। इसीलिए सभी वर्गों में बीजेपी के प्रति रोष है और इसका बदला जनता आगामी एक अक्टूबर को वोट की चोट से लेगी। भाजपा सरकार ने विकास में किया भेदभाव- सुरजेवाला इससे पूर्व राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि राहुल गांधी और खड़गे कुछ ही दिनों में जींद से ही हरियाणा में सत्ता के परिवर्तन की जंग को शुरू करेंगे। बीजेपी सरकार में जींद के साथ विकास में भेदभाव हुआ है। विकास के नाम पर कोई काम नहीं हुआ। अपराध इतना बढ़ गया है कि लोग भय के माहौल में जी रहे हैं। सरकारी नौकरियों के पेपर बिक रहे हैं। इसलिए युवाओं को अपना भविष्य उज्जवल नजर नहीं आ रहा और वे विदेशों में जा रहे हैं।