पत्नी से तंग आकर ट्रक ड्राइवर ने किस सुसाइड:नूंह में मरने से पहले बनाया वीडियो; बोला-पत्नी के अवैध संबंध, इसमें साल-साली का हाथ

पत्नी से तंग आकर ट्रक ड्राइवर ने किस सुसाइड:नूंह में मरने से पहले बनाया वीडियो; बोला-पत्नी के अवैध संबंध, इसमें साल-साली का हाथ

हरियाणा के नूंह जिले के तावडू में ट्रक ड्राइवर ने नशीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। उसने मारने से पहले एक वीडियो सभी बनाया है। जिसमें पत्नी, सास और साली को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मृतक की सास ट्रक पर कमाई हुई सैलरी को उन्हें देने की बात कह रही थी। तावडू शहर थाना पुलिस ने फिलहाल तीन महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पत्नी को नहीं भेज रही थी सास पुलिस को दी शिकायत में नगीना के गांव महू के रहने वाले वाजिद ने बताया कि उनका 33 वर्षीय भाई साजिद ट्रक ड्राइवर है। जिसकी शादी साल 2018 में पलवल की रहने वाली नजराना के साथ हुई थी। साजिद की सास हारूनी और साली आरस्तून उसके ऊपर दबाव बनाती थी कि ट्रक पर कमाए हुए सारे पैसे उन्हें दे, अगर पैसे नहीं दिए तो वह नजराना को नहीं भेजेंगे। कई बार साजिद ने परिवार के लोगों को भी इस बारे में जानकारी दी, जिसके बाद साजिद को समझाया गया। दो महीने पहले मायके गई थी पत्नी शिकायतकर्ता ने बताया कि 2 महीने पहले साजिद की पत्नी को उसके परिवार के लोगों ने मायके बुला लिया। जिसके बाद सास हारुनी ने साजिद के साथ फरजाना को भेजने से इनकार कर दिया। 15 दिन पहले भी वह नजराना को लेने पलवल गया था। आरोप है की सास,साली और पत्नी ने साजिद को बेइज्जत कर वहां से भगा दिया और दोबारा आने पर जाना से मारने की धमकी भी दी। ट्रक चलाने के लिए गया था बिलासपुर पीड़ित ने बताया कि उनका भाई साजिद ट्रक चलाने के लिए बिलासपुर गया हुआ था। सोमवार को जब वह तावडू पहुंचा तभी वहां से साजिद का फोन आया, जिसने कहा कि पत्नी नजराना, सास हारुनी और साली आरस्तून ने उसकी फोन पर बेइज्जती की है। जिसको मैं अब सहन नहीं कर सकता,अगर मैं मर गया तो मेरी मौत कारण तीनों होंगी। जिसके बाद साजिद ने फोन काट दिया। कुछ घंटे बाद पुलिस से सूचना मिली कि साजिद ने तावडू में नशीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी है। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और पुलिस को इस मामले की शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीनों महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मरने से पहले बनाया 59 सेकेंड का वीडियो बनाया मृतक साजिद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह सुसाइड करने की वजह अपनी पत्नी, सास और साली को बता रहा है। इसके साथ ही साजिद के हाथ में नशीला पदार्थ सल्फास की गोलियां भी हैं। वीडियो में साजिद कह रहा है कि उसकी पत्नी के अवैध संबंध हैं। जिसमें उसकी मां और बहन का हाथ है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। हरियाणा के नूंह जिले के तावडू में ट्रक ड्राइवर ने नशीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। उसने मारने से पहले एक वीडियो सभी बनाया है। जिसमें पत्नी, सास और साली को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मृतक की सास ट्रक पर कमाई हुई सैलरी को उन्हें देने की बात कह रही थी। तावडू शहर थाना पुलिस ने फिलहाल तीन महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पत्नी को नहीं भेज रही थी सास पुलिस को दी शिकायत में नगीना के गांव महू के रहने वाले वाजिद ने बताया कि उनका 33 वर्षीय भाई साजिद ट्रक ड्राइवर है। जिसकी शादी साल 2018 में पलवल की रहने वाली नजराना के साथ हुई थी। साजिद की सास हारूनी और साली आरस्तून उसके ऊपर दबाव बनाती थी कि ट्रक पर कमाए हुए सारे पैसे उन्हें दे, अगर पैसे नहीं दिए तो वह नजराना को नहीं भेजेंगे। कई बार साजिद ने परिवार के लोगों को भी इस बारे में जानकारी दी, जिसके बाद साजिद को समझाया गया। दो महीने पहले मायके गई थी पत्नी शिकायतकर्ता ने बताया कि 2 महीने पहले साजिद की पत्नी को उसके परिवार के लोगों ने मायके बुला लिया। जिसके बाद सास हारुनी ने साजिद के साथ फरजाना को भेजने से इनकार कर दिया। 15 दिन पहले भी वह नजराना को लेने पलवल गया था। आरोप है की सास,साली और पत्नी ने साजिद को बेइज्जत कर वहां से भगा दिया और दोबारा आने पर जाना से मारने की धमकी भी दी। ट्रक चलाने के लिए गया था बिलासपुर पीड़ित ने बताया कि उनका भाई साजिद ट्रक चलाने के लिए बिलासपुर गया हुआ था। सोमवार को जब वह तावडू पहुंचा तभी वहां से साजिद का फोन आया, जिसने कहा कि पत्नी नजराना, सास हारुनी और साली आरस्तून ने उसकी फोन पर बेइज्जती की है। जिसको मैं अब सहन नहीं कर सकता,अगर मैं मर गया तो मेरी मौत कारण तीनों होंगी। जिसके बाद साजिद ने फोन काट दिया। कुछ घंटे बाद पुलिस से सूचना मिली कि साजिद ने तावडू में नशीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी है। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और पुलिस को इस मामले की शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीनों महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मरने से पहले बनाया 59 सेकेंड का वीडियो बनाया मृतक साजिद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह सुसाइड करने की वजह अपनी पत्नी, सास और साली को बता रहा है। इसके साथ ही साजिद के हाथ में नशीला पदार्थ सल्फास की गोलियां भी हैं। वीडियो में साजिद कह रहा है कि उसकी पत्नी के अवैध संबंध हैं। जिसमें उसकी मां और बहन का हाथ है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर