नूंह ​​​​​​​में दो गोवंश और भैंस चोरी​​​​​​​:सीसीटीवी कैमरे में कैद; बाड़े में बंधी थी, डाक पार्सल गाड़ी में ले गए चोर

नूंह ​​​​​​​में दो गोवंश और भैंस चोरी​​​​​​​:सीसीटीवी कैमरे में कैद; बाड़े में बंधी थी, डाक पार्सल गाड़ी में ले गए चोर

नूंह में दो अलग-अलग जगह से रात के समय दो गोवंश और एक भैंस चोरी हो गई। एक वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें आरोपी डाक पार्सल की गाड़ी में पशुओं को ले जाते दिख रहे है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पशुपालक खेमसिंह ने फिरोजपुर झिरका सिटी थाना में दी शिकायत में बताया कि उसने अपने मकान के पास एक पशुओं का बाड़ा बनाया हुआ है। जिसमें पशु बंधे रहते है। अल सुबह साढ़े पांच बजे वह जागा और बाड़े में पशुओं का दूध निकाल के लिए गया। देखा कि भैंस और क गाय वहां नहीं है। इसके बाद सीसीटीवी चेक किया, तो अज्ञात चोरों द्वारा गोवंश और भैंस डाक पार्सल लिखी एक बंद बॉडी गाड़ी में चोरी करके ले रहे। अंधेरे का फायदा उठाकर भागे चोर वहीं दूसरे मामले में रोजकामेव थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा खलीलपुर का है। हरजीत सिंह ने बताया कि बीती रात्रि करीब 10 बजे अज्ञात चोर उनके गोवंश को चोरी कर ले गए। चोरों का पीछा भी किया, लेकिन वह अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए। नूंह में दो अलग-अलग जगह से रात के समय दो गोवंश और एक भैंस चोरी हो गई। एक वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें आरोपी डाक पार्सल की गाड़ी में पशुओं को ले जाते दिख रहे है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पशुपालक खेमसिंह ने फिरोजपुर झिरका सिटी थाना में दी शिकायत में बताया कि उसने अपने मकान के पास एक पशुओं का बाड़ा बनाया हुआ है। जिसमें पशु बंधे रहते है। अल सुबह साढ़े पांच बजे वह जागा और बाड़े में पशुओं का दूध निकाल के लिए गया। देखा कि भैंस और क गाय वहां नहीं है। इसके बाद सीसीटीवी चेक किया, तो अज्ञात चोरों द्वारा गोवंश और भैंस डाक पार्सल लिखी एक बंद बॉडी गाड़ी में चोरी करके ले रहे। अंधेरे का फायदा उठाकर भागे चोर वहीं दूसरे मामले में रोजकामेव थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा खलीलपुर का है। हरजीत सिंह ने बताया कि बीती रात्रि करीब 10 बजे अज्ञात चोर उनके गोवंश को चोरी कर ले गए। चोरों का पीछा भी किया, लेकिन वह अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए।   हरियाणा | दैनिक भास्कर