हरियाणा के सोनीपत में परिवार में चल रहे विवाद में एक युवक को भाई व भाभी ने पहले तो घर में घुस कर पीटा, जब वह अस्पताल में मेडिकल कराने गया तो वहां पर भी उस पर हमला किया गया। डॉक्टर ने उसे खानपुर पीजीआई रेफर किया। पुलिस ने थाना गन्नौर में महिला समेत 3 व्यक्तियों पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में रोहित ने बताया कि वह गांव नया बांस तहसील गन्नौर जिला सोनीपत का रहने वाला है। वह सुबह अपने घर में सो रहा था। तभी उसका भाई मोहित व उसकी पत्नी बबीता सुबह 9 बजे उसके घर के मेन गेट का शीशा तोड़कर अंदर घुस आए ओर उसकी पिटाई की। गला दबाकर मुझे जान से मारने की कोशिश की। इससे उसके हाथ व गले पर चोटें आई। भाई की पत्नी बबीता ने उसे धमकी दी कि वह उस पर बलात्कार का केस करा देगी। रोहित ने बताया कि उस समय परिवार के सदस्यों उसे बचा लिया। इसके बाद वह अपना मेडिकल कराने के लिए गन्नौर के सिविल अस्पताल में पहुंचा। तभी वहां पर मोहित, उसकी पत्नी बबीता, उसका ससुर व उसका साला मोनू व अन्य तीन चार व्यक्तियों के साथ पहुंचे। वे चाकू व व अन्य हथियार लिए हुए थे। उन्होंने वहां भी उसके साथ मार पीट की। उसने कहा कि इन लोगों से मुझे व मेरी मां को जान का खतरा है। खुबड़ू झाल पुलिस चौकी के HC राजबीर के अनुसार, अस्पताल से रुक्का मिला था कि रोहित निवासी नया बांस लडाई झगड़े में घायल होने के बाद अस्पताल में आया था। उसे वहां से खानपुर पीजीआई में रेफर किया गया है। उन्होंने अस्पताल में डॉक्टर से एमएलआर रिपोर्ट ली। उसमें रोहित को कुल 5 चोटें लगी बताई गई। पुलिस ने धारा 191(3),190, 333,115(2), 351(2), 324(2) BNS में आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है। छानबीन जारी है। हरियाणा के सोनीपत में परिवार में चल रहे विवाद में एक युवक को भाई व भाभी ने पहले तो घर में घुस कर पीटा, जब वह अस्पताल में मेडिकल कराने गया तो वहां पर भी उस पर हमला किया गया। डॉक्टर ने उसे खानपुर पीजीआई रेफर किया। पुलिस ने थाना गन्नौर में महिला समेत 3 व्यक्तियों पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में रोहित ने बताया कि वह गांव नया बांस तहसील गन्नौर जिला सोनीपत का रहने वाला है। वह सुबह अपने घर में सो रहा था। तभी उसका भाई मोहित व उसकी पत्नी बबीता सुबह 9 बजे उसके घर के मेन गेट का शीशा तोड़कर अंदर घुस आए ओर उसकी पिटाई की। गला दबाकर मुझे जान से मारने की कोशिश की। इससे उसके हाथ व गले पर चोटें आई। भाई की पत्नी बबीता ने उसे धमकी दी कि वह उस पर बलात्कार का केस करा देगी। रोहित ने बताया कि उस समय परिवार के सदस्यों उसे बचा लिया। इसके बाद वह अपना मेडिकल कराने के लिए गन्नौर के सिविल अस्पताल में पहुंचा। तभी वहां पर मोहित, उसकी पत्नी बबीता, उसका ससुर व उसका साला मोनू व अन्य तीन चार व्यक्तियों के साथ पहुंचे। वे चाकू व व अन्य हथियार लिए हुए थे। उन्होंने वहां भी उसके साथ मार पीट की। उसने कहा कि इन लोगों से मुझे व मेरी मां को जान का खतरा है। खुबड़ू झाल पुलिस चौकी के HC राजबीर के अनुसार, अस्पताल से रुक्का मिला था कि रोहित निवासी नया बांस लडाई झगड़े में घायल होने के बाद अस्पताल में आया था। उसे वहां से खानपुर पीजीआई में रेफर किया गया है। उन्होंने अस्पताल में डॉक्टर से एमएलआर रिपोर्ट ली। उसमें रोहित को कुल 5 चोटें लगी बताई गई। पुलिस ने धारा 191(3),190, 333,115(2), 351(2), 324(2) BNS में आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है। छानबीन जारी है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
करनाल में विधवा के साथ दो लोगों ने किया रेप:महिला को दी थी परिवार खत्म करने की धमकी, 23 साल तक करते रहे दुष्कर्म
करनाल में विधवा के साथ दो लोगों ने किया रेप:महिला को दी थी परिवार खत्म करने की धमकी, 23 साल तक करते रहे दुष्कर्म हरियाणा में करनाल के सेक्टर 32,33 थाना एरिया में एक विधवा महिला ने दो लोगों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि आरोपी आज से नहीं बल्कि बीते 23 साल से उसका शारीरिक शोषण करता आ रहा है। आरोपी ने महिला को धमकी दी हुई थी कि उसने किसी के सामने भी मुंह खोला तो उसके पति को जान से मार देंगे। शारीरिक उत्पीड़न से दुखी पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस को कर दी। जिसके बाद पुलिस ने महिला का मेडिकल करवाया और शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। तुम नीची जाति के लोग हमारे मनोरंजन के लिए होते हो पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि उसके साथ 23 सालों तक दुष्कर्म होता रहा। वह कुछ भी नहीं कर पा रही थी, क्योंकि आरोपियों ने उसके पति को खत्म करने की धमकी दी हुई थी। आरोपी हर बार यही कहते थे कि तुम नीची जाति के लोग हमारे मनोरंजन के लिए ही हो, अगर हम चाहे तो दो-दो पत्नियां भी रख सकते है, क्योंकि हम पैसे वाले लोग है। आरोपियों पर जेठ ने करवाया था मुकद्मा पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि 20 जून 2021 में उसके पति ने सुसाइड कर लिया था। मेरे जेठ ने इन आरोपियों के खिलाफ 20 जून 2021 को मामला दर्ज करवा दिया था। पीड़िता का आरोप है कि दुष्कर्मियों ने उसे धमकी दी हुई थी, कि तू अपनी जुबान मत खोलना, बस हमारा कहा मानती रह। पीड़िता ने बताया है कि वह विधवा थी और दबाव में आ गई। 29 मई को आरोपियों ने बातचीत के लिए मुझे बुलाया और आरोप लगाया कि तुमने अपने जेठ को धमकी वाली बात बताई है। इसके बाद आरोपियों ने फिर से धमकी दे दी और कहा कि तेरे जेठ को भी तेरे पति की तरह जान से मरवा देंगे। इसके बाद एक आरोपी ने मेरे साथ रेप किया और दोबारा फिर धमकी दे दी कि अगर तुमने यह बात किसी को बताई तो तुझे और तेरे परिवार व जेठ को जान से मार देंगे। पुलिस जुटी जांच में पीड़िता ने बताया है कि उसने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। जांच अधिकारी राजपाल सिंह ने बताया कि महिला ने दो व्यक्तियों पर रेप के आरोप लगाए है और जान से मारने की भी धमकी दी। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच में तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
हिसार अग्निकांड में झुलसे एक व्यक्ति की मौत:दो का चल रहा इलाज; कल पटाखा गोदाम में अचानक लगी थी आग
हिसार अग्निकांड में झुलसे एक व्यक्ति की मौत:दो का चल रहा इलाज; कल पटाखा गोदाम में अचानक लगी थी आग हिसार के उकलाना में पटाखा गोदाम अग्निकांड में झुलसे एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि दो अन्य लोगों का अभी इलाज चल रहा है। जिसकी हालत सही है। मृतक की 5 साल पहले शादी हुई थी। उसका डेढ़ साल का बेटा भी है। पटाखा गोदाम अग्निकांड में तीन लोग गांव बिठमड़ा निवासी मनदीप, अभिषेक और एक अन्य युवक झुलस गए थे। आसपास के लोगों की सहायता से उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया था। इस दौरान गांव बिठमड़ा निवासी 30 वर्षीय मंदीप की इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई। जबकि दो अन्य घायलों का अभी इलाज चल रहा है। उनकी हालत ठीक बताई जा रही है। पुलिस ने शव अपने कब्जे में ले लिया है और मंदीप के परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं। उसके बाद मृतक मंदीप के शव का हिसार के नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। पटाखा गोदाम में बुधवार दोपहर लगी थी आग बुधवार दोपहर को गांव पर प्रभुवाला के खेतों में बनाए गए पटाखा गोदाम में आग लग गई थी। देखते ही देखते आग इतनी भयंकर रूप धारण कर लिया कि गोदाम की छत उड़ गई थी। गोदाम के साथ ही आसमान में भी धुंए का गुबार उठ रहे थे। बरवाला और उकलाना से पहुंची पांच दमकल गाड़ियों की सहायता से लगभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सकता था।
हरियाणा के गांव में 35 युवाओं को एकसाथ सरकारी नौकरी:पटवारी, क्लर्क, कॉन्स्टेबल कहकर पुकार रहे लोग; युवक बोला-हारकर प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने लगा था
हरियाणा के गांव में 35 युवाओं को एकसाथ सरकारी नौकरी:पटवारी, क्लर्क, कॉन्स्टेबल कहकर पुकार रहे लोग; युवक बोला-हारकर प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने लगा था हरियाणा के हिसार मुख्यालय से 56 किलोमीटर दूर पाबड़ा गांव। यह गांव इसलिए चर्चा में है, क्योंकि हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) की तरफ से जारी ग्रुप C-D रिजल्ट में यहां के 35 बच्चों की सरकारी नौकरी लगी है। भाजपा सरकार प्रचार कर रही है कि सभी बच्चे बिना (पर्ची-खर्ची) सिफारिश के नौकरी लगे हैं। पाबड़ा गांव करीब 400 साल पुराना है। सरपंच दर्शन सिंह का कहना है कि यहां कि आबादी करीब 12 हजार है। वोट 8,200 के करीब हैं। इस गांव के एक हजार लोग सरकारी नौकरी पर हैं। जिन भी युवाओं का सिलेक्शन हुआ है, गांव में लोग उनके पद का नाम लेकर ही पुकार रहे हैं। कोई इन्हें पटवारी कहता है, कोई क्लर्क या कॉन्स्टेबल। दैनिक भास्कर की टीम ग्राउंड जीरो पर उतरी और जानने का प्रयास किया कि क्या सही में एक ही गांव के 35 बच्चों का सिलेक्शन हुआ है। बरवाला होते हुए भास्कर की टीम पाबड़ा गांव पहुंची। गांव के बस अड्डे के सामने पंच ग्रामी (पाबड़ा, फरीदपुर, खैरी, किनाला, कंडूल) चौपाल की तरफ रास्ता जाता है। यहां बैठे बुजुर्ग गांव में बिना पर्ची खर्ची की नौकरी की बात करते मिले। बुजुर्गों ने बताया कि गांव के इतने बच्चे एक साथ कभी नौकरी नहीं लगे। सरकार अच्छा काम कर रही है। ऐसे ही काम किया तो चौथी बार सरकार आएगी। दुकानदार अशोक कुमार बताते हैं, ’35 बच्चों के सरकारी नौकरी लगने के बाद पूरे गांव में खुशी का माहौल है। इन अधिकतर बच्चों के माता-पिता गरीब हैं। कोई रेहड़ी लगाता है तो कोई दिहाड़ी मजदूरी करता है।’ अब सरकारी नौकरी लगने वाले युवाओं की कहानी जानिए… पिता को पैरालिसिस, बेटा कॉन्स्टेबल लगा
गांव में ही बीचोंबीच राजेंद्र शर्मा का मकान है। राजेंद्र शर्मा के पास डेढ़ एकड़ जमीन है। इसी से परिवार का गुजारा चलता था। इनका बड़ा बेटा ललित कुमार कई सालों से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा था। ललित का कहीं सिलेक्शन नहीं हुआ। आखिर में ललित प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने लग गया। इसके बाद घरवालों ने उसकी शादी कर दी। ललित का एक छोटा भाई भी है। पिता को इसी बीच पैरालिसिस हो गया। सारी जिम्मेदारी ललित पर आ गई। ललित ने प्राइवेट जॉब के साथ-साथ सरकारी नौकरी की तैयारी की। उसने ग्रुप-C का एग्जाम दिया और 28 साल की उम्र में हरियाणा पुलिस में कॉन्स्टेबल के लिए सिलेक्ट हो गया। ललित के पिता राजेंद्र शर्मा ने बताया कि 2 साल पहले मुझे पैरालिसिस हुआ। इसका इलाज महंगा था। ललित ने संभाला और खुद की पढ़ाई भी जारी रखी। नौकरी के लिए एक पैसा नहीं लगा और न ही किसी की सिफारिश करवानी पड़ी। वह अपनी मेहनत पर नौकरी लगा है। मां राजपति का कहना है कि हम बहुत खुश हैं कि बेटा नौकरी लग गया। अब हमें और क्या चाहिए। कोई 5 साल से तैयारी कर रहा था तो कोई 3 साल से प्रदीप कुमार का सिलेक्शन ग्राम सचिव के लिए हुआ है। उसका कहना है कि घर में भाई-बहन और माता-पिता हैं। पिता गांव में ही मजदूरी करते हैं। मैं पिछले 6 साल से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा था। इससे पहले भी पेपर क्लियर किया, लेकिन फिजिकल में रह गया। दोबारा भर्ती निकली तो एग्जाम दिया। अब उसका बिना पर्ची और बिना खर्ची के सिलेक्शन हुआ है। इसके लिए हम मुख्यमंत्री नायब सैनी का धन्यवाद करते हैं। अभिषेक बोले- हर बार फाइनल में रह जाता था
अभिषेक कहते हैं कि मेरा हरियाणा पुलिस में कॉन्स्टेबल के लिए सिलेक्शन हुआ है। मैं साल 2018 से सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहा था। मेरे पहले भी 2 से 3 टेस्ट क्लियर हो चुके हैं। हर बार मैं फाइनल में रह जाता था। घर में पिता रमेश और मां कविता हैं। पिता मजदूरी करते हैं। हम 3 भाई-बहन हैं। एक हरियाणा पुलिस में कमांडो और एक एयरफोर्स में है। मैं इनमें सबसे बड़ा था। बेरोजगार होने की वजह से मुझे बहुत शर्म आती थी, लेकिन अब मेरा चयन हो गया। कैबिनेट मंत्री गंगवा बोले- रेहड़ी वाले का बेटा लगा, उसने मुझे मिठाई खिलाई
बरवाला से भाजपा विधायक और कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि आज जब मैं चुनाव जीतने के बाद बरवाला आया तो एक आदमी मेरी तरफ मिठाई का डिब्बा लेकर आया और उसने मुझे कहा कि साहब मैं यहां रेहड़ी लगाता हूं। मुझे बहुत खुशी हुई कि गरीब का भला हुआ। मेरे बेटे की सरकारी नौकरी लगी है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पदभार ग्रहण करने से पहले अपने वादे को पूरा करते हुए 25 हजार युवाओं को नौकरी दी है। युवाओं का सपना साकार हुआ है, बिना खर्ची-पर्ची के योग्य पात्रों को नौकरी मिली है। जिसकी हर तरफ प्रशंसा हो रही है। पूर्व पार्षद प्रतिनिधि बोले- योग्यता के आधार पर चयन हुआ पूर्व जिला पार्षद प्रतिनिधि कीर्तिरत्न शर्मा ने बताया कि भाजपा में बिना पर्ची खर्ची की शुरुआत मनोहर लाल खट्टर ने की और नायब सैनी ने उसको आगे बढ़ाया। मेरा लोगों के घर और लोगों का मेरे यहां आना जाना लगा रहता है। गांव में बड़ी खुशी की लहर है। मेरे पास 70 से 80 लोगों के फोन आए। यह सब योग्यता के आधार पर नौकरी लगे हैं। सरकार ने बड़ी ईमानदारी से युवाओं का चयन किया है। इसके लिए मैं सरकार का धन्यवाद करता हूं। राजली में मजदूर के 3 बच्चे नौकरी लगे हिसार जिले के ही राजली गांव की बात करें तो यहां 16 बच्चों की सरकारी नौकरी लगी है। रमेश के 3 बच्चों की सरकारी नौकरी लगी है। बेटे संजय और बेटी किरण का कॉन्स्टेबल और दूसरी बेटी पूनम का क्लर्क के लिए चयन हुआ है। रमेश के 5 बच्चे हैं। वह मजदूरी करके घर चला रहा था। रमेश कुमार ने कहा कि बच्चों को कामयाब करने के लिए दिन रात मेहनत की। कभी ऐसा भी समय आया कि घर में 2 वक्त की रोटी का जुगाड़ भी नहीं था। बच्चों को जैसे-तैसे गांव में पढ़ाया। मेरी पत्नी ने साथ दिया और भगवान की दया से बच्चे भी लायक निकले। मैं नायब सैनी सरकार का धन्यवाद करता हूं मेरे पास शब्द नहीं हैं। नौकरी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें :- हरियाणा का गांव,जिसके 55 युवा एक साथ सरकारी नौकरी लगे:सैनी की शपथ के बाद आया रिजल्ट; सरपंच प्रतिनिधि बोले- 350 बच्चे गवर्नमेंट जॉब लग चुके हरियाणा में कैथल जिले के डीग गांव के एक साथ 55 युवाओं की सरकारी नौकरी लगी है। एक दिन पहले नायब सिंह सैनी के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने ग्रुप C-D का रिजल्ट जारी किया था। एक साथ 55 युवाओं का सिलेक्शन होने पर HSSC के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने शुक्रवार को डीग गांव के सरपंच प्रतिनिधि रोहताश नैन से फोन पर बात की। पूरी खबर पढ़ें…