<p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> वक्फ बोर्ड और उसकी जमीन को लेकर इन दिनों सियासी पारा हाई है. इस बीच सीएम <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> में कहा कि देखिए देव और दानव, सुर और असुर, ये हमेशा से इस धरती पर रहे हैं. जोड़ने वाले लोग, ये मानव परंपरा में हैं. तोड़ने वाले लोग ये दानव परंपरा के लोग हैं. उनके अनुयायी हैं. दानवों ने हमेशा तोड़ा है और वे हमेशा यही बात करते हैं. जो लोग डिस्कवरी ऑफ इंडिया से भारत को देखना चाहते हैं, जिनका नजरिया वहां हैं वो भारत को नहीं समझ पाएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सीएम योगी ने कहा कि जो अपने को एक्सीडेंटल कहते हैं. वो भारत को नहीं समझ पाएंगे. भारत को वही समझ पाएगा जो भारत की आध्यात्मिक परंपरा को, जो भगवान राम की परंपरा है या भगवान कृष्ण की परंपरा है, भगवान शिव की परंपरा है, शक्ति की परंपरा है. इस परंपरा के प्रति श्रद्धा हो तो वही भारत को जान पाएगा. मुझे लगता है कि उसकी चिंता नहीं करनी है. देश की जनता जागरूक हो चुकी है. ये लोग एक्सपोज हो चुके हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मुंह दिखाने लायक नहीं बचेंगे- सीएम</strong><br />उन्होंने कहा कि अगर इनको इससे ज्यादा एक्सपोज करें तो ये कहां मुंह दिखाने लायक बचेंगे. कहीं भी ये मुंह दिखाने लायक नहीं बचेंगे. जहां तक आपने वक्फ की बात की है कभी-कभी मुझे आश्चर्य होता है कि ये वक्फ बोर्ड है या कोई माफियाओं का बोर्ड है. भू-माफियाओं का बोर्ड हो गया है. याद रखने एक-एक इंच लैंड वापस लेंगे. हमने उत्तर प्रदेश वक्फ अधिनियम में संसोधन किया है पूरी 1397 से लेकर अभी तक के एक-एक राजस्व के अभिलेख की जांच करा रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/jagaduguru-rambhadracharya-says-pok-should-be-in-india-ann-2858792″><strong>POK के लिए महाकुंभ में अनुष्ठान, जगद्गुरु रामभद्राचार्य बोले- हमारे कब्जे में हो…</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”>मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस जमीन को भी वक्फ के नाम पर कब्जा किया होगा उस एक-एक इंच जमीन को वापस लेकर वापस करेंगे और गरीबों के मकान बनाएंगे. सार्वजनिक संस्था और अस्पताल बनाएंगे. हम अच्छे शिक्षण संस्थान बनाएंगे. कुंभ में ये दावेदारी करने वाले लोग अपनी खाल बचना लें तो उनकी गनीमत होगी. बता दें कि सीएम योगी ने ये बातें रिपब्लिक के बात एक इंटरव्यू के दौरान कही है. </p> <p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> वक्फ बोर्ड और उसकी जमीन को लेकर इन दिनों सियासी पारा हाई है. इस बीच सीएम <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> में कहा कि देखिए देव और दानव, सुर और असुर, ये हमेशा से इस धरती पर रहे हैं. जोड़ने वाले लोग, ये मानव परंपरा में हैं. तोड़ने वाले लोग ये दानव परंपरा के लोग हैं. उनके अनुयायी हैं. दानवों ने हमेशा तोड़ा है और वे हमेशा यही बात करते हैं. जो लोग डिस्कवरी ऑफ इंडिया से भारत को देखना चाहते हैं, जिनका नजरिया वहां हैं वो भारत को नहीं समझ पाएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सीएम योगी ने कहा कि जो अपने को एक्सीडेंटल कहते हैं. वो भारत को नहीं समझ पाएंगे. भारत को वही समझ पाएगा जो भारत की आध्यात्मिक परंपरा को, जो भगवान राम की परंपरा है या भगवान कृष्ण की परंपरा है, भगवान शिव की परंपरा है, शक्ति की परंपरा है. इस परंपरा के प्रति श्रद्धा हो तो वही भारत को जान पाएगा. मुझे लगता है कि उसकी चिंता नहीं करनी है. देश की जनता जागरूक हो चुकी है. ये लोग एक्सपोज हो चुके हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मुंह दिखाने लायक नहीं बचेंगे- सीएम</strong><br />उन्होंने कहा कि अगर इनको इससे ज्यादा एक्सपोज करें तो ये कहां मुंह दिखाने लायक बचेंगे. कहीं भी ये मुंह दिखाने लायक नहीं बचेंगे. जहां तक आपने वक्फ की बात की है कभी-कभी मुझे आश्चर्य होता है कि ये वक्फ बोर्ड है या कोई माफियाओं का बोर्ड है. भू-माफियाओं का बोर्ड हो गया है. याद रखने एक-एक इंच लैंड वापस लेंगे. हमने उत्तर प्रदेश वक्फ अधिनियम में संसोधन किया है पूरी 1397 से लेकर अभी तक के एक-एक राजस्व के अभिलेख की जांच करा रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/jagaduguru-rambhadracharya-says-pok-should-be-in-india-ann-2858792″><strong>POK के लिए महाकुंभ में अनुष्ठान, जगद्गुरु रामभद्राचार्य बोले- हमारे कब्जे में हो…</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”>मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस जमीन को भी वक्फ के नाम पर कब्जा किया होगा उस एक-एक इंच जमीन को वापस लेकर वापस करेंगे और गरीबों के मकान बनाएंगे. सार्वजनिक संस्था और अस्पताल बनाएंगे. हम अच्छे शिक्षण संस्थान बनाएंगे. कुंभ में ये दावेदारी करने वाले लोग अपनी खाल बचना लें तो उनकी गनीमत होगी. बता दें कि सीएम योगी ने ये बातें रिपब्लिक के बात एक इंटरव्यू के दौरान कही है. </p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड कॉलेज जा रही लड़की की काटी चोटी, बैग में भरकर शख्स फरार, फरियाद लेकर थाने पहुंची छात्रा