रेवाड़ी में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर:9 एकड़ में बनी अवैध कॉलोनी खाली करवाई, भारी पुलिस बल तैनात रहा

रेवाड़ी में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर:9 एकड़ में बनी अवैध कॉलोनी खाली करवाई, भारी पुलिस बल तैनात रहा

हरियाणा के रेवाड़ी में जिला नगर योजनाकार विभाग ने अवैध कॉलोनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। वीरवार को राजस्व संपदा सुठानी, उपतहसील मनेठी और रेवाड़ी-नारनौल रोड पर बुलडोजर चलाया गया। करीब 9 एकड़ में बिना अनुमति विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी में 8 डीपीसी, प्री-कास्ट चारदीवारी और कच्चे रोड नेटवर्क को तोड़ा गया। यह कार्रवाई ड्यूटी मजिस्ट्रेट की देखरेख में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में की गई। डीटीपी मंदीप सिहाग ने कहा कि जिले में कहीं भी अवैध निर्माण मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि नियंत्रित और शहरी क्षेत्र में कोई अवैध निर्माण न करें। प्लॉट खरीदने से पहले कॉलोनी की वैधता जिला नगर योजनाकार कार्यालय से जरूर जांच लें। डीटीपी ने चेतावनी दी कि कुछ प्रॉपर्टी डीलर झूठे प्रलोभन देकर खाली जमीन पर प्लॉट बेच देते हैं। इससे आमजन को नुकसान उठाना पड़ता है जब अवैध निर्माण पर कार्रवाई होती है। विभागीय कार्रवाई और आर्थिक नुकसान से बचने के लिए सभी नियमों का पालन करें। हरियाणा के रेवाड़ी में जिला नगर योजनाकार विभाग ने अवैध कॉलोनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। वीरवार को राजस्व संपदा सुठानी, उपतहसील मनेठी और रेवाड़ी-नारनौल रोड पर बुलडोजर चलाया गया। करीब 9 एकड़ में बिना अनुमति विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी में 8 डीपीसी, प्री-कास्ट चारदीवारी और कच्चे रोड नेटवर्क को तोड़ा गया। यह कार्रवाई ड्यूटी मजिस्ट्रेट की देखरेख में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में की गई। डीटीपी मंदीप सिहाग ने कहा कि जिले में कहीं भी अवैध निर्माण मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि नियंत्रित और शहरी क्षेत्र में कोई अवैध निर्माण न करें। प्लॉट खरीदने से पहले कॉलोनी की वैधता जिला नगर योजनाकार कार्यालय से जरूर जांच लें। डीटीपी ने चेतावनी दी कि कुछ प्रॉपर्टी डीलर झूठे प्रलोभन देकर खाली जमीन पर प्लॉट बेच देते हैं। इससे आमजन को नुकसान उठाना पड़ता है जब अवैध निर्माण पर कार्रवाई होती है। विभागीय कार्रवाई और आर्थिक नुकसान से बचने के लिए सभी नियमों का पालन करें।   हरियाणा | दैनिक भास्कर