लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में 5 दिन के नवजात की जटिल सर्जरी कर डॉक्टरों ने नया जीवन दिया है। महज 5 दिन पहले जन्मे बच्चे का वजन 3 किलोग्राम था। बच्चा जन्मजात मलद्वार के विकार की समस्या से जूझ रहा था। बलरामपुर अस्पताल के जनरल सर्जरी विभाग की टीम ने बच्चे की नाजुक हालत को देखते हुए जरूरी जांच के उपरांत तत्काल सर्जरी करने के निर्देश दिए। सफल सर्जरी के बाद बच्चे की कंडीशन स्टेबल है और डॉक्टरों के मुताबिक वो स्वास्थ्य लाभ ले रहा है। बच्चे को एनेस्थीसिया देना था चैलेंज बलरामपुर अस्पताल में नवजात की सर्जरी करने वाले चिकित्सक डॉ.अखिलेश कुमार ने बताया कि 7 जनवरी को बच्चे को अस्पताल में भर्ती किया गया था।इसके अगले ही दिन सर्जरी की गई। डेढ़ घंटे तक चले जटिल ऑपेरशन के दौरान बच्चे को एनेस्थीसिया देना सबसे बड़ा चैलेंज था। पर राहत की बात ये रही कि बच्चे का मलद्वार बनाने में डॉक्टरों की टीम सफल रही। ऑपेरशन के बाद बच्चा तेजी से रिकवर कर रहा है। उसे डॉक्टरों की निगरानी में पीडियाट्रिक वार्ड-3 में रखा गया है। बच्चे के सभी शारीरिक मानक (पैरामीटर्स) स्थिर हैं। इनकी निगरानी में हुआ इलाज पीडियाट्रिक सर्जन डॉ.अखिलेश कुमार,डॉ. एमपी सिंह,डॉ. एसए मिर्जा,डॉ. जूही शामिल रहे। इनमें कृष्ण, निर्मला (स्टाफ नर्स इंचार्ज), राजू, सीमा शामिल रही। लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में 5 दिन के नवजात की जटिल सर्जरी कर डॉक्टरों ने नया जीवन दिया है। महज 5 दिन पहले जन्मे बच्चे का वजन 3 किलोग्राम था। बच्चा जन्मजात मलद्वार के विकार की समस्या से जूझ रहा था। बलरामपुर अस्पताल के जनरल सर्जरी विभाग की टीम ने बच्चे की नाजुक हालत को देखते हुए जरूरी जांच के उपरांत तत्काल सर्जरी करने के निर्देश दिए। सफल सर्जरी के बाद बच्चे की कंडीशन स्टेबल है और डॉक्टरों के मुताबिक वो स्वास्थ्य लाभ ले रहा है। बच्चे को एनेस्थीसिया देना था चैलेंज बलरामपुर अस्पताल में नवजात की सर्जरी करने वाले चिकित्सक डॉ.अखिलेश कुमार ने बताया कि 7 जनवरी को बच्चे को अस्पताल में भर्ती किया गया था।इसके अगले ही दिन सर्जरी की गई। डेढ़ घंटे तक चले जटिल ऑपेरशन के दौरान बच्चे को एनेस्थीसिया देना सबसे बड़ा चैलेंज था। पर राहत की बात ये रही कि बच्चे का मलद्वार बनाने में डॉक्टरों की टीम सफल रही। ऑपेरशन के बाद बच्चा तेजी से रिकवर कर रहा है। उसे डॉक्टरों की निगरानी में पीडियाट्रिक वार्ड-3 में रखा गया है। बच्चे के सभी शारीरिक मानक (पैरामीटर्स) स्थिर हैं। इनकी निगरानी में हुआ इलाज पीडियाट्रिक सर्जन डॉ.अखिलेश कुमार,डॉ. एमपी सिंह,डॉ. एसए मिर्जा,डॉ. जूही शामिल रहे। इनमें कृष्ण, निर्मला (स्टाफ नर्स इंचार्ज), राजू, सीमा शामिल रही। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
प्रयागराज में अपना दल नेता की गोली मारकर हत्या:पड़ोसी ने की वारदात, कहा-दान में दी गई जमीनें वापस नहीं कर रहा था
प्रयागराज में अपना दल नेता की गोली मारकर हत्या:पड़ोसी ने की वारदात, कहा-दान में दी गई जमीनें वापस नहीं कर रहा था प्रयागराज में अपना दल (एस) के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। रविवार सुबह घर से जैसे ही बाहर निकले, पड़ोसी ने उनके सिर में गोली मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को मौके से पकड़ लिया। वारदात गंगापार इलाके में रविवार सुबह हुई। पुलिस ने बताया- मृतक का नाम इंद्रजीत उर्फ मोनू पटेल (24) है। वह हाईकोर्ट में वकील भी थे। आरोपी का नाम सर्वेश (28) है। सर्वेश ने बताया- मेरे परिवार के बुजुर्गों ने इंद्रजीत के घरवालों को दान में जमीनें दी थीं। अब हम लोग उसमें कुछ जमीन वापस मांग रहे थे, लेकिन इंद्रजीत नहीं दे रहा था। DCP गंगानगर अभिषेक भारती ने बताया- आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से 2 तमंचे बरामद किए गए हैं। उससे पूछताछ की जा रही है। 4 तस्वीरें देखिए… खबर अपडेट की जा रही है…
खन्ना में मोबाइल टावर में लगी आग:रिहायशी इलाके में मची अफरा तफरी, बड़ा हादसा टला; मोबाइल सेवाएं ठप
खन्ना में मोबाइल टावर में लगी आग:रिहायशी इलाके में मची अफरा तफरी, बड़ा हादसा टला; मोबाइल सेवाएं ठप लुधियाना में खन्ना के जरग गांव में रिहायशी इलाके के बीचोबीच लगे मोबाइल टावर में भीषण आग लग गई, जिससे मोबाइल टावर का काफी हिस्सा जल गया। आगजनी की घटना में लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच स्थिति संभाली और इस दौरान बड़ा हादसा टला। हादसे के बाद आसपास के इलाके में संबंधित कंपनी की मोबाइल सेवाएं ठप हो गई। जानकारी के अनुसार गांव में घरों के बीचोबीच मोबाइल कंपनी का टावर है। इसका लगातार लोग विरोध करते आ रहे हैं। टावर के पास खेत भी हैं और बाहर कूड़े के ढेर लगे रहते हैं। आशंका है कि खेतों से या कूड़े से आग की चिंगारी टावर ऑपरेटिंग सिस्टम रूम तक पहुंची और यहां से आग फैल गई। खन्ना फायर स्टेशन से मनोज कुमार, अमृतपाल, जसविंदर सिंह और विनीत सिंह मौके पर पहुंचे। आग को टावर के शिखर तक पहुंचने से बचाया गया। अगर आग पूरे टावर में फैल जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। बड़ी लापरवाही, न सफाई, न चौकीदार इस हादसे में इंडस टावर मैनेजमेंट की लापरवाही भी सामने आई। टावर ऑपरेशन सिस्टम रूम के बाहर कभी सफाई नहीं की गई थी। घास फूंस काफी ज्यादा था। जिससे आग ने भीषण रूप धारण किया। लोगों की मांग है कि टावर को रिहायशी इलाके से बाहर निकाला जाए।
NCP Candidate List: दिल्ली विधानसभा चुनाव में उतरी अजित पवार की पार्टी, इन 11 सीटों पर उतारे उम्मीदवार
NCP Candidate List: दिल्ली विधानसभा चुनाव में उतरी अजित पवार की पार्टी, इन 11 सीटों पर उतारे उम्मीदवार <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi NCP Candidate List 2025:</strong> अजित पवार (Ajit Pawar) की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. एनसीपी ने 11 प्रत्याशियों को टिकट दिया है. <a title=”महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/maharashtra-assembly-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव</a> में पार्टी ने बीजेपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था, लेकिन दिल्ली में पार्टी ने 11 सीटों पर अपने अलग से उम्मीदवार उतार दिए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एनसीपी के संसदीय बोर्ड की मंजूरी के बाद पहले चरण में 11 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है. एनसीपी ने बुराड़ी, बादली, मंगोलपुरी, चांदनी चौक, बल्ली मारन, छतरपुर, संगम विहार, ओखला, लक्ष्मी नगर,सीमा पुरी और गोकुल पुरी से प्रत्याशी की घोषणा की है. प्रत्याशियों के नाम इस प्रकार हैं…</p>
<p style=”text-align: justify;”>1.बुराड़ी से रतन त्यागी<br />2.बादली से मुलायम सिंह<br />3.मंगलोपुरी से खेम चंद<br />4.चांदनी चौक से खालिदुर्रहमान<br />5.बल्लीमारान से मोहम्मद हारून<br />6.छतरपुर से नरेंद्र तंवर<br />7.संगम विहार से कमर अहमद<br />8.ओखला से इमरान सैफी<br />9.लक्ष्मीनगर से नमाहा<br />10. सीमापुरी से राजेश लोहिया<br /> 11. गोकुलपुरी से जगदीश भगत </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एनडीए के साथ गठबंधन का खुला रखा था विकल्प</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पिछले दिनों एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा था कि उनकी पार्टी पहले भी दिल्ली में चुनाव लड़ती रही है और इस बार भी चुनाव लड़ेगी. उन्होंने यह भी कहा था कि गठबंधन के लिए एनडीए से भी चर्चा की जाएगी. हालांकि जिस प्रकार एनसीपी ने अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कि उससे जाहिर हो गया कि वह बीजेपी के साथ मिलकर यह चुनाव नहीं लड़ रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बीजेपी ने अब तक जारी नहीं की लिस्ट</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उधर, बीजेपी ने अब तक अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं की है. बताया जा रहा है कि 70 प्रत्याशियों के नाम की सूची पीएम मोदी को भेजी गई है और उस पर मंथन चल रहा है. ऐसे में अब लिस्ट जल्द आने की संभावना है. सत्तारूढ़ आप ने सभी सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं जबकि कांग्रेस ने भी कई सीटों पर अपने कैंडिडेट घोषित कर दिए हैं. दिल्ली में फरवरी 2025 में चुनाव कराए जाने की संभावना है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: 26 की हुई गिरफ्तारी, तीन अब भी फरार, मुंबई क्राइम ब्रांच दायर करेगी चार्जशीट” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/baba-siddique-murder-case-mumbai-crime-branch-chargesheet-lawrence-bishnoi-brother-anmol-bishnoi-ann-2851469″ target=”_self”>बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: 26 की हुई गिरफ्तारी, तीन अब भी फरार, मुंबई क्राइम ब्रांच दायर करेगी चार्जशीट</a></strong></p>