सीवीओ ने अवैध निर्माण के दस्तावेज जांचे, मचा हड़कंप

भास्कर न्यूज | लुधियाना लोकल बॉडीज डिपार्टमेंट की विजिलेंस टीम ने निगम क्षेत्र में अवैध निर्माण के दस्तावेजों की जांच की। इस दौरान बिल्डिंगों का निरीक्षण कर कंपाउंडिंग की फाइलों को बारीकी से जांचा है। सीवीओ के लुधियाना में डेरा डालने से बिल्डिंग ब्रांच के कर्मचारियों व अधिकारियों में हड़कंप मचा है। लुधियाना नगर निगम क्षेत्र में अवैध निर्माण को लेकर लोकल बॉडीज डिपार्टमेंट की विजिलेंस टीम को शिकायत मिली थी। रेसीडेंशियल क्षेत्र में कमर्शियल बिल्डिंग तैयार हो रही हैं। इससे स्थानीय लोगों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही सड़कों की गुणवत्ता को लेकर भी सवाल उठे थे। ऐसे में सीवीओ राजीव सेकड़ी के नेतृत्व में टीम ने लुधियाना में डेरा डाला है। बुधवार को सीवीओ ने निगम के जोन डी, जोन ए, जोन सी और बी क्षेत्र में हुए अवैध निर्माण को लेकर बिल्डिंग ब्रांच से रिपोर्ट ली। उन्होंने शिकायतों को लेकर जवाब भी मांगा। इस दौरान टीम ने शहर में बनी सड़कों के सैंपल भी लिए हैं। सूत्रों की मानें तो अवैध निर्माण की जांच सही तरीके से हुई तो बिल्डिंग ब्रांच के कई अफसर जांच के दायरे में आ सकते हैं। शहर में एक होटल और हॉस्पिटल को लेकर भी शिकायत अधिकारियों को मिली है। इसमें एक होटल की फाइल भी मिसिंग होने के बारे में टीम को जानकारी मिली है। सीवीओ ने बताया कि शिकायतों पर जांच की जारही है। रिपोर्ट तैयार की उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी। सीवीओ की जांच के कारण मीटिंग कैंसिल– सीवीओ की जांच के कारण बिल्डिंग ब्रांच की मीटिंग को कैंसिल करना पड़ा है। बताया गया है कि कमिश्नर आदित्य डेचलवाल की ओर से बिल्डिंग ब्रांच की मीटिंग तय की थी लेकिन सीवीओ के शहर में होने के कारण इस मीटिंग को आनन फानन में कैंसिल कर दिया गया। भास्कर न्यूज | लुधियाना लोकल बॉडीज डिपार्टमेंट की विजिलेंस टीम ने निगम क्षेत्र में अवैध निर्माण के दस्तावेजों की जांच की। इस दौरान बिल्डिंगों का निरीक्षण कर कंपाउंडिंग की फाइलों को बारीकी से जांचा है। सीवीओ के लुधियाना में डेरा डालने से बिल्डिंग ब्रांच के कर्मचारियों व अधिकारियों में हड़कंप मचा है। लुधियाना नगर निगम क्षेत्र में अवैध निर्माण को लेकर लोकल बॉडीज डिपार्टमेंट की विजिलेंस टीम को शिकायत मिली थी। रेसीडेंशियल क्षेत्र में कमर्शियल बिल्डिंग तैयार हो रही हैं। इससे स्थानीय लोगों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही सड़कों की गुणवत्ता को लेकर भी सवाल उठे थे। ऐसे में सीवीओ राजीव सेकड़ी के नेतृत्व में टीम ने लुधियाना में डेरा डाला है। बुधवार को सीवीओ ने निगम के जोन डी, जोन ए, जोन सी और बी क्षेत्र में हुए अवैध निर्माण को लेकर बिल्डिंग ब्रांच से रिपोर्ट ली। उन्होंने शिकायतों को लेकर जवाब भी मांगा। इस दौरान टीम ने शहर में बनी सड़कों के सैंपल भी लिए हैं। सूत्रों की मानें तो अवैध निर्माण की जांच सही तरीके से हुई तो बिल्डिंग ब्रांच के कई अफसर जांच के दायरे में आ सकते हैं। शहर में एक होटल और हॉस्पिटल को लेकर भी शिकायत अधिकारियों को मिली है। इसमें एक होटल की फाइल भी मिसिंग होने के बारे में टीम को जानकारी मिली है। सीवीओ ने बताया कि शिकायतों पर जांच की जारही है। रिपोर्ट तैयार की उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी। सीवीओ की जांच के कारण मीटिंग कैंसिल– सीवीओ की जांच के कारण बिल्डिंग ब्रांच की मीटिंग को कैंसिल करना पड़ा है। बताया गया है कि कमिश्नर आदित्य डेचलवाल की ओर से बिल्डिंग ब्रांच की मीटिंग तय की थी लेकिन सीवीओ के शहर में होने के कारण इस मीटिंग को आनन फानन में कैंसिल कर दिया गया।   पंजाब | दैनिक भास्कर