कोरोना जैसे वायरस HMPV का यूपी में पहला केस मिला है। लखनऊ में 60 साल की महिला पॉजिटिव पाई गई है। बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. सुशील चौधरी ने दैनिक भास्कर से इसकी पुष्टि की। बुधवार को महिला मरीज को KGMU में भर्ती कराया गया। महिला को बुखार था और सांस फूल रही थी। डॉक्टरों ने प्राइमरी इलाज के बाद महिला को बलरामपुर हॉस्पिटल रेफर किया गया है। बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. सुशील चौधरी ने बताया- महिला को बुधवार रात 11 बजे भर्ती कराया गया। ब्लड सैंपल जांच के लिए एक निजी हॉस्पिटल को भेजे गए। उसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई। खबर अपडेट की जा रही है…. कोरोना जैसे वायरस HMPV का यूपी में पहला केस मिला है। लखनऊ में 60 साल की महिला पॉजिटिव पाई गई है। बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. सुशील चौधरी ने दैनिक भास्कर से इसकी पुष्टि की। बुधवार को महिला मरीज को KGMU में भर्ती कराया गया। महिला को बुखार था और सांस फूल रही थी। डॉक्टरों ने प्राइमरी इलाज के बाद महिला को बलरामपुर हॉस्पिटल रेफर किया गया है। बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. सुशील चौधरी ने बताया- महिला को बुधवार रात 11 बजे भर्ती कराया गया। ब्लड सैंपल जांच के लिए एक निजी हॉस्पिटल को भेजे गए। उसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई। खबर अपडेट की जा रही है…. उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
मेरठ में बाप-बेटी को ट्रक ने रौंदा, 10KM लगा जाम:दिल्ली-देहरादून हाईवे पर बेटी की लाश को 100 मीटर तक घसीटता ले गया
मेरठ में बाप-बेटी को ट्रक ने रौंदा, 10KM लगा जाम:दिल्ली-देहरादून हाईवे पर बेटी की लाश को 100 मीटर तक घसीटता ले गया मेरठ में शुक्रवार को दिल्ली-देहरादून हाईवे पर भीषण हादसा हो गया। बाइक से जा रहे बाप-बेटी को ट्रक ने रौंद दिया। बेटी की लाश को 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। हादसे के बाद हाईवे पर 10 किमी तक जाम लग गया। बेटी के बैग से एक आई कार्ड मिला, जिसकी उसकी शिनाख्त हो सकी। पुलिस परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है। सड़क खून से सन गई है। ये हादसा शोभापुर इलाके पास हुआ है। 3 फोटो देखिए नर्सिंग स्टूडेंट थी बेटी
कंकड़ खेड़ा के जटौली गांव निवासी विजय कुमार नगर निगम में सफाई कर्मी हैं, जो वर्तमान में बिजनौर में कार्यरत थे। उनकी बेटी का नाम पायल है। बैग में पुलिस को आईकार्ड मिला, जिससे पता चला कि वो नर्सिंग स्टूडेंट थी। जो सुभारती यूनिवर्सिटी से नर्सिंग का कोर्स कर रही थी। शुक्रवार को पिता विजय कुमार बेटी पायल को बाइक से लेकर घर जा रहे थे। जैसे ही देहरादून हाईवे पर चढ़े, पीछे से एक 10 टायर ट्रक आ रहा था, जिसमें लोहे की चादर लदी थी। पहले ने बेटी, तो दूसरे ने पिता को रौंदा
उसी के पीछे एक 18 टायर का ट्रक आ रहा था। दोनों के बीच से विजय कुमार ने ओवरटेक करना चाहा। तभी 10 टायर वाले ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों रोड पर गिर गए। पहले ट्रक ने बेटी को रौंद दिया, जबकि दूसर ने पिता को रौंद दिया। ड्राइवर भागने के चक्कर में बेटी को 100 मीटर तक घसीटता आगे चला गया। चौकी प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि घर वालों से संपर्क करने की कोशिश जी रही है।
पटियाला में युवक ने किया नाबालिग से रेप:मिलने के बहाने बुलाया, कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर पिलाई, अब दे रहा धमकियां
पटियाला में युवक ने किया नाबालिग से रेप:मिलने के बहाने बुलाया, कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर पिलाई, अब दे रहा धमकियां पटियाला के थाना अर्बन एस्टेट एरिया में एक 22 साल के युवक ने 17 साल की नाबालिग सहकर्मी को मिलने के बहाने बुलाकर रेप की वारदात को अंजाम दिया । रेप की यह घटना 6 अगस्त की रात को हुई थी, जिसके बाद लड़की ने आरोपी के साथ बातचीत पूरी तरह से बंद कर दी। आरोपी लगातार लड़की को शारीरिक संबंध बनाने के लिए धमकियां दे रहा था जिस वजह से लड़की ने पुलिस के पास कंप्लेंट कर दी। पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज करते हुए लड़की के मेडिकल की प्रक्रिया शुरू कर दी है, लेकिन अभी लड़की का मेडिकल नहीं हुआ है। पुलिस ने 22 साल के संदीप वासी बहादुरगढ़ पर एफआईआर रजिस्टर कर ली है। पंजाबी यूनिवर्सिटी के सामने पीजी में ले गया था आरोपी लड़की के बयानों के अनुसार वह आरोपी के साथ काम करती है। 6 अगस्त को वह ऋषि कॉलोनी नजदीक गांव चौरा में रहने वाली अपनी बुआ के पास गई थी। आरोपी ने कहा कि उसके दोस्त का जन्मदिन है जिसकी पार्टी रात को है। लड़की अपने घर से काम का बहाना लगाकर आरोपी युवक के साथ चली गई तो युवक उसे स्कूटी पर लेकर पंजाबी यूनिवर्सिटी के सामने एक पीजी में पहुंचा। पीजी में कोई जन्मदिन पार्टी नहीं थी तो लड़की ने एतराज जताया। आरोपी ने बहाने से कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर लड़की को पिला दी जिस वजह से उसे नशा हो गया और आरोपी ने नशे की हालत में उसके साथ रेप कर दिया और अगले दिन सुबह धमकियां देते हुए घर छोड़ दिया। इसके बाद आरोपी से बातचीत बंद कर दी तो आरोपी करीब 1 महीने से लगातार लड़की को धमकियां देते हुए शारीरिक संबंध बनाने के लिए परेशान कर रहा था, जिस वजह से उसने पुलिस को शिकायत कर दी। आरोपी अभी गिरफ्तार नहीं: एसएचओ थाना अर्बन स्टेट के एसएचओ गुरप्रीत सिंह ने कहा कि आरोपी अभी गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल लड़की का मेडिकल करवा रहे हैं।
जालंधर में विवाहिता से मारपीट:बहू बोली- बच्चों को डांटने पर सास ने पड़ोसी के साथ मिलकर पीटा, जेल में है पति
जालंधर में विवाहिता से मारपीट:बहू बोली- बच्चों को डांटने पर सास ने पड़ोसी के साथ मिलकर पीटा, जेल में है पति पंजाब के जालंधर में रामा मंडी के एकता नगर में देर रात एक महिला पर उसके ससुराल वालों ने हमला कर दिया। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि यह हमला उसकी सास और उनके पड़ोसियों ने किया है। घटना के बाद देर रात महिला को इलाज के लिए सिविल अस्पताल जालंधर में भर्ती कराया गया। एकता नगर की रहने वाली पीड़िता महक ने बताया- वह अपने पहले पति से तलाक ले चुकी है। यह उसकी दूसरी शादी थी। जिस आदमी से उसने दूसरी शादी की है, वह फिलहाल जेल में है। उसके दो बच्चे हैं, एक पहली शादी से और दूसरा दूसरी शादी से। वह किसी तरह बच्चों का पालन-पोषण कर रही है। थाना रामामंडी के क्षेत्र में हुई घटना पीड़ित महिला ने कहा कि एकता नगर में ससुरालियों के घर पर ही वह रहती थी। इस दौरान बीते दिन पड़ोसियों से उसका किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। जिस कारण वह अपने बच्चों को उनके घर खेलने पर जाने के लिए रोकती थी। लेकिन इतने में में पड़ोसियों और सास ने मिलकर इसी बात से गुस्सा होकर पीट दिया। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि अगर उसे उक्त घर में कुछ होता है तो उसकी जिम्मेदार उसकी सास होगी। साथ ही महिला ने कहा कि वह जल्द मामले में अपनी सास और पड़ोसी के खिलाफ थाना रामामंडी में शिकायत देगी।