फाजिल्का में युवक ने एक फोटोग्राफर से मारपीट की हैं l उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है l उसे किसी शख्स ने 17 हजार रुपए उधार दिए थे l आज 3 साल हो गए l वह उसके चक्कर काट रहा है l वह उससे पैसे मांगने गया तो उक्त व्यक्ति पैसे देने के नाम पर उसे धोखे दे घर ले जाने के बहाने साथ ले गया और उससे मारपीट की l घायल फोटोग्राफर दीपक चावला ने बनाया कि उसने फाजिल्का में किसी शख्स को 17 हजार पर उधार दिए गए थे l उसे यह बोलकर उधारी ली गई थी कि एक हफ्ते बाद वह उसे वापिस कर देगा l लेकिन आज 3 साल बीत जाने के बाद भी उसे उधार दिए पैसे वापस नहीं लौटाए गए l आज जब वह उसके पास गया तो उक्त शख्स ने उसे यह बोलकर उसके बाइक के पीछे बैठ साथ घर ले गया कि आज तुम्हें पैसे देता हूं l रास्ते में उसे रोक उसके साथ मारपीट की गई l फोटोग्राफर का आरोप है कि उसकी छाती पर मुक्के मारे गए और आंख पर वार किए गए l हालांकि स्थानीय लोगों ने उसे छुड़ाया l इसके बाद में इलाज के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचा है l जहां सूचना पुलिस को दीl फाजिल्का में युवक ने एक फोटोग्राफर से मारपीट की हैं l उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है l उसे किसी शख्स ने 17 हजार रुपए उधार दिए थे l आज 3 साल हो गए l वह उसके चक्कर काट रहा है l वह उससे पैसे मांगने गया तो उक्त व्यक्ति पैसे देने के नाम पर उसे धोखे दे घर ले जाने के बहाने साथ ले गया और उससे मारपीट की l घायल फोटोग्राफर दीपक चावला ने बनाया कि उसने फाजिल्का में किसी शख्स को 17 हजार पर उधार दिए गए थे l उसे यह बोलकर उधारी ली गई थी कि एक हफ्ते बाद वह उसे वापिस कर देगा l लेकिन आज 3 साल बीत जाने के बाद भी उसे उधार दिए पैसे वापस नहीं लौटाए गए l आज जब वह उसके पास गया तो उक्त शख्स ने उसे यह बोलकर उसके बाइक के पीछे बैठ साथ घर ले गया कि आज तुम्हें पैसे देता हूं l रास्ते में उसे रोक उसके साथ मारपीट की गई l फोटोग्राफर का आरोप है कि उसकी छाती पर मुक्के मारे गए और आंख पर वार किए गए l हालांकि स्थानीय लोगों ने उसे छुड़ाया l इसके बाद में इलाज के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचा है l जहां सूचना पुलिस को दीl पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना में मंदबुद्धि महिला से गैंगरेप में खुलासा:कार में किया था अगवा,7 लोगों ने किया सामूहिक बलात्कार,5 रेपिस्ट काबू
लुधियाना में मंदबुद्धि महिला से गैंगरेप में खुलासा:कार में किया था अगवा,7 लोगों ने किया सामूहिक बलात्कार,5 रेपिस्ट काबू पंजाब के लुधियाना में मंदबुद्धि महिला से गैंग रेप मामले में खुलासा हुआ है कि महिला को एक कार में अगवा करके होटल के कमरे तक ले जाया गया। इसके बाद दरिंदों ने शराब पीकर उससे रेप किया। इस मामले में खुलासा हुआ है कि इस घिनौने कांड में सिर्फ तीन लोग नहीं बल्कि कुल 7 लोग शामिल है। पुलिस ने देर रात दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान मनी और रोहित जॉली उर्फ आठा है। जबकि दो आरोपियों की गिरफ्तारी होनी बाकी है। अब तक 5 लोग हो चुके गिरफ्तार,2 फरार नई गिरफ्तारियों के साथ ही मामले में अब तक कुल 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जनकपुरी निवासी सौरभ उर्फ सोनू (कबूतर), सुनील शुक्ला और दमन को 21 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। डिवीजन नंबर 2 पुलिस के एसएचओ इंस्पेक्टर परमवीर सिंह ने बताया कि बाकी आरोपियों क गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। सोनू और सुनील ने उगला बाकी साथियों का नाम
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि सौरभ उर्फ सोनू, सुनील शुक्ला और दमन द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर मनी और रोहित जॉली को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्हें महिला आसान लक्ष्य लगी। उन्होंने उसे उसके घर ले जाने का वादा करके रोहित जॉली की कार में अगवा कर लिया। उसे उसके घर छोड़ने की बजाय वे उसे एक होटल के कमरे में ले गए और उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। 17 अक्तूबर को घर से गई थी सामान खरीदने
महिला 17 अक्टूबर को घर से कुछ सामान खरीदने के लिए घर से निकली थी, जिसके बाद वह लापता हो गई थी। सोमवार को परिवार ने उसे चीमा चौक पार्क के पास से ढूंढ निकाला और वापस ले आए। घर पहुंचने के बाद महिला ने परिवार के सदस्यों को बताया कि उसे कुछ लोगों ने अगवा कर लिया और उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया, जिसके बाद वे उसे शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन ले आए। डिवीजन नंबर 2 थाने में आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 64 (2) (आई) (के) और 70 (1) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
कपूरथला में थाने से ASI की बाइक चोरी:चाय वाले ने दो युवकों को ले जाते देखा;पीड़ित बोला- FIR के लिए करनी पड़ी जद्दोजहद
कपूरथला में थाने से ASI की बाइक चोरी:चाय वाले ने दो युवकों को ले जाते देखा;पीड़ित बोला- FIR के लिए करनी पड़ी जद्दोजहद कपूरथला सदर थाना क्षेत्र के साँझ केंद्र के बाहर से एक ASI की बाइक चोरी हो गई। घटना के बाद ASI की शिकायत पर सिटी थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। ASI बिधी चंद ने बताया कि थाना के बाहर चाय की दुकान वाले के अनुसार उसकी बाइक को दो युवक ले जाते हुए उसने देखे है। वूमेन सेल में तैनात ASI बिधी चंद ने बताया कि सुबह ड्यूटी पर पहुंचा। रोजाना की तरह उसने अपनी बाइक (PB-08-DU-4715) सांझ केंद्र की दीवार के नजदीक खड़ी की थी। लेकिन जब वह दोपहर को किसी काम के लिए जाने लगा तो देखा वहां उसकी बाइक नहीं थी। दुकानदार ने दो युवकों को देखा ले जाते हुए ASI बिधी चंद ने बताया कि आसपास लगे CCTV कैमरे की जांच करने पर भी अभी तक अज्ञात चोरों का पता नहीं लगा है। वहीं थाना के बाहर चाय की दुकान वाले ने बताया कि उसने दो युवकों को उसकी बाइक शेखूपुर की तरफ ले जाते हुए देखा था। जिसके आधार पर उक्त रास्ते पर लगे CCTV कैमरे भी चेक किये जा रहे है। ASI ने बताया कि उसकी बाइक के पीछे 2 एक्टिवा भी कड़ी थी, चोरों ने उक्त दोनों एक्टवा को पीछे कर उसकी बाइक को ही चुराया है। FIR के लिए करनी पड़ी जद्दोजहद पीड़ित ASI बिधी चंद ने कहा कि बाइक चोरी की शिकायत पर कार्रवाई करवाने के लिए भी बहुत जद्दोजहद करनी पड़ी है। सिटी थाने में शिकायत दी, तो उन्होंने घटना स्थल सिटी -2 में होने का कहकर टाल दिया। जब सिटी -2 पुलिस को कहा तो उन्होंने यह घटनास्थल सिटी एक में होने की बात कह दी। उसके बाद उसने DSP सड़ डिवीज़न को बताया तो उसके बाद सिटी थाना -1 में FIR दर्ज की गई है। उसने अपने स्तर भी सदर थाना से शेखूपुर की तरफ रास्ते में लगे CCTV कैमरे की जांच की है।
पंजाब में उपचुनाव जीते चारों विधायकों का शपथ आज:विधानसभा में सुबह 11:30 बजे होगा समारोह; AAP के पास अब 95 विधायक
पंजाब में उपचुनाव जीते चारों विधायकों का शपथ आज:विधानसभा में सुबह 11:30 बजे होगा समारोह; AAP के पास अब 95 विधायक पंजाब में विधानसभा उपचुनाव में जीते चारों विधायकों को आज (सोमवार) शपथ दिलाई जाएगी। शपथ ग्रहण समारोह विधानसभा में सुबह 11:30 बजे होगा। विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवान शपथ दिलाएंगे। कार्यक्रम में सीएम भगवंत मान के भी मौजूद रहने की उम्मीद है। जबकि सभी विधायकों के परिवार के सदस्य मौजूद रहेंगे। वहीं, राज्य की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी (आप) के पास अब 95 विधायक हैं। आप सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। यह चुने गए हैं नए विधायक पंजाब में चार विधानसभा सीटों डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल, बरनाला और गिद्दड़बाहा पर नवंबर माह में उप चुनाव हुए थे। क्योंकि इन सीटों के विधायक सांसद बन गए थे। इसके बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। इस दौरान हुए विधानसभा उप चुनाव में डेरा बाबा नानक सीट से गुरदीप सिंह रंधावा, चब्बेवाल से डॉ. इशांक चब्बेवाल और गिद्दड़बाहा सीट से हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों चुनाव जीते हैं। ये तीनों नेता आम आदमी पार्टी से ताल्लुक रखते हैं। जबकि इस बार बरनाला सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप सिंह काला ढिल्लों चुनाव जीतकर विधायक बने हैं। हालांकि पहले इस सीट AAP का कब्जा था। यहां से 2017 और 2022 में लगातार दो बार गुरमीत सिंह मीत हेयर विधायक बने थे। 2022 में विधायक बनने के बाद वह सरकार में मंत्री बने थे। सत्ता में आने के बाद AAP हारी दो चुनाव आम आदमी पार्टी को पंजाब की सत्ता में आए हुए लगभग ढाई साल हो गए है। इस समय अवधि में पार्टी को मुख्य रूप से एक लोकसभा व एक विधानसभा उप चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा है। पार्टी ने दोनों सीटें उस एरिया में हारी है, जिन्हें की AAP की राजधानी के रूप में जाना जाता है। जब भगवंत मान पंजाब के सीएम बने थे, तो उस समय संगरूर से सांसद भी थे। इस दौरान उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। जून 2022 में हुए लोकसभा उप चुनाव में आम आदमी पार्टी उम्मीदवार गुरमेल सिंह को सिमरनजीत सिंह मान ने 5822 मतों से हराया था। जबकि इस बार बरनाला विधानसभा सीट पर हुए उप चुनाव में सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर के दोस्त हरिंदर धालीवाल को हार काे मुंह देखना पड़ा है। उन्हें कांग्रेस के उम्मीदवार कुलदीप सिंह उर्फ काला ढिल्लों ने हराया है। यहां पर जीत हार का अंतर करीब 2176 मतों का था। जबकि यहां पर चुनाव में हार की वजह पार्टी में बगावत थी। AAP के प्रधान गुरदीप सिंह बाठ ने आजाद होकर चुनाव लड़ा था। वह 15 हजार वोट हासिल करने में कामयाब रहे थे।