फाजिल्का में फोटोग्राफर से मारपीट:उधार के पैसे देने के लिए बाइक में बैठाया, बीच रास्ते में वारदात की

फाजिल्का में फोटोग्राफर से मारपीट:उधार के पैसे देने के लिए बाइक में बैठाया, बीच रास्ते में वारदात की

फाजिल्का में युवक ने एक फोटोग्राफर से मारपीट की हैं l उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है l उसे किसी शख्स ने 17 हजार रुपए उधार दिए थे l आज 3 साल हो गए l वह उसके चक्कर काट रहा है l वह उससे पैसे मांगने गया तो उक्त व्यक्ति पैसे देने के नाम पर उसे धोखे दे घर ले जाने के बहाने साथ ले गया और उससे मारपीट की l घायल फोटोग्राफर दीपक चावला ने बनाया कि उसने फाजिल्का में किसी शख्स को 17 हजार पर उधार दिए गए थे l उसे यह बोलकर उधारी ली गई थी कि एक हफ्ते बाद वह उसे वापिस कर देगा l लेकिन आज 3 साल बीत जाने के बाद भी उसे उधार दिए पैसे वापस नहीं लौटाए गए l आज जब वह उसके पास गया तो उक्त शख्स ने उसे यह बोलकर उसके बाइक के पीछे बैठ साथ घर ले गया कि आज तुम्हें पैसे देता हूं l रास्ते में उसे रोक उसके साथ मारपीट की गई l फोटोग्राफर का आरोप है कि उसकी छाती पर मुक्के मारे गए और आंख पर वार किए गए l हालांकि स्थानीय लोगों ने उसे छुड़ाया l इसके बाद में इलाज के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचा है l जहां सूचना पुलिस को दीl फाजिल्का में युवक ने एक फोटोग्राफर से मारपीट की हैं l उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है l उसे किसी शख्स ने 17 हजार रुपए उधार दिए थे l आज 3 साल हो गए l वह उसके चक्कर काट रहा है l वह उससे पैसे मांगने गया तो उक्त व्यक्ति पैसे देने के नाम पर उसे धोखे दे घर ले जाने के बहाने साथ ले गया और उससे मारपीट की l घायल फोटोग्राफर दीपक चावला ने बनाया कि उसने फाजिल्का में किसी शख्स को 17 हजार पर उधार दिए गए थे l उसे यह बोलकर उधारी ली गई थी कि एक हफ्ते बाद वह उसे वापिस कर देगा l लेकिन आज 3 साल बीत जाने के बाद भी उसे उधार दिए पैसे वापस नहीं लौटाए गए l आज जब वह उसके पास गया तो उक्त शख्स ने उसे यह बोलकर उसके बाइक के पीछे बैठ साथ घर ले गया कि आज तुम्हें पैसे देता हूं l रास्ते में उसे रोक उसके साथ मारपीट की गई l फोटोग्राफर का आरोप है कि उसकी छाती पर मुक्के मारे गए और आंख पर वार किए गए l हालांकि स्थानीय लोगों ने उसे छुड़ाया l इसके बाद में इलाज के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचा है l जहां सूचना पुलिस को दीl   पंजाब | दैनिक भास्कर