हाथरस में गुरुवार को बंद कमरे में एक सिपाही का शव खून से लथपथ मिला। उसी कमरे में एक युवती भी घायल हालत में मिली। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दरवाजा कटवाकर सिपाही का शव बाहर निकलवाया। युवती को जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मामला हाथरस कोतवाली सदर क्षेत्र का है। जलेसर रोड पर श्याम नगर में बृजमोहन के मकान में कॉन्स्टेबल कुलदीप भाटी किराए पर रहता था। गुरुवार दोपहर कुछ लोगों ने कुलदीप भाटी के कमरे के अंदर से फायरिंग की आवाज सुनी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस पर कोतवाली सदर के इंस्पेक्टर विजय सिंह पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कमरे तक पहुंचने के लिए दो दरवाजे तुड़वाए। वहां सिपाही कुलदीप भाटी की लाश फर्श पर पड़ी थी। पलंग पर एक लड़की घायल अवस्था में पड़ी थी। पुलिस ने मौके पर छानबीन और पूछताछ की। अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ सिटी भी मौके पर पहुंच गए हैं। देखिए तीन फोटो… खबर अपडेट की जा रही है…. हाथरस में गुरुवार को बंद कमरे में एक सिपाही का शव खून से लथपथ मिला। उसी कमरे में एक युवती भी घायल हालत में मिली। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दरवाजा कटवाकर सिपाही का शव बाहर निकलवाया। युवती को जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मामला हाथरस कोतवाली सदर क्षेत्र का है। जलेसर रोड पर श्याम नगर में बृजमोहन के मकान में कॉन्स्टेबल कुलदीप भाटी किराए पर रहता था। गुरुवार दोपहर कुछ लोगों ने कुलदीप भाटी के कमरे के अंदर से फायरिंग की आवाज सुनी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस पर कोतवाली सदर के इंस्पेक्टर विजय सिंह पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कमरे तक पहुंचने के लिए दो दरवाजे तुड़वाए। वहां सिपाही कुलदीप भाटी की लाश फर्श पर पड़ी थी। पलंग पर एक लड़की घायल अवस्था में पड़ी थी। पुलिस ने मौके पर छानबीन और पूछताछ की। अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ सिटी भी मौके पर पहुंच गए हैं। देखिए तीन फोटो… खबर अपडेट की जा रही है…. उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
फरीदाबाद पुलिस टीम पर किया हमला:अरेस्ट वारंट लेकर पहुंची थी, कर्मियों की फाड़ी वर्दी, जमीन पर गिराकर की मारपीट
फरीदाबाद पुलिस टीम पर किया हमला:अरेस्ट वारंट लेकर पहुंची थी, कर्मियों की फाड़ी वर्दी, जमीन पर गिराकर की मारपीट फरीदाबाद जिले में अरेस्ट वारंट लेकर बल्लभगढ़ के सेक्टर दो पहुंची पुलिस टीम पर हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़ित पुलिसकर्मी की शिकायत पर हमलावर के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है, उसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस को देख घर के अंदर छुपा आरोपी ईएसआई महेश कुमार ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह अपने साथी पुलिसकर्मी राजेन्द्र, मुकेश और एसपीओ खुशी मोहम्मद के साथ सरकारी गाड़ी से फैमिली कोर्ट एडिशनल प्रिंसिपल जज विनीत सपरा की कोर्ट का वारंट आफ अरेस्ट लेकर सेक्टर दो निवासी मनोज कुमार मलिक के घर गए थे। मनोज पुलिस पार्टी को देखकर घर के अन्दर का दरवाजा बंद करके छुप गया। बार-बार आवाज देकर वारंट के बारे में बताया, लेकिन वह बाहर नहीं निकला। जिस पर एसपीओ खुशी मोहम्मद ने थाना प्रभारी शमशेर सिंह को फोन कर पूरी घटना बताई। वीडियो बनाता हुआ बाहर आया व्यक्ति थोडी देर बाद थाना प्रभारी पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मनोज कुमार को अपने मकान से बाहर आने के बारे में समझाया। फिर अचानक एक व्यक्ति अपने हाथ में मोबाइल लिए हुए वीडियो बनाता हुआ हमारी तरफ आया और पुलिसकर्मियों के साथ धक्का मुक्की करने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा वहीं हमलावर मारने पर उतारु हो गया और कर्मी की वर्दी खींचकर लात घुसे मारे। सिपाही मुकेश की पिटाई कर मुंह से काट लिया। पुलिस ने घेराबंदी कर हमलावर को दबोच लिया। उसने अपना नाम राज सिंह निवासी गांव अटाली, थाना छांयसा बताया। शहर थाना पुलिस ने राज सिंह के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और मारपीट करने का मामला दर्ज कर लिया है।
मुरादाबाद में देवरानी ने ब्वॉयफ्रेंड से कटवाया जेठानी का गला:बोली- मुझसे कहती थी तेरे पेट में तेरे प्रेमी का बच्चा है; इसलिए उसी से मरवा दिया
मुरादाबाद में देवरानी ने ब्वॉयफ्रेंड से कटवाया जेठानी का गला:बोली- मुझसे कहती थी तेरे पेट में तेरे प्रेमी का बच्चा है; इसलिए उसी से मरवा दिया मुरादाबाद में अपने ब्वॉयफ्रेंड से जेठानी सीमा का गला कटवाने वाली सुधा बुधवार को सलाखों में पहुंच गई है। उसका प्रेमी लिटिल भी उसके साथ जेल में बंद है। जेल जाने से पहले सुधा और उसके प्रेमी ने इस वारदात के बारे में पुलिस को विस्तार से पूरा घटनाक्रम बयां किया। घटना की वजह के बारे में भी सुधा बेबाकी से बोली। आइए आपको पढ़वाते हैं मुरादाबाद के कांठ थाने में आने वाले गांव दरियापुर में हुए हुए सीमा हत्याकांड की पूरी कहानी। कैसे रची नई नवेली देवरानी ने जेठानी की हत्या की साजिश और आखिर कैसे ये खूनी जोड़ा पुलिस की गिरफ्त में आया? ढाई साल पहले बिजनौर के गांव में शुरू हुई ये खूनी लव स्टोरी
एक निर्दोष महिला के खून से सनी इस लव स्टोरी की शुरुआत करीब ढाई साल पहले मुरादाबाद जिले की सीमा से सटे बिजनौर के गांव शेरपुर रैनी में हुई थी। ये गांव बिजनौर के स्यौहारा थाने में आता है और मुरादाबाद जिले की सीमा पर स्थित है। इस गांव में रहने वाले लिटिल कुमार का अपने पड़ोस में रहने वाली सुधा से अफेयर शुरू हो गया। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन अलग-अलग बिरादरी और एक ही गांव होने की वजह से परिवार नहीं माने। करीब 7 महीना पहले सुधा के घर वालों ने उसकी शादी मुरादाबाद में कांठ थाने के गांव दरियापुर में सौरभ के साथ कर दी। ससुराल आई, लेकिन प्रेमी को नहीं भूली सुधा
पुलिस पूछताछ में लिटिल और सुधा ने बताया- शादी के बाद भी सुधा अपने प्रेमी लिटिल को भुला नहीं सकी थी। दोनों के बीच अवैध संबंध सुधा की शादी के बाद भी कायम रहे। सुधा मायके जाती तो लिटिल से मिलती थी। इसके अलावा लिटिल भी किसी न किसी बहाने सुधा की ससुराल में जाकर चोरी-छुपे उससे मिलता रहता था। सुधा की शादी को 7 महीने बीतने के बाद भी सुधा पूरी तरह से लिटिल के प्रभाव में थी। सीमा को लग गई थी, देवरानी सुधा के अफेयर की भनक
लिटिल अक्सर सुधा से मिलने के लिए उसकी ससुराल आता था। वह गांव के बाहर जंगल में छुपकर तब तक वेट करता था, जब तक सुधा उसे फोन पर ग्रीन सिग्नल नहीं देती थी। जैसे ही घर के पुरुष खेतों पर काम करने चले जाते थे तो जेठानी सीमा किसी काम से गांव में इधर-उधर जाती थी। तभी सुधा लिटिल को फोन करके घर बुला लेती थी। यहां भूसे की कोठरी में दोनों की मुलाकातें होती थीं। लेकिन, चोरी-छिपे चल रही देवरानी की इस लव स्टोरी के बारे में करीब 2 महीना पहले सीमा को भनक लग गई थी। उसने कई बार लिटिल को घर के आसपास चक्कर लगाते देख लिया था। सीमा कहती थी-तेरे पेट में मेरे देवर का नहीं, तेरे यार का बच्चा है
पकड़े जाने के बाद सुधा ने पुलिस को बताया- जेठानी सीमा ने उसका जीना मुश्किल कर दिया था। सुधा बोली- जेठानी मेरे और लिटिल के संबंधों के बारे में जान गई थी। इसके बाद वो लगातार ताने देती रहती थी। मेरे पति के कान भी भरती थी। कहती थी कि तेरे पेट में मेरे देवर का नहीं, बल्कि तेरे यार का बच्चा पल रहा है। जेठानी के चढ़ाने पर मेरा पति सौरभ भी मुझे इसी बात के ताने देता था। सीमा ने मेरी जिंदगी नरक कर दी थी। मेरे पास उसे रास्ते से हटाने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा था। प्रेमी से कहा- मुझे यहां से ले जा या इसे रास्ते से हटा दे
सुधा ने पुलिस पूछताछ में बताया कि जब उससे जेठानी के ताने बर्दाश्त नहीं हुए तो उसने अपने प्रेमी लिटिल कुमार से कहा कि या तो वो उसे (सुधा को) अपने साथ लेकर जाए या जेठानी सीमा को रास्ते से हटाए। सुधा के कहने पर लिटिल ने सीमा को रास्ते से हटाने की योजना बना ली। उसने कहा कि वो सीमा के साथ ऐसा करेगा कि वो कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रहेगी। पहले लिटिल की योजना सीमा के साथ गलत हरकत करके उसका मुंह बंद करने की थी। लेकिन, सीमा के विरोध की वजह से वो इसमें कामयाब नहीं हो सका। पहले से भूसे के कमरे में छुपकर बैठा था सुधा का प्रेमी
लिटिल कुमार ने पुलिस पूछताछ में बताया- 14 अक्टूबर को उसकी सुधा से फोन पर कई बार बात हुई। प्लानिंग के तहत मैं उस दिन सुबह ही सुधा की ससुराल दरियापुर पहुंच गया। सुधा के फोन का वेट करने लगा। सुबह करीब 9 बजे जब सुधा का पति, ससुर, जेठ और देवर खेतों पर काम करने चले गए तो सुधा ने मुझे कॉल किया। इस दौरान सुधा की जेठानी सीमा गांव की दुकान पर सर्फ की थैली लेने गई थी। तभी मुझे सुधा ने घर के अंदर बुला लिया। मैं भूसे वाले कमरे में जाकर छुपकर बैठ गया। सुधा ने पकड़े जेठानी के हाथ-पैर, प्रेमी ने दरांती से काटी गर्दन
लिटिल ने पुलिस पूछताछ में कहा- दुकान से लौटने के कुछ देर बाद सीमा भूसा लेने के लिए भूसे वाले कमरे में आई थी। तभी मैंने उसे पीछे से पकड़ लिया। तुरंत ही सुधा भी आ गई। हम दोनों ने मिलकर सीमा का गला कमरे में पड़ी दरांती से काट दिया। लेकिन, दरांती का बेंत टूटा होने के कारण सीमा का गला अच्छे से नहीं कटा था। इसलिए सुधा ने पीछे से सीमा के हाथ पकड़ लिए। तभी मैंने अपने हाथ में लिए चाकू से सीमा का गला काट दिया। सीमा वहीं पर गिर गई। तभी मैंने और सुधा ने सीमा का गला मरते दम तक दबाए रखा था। जब हमें विश्वास हो गया कि सीमा मर गई है, तब हमने सीमा को भूसे वाले कमरे में ही डाल दिया। वारदात के बाद सुधा ने खुरपी से खुरच दी खून सनी मिट्टी
लिटिल ने पुलिस पूछताछ में कहा- घटना के बाद भूसे वाले कमरे के गेट पर काफी खून पड़ा था। जिसे सुधा ने खुरपी से और मैंने वहीं रखे फावड़े से खुरचकर वहीं पर रख दिया। सुधा के सफेद कपड़ों में खून लग गया था । मेरे भी हाथ और कपड़े खून से सन गए थे। इसके बाद मैं सुधा के बाथरूम में जाकर हाथ-मुंह धोने के बाद चाकू और टूटे बेंत वाली दरांती को लेकर भाग गया था। चाकू और टूटी दरांती मैंने रास्ते में एक झाड़ी में फेंक दिया था। सुधा ने खुद बांधे अपने हाथ-पैर
लिटिल ने पुलिस को बताया कि उसने सुधा के हाथ पैर नहीं बांधे थे। घटना काे दूसरा रूप देने के लिए खुद सुधा ने ही अपने हाथ-पैर बांधे थे। उसी ने ये कहानी बनाई थी कि घर में घुसे हत्यारे जेठानी की हत्या कर गए और उसे नशे का इंजेक्शन लगाकर बेहोश करने के बाद घर में हाथ-पैर बांधकर डाल गए। बता दें कि घटना वाले दिन वारदात के बाद सीमा और सुधा घर पर अकेली थीं। सास बेटी के घर गई थी और परिवार के पुरुष खेतों पर काम करने गए थे। जबकि सीमा के बच्चे स्कूल गए थे। उसका एक मासूम बच्चा घर में पालने में था। ——————– ये खबर भी पढ़िए- पति ने पत्नी की चाकू से गोदकर की हत्या, 2 साल पहले की थी लव मैरिज बिजनौर के अगरी इलाके में पति ने अपनी पत्नी की चाकू से गोद कर हत्या कर दी। मृतका दिव्यांशी की शादी करीब दो साल पहले गौरव से हुई थी, जो हाल ही में जेल से छूटकर आया था और उस पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज थे। दिव्यांशी कुछ दिनों से अपने मायके में रह रही थी। दरअसल, यह पूरा मामला बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव अगरी का है। जहां के रहने वाले रणधीर की बेटी दिव्यांशी (22) का करीब 2 साल पहले मंडावर थाना क्षेत्र के इनामपुरा के रहने वाले गौरव पुत्र राजवीर सिंह के साथ प्रेम विवाह हुआ था। पढ़ें पूरी खबर…
Nawada Fire: नवादा अग्निकांड पर बिहार में सियासी हमले हुए तेज, अखिलेश सिंह बोले- कांग्रेस समिति करेगी जांच
Nawada Fire: नवादा अग्निकांड पर बिहार में सियासी हमले हुए तेज, अखिलेश सिंह बोले- कांग्रेस समिति करेगी जांच <p style=”text-align: justify;”><strong>Nawada Fire:</strong> नवादा के महादलित टोला में आगजनी और फायरिंग की घटना पर खूब बयानबाजी हो रही है. इस घटना को लेकर राजनीति गरमा गई है. वहीं, इस पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ‘हम एक समिति बना रहे हैं जो जांच करने के लिए वहां जाएगी. हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि इस जघन्य कृत्य में शामिल लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिले’.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बीजेपी और जेडीयू की आई प्रतिक्रिया</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इस घटना को लेकर बीजेपी और जेडीयू ने प्रतिक्रिया दी है. बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, ‘नवादा में हुई घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को स्थानीय पुलिस, प्रशासन और जिला अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया है. प्रशासन ऐसे जघन्य अपराध में शामिल लोगों को नहीं बख्शेगा.’ </p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं, जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि पुलिस ने पूरी स्थिति को बहुत गंभीरता से संभाला है. शांति बनाए रखने के लिए पुलिस मौके पर मौजूद है और कई गिरफ्तारियां की गई हैं. राज्य सरकार स्थिति को खराब करने की किसी भी कोशिश की इजाजत नहीं देगी. किसी भी तरह की चिंता या डर की जरूरत नहीं है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”en”>VIDEO | “We are forming a committee that will go there to investigate. We request the government to ensure that those involved in this heinous act receive the harshest punishment,” says Bihar Congress president Akhilesh Prasad Singh on the incident of several houses being set… <a href=”https://t.co/6nJ3TYwAJE”>pic.twitter.com/6nJ3TYwAJE</a></p>
— Press Trust of India (@PTI_News) <a href=”https://twitter.com/PTI_News/status/1836635193257365925?ref_src=twsrc%5Etfw”>September 19, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नवादा में फायरिंग और आगजनी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि बिहार के नवादा जिले में बुधवार की शाम जमीन विवाद को लेकर लोगों के एक समूह ने करीब 80 घरों में आग लगा दी. इस दौरान फायरिंग की भी सूचना है, लेकिन किसी मौत की जानकारी नहीं है. बताया जा रहा है कि घटना नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के देदौर कृष्णा नगर टोले की है. इस महादलित टोला में लगभग 100 घरों से अधिक महादलित परिवार रहते हैं. वहीं, इस घटना को लेकर सियासत तेज हो गई है. पुलिस ने मामले में 10 लोगों को हिरासत में लिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढे़ं: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/nda-leader-jitan-ram-manjhi-statement-on-yadavs-on-nawada-incident-ann-2786617″>Nawada Incident: ‘नवादा की घटना में यादवों का हाथ’, जीतन राम मांझी के आरोप से सियासत गरमाई</a></strong></p>