पानीपत में पुलिस ने पकड़ा साइबर ठग:शहर का ही रहने वाला; ऑनलाइन वेबसाइट लगवाता था क्रिकेट पर सट्‌टा, दो मोबाइल बरामद

पानीपत में पुलिस ने पकड़ा साइबर ठग:शहर का ही रहने वाला; ऑनलाइन वेबसाइट लगवाता था क्रिकेट पर सट्‌टा, दो मोबाइल बरामद

हरियाणा के पानीपत में पुलिस ने सेक्टर 11 के रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक अवैध वेबसाइट पर क्रिकेट मैच सट्‌टा लगवाने के अलावा अन्य ऑनलाइन गेम चलवाता था। जिससे पानीपत के कई लोगों को वित्तीय नुकसान हो रही है। पुलिस ने आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए है। जिन्हें जांच के लिए पंचकूला लैब में भेज दिए है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गैंब्लिंग एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। साथ ही आगामी पूछताछ जारी है। मुखबिर की सूचना पर गठित की गई टीम पुलिस को दी शिकायत में एसआई योगेश ने बताया कि वह थाने में बतौर जांच अधिकारी तैनात है। उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि हुड्‌डा सेक्टर 11 में रहने वाला मनोज उर्फ मोनू ढींगड़ा अपने साथियों के माध्यम से बिना अनुमति के कई वेबसाइट के जरिए ऑन लाइन ऐप डाउनलोड करवा कर क्रिकेट मैच पर सट्टा व अन्य ऑन लाइन गेम चलवाने का काम करता है। जिससे पानीपत में कई लोगों को वित्तीय हानि हो रही है। सूचना को सही मानकर उच्च अधिकारियों को अवगत करवाकर एक टीम का गठन किया गया। पुलिस को देखकर घर के भीतर घुस गया था आरोपी टीम मौके पर पहुंची। जहां मुखबिर ने अपने दाहिने हाथ से इशारा बताया कि जो व्यक्ति ग्रे ट्रैक सूट पहने हुए खड़ा है, वही मनोज ढींगड़ा है। जब पुलिस टीम उसकी ओर बढ़ी तो वह तुरंत अपने मकान के अंदर चला गया। जिसे पुलिस ने मकान के भीतर ही घुसकर काबू किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके पास दो मोबाइल फोन है। जिनसे वह ऑनलाइन सट्‌टे लगवाने का काम करता है। पुलिस ने उसके कपड़ों की तलाशी ली तो उसकी जेब से कीमती दो मोबाइल फोन निकले। जिनमें एक आईफोन व दूसरा सैमसंग का गैलेक्सी S24 अल्ट्रा था। दोनों मोबाइल फोन को जांच के लिए पंचकूला लैब में भेजा गया। हरियाणा के पानीपत में पुलिस ने सेक्टर 11 के रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक अवैध वेबसाइट पर क्रिकेट मैच सट्‌टा लगवाने के अलावा अन्य ऑनलाइन गेम चलवाता था। जिससे पानीपत के कई लोगों को वित्तीय नुकसान हो रही है। पुलिस ने आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए है। जिन्हें जांच के लिए पंचकूला लैब में भेज दिए है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गैंब्लिंग एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। साथ ही आगामी पूछताछ जारी है। मुखबिर की सूचना पर गठित की गई टीम पुलिस को दी शिकायत में एसआई योगेश ने बताया कि वह थाने में बतौर जांच अधिकारी तैनात है। उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि हुड्‌डा सेक्टर 11 में रहने वाला मनोज उर्फ मोनू ढींगड़ा अपने साथियों के माध्यम से बिना अनुमति के कई वेबसाइट के जरिए ऑन लाइन ऐप डाउनलोड करवा कर क्रिकेट मैच पर सट्टा व अन्य ऑन लाइन गेम चलवाने का काम करता है। जिससे पानीपत में कई लोगों को वित्तीय हानि हो रही है। सूचना को सही मानकर उच्च अधिकारियों को अवगत करवाकर एक टीम का गठन किया गया। पुलिस को देखकर घर के भीतर घुस गया था आरोपी टीम मौके पर पहुंची। जहां मुखबिर ने अपने दाहिने हाथ से इशारा बताया कि जो व्यक्ति ग्रे ट्रैक सूट पहने हुए खड़ा है, वही मनोज ढींगड़ा है। जब पुलिस टीम उसकी ओर बढ़ी तो वह तुरंत अपने मकान के अंदर चला गया। जिसे पुलिस ने मकान के भीतर ही घुसकर काबू किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके पास दो मोबाइल फोन है। जिनसे वह ऑनलाइन सट्‌टे लगवाने का काम करता है। पुलिस ने उसके कपड़ों की तलाशी ली तो उसकी जेब से कीमती दो मोबाइल फोन निकले। जिनमें एक आईफोन व दूसरा सैमसंग का गैलेक्सी S24 अल्ट्रा था। दोनों मोबाइल फोन को जांच के लिए पंचकूला लैब में भेजा गया।   हरियाणा | दैनिक भास्कर