हरियाणा के पानीपत में पुलिस ने सेक्टर 11 के रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक अवैध वेबसाइट पर क्रिकेट मैच सट्टा लगवाने के अलावा अन्य ऑनलाइन गेम चलवाता था। जिससे पानीपत के कई लोगों को वित्तीय नुकसान हो रही है। पुलिस ने आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए है। जिन्हें जांच के लिए पंचकूला लैब में भेज दिए है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गैंब्लिंग एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। साथ ही आगामी पूछताछ जारी है। मुखबिर की सूचना पर गठित की गई टीम पुलिस को दी शिकायत में एसआई योगेश ने बताया कि वह थाने में बतौर जांच अधिकारी तैनात है। उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि हुड्डा सेक्टर 11 में रहने वाला मनोज उर्फ मोनू ढींगड़ा अपने साथियों के माध्यम से बिना अनुमति के कई वेबसाइट के जरिए ऑन लाइन ऐप डाउनलोड करवा कर क्रिकेट मैच पर सट्टा व अन्य ऑन लाइन गेम चलवाने का काम करता है। जिससे पानीपत में कई लोगों को वित्तीय हानि हो रही है। सूचना को सही मानकर उच्च अधिकारियों को अवगत करवाकर एक टीम का गठन किया गया। पुलिस को देखकर घर के भीतर घुस गया था आरोपी टीम मौके पर पहुंची। जहां मुखबिर ने अपने दाहिने हाथ से इशारा बताया कि जो व्यक्ति ग्रे ट्रैक सूट पहने हुए खड़ा है, वही मनोज ढींगड़ा है। जब पुलिस टीम उसकी ओर बढ़ी तो वह तुरंत अपने मकान के अंदर चला गया। जिसे पुलिस ने मकान के भीतर ही घुसकर काबू किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके पास दो मोबाइल फोन है। जिनसे वह ऑनलाइन सट्टे लगवाने का काम करता है। पुलिस ने उसके कपड़ों की तलाशी ली तो उसकी जेब से कीमती दो मोबाइल फोन निकले। जिनमें एक आईफोन व दूसरा सैमसंग का गैलेक्सी S24 अल्ट्रा था। दोनों मोबाइल फोन को जांच के लिए पंचकूला लैब में भेजा गया। हरियाणा के पानीपत में पुलिस ने सेक्टर 11 के रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक अवैध वेबसाइट पर क्रिकेट मैच सट्टा लगवाने के अलावा अन्य ऑनलाइन गेम चलवाता था। जिससे पानीपत के कई लोगों को वित्तीय नुकसान हो रही है। पुलिस ने आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए है। जिन्हें जांच के लिए पंचकूला लैब में भेज दिए है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गैंब्लिंग एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। साथ ही आगामी पूछताछ जारी है। मुखबिर की सूचना पर गठित की गई टीम पुलिस को दी शिकायत में एसआई योगेश ने बताया कि वह थाने में बतौर जांच अधिकारी तैनात है। उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि हुड्डा सेक्टर 11 में रहने वाला मनोज उर्फ मोनू ढींगड़ा अपने साथियों के माध्यम से बिना अनुमति के कई वेबसाइट के जरिए ऑन लाइन ऐप डाउनलोड करवा कर क्रिकेट मैच पर सट्टा व अन्य ऑन लाइन गेम चलवाने का काम करता है। जिससे पानीपत में कई लोगों को वित्तीय हानि हो रही है। सूचना को सही मानकर उच्च अधिकारियों को अवगत करवाकर एक टीम का गठन किया गया। पुलिस को देखकर घर के भीतर घुस गया था आरोपी टीम मौके पर पहुंची। जहां मुखबिर ने अपने दाहिने हाथ से इशारा बताया कि जो व्यक्ति ग्रे ट्रैक सूट पहने हुए खड़ा है, वही मनोज ढींगड़ा है। जब पुलिस टीम उसकी ओर बढ़ी तो वह तुरंत अपने मकान के अंदर चला गया। जिसे पुलिस ने मकान के भीतर ही घुसकर काबू किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके पास दो मोबाइल फोन है। जिनसे वह ऑनलाइन सट्टे लगवाने का काम करता है। पुलिस ने उसके कपड़ों की तलाशी ली तो उसकी जेब से कीमती दो मोबाइल फोन निकले। जिनमें एक आईफोन व दूसरा सैमसंग का गैलेक्सी S24 अल्ट्रा था। दोनों मोबाइल फोन को जांच के लिए पंचकूला लैब में भेजा गया। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
इसराना में फिर विधायक-सांसद में मुकाबला:कांग्रेस से बलबीर वाल्मीकि और बीजेपी के कृष्ण लाल पंवार ने किया नामांकन; केंद्रीय मंत्री खट्टर पहुंचे
इसराना में फिर विधायक-सांसद में मुकाबला:कांग्रेस से बलबीर वाल्मीकि और बीजेपी के कृष्ण लाल पंवार ने किया नामांकन; केंद्रीय मंत्री खट्टर पहुंचे हरियाणा के पानीपत जिले की इसराना विधानसभा सीट पर एक बार फिर कांग्रेस और बीजेपी के पुराने ही दावेदार आमने-सामने है। यहां कांग्रेस से मौजूदा विधायक बलबीर वाल्मीकि और बीजेपी से राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार चुनावी मैदान में है। दोनों ने आज बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया है। कृष्ण लाल पंवार का नामांकन भरवाने के लिए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर पहुंचे। जबकि बलबीर वाल्मीकि अपने सर्मथकों के साथ पर्चा दाखिल करने आए थे। साल 2019 के चुनावों में बलबीर वाल्मीकि ने कृष्ण लाल पंवार को हराया था। इस बार भी यहां कड़ा मुकाबला हो सकता है। 2014 में बीजेपी में शामिल हुए थे पंवार कांग्रेस के मौजूदा विधायक बलबीर सिंह वाल्मीकि ने 2019 के चुनाव में भाजपा के पूर्व मंत्री और पांच बार विधायक रह चुके कृष्ण लाल पंवार को 20,015 मतों से हराया था। लेकिन इस बार भी भाजपा ने उन्हें ही मैदान में उतारा है। इसराना विधानसभा सीट 2009 में परिसीमन प्रक्रिया के बाद 2 छोटे कस्बों इसराना और मतलौडा को मिलाकर अस्तित्व में आई थी। कृष्ण लाल पंवार यहां से इनेलो के टिकट पर विधायक चुने गए थे। लेकिन 2014 में पंवार भाजपा में शामिल हो गए और यहां से दोबारा विधायक चुने गए। भाजपा सरकार के पहले कार्यकाल में राज्य परिवहन एवं जेल मंत्री रहे। लेकिन 2019 में पंवार के असफल चुनाव लड़ने के बाद भाजपा ने उन्हें राज्यसभा भेज दिया। 2024 के विधानसभा चुनाव में स्थिति अलग है।
पानीपत में छत से गिरने पर युवक की मौत:रात को सोते समय अचानक 20 फीट नीचे सड़क पर गिरा; तीन बच्चों का था पिता
पानीपत में छत से गिरने पर युवक की मौत:रात को सोते समय अचानक 20 फीट नीचे सड़क पर गिरा; तीन बच्चों का था पिता हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा कस्बे में एक 35 वर्षीय युवक की छत से गिरकर मौत हो गई। दरअसल, युवक रात को अपने दोस्तों के साथ छत पर सो रहा था। देर रात वह अचानक छत से नीचे गिर गया। धमाका की आवाज सुनकर अन्य लोग भी जाग गए। वे तुरंत नीचे पहुंचे। आनन-फानन में वे उसे तुरंत सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव का पंचनामा भरकर शवगृह में रखवा दिया गया। परिजनों के बयानों के आधार पर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। नीचे किस तरह गिरा, परिजनों को नहीं पता जानकारी देते हुए नंदराज ने बताया कि वह यूपी के झांसी जिले का रहने वाला है। वह अपने साले अनिल अहरवार(35), नंदराज, सानू, देवेंद्र के साथ पानीपत के समालखा के गांव मनाना में करीब 2 माह पहले काम के लिए आया था। यहां वे धान लगाते हैं। अनिल की पत्नी प्रभा भी यही पर रहती है। रोजाना की तरह रविवार की रात भी सभी खाना खाने के बाद छत पर सो गए थे। रात करीब 3 बजे अचानक अनिल छत से नीचे गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। अनिल किन परिस्थितियों में छत से गिरा, इसका कुछ भी पता नहीं लग पाया है। अनिल तीन बच्चों का पिता था। जिसमें दो बेटियां व छोटा बेटा है।
नूंह में गड्ढे में डूबने से बच्चे की मौत:बारिश के पानी से लबालब था; बहन-भाइयों संग नहाने गया था, मिट्टी में फंसा
नूंह में गड्ढे में डूबने से बच्चे की मौत:बारिश के पानी से लबालब था; बहन-भाइयों संग नहाने गया था, मिट्टी में फंसा हरियाणा के नूंह जिले के पिनगवां कस्बे में ईदगाह के समीप शुक्रवार को एक सात वर्षीय बच्चे की पानी में डूबने से मौत हो गई। बच्चे की पहचान जावेद पुत्र सलीम निवासी पिनगवां के रूप में हुई है। सात साल का मासूम सुबह करीब नौ बजे घर से थोड़ी दूर अपने बहन भाइयों के साथ खेलने गया था। जहां पर वह गड्ढे में भरे हुए पानी में नहाने के लिए कूद गया। गड्ढे की गहराई करीब आठ फीट बताई जा रही है। बच्चा इसमें डूब गया। गड्ढे में बरसाती पानी भरा हुआ था। जानकारी के अनुसार पिनगवां के वार्ड 11 का रहने वाला 7 साल का जावेद शुक्रवार को बारिश बंद होने के बाद अपने बहन भाइयों के संग घर से थोड़ी दूर खेलने के लिए गया था। खेलते खेलते जावेद अपनी चप्पल उतारकर वह करीब 8 फीट गहरे गड्ढे में नहाने के लिए कूद गया। इसमें बारिश का पानी भरा हुआ था। बताया जा रहा है कि मृतक जावेद गड्ढे में धंस गया और ऊपर न आ सका। मृतक जावेद के बहन भाई घबराकर घर पहुंचे तो उन्होंने अपने माता पिता को जावेद के पानी में डूबने की खबर दी। जिसके बाद लोगों की मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। दर्जन भर लोग जावेद को तलाश करने के लिए गड्ढे में कूद गए। काफी मशक्कत के बाद एक युवक का पैर जावेद के शरीर के टच हुआ। इसके बाद बच्चे को बाहर निकाला, लेकिन बच्चा तब तक मर चुका था। बताते हैं कि जैसे ही बच्चा गड्ढे में कूदा तो वह गहरे पानी में डूब गया और ऊपर से मिट्टी की ढाह उसके ऊपर टूट कर गिर गई। इससे वह उसके नीचे दब गया और उपर नहीं आ सका। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद बच्चे को बाहर निकाला तब तक बच्चे की मौत हो गई।