बॉलीवुड में काम करने के लिए यू ट्यूबर बना चोर:’ये छोरे से यूपी के’ गाने से फेमस हुआ; कंपनी से चुराए थे 10 लाख रुपए

बॉलीवुड में काम करने के लिए यू ट्यूबर बना चोर:’ये छोरे से यूपी के’ गाने से फेमस हुआ; कंपनी से चुराए थे 10 लाख रुपए

बॉलीवुड में काम करने की चाहत ने एक यू ट्यूबर को जेल तक पहुंचा दिया। बॉलीवुड का सफर तय करने के लिए उसे पैसों की जरूरत थी। इसके लिए एटीएम मशीन में कैश डालने वाली कंपनी से उसने 10 लाख रुपए चोरी कर लिए। CCTV फुटेज से यू ट्यूबर की पहचान जॉनी कुमार नाम से हुई। इसका यू ट्यूबर चैनल “जेडी दक्षवंशी” नाम से है। हाल ही में यू ट्यूब पर “ये छोरे से यूपी के गाना” काफी पसंद किया गया। पुलिस ने गुरुवार को उसे सेक्टर-14ए फ्लाई ओवर के पास से गिरफ्तार किया है। विस्तार से जानिए पूरा मामला… हलवाई नहीं बनना था अभिनेता
एडीसीपी मनीष मिश्र ने बताया कि जॉनी पहले एटीएम में कैश डालने वाली कंपनी हिटाची कैश मैनेजमेंट सेक्टर-2 में काम कर चुका है। उसके पिता व भाई हलवाई का काम करते है। जॉनी इस काम को नहीं करना चाहता था। इसलिए उसने यू ट्यूब चैनल बनाया और वीडियो अपलोड करने लगा। जॉनी ने लव मैरिज की परिवार वालों की नाराजगी के चलते वो अलग से परिवार के साथ खोड़ा में किराए पर रहने लगा। घर से जाते समय उसने पिता के एक लाख रुपए भी चोरी कर लिए थे। कैसे निकाले पैसे इसे समझे
अगस्त और सितंबर 2024 में उसने हिटाची कंपनी में काम किया। कंपनी की सारी लोकेशन व कार्य मालूम थे। जिसके चलते जॉनी ने एक प्लान बनाया और उसी के तहत बुधवार की दोपहर के समय कंपनी में कैश वैन के साथ ही मास्क लगाकर अंदर चला गया। इस दौरान जैसे ही गाड़ियों में कैश लोड होने के लिए लॉकर से कैश बैग बाहर निकाला गया। आरोपी ने पैसे से भरा एक कैश ट्रे चोरी कर लिया। पुलिस से बचने के लिए अपने किराये वाले कमरे में पैसे रखकर इधर उधर घूमता रहा। यू ट्यूब पर बनाया गाना
आरोपी यू-ट्यूब पर गाने और वीडियो बनाने का शौकीन है। उसका ‘ये छोरे से यूपी’ के गाना काफी लोगों ने पसंद किया। इसी प्रकार अन्य गाने बनाकर बॉलीवुड में काम करने का सपना है। यकीन था कि उसे बॉलीवुड मे काम मिल जाएगा। जिसके लिए उसको पैसों की आवश्यकता थी। इसलिए उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया। ————————- ये खबर भी पढ़िए- सपा विधायक नसीम सोलंकी को BJP नेता ने धमकाया, बोला- अलाव नहीं जलवा रही हैं, तुम्हें मारूंगा; नसीम बोलीं- तुम्हारी चिता न जलवा दें कानपुर में भाजपा नेता ने सपा विधायक नसीम सोलंकी को मारने की धमकी दी है। जमकर अभद्रता की है। यहां तक कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी धमकी देते हुए खुली चुनौती दी है। भाजपा के पूर्व प्रवक्ता धीरज चड्‌ढा ने दूसरी बार सपा विधायक नसीम सोलंकी को धमकाया है। कहा- घर बैठी हो। अलाव जलवाओ और जगह-जगह कंबल बंटवाओ। घर में बैठकर क्या कर रही हो? अपने घर में अलाव जलवा रही हो। इस पर नसीम सोलंकी ने कहा कि अलाव जल रहे हैं। धीरज ने अभद्रता की तो नसीम बोलीं- अलाव नहीं, तुम्हारी चिता न जलवा दें… बेवकूफ आदमी। पढ़ें पूरी खबर… बॉलीवुड में काम करने की चाहत ने एक यू ट्यूबर को जेल तक पहुंचा दिया। बॉलीवुड का सफर तय करने के लिए उसे पैसों की जरूरत थी। इसके लिए एटीएम मशीन में कैश डालने वाली कंपनी से उसने 10 लाख रुपए चोरी कर लिए। CCTV फुटेज से यू ट्यूबर की पहचान जॉनी कुमार नाम से हुई। इसका यू ट्यूबर चैनल “जेडी दक्षवंशी” नाम से है। हाल ही में यू ट्यूब पर “ये छोरे से यूपी के गाना” काफी पसंद किया गया। पुलिस ने गुरुवार को उसे सेक्टर-14ए फ्लाई ओवर के पास से गिरफ्तार किया है। विस्तार से जानिए पूरा मामला… हलवाई नहीं बनना था अभिनेता
एडीसीपी मनीष मिश्र ने बताया कि जॉनी पहले एटीएम में कैश डालने वाली कंपनी हिटाची कैश मैनेजमेंट सेक्टर-2 में काम कर चुका है। उसके पिता व भाई हलवाई का काम करते है। जॉनी इस काम को नहीं करना चाहता था। इसलिए उसने यू ट्यूब चैनल बनाया और वीडियो अपलोड करने लगा। जॉनी ने लव मैरिज की परिवार वालों की नाराजगी के चलते वो अलग से परिवार के साथ खोड़ा में किराए पर रहने लगा। घर से जाते समय उसने पिता के एक लाख रुपए भी चोरी कर लिए थे। कैसे निकाले पैसे इसे समझे
अगस्त और सितंबर 2024 में उसने हिटाची कंपनी में काम किया। कंपनी की सारी लोकेशन व कार्य मालूम थे। जिसके चलते जॉनी ने एक प्लान बनाया और उसी के तहत बुधवार की दोपहर के समय कंपनी में कैश वैन के साथ ही मास्क लगाकर अंदर चला गया। इस दौरान जैसे ही गाड़ियों में कैश लोड होने के लिए लॉकर से कैश बैग बाहर निकाला गया। आरोपी ने पैसे से भरा एक कैश ट्रे चोरी कर लिया। पुलिस से बचने के लिए अपने किराये वाले कमरे में पैसे रखकर इधर उधर घूमता रहा। यू ट्यूब पर बनाया गाना
आरोपी यू-ट्यूब पर गाने और वीडियो बनाने का शौकीन है। उसका ‘ये छोरे से यूपी’ के गाना काफी लोगों ने पसंद किया। इसी प्रकार अन्य गाने बनाकर बॉलीवुड में काम करने का सपना है। यकीन था कि उसे बॉलीवुड मे काम मिल जाएगा। जिसके लिए उसको पैसों की आवश्यकता थी। इसलिए उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया। ————————- ये खबर भी पढ़िए- सपा विधायक नसीम सोलंकी को BJP नेता ने धमकाया, बोला- अलाव नहीं जलवा रही हैं, तुम्हें मारूंगा; नसीम बोलीं- तुम्हारी चिता न जलवा दें कानपुर में भाजपा नेता ने सपा विधायक नसीम सोलंकी को मारने की धमकी दी है। जमकर अभद्रता की है। यहां तक कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी धमकी देते हुए खुली चुनौती दी है। भाजपा के पूर्व प्रवक्ता धीरज चड्‌ढा ने दूसरी बार सपा विधायक नसीम सोलंकी को धमकाया है। कहा- घर बैठी हो। अलाव जलवाओ और जगह-जगह कंबल बंटवाओ। घर में बैठकर क्या कर रही हो? अपने घर में अलाव जलवा रही हो। इस पर नसीम सोलंकी ने कहा कि अलाव जल रहे हैं। धीरज ने अभद्रता की तो नसीम बोलीं- अलाव नहीं, तुम्हारी चिता न जलवा दें… बेवकूफ आदमी। पढ़ें पूरी खबर…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर