पानीपत में धुंध के कारण पलटी ट्रैक्टर-ट्राॅली:डिवाइडर से टकराकर हुई बेकाबू, दो युवकों ने कूदकर बचाई जान

पानीपत में धुंध के कारण पलटी ट्रैक्टर-ट्राॅली:डिवाइडर से टकराकर हुई बेकाबू, दो युवकों ने कूदकर बचाई जान

पानीपत के इसराना में धुंध के ट्रैक्टर बेकाबू हो गया और डिवाइडर टकराकर पराली से भरी ट्रैक्टर-ट्राॅली पलट गए। वहीं ट्रैक्टर पर सवार दो युवकों कूद कर अपनी जान बचाई। जो गोहाना से पराली ​​​​​​​लेकर पानीपत की तरफ आ रहे थे। हादसा सुबह करीब 4 बजे पानीपत -रोहतक हाईवे पर शनि मंदिर के पास हुआ है। ट्रैक्टर ट्राॅली बिना नंबर का था। पराली भरकर गोहाना से पानीपत की तरफ आ रहा था। सुबह के समय धुंध के कारण ट्रैक्टर डाइवर को डिवाइडर दिखाई नहीं दिया। झटका लगते ही पलटी ट्राॅली जिससे ट्रॉली डिवाइडर से टकरा गई। ट्रॉली टकराने से झटका लगते ही ट्राली पलट गई। ट्रैक्टर चक्कर खाकर गोहाना की तरफ मुंह करके खड़ा हो गया। ट्रैक्टर पर सवार दो युवकों ने कूद कर अपनी जान बचाई। दूसरा ट्रैक्टर लाकर भरी पराली ​​​​​​​ जीटी रोड पर ट्रैक्टर ट्राली पलटने से ट्रैफिक जाम हो गया। ग़नीमत कि जीटी रोड पर आसपास कोई ट्रैफिक नहीं थी। इसके बाद ट्रैक्टर पर सवार दोनों युवकों ने मिलकर एक साइड से पराली को हटाना शुरू किया और रास्ता चालू किया। इसके बाद दूसरा ट्रैक्टर ला करके पराली को भरा गया। पानीपत के इसराना में धुंध के ट्रैक्टर बेकाबू हो गया और डिवाइडर टकराकर पराली से भरी ट्रैक्टर-ट्राॅली पलट गए। वहीं ट्रैक्टर पर सवार दो युवकों कूद कर अपनी जान बचाई। जो गोहाना से पराली ​​​​​​​लेकर पानीपत की तरफ आ रहे थे। हादसा सुबह करीब 4 बजे पानीपत -रोहतक हाईवे पर शनि मंदिर के पास हुआ है। ट्रैक्टर ट्राॅली बिना नंबर का था। पराली भरकर गोहाना से पानीपत की तरफ आ रहा था। सुबह के समय धुंध के कारण ट्रैक्टर डाइवर को डिवाइडर दिखाई नहीं दिया। झटका लगते ही पलटी ट्राॅली जिससे ट्रॉली डिवाइडर से टकरा गई। ट्रॉली टकराने से झटका लगते ही ट्राली पलट गई। ट्रैक्टर चक्कर खाकर गोहाना की तरफ मुंह करके खड़ा हो गया। ट्रैक्टर पर सवार दो युवकों ने कूद कर अपनी जान बचाई। दूसरा ट्रैक्टर लाकर भरी पराली ​​​​​​​ जीटी रोड पर ट्रैक्टर ट्राली पलटने से ट्रैफिक जाम हो गया। ग़नीमत कि जीटी रोड पर आसपास कोई ट्रैफिक नहीं थी। इसके बाद ट्रैक्टर पर सवार दोनों युवकों ने मिलकर एक साइड से पराली को हटाना शुरू किया और रास्ता चालू किया। इसके बाद दूसरा ट्रैक्टर ला करके पराली को भरा गया।   हरियाणा | दैनिक भास्कर