बठिंडा में पुलिस ने गाड़ियां चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 16 बाइक मिली है। कोतवाली थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए डीएसपी सिटी वन हरबंस सिंह ने बताया कि हमारे थाना कोतवाली प्रमुख परविंदर सिंह और बस स्टैंड चौकी इंचार्ज जसकरण सिंह के नेतृत्व में नाकाबंदी की गई थी, जिन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति चोरी की बाइक बेचता है। घटना की जांच करते हुए जब हमारी टीमों ने उसका पीछा किया तो सब्जी मंडी राजिंदरा कॉलेज के बाइक साइड ने उसे रोका और वह PB 074 B6637 नंबर की बाइक पर सवार था, जिसको बेचने जा रहा था। आरोपी बठिंडा, बरनाला और अन्य जिलों में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। आरोपी का पहचान भोला सिंह के तौर पर हुई है, जो बालियांवाली के गांव डिख का रहने वाला है। उसके पास से अलग-अलग कंपनियों की 16 बाइक बरामद की गई हैं। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। बठिंडा में पुलिस ने गाड़ियां चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 16 बाइक मिली है। कोतवाली थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए डीएसपी सिटी वन हरबंस सिंह ने बताया कि हमारे थाना कोतवाली प्रमुख परविंदर सिंह और बस स्टैंड चौकी इंचार्ज जसकरण सिंह के नेतृत्व में नाकाबंदी की गई थी, जिन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति चोरी की बाइक बेचता है। घटना की जांच करते हुए जब हमारी टीमों ने उसका पीछा किया तो सब्जी मंडी राजिंदरा कॉलेज के बाइक साइड ने उसे रोका और वह PB 074 B6637 नंबर की बाइक पर सवार था, जिसको बेचने जा रहा था। आरोपी बठिंडा, बरनाला और अन्य जिलों में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। आरोपी का पहचान भोला सिंह के तौर पर हुई है, जो बालियांवाली के गांव डिख का रहने वाला है। उसके पास से अलग-अलग कंपनियों की 16 बाइक बरामद की गई हैं। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
अबोहर में अज्ञात युवक ने नहर में लगाई छलांग:किनारे पर खड़ी की रेंजर साइकिल, लोगों ने किया था बचाने का प्रयास
अबोहर में अज्ञात युवक ने नहर में लगाई छलांग:किनारे पर खड़ी की रेंजर साइकिल, लोगों ने किया था बचाने का प्रयास फाजिल्का जिले के अबोहर में स्थानीय हनुमानगढ रोड पर आज दोपहर एक अज्ञात युवक ने अपनी रेंजर साईकिल नहर किनारे खड़ा कर नहर में छलांग लगा दी। हालाकि वहां पर मौजूद कुछ युवकों ने नहर में कूदकर बचाने का प्रयास किया। लेकिन बहाव तेज होने के कारण युवक बह गया, जिसका देर सांय तक भी कुछ पता नहीं चल सका। युवक ने नहर में लगाई छलांग जानकारी के अनुसार आज दोपहर 12 बजे के करीब एक युवक अपनी रेंजर साइकिल पर आया और मलूकपुरा माइनर के निकट पटरी पर अपनी साईकिल खड़ी कर व चप्पलें उतार कर खुद नहर में छलांग लगा दी। इसकी सूचना पाकर वहीं मौजूद गोताखोर कालूराम ने भी उसे काफी दूर तक ढूंढा लेकिन वह नहीं मिला। मामले की जांच में जुटी पुलिस सूचना मिलते ही नर सेवा नारायण सेवा समिति के सदस्य बिटटू नरूला, रवि कुमार व सोनू मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लेते हुए सिटी टू की पुलिस को सूचित किया। वहीं पुलिस कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आसपास के लोगों से युवक के बारे में पूछताछ की और घटनास्थल पर रखा साइकिल व चप्पलें कब्जे में ले लिया। शाम तक किसी भी व्यक्ति ने पुलिस के पास किसी प्रकार की कोई गुमशुदगी दर्ज नहीं करवाई थी।
लुधियाना पहुंचे SGPC सदस्य जगबीर सिंह सोखी:बोले- गुरुद्वारा आलमगीर साहिब में हुई बेअदबी; लंगर बाल्टी में व्यक्ति ने डाला मांस
लुधियाना पहुंचे SGPC सदस्य जगबीर सिंह सोखी:बोले- गुरुद्वारा आलमगीर साहिब में हुई बेअदबी; लंगर बाल्टी में व्यक्ति ने डाला मांस लुधियाना में आज गुरुद्वारा आलमगीर साहिब में SGPC सदस्य जगबीर सिंह सोखी पहुंचे। जहां उन्होंने गुरुद्वारा प्रबंधकों के साथ मिलकर प्रेस कांफ्रेंस की। गुरुद्वारा साहिब में 23 अगस्त हुई बेअदबी मामले में SGPC सदस्यों ने कड़ा संज्ञान लिया। बता दें कि, इस मामले में मैनेजर हरदीप सिंह के बयानों पर पुलिस ने बेअदबी करने वाले आरोपी बलबीर निवासी गांव लापरां के खिलाफ मामला भी दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया 23 अगस्त रात की है घटना गुरुद्वारा साहिब के प्रबंधक राजिंद्र सिंह टोहरा ने कहा कि 23 तारीख को रात करीब 9:30 बजे बलबीर नामक एक व्यक्ति लंगर हॉल में आया और उसने कहा कि वह एक मरीज के लिए लंगर लेने आया था। जैसे ही सेवादार उसके पास लंगर की बाल्टी लेकर आया तो उक्त व्यक्ति ने सब्जियों की बाल्टी में मांस डाल दिया। आरोपी भागने लगा तो बदमाश को संगत ने पकड़ लिया। मौके पर पुलिस के अधिकारी पहुंचे जिन्होंने मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है। शरारती ताकतें कर रही माहौल खराब एसजीपीसी सदस्य जगबीर सिंह सोखी और गुरुद्वारा साहिब के मैनेजर चरण सिंह ने कहा कि यह बेहद निंदनीय घटना है। इसके पीछे शरारती ताकतें हो सकती हैं। सरकार को इस घटना के पीछे के कारणों का पता लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि माहौल खराब करने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा कि बेशक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन प्रबंधन समिति इस मामले को लेकर गंभीर है कि आखिर ऐसी घटना क्यों घटी।
जालंधर में NRI महिला को जान से मारने की धमकी:फोन कर आरोपी बोले-7 दिन में सातों केस वापस लो, वरना डिब्बे में विदेश भेजेंगे
जालंधर में NRI महिला को जान से मारने की धमकी:फोन कर आरोपी बोले-7 दिन में सातों केस वापस लो, वरना डिब्बे में विदेश भेजेंगे पंजाब के जालंधर में इंग्लैंड निवासी एक महिला को जान से मारने की धमकी मिली है। इसे लेकर जालंधर सिटी पुलिस ने थाना डिवीजन नंबर-6 में एफआईआर दर्ज कर ली है। हालांकि मामला अज्ञात लोगों पर दर्ज किया गया है। NRI महिला को फोन कर कहा गया कि तुम अपना केस वापस ले लो, वरना तुम डिब्बे (ताबूत) में विदेश जाओगी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है, और आरोपियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। 7 दिन में केस वापस लेने की दी धमकी न्यू जवाहर नगर की रहने वाली NRI महिला ने पुलिस को दिए बयानों में कहा कि 24 अगस्त को उसके UK के नंबर पर उसे धमकी भरा कॉल आया था। जिसमें आरोपी ने कहा था कि तुम्हारे पास सिर्फ 7 दिन हैं, कोर्ट में चल रहे सातों केस को जल्द से जल्द वापस ले लो। वरना डिब्बे में विदेश लौटोगी। तुमसे पहले तुम्हारे परिवार को नुकसान पहुंचाया जाएगा। इसलिए सभी केस वापस ले लो। कॉल आने के बाद पीड़ित ने तुरंत मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने जांच के बाद शुक्रवार को केस दर्ज कर लिया। पुलिस मामले में टेक्निकल ढंग से जांच कर रही है। जिससे पता चल सके कि उक्त कॉल कहां से जनरेट हुआ था। पीड़िता बोली- परिवार के साथ चल रहा प्रॉपर्टी का विवाद जालंधर के पॉश एरिया न्यू जवाहर नगर की रहने वाली NRI महिला ने कहा कि उसकी उम्र करीब 45 साल है और उसे दो बच्चे हैं। दोनों फिलहाल इंग्लैंड रहते हैं और वह खुद भी इंग्लैंड की निवासी है। चंडीगढ़ के सेक्टर-8 में उसका अपना घर था। फिलहाल वह जालंधर में रह रही है। NRI महिला ने बताया कि उसके माता पिता और बहन जीजा के साथ उसका प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है। चंडीगढ़ स्थित उसकी पुश्तैनी कोठी को उसके परिवार द्वारा उसे बिना बताए बेच दिया गया। ऐसे करीब 7 केस उसके कोर्ट में चल रहे हैं। जब पीड़िता ने अपने हिस्से की बात कही तो परिवार के साथ उसका विवाद शुरू हो गया। ऐसे में अब पीड़िता अपने हिस्से के लिए केस लड़ रही है।