हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी ने बोर्ड एग्जाम यानी 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस बार 10वीं की बोर्ड परीक्षा 28 फरवरी से 19 मार्च तक होंगी। वहीं, 12वीं की वार्षिक परीक्षा 27 फरवरी से 2 अप्रैल तक होगी। सभी पेपर एक ही सत्र में दोपहर 12.30 बजे से दोपहर बाद 3.30 बजे तक होंगी। बोर्ड के सचिव अजय चोपड़ा ने बताया कि इस बार करीब 5 लाख स्टूडेंट्स 10वीं और 12वीं की परीक्षा देंगे। इसके लिए बोर्ड की ओर से 1500 से ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहीं सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी एवं डीएलएड प्रथम व द्वितीय वर्ष-2022 (री-अपीयर) की परीक्षाएं 27 फरवरी, 2025 से संचालित होंगी। परीक्षाओं की डेट शीट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर अपलोड कर दी गई है। उन्होंने बताया है कि सेकेंडरी की परीक्षा 28 फरवरी से शुरू होकर 19 मार्च तक होंगी। वहीं, सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होकर 2 अप्रैल तक होंगी। इसके अतिरिक्त डीएलएड (री-अपीयर) की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होकर 21 मार्च तक चलेंगी। डीएलएड प्रथम और द्वितीय वर्ष-2022 (री-अपीयर) की डेट शीट… हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी ने बोर्ड एग्जाम यानी 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस बार 10वीं की बोर्ड परीक्षा 28 फरवरी से 19 मार्च तक होंगी। वहीं, 12वीं की वार्षिक परीक्षा 27 फरवरी से 2 अप्रैल तक होगी। सभी पेपर एक ही सत्र में दोपहर 12.30 बजे से दोपहर बाद 3.30 बजे तक होंगी। बोर्ड के सचिव अजय चोपड़ा ने बताया कि इस बार करीब 5 लाख स्टूडेंट्स 10वीं और 12वीं की परीक्षा देंगे। इसके लिए बोर्ड की ओर से 1500 से ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहीं सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी एवं डीएलएड प्रथम व द्वितीय वर्ष-2022 (री-अपीयर) की परीक्षाएं 27 फरवरी, 2025 से संचालित होंगी। परीक्षाओं की डेट शीट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर अपलोड कर दी गई है। उन्होंने बताया है कि सेकेंडरी की परीक्षा 28 फरवरी से शुरू होकर 19 मार्च तक होंगी। वहीं, सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होकर 2 अप्रैल तक होंगी। इसके अतिरिक्त डीएलएड (री-अपीयर) की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होकर 21 मार्च तक चलेंगी। डीएलएड प्रथम और द्वितीय वर्ष-2022 (री-अपीयर) की डेट शीट… हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
करनाल में अमेरिका भेजने के नाम धोखाधड़ी:महिला से भाई व बेटे को विदेश भेजने के नाम ठेग 30 लाख, पीड़ित के पैसों से एजेंट भाग देश छोड़कर
करनाल में अमेरिका भेजने के नाम धोखाधड़ी:महिला से भाई व बेटे को विदेश भेजने के नाम ठेग 30 लाख, पीड़ित के पैसों से एजेंट भाग देश छोड़कर हरियाणा में करनाल के असंध विदेश भेजने के नाम पर एक महिला से 30 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़िता अपने भाई व बेटे को विदेश भेजना चाहती थी। एजेंट ने 70 लाख में दोनों को विदेश भेजने का वायदा किया था। जिसमें से अलग-अलग ट्रांजेक्शन से 30 लाख रुपए ले लिए थे। आरोपी एजेंट अमेरिका चला गया। जब पीड़िता ने आरोपी के परिवार से बात की तो उसे झूठे आश्वासन दिए गए। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस को की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ऐसे दिए आरोपी को पैसे असंध निवासी अमनदीप कौर ने पुलिस को बताया है कि उसके बेटे और भाई को अमेरिका भेजने के नाम पर एजेंट नरेन्द्र कुमार उर्फ मोनु और उसके भाई सोनु ने उनसे 30 लाख रुपए ठग लिए। अमनदीप ने बताया कि उन्होंने फरवरी 2021 तक आरोपी के खाते में 20 लाख रुपए आरटीजीएस के माध्यम से जमा किए और 10 लाख रुपए नकद एजेंट की पत्नी और मां को दिए। लेकिन आज तक न ही उन्हें विदेश भेजा गया और न ही राशि लौटाई गई। दोषी परिवार भी पैसे लौटाने को तैयार नहीं अमनदीप का कहना है कि आरोपी नरेन्द्र कुमार अब खुद अमेरिका चला गया है और उसका परिवार उसे लगातार आश्वासन देकर पैसे लौटाने से मुकर रहा है। उनका कहना है कि यह धोखाधड़ी 2021 से चली आ रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उन्हें न्याय दिलाया जाए। शिकायत पर मामला दर्ज असंध थाना के जांच अधिकारी कर्मबीर सिंह ने बताया कि अमनदीप की शिकायत पर आरोपी एजेंट नरेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। 30 लाख रुपए की धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए है। मामले की जांच की जा रही है। तथ्यों के अनुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
करनाल में आज कोर्ट में पेश होंगे खाद्य आपूर्ति इंस्पेक्टर:रिश्वत लेते पकड़े गए, 67 हजार रुपए बरामद, डिपो होल्डर ने दी थी शिकायत
करनाल में आज कोर्ट में पेश होंगे खाद्य आपूर्ति इंस्पेक्टर:रिश्वत लेते पकड़े गए, 67 हजार रुपए बरामद, डिपो होल्डर ने दी थी शिकायत करनाल में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने रिश्वतखोरी के गंभीर मामले में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी (AFAO), इंस्पेक्टर और एक सेवादार को गिरफ्तार किया है। तीनों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां तय होगा कि उन्हें रिमांड पर भेजा जाए या न्यायिक हिरासत में। एसीबी ने गुरुवार रात तीनों आरोपियों का मेडिकल परीक्षण कराया और अब गहन जांच में जुटी है। डिपो होल्डर ने एसीबी को शिकायत दी थी कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी डिपो होल्डरों से अवैध रूप से अतिरिक्त कमीशन वसूल रहे हैं। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि खंड कुंजपुरा के इंस्पेक्टर नीरज वधवा और सहायक खाद्य अधिकारी राजेंद्र सिंह सेवादार रामचंद्र के जरिए रिश्वत की रकम वसूलते थे। कमीशन के साथ मांगी जाती थी अतिरिक्त रिश्वत शिकायतकर्ता ने बताया कि खंड कुंजपुरा में 31 डिपो होल्डरों को सरकार से 200 रुपए प्रति क्विंटल का कमीशन मिलता है। लेकिन निरीक्षक नीरज वधवा 3 से 5 प्रतिशत कमीशन और अतिरिक्त 20 रुपये प्रति क्विंटल रिश्वत की मांग करते थे। यह राशि सेवादार रामचंद्र के माध्यम से वसूली जाती थी, जो इसे अधिकारियों को सौंप देता था। रंगे हाथ पकड़ा गया सेवादार, 67 हजार रुपये बरामद एसीबी की टीम ने गुरुवार को कुंजपुरा कार्यालय में शिकायतकर्ता की पत्नी और भाई से 15,000 रुपए की रिश्वत लेते समय रामचंद्र को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। रामचंद्र के पास से 67 हजार रुपए नकद भी बरामद हुए, जो अन्य डिपो होल्डरों से वसूले गए थे। शिकायतकर्ता ने बताया कि सरकार ने सभी 31 डिपो होल्डरों के लिए 23,29,178 रुपये राशन वितरण कमीशन के रूप में जारी किए थे। निरीक्षक नीरज वधवा ने इस राशि का भी एक हिस्सा बतौर रिश्वत मांगा। रिकॉर्डिंग और गवाहों के आधार पर हुई कार्रवाई शिकायतकर्ता ने अधिकारियों की बातचीत की रिकॉर्डिंग एसीबी को सौंपी, जिसमें रिश्वतखोरी की पुष्टि हुई। गवाहों की मौजूदगी में एसीबी ने कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान सभी जरूरी सबूत जब्त कर लिए गए। शिकायत के मुताबिक, निरीक्षक नीरज वधवा ने वसूली गई राशि का हिस्सा अपने उच्च अधिकारियों तक भी पहुंचाया। एसीबी ने मामले में सहायक खाद्य अधिकारी राजेंद्र सिंह और अन्य कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच शुरू कर दी है।
फरीदाबाद में घर बैठे मिल रहा योजनाओं का लाभ:ई-ऑफिस पोर्टल पर फाइल मूवमेंट, डीसी बोले- डिजिटल प्लेटफार्म से लोगों को राहत
फरीदाबाद में घर बैठे मिल रहा योजनाओं का लाभ:ई-ऑफिस पोर्टल पर फाइल मूवमेंट, डीसी बोले- डिजिटल प्लेटफार्म से लोगों को राहत हरियाणा सरकार जनसेवा को समर्पित होकर योजनाओं को लागू करते हुए विभागीय स्तर पर क्रियान्वित कर रही है। समाज के अंतिम व्यक्ति तक को घर बैठे योजनाओं का लाभ मिले, इसके लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोगों को राहत पहुंचाने में जिला प्रशासन फरीदाबाद अपनी जिम्मेदारी प्रभावी रूप से निभा रहा है। यह बात फरीदाबाद के डीसी विक्रम सिंह ने कही। वह बुधवार को लघु सचिवालय सभागार में सरल पोर्टल, सीएम विंडो, समाधान प्रकोष्ठ, जनसंवाद पोर्टल और सीपी ग्राम पर आई शिकायतों के समाधान की समीक्षा कर रहे थे। डीसी ने कहा कि पारदर्शिता के साथ प्रशासन सरकार की योजनाओं को क्रियान्वित कर रहा है। जिला फरीदाबाद में ई-ऑफिस पोर्टल के माध्यम से फाइल मूवमेंट भी शुरू की जा रही है। एटीआर पोर्टल को नियमित अपडेट करें : डीसी डीसी विक्रम सिंह ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभागों से संबंधित विकास परियोजनाओं को लेकर हर समय अपडेट रहें। सरकार और प्रशासन का प्रयास है कि अंतिम छोर पर बैठे पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ सरल पोर्टल, सीएम विंडो, समाधान शिविर, जनसंवाद पोर्टल और सीपी ग्राम पोर्टल पर प्राप्त हुई शिकायतों के निपटान की समीक्षा करते हुए कहा कि सीएम विंडो और ऑनलाइन पोर्टल पर आई शिकायतों को सभी विभागों के अधिकारी डेलीबेसिज पर समीक्षा कर समाधान निकालें तथा सरल, सीएम घोषणा में जो भी कार्य अभी भी अधूरे हैं उनको जल्द से जल्द पूरा करें। सीएम घोषणा से रिलेटेड लंबित कार्यों का निपटारा करके एटीआर पोर्टल पर भी अपडेट करें। डीसी विक्रम सिंह ने बैठक में क्रमवार सभी विभाग के अधिकारियों /प्रतिनिधियों को सरल पोर्टल, सीएम विंडो, समाधान शिविर, जनसंवाद पोर्टल और सीपी ग्राम पोर्टल से संबंधित आई शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करने को कहा। वहीं, उन्होंने कई विषयों पर संबंधित अधिकारियों से सुझाव भी सांझा किए व सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। यह रहे मौजूद समीक्षा बैठक में एडीसी साहिल गुप्ता, सीईओ जिला परिषद सतबीर मान, एसडीएम बड़खल अमित मान, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, सीटीएम अंकित कुमार, डीसीपी सेंट्रल उषा, एफएमडीए जॉइंट सीईओ गौरी मिड्ढा, आरटीए सचिव मुनीष सहगल सहित अन्य कई संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।