शादी के बाद बिहार में ‘छीन’ ली गई दुल्हन, हरियाणा के इस दूल्हे को पत्नी का इंतजार

शादी के बाद बिहार में ‘छीन’ ली गई दुल्हन, हरियाणा के इस दूल्हे को पत्नी का इंतजार

<p style=”text-align: justify;”><strong>Haryana Latest News: </strong>हरियाणा के किसान हंसराज कुमार ने बिहार के सुपौल की एक लड़की से शादी की थी. वह हंसी-खुशी वैवाहिक जीवन जीने के सपने देख रहा था लेकिन उसका यह सपना, सपना ही रह गया. उसकी दुल्हन को बीच रास्ते ही कोई छीन ले गया और इतना ही नहीं साथ में रखे पैसे भी लूट लिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>25 साल के हंसराज कुमार ने इसके बाद एसपी से संपर्क किया लेकिन अब तक उसे कोई राहत नहीं मिल पाई है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक हंसराज के बड़े भाई कुलदीप कुमार ने बताया कि हमने सुपौल के एसपी को मेल किया है. हंसराज हिसार के जुगलान गांव का रहने वाला है. इस गांव के कई लोगों ने अलग-अलग राज्यों की महिलाओं से विवाह किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कुलदीप ने भी मधेपुरा जिले की लड़की से शादी की है और उसके गांव की कई लड़कों की शादी बिहार की लड़कियों से हुई है. उसके गांव की सरपंच भी बिहार की रहने वाली है.&nbsp;सुपौल के जाडिया गांव के एक व्यक्ति पवन मंडल ने हंसराज को कहा कि वह अपनी एक रिश्तेदार की शादी उससे करा देगा. इस पर परिवार तैयार हो गया. इसके बदले में पवन ने सात हजार रुपये भी लिए.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शादी के बाद अज्ञात स्थान पर ले जाकर की मारपीट</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कुलदीप ने एफआईआर कराई है. इसमें उसने कहा है कि पवन सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज लड़की को लेकर आया जहां हमने शादी की मंजूरी दे दी. हमने 91600 रुपये जेवर, कपड़े और अन्य सामान के लिए दिए. कोरियापट्टी गांव में 31 अक्टूबर 2024 को शादी हुई. शादी के बाद वे हमें कार से अज्ञात स्थान पर ले गए और हमपर हमला किया. हमसे 30,000 रुपये और फोन छीन लिए. इसके बाद वह ग्रुप लड़की को लेकर भी फरार हो गया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>उधर, सुपौल पुलिस मामले की जांच कर रही है उनका कहना है कि हमें चार लोगों के खिलाफ एफआईआर मिली है. उनपर धोखाधड़ी और उगाही का केस है. हम उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a title=”HBSE Date Sheet 2025: हरियाणा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की डेट शीट की जारी” href=”https://www.abplive.com/education/hbse-date-sheet-2025-haryana-10th-12th-board-exams-date-schedule-released-2859539″ target=”_self”>HBSE Date Sheet 2025: हरियाणा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की डेट शीट की जारी</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Haryana Latest News: </strong>हरियाणा के किसान हंसराज कुमार ने बिहार के सुपौल की एक लड़की से शादी की थी. वह हंसी-खुशी वैवाहिक जीवन जीने के सपने देख रहा था लेकिन उसका यह सपना, सपना ही रह गया. उसकी दुल्हन को बीच रास्ते ही कोई छीन ले गया और इतना ही नहीं साथ में रखे पैसे भी लूट लिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>25 साल के हंसराज कुमार ने इसके बाद एसपी से संपर्क किया लेकिन अब तक उसे कोई राहत नहीं मिल पाई है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक हंसराज के बड़े भाई कुलदीप कुमार ने बताया कि हमने सुपौल के एसपी को मेल किया है. हंसराज हिसार के जुगलान गांव का रहने वाला है. इस गांव के कई लोगों ने अलग-अलग राज्यों की महिलाओं से विवाह किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कुलदीप ने भी मधेपुरा जिले की लड़की से शादी की है और उसके गांव की कई लड़कों की शादी बिहार की लड़कियों से हुई है. उसके गांव की सरपंच भी बिहार की रहने वाली है.&nbsp;सुपौल के जाडिया गांव के एक व्यक्ति पवन मंडल ने हंसराज को कहा कि वह अपनी एक रिश्तेदार की शादी उससे करा देगा. इस पर परिवार तैयार हो गया. इसके बदले में पवन ने सात हजार रुपये भी लिए.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शादी के बाद अज्ञात स्थान पर ले जाकर की मारपीट</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कुलदीप ने एफआईआर कराई है. इसमें उसने कहा है कि पवन सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज लड़की को लेकर आया जहां हमने शादी की मंजूरी दे दी. हमने 91600 रुपये जेवर, कपड़े और अन्य सामान के लिए दिए. कोरियापट्टी गांव में 31 अक्टूबर 2024 को शादी हुई. शादी के बाद वे हमें कार से अज्ञात स्थान पर ले गए और हमपर हमला किया. हमसे 30,000 रुपये और फोन छीन लिए. इसके बाद वह ग्रुप लड़की को लेकर भी फरार हो गया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>उधर, सुपौल पुलिस मामले की जांच कर रही है उनका कहना है कि हमें चार लोगों के खिलाफ एफआईआर मिली है. उनपर धोखाधड़ी और उगाही का केस है. हम उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a title=”HBSE Date Sheet 2025: हरियाणा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की डेट शीट की जारी” href=”https://www.abplive.com/education/hbse-date-sheet-2025-haryana-10th-12th-board-exams-date-schedule-released-2859539″ target=”_self”>HBSE Date Sheet 2025: हरियाणा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की डेट शीट की जारी</a></strong></p>  हरियाणा Himachal Weather: हिमाचल के मैदानी इलाकों में लोगों के लिए परेशानी बना घना कोहरा, शिमला में कैसा है मौसम?