गुरुग्राम में मतगणना की होगी वीडियोग्राफी:जिला प्रशासन ने पारदर्शिता के लिए कर्मचारी तय किए, कल दी जाएगी ट्रेनिंग

गुरुग्राम में मतगणना की होगी वीडियोग्राफी:जिला प्रशासन ने पारदर्शिता के लिए कर्मचारी तय किए, कल दी जाएगी ट्रेनिंग

हरियाणा के गुरुग्राम जिले के मानेसर नगर निगम की मतगणना की वीडियोग्राफी में की जाएगी। यहां से निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. इंद्रजीत ने गड़बड़ी की आशंका जताते हुए हाईकोर्ट में गुहार लगाई थी। उन्होंने चुनाव में प्रचार के दौरान दिए गए प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह के विवादित बयान को आधार बनाते हुए याचिका लगाई थी। डॉ. इंद्रजीत का ये भी कहना था कि चुनाव आयोग ने पुरानी एम2 प्रकार की ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल किया है, जिनमें वीवी पेट सिस्टम नहीं था। कर्मचारियों की ड्यूटी तय वहीं जिला प्रशासन की तरफ से पांचों निकाय क्षेत्रों में मतगणना का कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने की तैयारी पूरी कर ली है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी अजय कुमार की अध्यक्षता में मतगणना कर्मियों का चयन कर लिया गया है। जिनका प्रशिक्षण कार्यक्रम 10 मार्च को सेक्टर 44 स्थित अपैरल हाउस में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के बाद उसी दिन उन्हें रेंडमाइजेशन के दूसरे चरण के तहत निकाय क्षेत्र अलॉट किए जाएंगे। पारदर्शिता के साथ होगी मतगणना: डीसी उपायुक्त ने बताया कि इस पूरी प्रक्रिया में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है। जिसके तहत रेंडमाइजेशन के अंतिम व तीसरे चरण के तहत 12 मार्च को मतगणना से पूर्व काउंटिंग टेबल अलॉट किए जाएंगे, ताकि मतगणना की प्रक्रिया संपन्न हो सके। उन्होंने बताया कि जिला के सभी निकाय क्षेत्रों में मतगणना का कार्य संबंधित क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी द्वारा चिह्नित स्थान पर कराया जाएगा। हरियाणा के गुरुग्राम जिले के मानेसर नगर निगम की मतगणना की वीडियोग्राफी में की जाएगी। यहां से निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. इंद्रजीत ने गड़बड़ी की आशंका जताते हुए हाईकोर्ट में गुहार लगाई थी। उन्होंने चुनाव में प्रचार के दौरान दिए गए प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह के विवादित बयान को आधार बनाते हुए याचिका लगाई थी। डॉ. इंद्रजीत का ये भी कहना था कि चुनाव आयोग ने पुरानी एम2 प्रकार की ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल किया है, जिनमें वीवी पेट सिस्टम नहीं था। कर्मचारियों की ड्यूटी तय वहीं जिला प्रशासन की तरफ से पांचों निकाय क्षेत्रों में मतगणना का कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने की तैयारी पूरी कर ली है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी अजय कुमार की अध्यक्षता में मतगणना कर्मियों का चयन कर लिया गया है। जिनका प्रशिक्षण कार्यक्रम 10 मार्च को सेक्टर 44 स्थित अपैरल हाउस में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के बाद उसी दिन उन्हें रेंडमाइजेशन के दूसरे चरण के तहत निकाय क्षेत्र अलॉट किए जाएंगे। पारदर्शिता के साथ होगी मतगणना: डीसी उपायुक्त ने बताया कि इस पूरी प्रक्रिया में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है। जिसके तहत रेंडमाइजेशन के अंतिम व तीसरे चरण के तहत 12 मार्च को मतगणना से पूर्व काउंटिंग टेबल अलॉट किए जाएंगे, ताकि मतगणना की प्रक्रिया संपन्न हो सके। उन्होंने बताया कि जिला के सभी निकाय क्षेत्रों में मतगणना का कार्य संबंधित क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी द्वारा चिह्नित स्थान पर कराया जाएगा।   हरियाणा | दैनिक भास्कर