महाकुंभ की तैयारियों को लेकर सीएम योगी बार-बार प्रयागराज का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में सीएम योगी शुक्रवार को प्रयागराज पहुंचे। वह यहां दो दिन के दौरे पर हैं। कुंभ में मुसलमानों की एंट्री को लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा-जिस किसी को भी भारत की सनातन परंपरा में आस्था है वह यहां आएं। गलत मानसिकता के साथ लोग यहां न आएं। अगर यहां कुछ भी गलत करते हुए पकड़े गए तो उनके साथ दूसरे तरीके से व्यवहार किया जाएगा। योगी आदित्यनाथ वक्फ बोर्ड के दावों का जवाब देते हुए कहा कि अगर कोई आएगा और कहेगा कुंभ की यह भूमि हमारी है और हम लोग इस पर कब्जा करेंगे तो मुझे लगता है कि उनको ‘डेंटिंग-पेंटिंग’ का सामना करना पड़ सकता है। योगी ने महाकुंभ आने पर लगाईं ये शर्तें एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में योगी ने कहा-कुंभ में ऐसे ही लोगों का स्वागत है जो अपने को भारतीय मानते हों। सनातन परंपरा में श्रद्धा रखते हैं। जिन्हें ऐसा लगता है कि भूतकाल में किसी दबाव में आकर उनके पूर्वजों ने उपासना विधि के रूप में इस्लाम स्वीकार किया था, लेकिन वे सनातनी हैं तो उनका कुंभ में स्वागत हैं। योगी ने कहा-कुंभ में ऐसे लोगों का स्वागत है, जो अपने गोत्र को भारत के ऋषियों के नाम से जोड़कर देखते हैं। ऐसे लोग प्रयागराज आएं। वह यहां आएं और परंपरागत तरीके से संगम में स्नान करें। ऐसे लोगों के आने में कोई समस्या नहीं हैं। इतिहास उठाएं, तब इस बात को देखेंगे कि बंटे थे तो कटे थे बंटेंगे तो कटेंगे, नारे को लेकर योगी ने कहा- इतिहास को उठाकर देखेंगे तब इस बात को देखेंगे कि बंटे थे तो कटे थे। अगर आप इतिहास की उस गलती से सबक सीखेंगे। फिर कभी भी ऐसी नौबत नहीं आएगी कि कोई गुलामी की बेड़ियों के साथ हमें जकड़ पाए। विपक्ष पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, इंडी गठबंधन (इंडिया ब्लॉक) ने लोकसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर दुष्प्रचार किया था। संविधान के बारे में दुष्प्रचार कर रहे थे। जिन लोगों ने स्वयं संविधान का गला घोटा है। बाबा साहब ने जो मूल प्रति संविधान सभा में प्रस्तुत किया था और जिसे लागू किया गया था। उसमें कहीं भी सेक्यूलर और सोशलिस्ट शब्द नहीं हैं। ये शब्द तब डाला गया जब देश में आपातकाल लागू था। कहा कि जिन लोगों ने लोकतंत्र का, संविधान का गला घोटा था वे लोग संविधान की प्रति हाथों में लेकर लोगों को बेवकूफ बना रहे थे। देश की जनता इन लोगों को समझ गई है। इसीलिए आज सबक सिखा रही है। ……………………………. सीएम योगी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- महाकुंभ में आकाशवाणी का FM लॉन्च:योगी बोले- समाज को बांटने वाले आकर देखें, यहां जाति-सम्प्रदाय का कोई भेद नहीं सीएम योगी प्रयागराज महाकुंभ में दो दिन के दौरे पर हैं। शुक्रवार को दूसरे दिन सीएम योगी ने सर्किट हाउस में आकाशवाणी का FM रेडियो चैनल ( कुंभवाणी) का शुभारंभ किया। कहा- जहां कनेक्टिविटी के इश्यू हैं वहां भी चैनल पहुंचेगा। समाज को बांटने वाले कुंभ आकर देखें, यहां जाति-सम्प्रदाय का कोई भेद नहीं है। योगी ने मां की रसोई का उद्घाटन किया और लोगों को भोजन भी परोसा। इसमें मात्र 9 रुपए में लोगों को भरपेट भोजन मिलेगा। थाली में दाल, 4 रोटी, सब्जी, चावल, सलाद और मिठाई दी जाएगी। सीएम ने कमला बहुगुणा की प्रतिमा का भी अनावरण किया। वह पूर्व सीएम हेमवती नंदन बहुगुणा की पत्नी हैं। उनकी बेटी रीता बहुगुणा जोशी पूर्व सांसद और योगी सरकार में मंत्री रह चुकी हैं। पढ़ें पूरी खबर महाकुंभ की तैयारियों को लेकर सीएम योगी बार-बार प्रयागराज का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में सीएम योगी शुक्रवार को प्रयागराज पहुंचे। वह यहां दो दिन के दौरे पर हैं। कुंभ में मुसलमानों की एंट्री को लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा-जिस किसी को भी भारत की सनातन परंपरा में आस्था है वह यहां आएं। गलत मानसिकता के साथ लोग यहां न आएं। अगर यहां कुछ भी गलत करते हुए पकड़े गए तो उनके साथ दूसरे तरीके से व्यवहार किया जाएगा। योगी आदित्यनाथ वक्फ बोर्ड के दावों का जवाब देते हुए कहा कि अगर कोई आएगा और कहेगा कुंभ की यह भूमि हमारी है और हम लोग इस पर कब्जा करेंगे तो मुझे लगता है कि उनको ‘डेंटिंग-पेंटिंग’ का सामना करना पड़ सकता है। योगी ने महाकुंभ आने पर लगाईं ये शर्तें एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में योगी ने कहा-कुंभ में ऐसे ही लोगों का स्वागत है जो अपने को भारतीय मानते हों। सनातन परंपरा में श्रद्धा रखते हैं। जिन्हें ऐसा लगता है कि भूतकाल में किसी दबाव में आकर उनके पूर्वजों ने उपासना विधि के रूप में इस्लाम स्वीकार किया था, लेकिन वे सनातनी हैं तो उनका कुंभ में स्वागत हैं। योगी ने कहा-कुंभ में ऐसे लोगों का स्वागत है, जो अपने गोत्र को भारत के ऋषियों के नाम से जोड़कर देखते हैं। ऐसे लोग प्रयागराज आएं। वह यहां आएं और परंपरागत तरीके से संगम में स्नान करें। ऐसे लोगों के आने में कोई समस्या नहीं हैं। इतिहास उठाएं, तब इस बात को देखेंगे कि बंटे थे तो कटे थे बंटेंगे तो कटेंगे, नारे को लेकर योगी ने कहा- इतिहास को उठाकर देखेंगे तब इस बात को देखेंगे कि बंटे थे तो कटे थे। अगर आप इतिहास की उस गलती से सबक सीखेंगे। फिर कभी भी ऐसी नौबत नहीं आएगी कि कोई गुलामी की बेड़ियों के साथ हमें जकड़ पाए। विपक्ष पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, इंडी गठबंधन (इंडिया ब्लॉक) ने लोकसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर दुष्प्रचार किया था। संविधान के बारे में दुष्प्रचार कर रहे थे। जिन लोगों ने स्वयं संविधान का गला घोटा है। बाबा साहब ने जो मूल प्रति संविधान सभा में प्रस्तुत किया था और जिसे लागू किया गया था। उसमें कहीं भी सेक्यूलर और सोशलिस्ट शब्द नहीं हैं। ये शब्द तब डाला गया जब देश में आपातकाल लागू था। कहा कि जिन लोगों ने लोकतंत्र का, संविधान का गला घोटा था वे लोग संविधान की प्रति हाथों में लेकर लोगों को बेवकूफ बना रहे थे। देश की जनता इन लोगों को समझ गई है। इसीलिए आज सबक सिखा रही है। ……………………………. सीएम योगी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- महाकुंभ में आकाशवाणी का FM लॉन्च:योगी बोले- समाज को बांटने वाले आकर देखें, यहां जाति-सम्प्रदाय का कोई भेद नहीं सीएम योगी प्रयागराज महाकुंभ में दो दिन के दौरे पर हैं। शुक्रवार को दूसरे दिन सीएम योगी ने सर्किट हाउस में आकाशवाणी का FM रेडियो चैनल ( कुंभवाणी) का शुभारंभ किया। कहा- जहां कनेक्टिविटी के इश्यू हैं वहां भी चैनल पहुंचेगा। समाज को बांटने वाले कुंभ आकर देखें, यहां जाति-सम्प्रदाय का कोई भेद नहीं है। योगी ने मां की रसोई का उद्घाटन किया और लोगों को भोजन भी परोसा। इसमें मात्र 9 रुपए में लोगों को भरपेट भोजन मिलेगा। थाली में दाल, 4 रोटी, सब्जी, चावल, सलाद और मिठाई दी जाएगी। सीएम ने कमला बहुगुणा की प्रतिमा का भी अनावरण किया। वह पूर्व सीएम हेमवती नंदन बहुगुणा की पत्नी हैं। उनकी बेटी रीता बहुगुणा जोशी पूर्व सांसद और योगी सरकार में मंत्री रह चुकी हैं। पढ़ें पूरी खबर उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
करनाल में दामाद द्वारा ससुर की हत्या का मामला:कुरुक्षेत्र से आरोपी गिरफ्तार, आज करेंगे कोर्ट में पेश
करनाल में दामाद द्वारा ससुर की हत्या का मामला:कुरुक्षेत्र से आरोपी गिरफ्तार, आज करेंगे कोर्ट में पेश हरियाणा के करनाल में यूपी बॉर्डर के पास दामाद द्वारा ससुर की कुल्हाड़ी मारकर बेरहमी से हत्या करने के मामले में पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सुनील को कुरूक्षेत्र में उसके गांव टिकरी के नजदीक से गिरफ्तार किया लिया है। रविवार देर शाम को पुलिस ने आरोपी का सिविल अस्पताल में मेडिकल करवा। आज उसे कोर्ट में पेश कर करके रिमांड पर लिया जाएगा ताकि हत्याकांड से जुड़े सही कारणों का पता लगाया जा सके। मृतक पुत्रवधू की शिकायत पर हुआ था मामला दर्ज गांव नगला मेघा निवासी मृतक रघुबीर के बेटे श्रवण की पत्नी देवी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। देवी शुगर मिल के सामने अपने बच्चों और ससुर के साथ किराए के मकान में रहती है। देवी के पति ठेकेदार के पास हाइड्रा ड्राइवर की नौकरी करते हैं और घटना के समय अपने काम पर गए हुए थे। देवी के ससुर, रघबीर सिंह, खेत में काम करने गए थे। आरोपी कुल्हाड़ी लेकर आया था मकान पर देवी की ननद कोमल की शादी करीब 5 साल पहले कुरुक्षेत्र के टिकरी निवासी सुनील के साथ हुई थी, जिससे उनके दो बच्चे हैं। कोमल ने बाद में चौरा गांव के पंकज सैनी के साथ प्रेम विवाह कर लिया था। 22 जून रात को करीब 8-9 बजे के बीच सुनील कुल्हाड़ी लेकर देवी के किराये के मकान में पहुंचा और कोमल पर अपने बच्चों के गायब होने और अपनी बर्बादी का आरोप लगाया। उसने कहा कि उसकी बर्बादी में कोमल के साथ रघुबीर का भी हाथ है और उसने रघुबीर को जान से मारने की धमकी दी। इस रंजिश के चलते सुनील ने रघुबीर की हत्या कर दी। सबसे पहले पहुंची ERV-411 ERV-411 के इंचार्ज ने मधुबन पुलिस को सूचना दी कि मेरठ करनाल रोड यूपी हरियाणा बोर्ड के पास शेखपुरा गांव में एक साइकिल सवार व्यक्ति की लाश पड़ी है। मृतक के सिर से काफी खून बह रहा था और सिर पर तेजधार हथियार के निशान थे। पुलिस और मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और पूर्व दामाद सुनील पर हत्या का आरोप लगाया। DSP नायब सिंह पहुंचे थे मौके पर रात को सूचना मिलते ही DSP नायब सिंह और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई थी। पुलिस को झाड़ियों से कुल्हाड़ी भी बरामद हो गई। परिवार के आरोपों के बाद से ही पुलिस टीम आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। जिसके बाद रविवार देर शाम को आरोपी सुनील को उसके गांव के नजदीक से गिरफ्तार कर लिया गया। आज करेंगे कोर्ट में पेश करनाल CIA-1 के इंचार्ज ने बताया कि पुलिस ने आरोपी सुनील को उसके गांव के नजदीक से गिरफ्तार कर लिया है। रविवार दे शाम को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में आरोपी का मेडिकल करवाया गया है। आज आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा और रिमांड पर लेकर उससे गहन पूछताछ की जाएगी।
खन्ना में बाइक के आगे आया कुत्ता, एक की मौत:दूसरा घायल, बाइक दीवार से टकराई, बच्चों को छोड़कर लौट रहा था
खन्ना में बाइक के आगे आया कुत्ता, एक की मौत:दूसरा घायल, बाइक दीवार से टकराई, बच्चों को छोड़कर लौट रहा था खन्ना में बाइक के आगे कुत्ता आने से बाइक बेकाबू होकर दीवार से टकरा गई। सिर में गंभीर चोट लगने से बाइक चला रहे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। उसके पीछे बैठा युवक घायल हो गया। मृतक की पहचान बिरजू पासवान (35) निवासी बिहार हाल निवासी गांव बरवाली (फतेहगढ़ साहिब) के तौर पर हुई। हादसे में घायल गोलू (18) निवासी बरवाली खन्ना सिविल अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। बिरजू पासवान जोकि बरवाली के एक जमींदार के पास कई सालों से काम करता था। वह खेती बाड़ी के काम करने के साथ साथ ड्राइवरी भी करता था। पिछली रात बिरजू बाइक पर अपने बेटा-बेटी को छोड़ने खन्ना के राहौण में अपने रिश्तेदारों के पास आया था। बिरजू पासवान का सिर दीवार में लगा
बिरजू के साथ गोलू था। दोनों वापस बाइक पर बरवाली को जा रहे थे। रास्ते में धुंध होने के चलते पहले की विजिबिल्टी कम थी। इसी बीच बाइक के आगे कुत्ता आ गया तो बाइक बेकाबू हो गई। सीधे एक घर की दीवार से टकरा गई। बिरजू पासवान का सिर दीवार में लगा। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सिटी थाना 1 के एसएचओ रविंदर कुमार ने बताया कि पुलिस ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 194 के तहत कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के बाद शव वारिसों के हवाले कर दिया।
‘बटेंगे तो कटेंगे’, मध्य प्रदेश राजभवन के सामने क्यों लगा सीएम योगी आदित्यनाथ का पोस्टर?
‘बटेंगे तो कटेंगे’, मध्य प्रदेश राजभवन के सामने क्यों लगा सीएम योगी आदित्यनाथ का पोस्टर? <p style=”text-align: justify;”><strong>Madhya Pradesh News</strong>: महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव में सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का नारा ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ और ‘एक रहेंगे तो नेक रहेंगे’ चर्चा में बना रहा. उनके इस नारे की चर्चा बीजेपी शासित राज्यों में खूब हुई. अब मध्य प्रदेश में भी इसका असर देखा जा रहा है. राजधानी भोपाल में एक पोस्टर ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस पोस्टर में यूपी के सीएम <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> नजर आ रहे हैं. इसमें ‘एक रहेंगे तो नेक रहेंगे.. और बंटेंगे तो कटेंगे का नारा…भी लिखा हुआ. इसके साथ ही ‘बांग्लादेश वाली गलती यहां नहीं होनी चाहिए’ भी लिखा हुआ है. एक और पोस्टर यहां चर्चा का विषय बना हुआ है जिसमें ‘वक़्फ हटाओ भारत बचाओ’ लिखा हुआ है. संस्कृति बचाओ मंच और अन्य हिंदू संगठनों ने इन पोस्टर्स को लगाने का दावा किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”> जब भोपाल में देश और दुनिया भर के मुस्लिम धर्मावलंबी जुटे हैं तब इस तरह के पोस्टर पर विवाद खड़ा हो गया है. इस बीच पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि ये पोस्टर किसने लगवाएं हैं. फ़िलहाल पोस्टर को दीवार से हटा दिया गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बांग्लादेश की घटनाओं पर चिंतित हैं भारतीय </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बांग्लादेश में तख्ता पलट और शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद से हिंदुओं पर लगातार हमले हो रहे हैं. लगातार ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं जहां अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ बर्बरता हो रही है. वहीं इस्कॉन के सन्यासी चिन्मय कृष्ण दास को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिनकी रिहाई की मांग भारतीय भी कर रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>महायुति की जीत के बाद महाराष्ट्र में लगे थे पोस्टर</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>महाराष्ट्र में महायुति की जीत के बाद सीएम योगी का पोस्टर लगाया गया था. विश्वबंधु राय नाम के व्यक्ति ने यह पोस्टर लगवाया था जिसमें लिखा था ”बंटेंगे तो कटेंगे. एक हैं तो सेफ हैं.” पोस्टर में आगे लिखा था, ”चार दिन 11 जनसभा, 18 प्रत्याशियों का प्रचार, 17 प्रत्याशियों की जीत, स्ट्राइक रेट -95 प्रतिशत.” ये पोस्टर विशेष रूप से मुंबई के अंधेरी, जोगेश्वरी, खार और बांद्रा जैसे प्रमुख इलाकों में लगाए गए थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- </strong><a title=”MP में 50 से ज्यादा जिले, फिर भी अफसरों के लिए फलदायी क्यों है सीहोर की ही धरती?” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/in-mp-more-than-50-districts-why-is-the-land-of-sehore-fruitful-for-officers-ann-2833521″ target=”_self”><strong>MP में 50 से ज्यादा जिले, फिर भी अफसरों के लिए फलदायी क्यों है सीहोर की ही धरती?</strong></a></p>