पंजाब के मोगा में एक 20 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। पुलिस के मुताबिक, मृतक पिछले 6 महीने से नौकरी न मिलने के कारण मानसिक तनाव में था और घर पर ही रहता था। मामले में जांच जारी है। मृतक की पहचान अमृतसर रोड पर रहने वाले देव राज के तौर पर हुई है। थाना प्रभारी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि घटना के समय देव राज घर में अकेला था, क्योंकि परिवार के अन्य सदस्य काम पर गए हुए थे। मृतक के पिता जै इंदर ने पुलिस को बताया कि उनके 5 बेटों में से एक देव राज था, जो लंबे समय से रोजगार की तलाश में था। नौकरी न मिलने से वह काफी परेशान रहने लगा था। पुलिस ने मृतक के पिता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। पंजाब के मोगा में एक 20 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। पुलिस के मुताबिक, मृतक पिछले 6 महीने से नौकरी न मिलने के कारण मानसिक तनाव में था और घर पर ही रहता था। मामले में जांच जारी है। मृतक की पहचान अमृतसर रोड पर रहने वाले देव राज के तौर पर हुई है। थाना प्रभारी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि घटना के समय देव राज घर में अकेला था, क्योंकि परिवार के अन्य सदस्य काम पर गए हुए थे। मृतक के पिता जै इंदर ने पुलिस को बताया कि उनके 5 बेटों में से एक देव राज था, जो लंबे समय से रोजगार की तलाश में था। नौकरी न मिलने से वह काफी परेशान रहने लगा था। पुलिस ने मृतक के पिता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
बिश्नोई समाज ने गैंगस्टर लॉरेंस को बनाया अपना प्रतिनिधि:बिश्नोई सभा युवा मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी; बॉलीवुड एक्टर सलमान को दे चुका धमकी
बिश्नोई समाज ने गैंगस्टर लॉरेंस को बनाया अपना प्रतिनिधि:बिश्नोई सभा युवा मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी; बॉलीवुड एक्टर सलमान को दे चुका धमकी पंजाब के अबोहर में बिश्नोई समाज के नेताओं ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा युवा मोर्चा विंग का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया है। इस मामले में खास बात ये है कि लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ देश की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी सहित कई राज्यों की पुलिस जांच कर रही है। मगर फिर भी बिश्नोई समाज ने लॉरेंस को राष्ट्रीय युवा मोर्चा के अध्यक्ष पद से मनोनीत किया है। मंगलवार हुई एक बैठक में इसका फैसला लिया गया। सभा के पदाधिकारियों की लॉरेंक को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने में सहमति बन गई थी। पंजाब के अबोहर में स्थित बिश्नोई मंदिर में हुई मीटिंग के बाद पदाधिकारियों ने एक पत्र जारी कर इस फैसले की जानकारी साझा की। बता दें कि लॉरेंस इस वक्त गुजरात की साबरमति जेल में बंद है। अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश बिश्नोई द्वारा जारी एक बयान में कहा गया था कि लॉरेंस बिश्नोई हमारे नौजवानों नशे से दूर करने का काम कर रहा है। साथ ही हमारे समाज में वन्य जीवों का अपना ही एक बड़ा महत्व है। ऐसे में लॉरेंस वन्य जीवों की रक्षा के लिए भी लोगों को प्रेरित कर रहा है। जैसा बिश्नोई समाज द्वारा जारी किए गए पत्र में लिखा गया…. बिश्नोई समाज द्वारा प्रमाणित किया जाता है कि लॉरेंस बिश्नोई पुत्र रविंद्र निवासी गांव दुतरांवाली (अबोहर, जिला फाजिल्का, पंजाब) को अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा रजिस्टर्ड को युवा मोर्चा विंग का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया जाता है। आपका यह दायित्व जीव रक्षा एवं पर्यावरण के क्षेत्र में परोपकार के कार्यों को आगे बढ़ाना एवं माता अमृता देवी बिश्नोई जिनके साथ 363 बिश्नोई नर नारियों ने सन 1730 में खेजड़ी के पेड़ों को काटने से बचाने के लिए अपने प्राण निछावर कर दिए थे। ऐसी विश्व में कोई घटना देखने को नहीं मिलती जीव दया पालनी के सिद्धांत और गुरु जंभेश्वर भगवान के बताए हुए नियमों के मध्य नजर रखते हुए आपकी नियुक्ति की जा रही है। आपसे अपेक्षा की जाती है कि आप इस कार्य को जिम्मेदारी एवं पूर्ण निष्ठा से अपने दायित्व को निर्वहन करेंगे । गैंग का खर्च चलाने के लिए शुरू की उगाही लॉरेंस ने आगे पूछताछ में माना कि गैंग का खर्च चलाने के लिए मैंने जेल से ही रंगदारी मांगनी शुरू कर दी। उसी दौरान मेरी बुआ के बेटे का मर्डर कर दिया गया। मैंने बदला लेने के लिए जेल से भागने का प्लान बनाया। जनवरी, 2015 में कोर्ट में पेशी से लौटते वक्त मैं काली शूटर और गैंग के साथियों की मदद से भाग निकला। इसके बाद मैंने अपने भाई की मौत का बदला लिया और धंधे को फैलाना शुरू किया।‘ हरियाणा, पंजाब, राजस्थान बॉर्डर और आसपास के इलाकों में शराब तस्करों को टारगेट किया। वे मुझे प्रोटेक्शन मनी देने लगे। गैंग के पास पैसा आने लगा। इन्हीं पैसों से हमने हथियार खरीदे। 2015 में गुड़गांव में रहने वाले रम्मी को मरवाने की तैयारी कर रहा था। तभी पंजाब पुलिस ने मुझे अरेस्ट कर लिया था। कैसे जग्गू, सुक्खा, राजा पहाड़िया, काला राणा और जठेड़ी से मिला लॉरेंस, पढ़ें लॉरेंस ने अपनी पूछताछ में माना कि मैं कपूरथला जेल में था। वहां सुक्खा काहलवां और जग्गू भगवानपुरिया मिले। दोनों मेरी गैंग से जुड़ गए। यहीं राजा पहाड़ी से दोस्ती हुई थी। उसने ही दिल्ली और पंजाब में नेटवर्क बढ़ाने में मदद की। इसमें संपत नेहरा और जग्गू भगवानपुरिया के साथ काम करने का भी जिक्र है। 2016 में वीरेंद्र उर्फ काला राणा को गैंग में शामिल किया। उसकी मदद से दीपक उर्फ टीनू का भोंडसी जेल में रहने का सही इंतजाम कराया। इसके बाद दीपक के जरिए भोंडसी जेल में बंद संदीप उर्फ काला जठेड़ी से दोस्ती की। फिर हम साथ मिलकर बड़े नेटवर्क के जरिए काम करने लगे।’ मई 2017 में मेरे कहने पर संपत नेहरा ने दीपक को भिवानी के पंचकूला सिविल हॉस्पिटल से पुलिस की हिरासत से छुड़वा लिया। संपत नेहरा और दीपक को कुछ दिन के लिए वीरेंद्र उर्फ काला राणा के ठिकानों पर रुकवाया। सलमान खान को पहली बार जोधपुर कोर्ट में दी धमकी मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान में लॉरेंस बिश्नोई को वासुदेव इसरानी मर्डर केस में गिरफ्तार करके मुझे जोधपुर कोर्ट लाया गया था। उसी दिन सलमान खान भी वहीं कोर्ट में था। कोर्ट से बाहर निकलते वक्त मैंने सलमान को जान से मारने की धमकी दी थी। उसने काले हिरण का शिकार किया था। कोर्ट से उसे सजा नहीं मिल रही थी। मैंने सिर्फ मीडिया में आने के लिए और मेरी कम्युनिटी में नाम के लिए ये सब किया था। सलमान खान को धमकी देने के केस में भी मेरी गिरफ्तारी हुई थी। मुझे जोधपुर जेल भेज दिया गया। लॉरेंस के पिता हेड कॉन्स्टेबल नहीं थे, खानदान में कोई पुलिस में नहीं रहा इंदरपाल ने आगे बात करने के लिए शर्त रखी। बोले कि आपको धैर्य के साथ हमारे परिवार की हिस्ट्री जाननी होगी। मीडिया ने बिना फैक्ट जाने बहुत कुछ लिख दिया। सब लिख रहे हैं कि लॉरेंस के पिता हेड कॉन्स्टेबल थे। हमारे खानदान में कोई पुलिस में नहीं रहा। हम जमींदार हैं। भला हेड कॉन्स्टेबल की नौकरी क्यों करेंगे। तभी इंदरपाल के बगल में बैठे रमेश बोल पड़ते हैं, ‘और उन्हें जरूरत भी नहीं थी। उनके पास 110 एकड़ खेती है। इतनी खेती जिसके पास होगी, वो क्या हेड कॉन्स्टेबल बनेगा।’ कस्टडी से लॉरेंस के इंटरव्यू केस में 2 DSP समेत 7 अफसर सस्पेंड 14 मार्च 2023 को गैंगस्टर लॉरेंस का एक इंटरव्यू ब्रॉडकास्ट हुआ था। इसमें उसने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का मर्डर करवाने की बात कबूली थी। इसके बाद लॉरेंस ने एक और इंटरव्यू दिया। इसमें जेल के अंदर से इंटरव्यू देने का सबूत भी दिया था। इस मामले में सरकार ने दो DSP, तीन SI, एक ASI और एक हेड कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के निर्देश पर बनी SIT ने इन्हें ड्यूटी के दौरान कोताही और लापरवाही का आरोपी माना है। कनाडा ने गोल्डी बराड़ का नाम वांटेड लिस्ट से हटाया बीते दिनों कनाडा भारत विवाद के बीच ये भी खबर सामने आई थी कि कनाडा ने वांटेड लिस्ट से लॉरेंस के साथी गोल्डी बराड़ का नाम हटा दिया है। ये दावा कनाडा में भारत के उच्चायुक्त रहे संजय कुमार वर्मा ने एक इंटरव्यू में किया था। दैनिक भास्कर की पड़ताल में पता चला कि मई 2023 में गोल्डी बराड़ को टॉप-25 की वांटेड लिस्ट में शामिल किया गया था। लॉरेंस के भाई अनमोल पर 10 लाख का इनाम नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी यानी NIA ने लॉरेंस के भाई अनमोल पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है। अनमोल का नाम सिद्धू मूसेवाला के मर्डर में सामने आया था। उस पर 18 से ज्यादा केस दर्ज हैं। अनमोल जोधपुर जेल में सजा काट चुका है। 7 अक्टूबर, 2021 को जमानत पर बाहर आया था। इसके बाद फर्जी पासपोर्ट पर विदेश भाग गया। सूत्र बताते हैं कि अनमोल काफी वक्त कनाडा में रहा। अभी अमेरिका में कहीं छिपा है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। कहा जा रहा है कि वो बाबा सिद्दीकी के मर्डर में शामिल शूटर्स के कॉन्टैक्ट में था।
लुधियाना में फायरिंग केस में गैंगस्टर रिषभ का खुलासा:बोला- लाइव होकर मां की गाली देता था प्रिंकल, नहीं लिया किसी से कोई पैसा
लुधियाना में फायरिंग केस में गैंगस्टर रिषभ का खुलासा:बोला- लाइव होकर मां की गाली देता था प्रिंकल, नहीं लिया किसी से कोई पैसा लुधियाना में 8 नवंबर को CMC चौक पर बूट कारोबारी गुरविंदर प्रिंकल पर बाइक और स्कूटी सवार युवकों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थी। गोलियां चलाने वाले A कैटेगरी के गैंगस्टर रिषभ बेनिपाल उर्फ नाणू से जुडे़ हैं। पुलिस ने इस केस में गैंगस्टर नाणू और उसके साथियों को दबोच लिया। फायरिंग में गैंगस्टर रिषभ और उसके एक साथी के भी गोलियां लगी। रिषभ को मंगलवार जेल भेज दिया गया है। इस दौरान सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाने आए गैंगस्टर रिषभ बेनीपाल ने दैनिक भास्कर के साथ विशेष बातचीत की। गैंगस्टर नाणू ने खुलासा किया कि ऐसे क्या कारण बने कि उसने प्रिंकल पर फायरिंग की। प्रिंकल की महिला मित्र नवजीत कौर उर्फ नवू को गोलियां किन हालातों में लगी। गैंगस्टर रिषभ बेनीपाल ने दैनिक भास्कर की बातचीत सवाल- ऐसा क्या कारण बन गया था कि गुरविंदर प्रिंकल पर गोलियां चलानी पड़ी?
जवाब- मां के बारे बुरा भला बोलता था। सोशल मीडिया पर पत्रकारों ने उसकी गालियां देते हुए की वीडियो भी सुनी हुई है। सभी पत्रकारों को भी पता है कि प्रिंकल ने सिर्फ मुझे ही गालियां नहीं दी, बल्कि वह सभी को गालियां देता है। सवाल- फायरिंग केस में आपको कितनी गोली लगी थी ?
जवाब- फायरिंग होने पर अपना बचाव जब मैं कर रहा था तो मुझे भी 3 गोलियां लगी। सवाल- आपकी बाजू पर गोली लगने से बाजू पूरी तरह से खत्म हो गई ?
जवाब- मैं अब पूरी तरह से फिट हूं, मेरी बाजू भी पहले से बहुत सही है। सवाल- खुद को आप समाज सेवक कहते हो, रक्तदान के कैंप लगाते हो, लेकिन हाथों में हथियार पकड़ कर लोगों का खून क्यों बहा रहे हो ? जवाब- डेढ़ साल मुझे हो गए है जेल से बाहर आए को। किसी एक व्यक्ति के मैंने चपेड़ तक नहीं मारी। जब कोई मेरी मां के लिए कुछ गलत बोलेगा तो मैं क्या करुंगा। भारत माता को किसी ने नहीं देखा, फिर भी फौजी भाई बार्डर पर उसकी रक्षा करते है। मेरी मां ने मुझे जन्म दिया है। उसे यदि कोई गाली देगा तो मैं कैसे चुप रह सकता हूं। सवाल- प्रिंकल की दुकान पर बैठी महिला नवजीत पर क्यों गोलियां चलाई गई, उसका तो कोई कसूर नहीं था ?
जवाब- उस लड़की को हमने बचाने की कोशिश की थी। जो गोलियां उस लड़की के लगी है वह चेक करवा सकते हैं, वह गोलियां प्रिंकल की पिस्टल से उसे लगी है। सवाल- प्रिंकल के साथ कितने समय से रंजिश चल रही थी ?
जवाब- प्रिंकल के साथ मेरी किसी तरह की कोई रंजिश नहीं थी। उसके साथ मेरा किसी तरह का कोई लेन-देन नहीं था। पहले उसने मुझे फोन करके गालियां दी। वह इसी लड़ाई झगड़े के चक्कर में सिक्योरिटी लेना चाहता था। मेरी तरफ से उसे कोई गाली नहीं कभी निकाली गई। इस केस में हनी सेठी या अन्य किसी का कोई लेन देन नहीं है। सवाल- यह भी कहा जा रहा है कि नाणू गैंगस्टर है तो उसने पैसे लेकर इस वारदात को अंजाम दिया है ?
जवाब- चाहे प्रिंकल हो या कोई भी हो, वह इस बात को साबित कर दे कि मैंने पैसे लेकर गोलियां चलाई है। अगर साबित हो जाए तो जहां कहेंगे वहीं बैठ जाउंगा। सवाल- प्रिंकल पर फायरिंग करने के बाद किसी तरह का पछतावा है क्या ?
जवाब- वह ब्लैकमेलर है। इसलिए उस पर फायरिंग करने के बाद भी कोई पछतावा नहीं है। सवाल- क्या ये लड़ाई अब यहीं खत्म हो जाएगी ?
जवाब- यदि प्रिंकल अब किसी की मां-बहन के बारे में फिर से गलत बोलेगा तो आगे का भगवान को पता है, क्या होना। अब पढ़े, क्या है पूरा मामला
लुधियाना में 8 नवंबर को सीएमसी चौक खुड्डा मोहल्ला में जूता कारोबारी गुरविंदर सिंह प्रिंकल की दुकान पर बाइक सवार 4-5 युवकों ने धावा बोल दिया था। इस हमले की लाइव वीडियो भी सामने आ चुकी है। प्रिंकल पर किस तरह गोलियां ताबड़तोड़ बरसाई गई यह सब वीडियो में कैद हो गया था। दुकान में मौजूद ग्राहकों में अफरा-तफरी मच गई थी। वीडियो में साफ दिखा कि काउंटर पर बैठे प्रिंकल पर बिना कुछ बातचीत किए युवकों ने गोलियां चला दी। प्रिंकल ने भी क्रॉस फायरिंग की। क्रॉस फायरिंग में गैंगस्टर रिषभ बेनिपाल उर्फ नाणू और सुशील के भी गोलियां लगी थी। प्रिंकल और उसकी महिला मित्र नवजीत भी घायल होकर जमीन पर गिर गई थी। पुलिस ने दुर्गा माता मंदिर नजदीक से रिषभ और सुशील को पकड़ा था। वहीं आकाश नाम के युवक को राजपुरा से दबोचा था। साहिल सपरा को भी पुलिस ने दबोच लिया था। बदमाशों से एक झपटमारी की हुई स्कूटी भी पुलिस को बरामद हुई है। अभी तक इस केस में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि कुछ बदमाशों का पकड़ा जाना बाकी है। टोपी ने बचाई प्रिंकल की जान बता दें बदमाशों ने जैसे ही दुकान के अंदर घुस कर प्रिंकल पर फायरिंग की। ग़नीमत रही कि एक गोली उसके सिर पर पहनी टोपी के किनारे पर गोली लगी। टोपी तो बुरी तरह नष्ट हो गई। लेकिन प्रिंकल के माथे से आर-पार होने वाली गोली से उसका बचाव हो गया। प्रिंकल पहले ही इस मामले में पुरानी रंजिश का जिक्र कर चुका है। प्रिंकल का उसकी पत्नी के साथ विवाद चल रहा है। उसकी पत्नी के साथ लव मैरिज हुई थी, लेकिन अब पिछले कुछ महीनों से उसकी पत्नी भी उससे अलग रह रही है। पुलिस को मौके से एक पिस्टल भी मिला था। प्रिंकल की दुकान के बाहर बड़ी संख्या में गोलियों के खोल पुलिस को मिले थे। हमले से पहले दुकान के बाहर हुई रेकी
वारदात को अंजाम देने से पहले दो युवकों ने दुकान की रेकी की, जिसके बाद उन्होंने प्रिंकल का दुकान में बैठे होने का मैसेज बाकी के साथियों को दिया। उस दौरान शाम 5:57 बजे वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर को कब्जे में लेकर वारदात वाले दिन दुकान में आने जाने वाले सभी लोगों का रिकॉर्ड जुटाना शुरू कर दिया था। गैंगस्टर नाणू पर है 26 FIR दर्ज
सूत्रों के मुताबिक, हमलावर घटना को अंजाम देने से 2 दिन पहले ही ब्राउन रोड पर एक होटल में आकर ठहरे थे। जिन्होंने वारदात को अंजाम देने से करीब आधा घंटा पहले ही कमरा खाली कर दिया था। जिसके बाद उन्होंने वारदात को अंजाम देकर वहां से स्कूटी पर सवार होकर छिपते रहे। बदमाशों ने वारदात वाली जगह से कमरा इसलिए नजदीक लिया, ताकि प्रिंकल की हर हरकत पर वह लोग नजर रख सके। पुलिस की अभी भी प्रिंकल और रिषभ बेनीपाल दोनों के इंटरनेट सोशल मीडिया पर नजर है। क्योंकि प्रिंकल और नाणू दोनो में लंबे समय से एक दूसरे को सोशल मीडिया पर धमका रहे थे और गाली गलौज कर रहे थे। पुलिस रिकार्ड मुताबिक नाणू पर अलग-अलग थानों में 26 FIR दर्ज है। जबकि कुछ एक मामलों का निपटारा भी हो गया है।
पंजाब में 2 दिन तक बारिश की संभावना:चंडीगढ़ समेत 9 जिलों में शीतलहर का अलर्ट, आज रात से एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ
पंजाब में 2 दिन तक बारिश की संभावना:चंडीगढ़ समेत 9 जिलों में शीतलहर का अलर्ट, आज रात से एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ पंजाब और चंडीगढ़ के लोगों को आज (गुरुवार) भी शीतलहर और घने कोहरे का सामना करना पड़ेगा। आज रात से एक पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय होगा। इसके बाद 12 जनवरी तक राज्य में कई जगहों पर बारिश होने की संभावना है। हालांकि, पिछले 24 घंटों में राज्य के औसत अधिकतम तापमान में 2.3 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है, जो सामान्य के करीब पहुंच गया है। बठिंडा में सबसे ज्यादा 23 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। चंडीगढ़ में 18.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। वहीं, मौसम विभाग ने अमृतसर, कपूरथला और तरनतारन के लिए सुबह 9 बजे तक घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक, इस समय ट्रैफिक धीमी गति से चलता है। ऐसे में लोगों को वाहन चलाते समय सतर्क रहने की जरूरत है। साथ ही, यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। इसके अलावा लोगों को सुबह की सैर से भी बचना चाहिए। आठ जिलों में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग के अनुसार आज आठ जिलों अमृतसर, तरनतारन, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला में घने कोहरे और शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट है। वहीं पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा, बठिंडा, बरनाला, मानसा, संगरूर, रूपनगर, मोहाली और मलेरकोटला में घने कोहरे का येलो अलर्ट है। लोगों के लिए अच्छी खबर यह है कि 10 तारीख को कोहरे से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। संगरूर, अमृतसर और एसबीएस नगर में सर्द रातें मौसम विभाग के अनुसार संगरूर, अमृतसर और एसबीएस नगर में भी रातें सर्द हैं। 8 जनवरी को इन सभी जगहों पर रात का तापमान 3 डिग्री से 3.5 डिग्री के बीच रहा। जो पूरे राज्य में सबसे कम रहा। हालांकि, इसके मुकाबले हिमाचल से सटे चंडीगढ़ का न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री दर्ज किया गया है। मोहाली में तापमान 8.3 डिग्री दर्ज किया गया है।