दोस्त से थप्पड़ का बदला, मलेशिया से कराया मर्डर:सहारनपुर में 50 लाख की सुपारी, वॉट्सऐप से शूटरों को गाइड करता रहा

दोस्त से थप्पड़ का बदला, मलेशिया से कराया मर्डर:सहारनपुर में 50 लाख की सुपारी, वॉट्सऐप से शूटरों को गाइड करता रहा

सहारनपुर में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या उसके दोस्त ने कराई थी। वारदात से 7 दिन पहले वह मलेशिया गया। वहां से शूटरों को 50 लाख की सुपारी दी। वॉट्सऐप कॉल पर शूटरों को गाइड करता रहा। जिसके बाद शूटरों ने घर में घुसकर गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। प्रॉपर्टी विवाद को लेकर सुरेश राणा ने अपने दोस्त को थप्पड़ मारा था। बदला लेने के लिए दोस्त ने हत्या कराई। पुलिस ने 250 सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर एक शूटर को अरेस्ट किया। उससे पूछताछ में मामला का खुलासा हुआ। मुख्य आरोपी समेत 4 आरोपी फरार हैं। पुलिस तलाश कर रही है। 8 दिन पहले सुरेश राणा की घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी। अब पढ़िए पुलिस का खुलासा… पहले एक नजर में घटना पढ़िए… सहारनपुर में प्रॉपर्टी डीलर की घर में घुसकर हत्या कर दी गई। गुरुवार देर रात दो बदमाश घर पहुंचे। कमरे के दरवाजे पर खड़े होकर प्रॉपर्टी डीलर के बारे में पूछा। प्रॉपर्टी डीलर के बोलते ही कमरे में घुसे और कमर से पिस्टल निकालकर प्रॉपर्टी डीलर को 7 गोलियां मारीं। बेटे ने दरवाजा बंद करने का प्रयास किया, मगर बदमाशों ने धक्का देकर दरवाजा खोल दिया। आवाज सुनकर पत्नी कमरे से दौड़ते हुए पहुंची। देखा तो बेटा चीख रहा था। पति खून से लथपथ पड़े थे। वह चिल्लाने लगी। यह देखकर बदमाश पैदल ही भाग गए। प्रॉपर्टी डीलर को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना गागलहेड़ी थाना के रानी सब्जी मंडी क्षेत्र की है। अब पढ़िए पुलिस ने क्या कुछ बताया… सुरेश और प्रमोद में पैसों को लेकर विवाद था
एसपी देहात सागर जैन ने बताया- 2 जनवरी को सुरेश राणा उर्फ काका की घर में घुसकर बदमाशों ने हत्या की थी। इसके बाद पुलिस मामले में जांच कर रही थी। CCTV के जरिए पुलिस ने हरियाणा के राजौंद के रहने वाले विकास उर्फ विक्की को अरेस्ट किया है। उसके पास एक देसी तमंचा, तीन जिंदा कारतूस मिले हैं। पूछताछ में आरोपी विक्की ने बताया- सुरेश राणा और उसके गांव के प्रमोद उर्फ रामकरण के बीच प्रॉपर्टी डीलिंग के दौरान पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ। सुरेश पर प्रमोद के 40-50 लाख रुपए बकाया थे। वह जमीन का एग्रीमेंट करने के बावजूद रजिस्ट्री नहीं कर रहा था। इस मामले को लेकर दोनों में बहस हुई तो सुरेश ने प्रमोद को तमाचा मार दिया। अपनी बेइज्जती का बदला लेने के लिए प्रमोद ने हत्या की साजिश रची। उसने हरियाणा के गांव राजौन्द से सीपी, गड्डू, विकास और सोमवीर को बुलाया। हत्या से 7 दिन पहले यानी 27 दिसंबर को प्रमोद मलेशिया चला गया। वहां से वह वॉट्सऐप पर एक्टिव रहा। चारों शूटरों को गाइड करता रहा। पत्नी ने कराई थी FIR
सुरेश राणा की पत्नी अर्चना ने रामकरण उर्फ प्रमोद पर हत्या का आरोप लगाकर मुकदमा कराया था। पुलिस ने मामले की जांच को लेकर तीन टीम लगाई। 250 सीसीटीवी कैमरों को देखा गया, जिसके बाद कार ट्रेस हुई। कार ट्रेस होने के बाद पुलिस हत्यारोपी विकास उर्फ विक्की तक पहुंची। हत्यारोपी सोमवीर उर्फ मोनू, प्रमोद उर्फ रामकरण, सीपी और गट्‌टू के नाम सामने आए थे। सीपी और गट्‌टू ने की थी फायरिंग
आरोपी विकास ने बताया- सोमवीर उर्फ मोनू, विकास उर्फ विक्की, सीपी और गट्‌टू कार से पहुंचे थे। घर के बाहर कार में सोमवीर उर्फ मोनू और विकास उर्फ विक्की खड़े थे। आरोपी सीपी और गट्‌टू तमंचे लेकर सुरेश राणा के घर में घुसे थे। सुरेश पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी थी, जिससे सुरेश की मौत हो गई थी। हत्या करने के बाद वो और सोमवीर गाड़ी लेकर हरियाणा लौट आए। जबकि सीपी और गड्डू कहीं और चले गए। ———————————– ये भी पढ़ें: नसीम सोलंकी को धमकाने वाला भाजपा नेता गिरफ्तार:कानपुर में इरफान के भाई से पुलिस की धक्का-मुक्की; विधायक ने कहा- मुझे जान का खतरा कानपुर में सपा विधायक नसीम सोलंकी को धमकी देने वाला भाजपा नेता धीरज चड्‌ढा गिरफ्तार हो गया है। देर रात सपा नेताओं ने थाने में जमकर हंगामा किया। इसके बाद पुलिस ने यह एक्शन लिया। भाजपा नेता के घर रात में पुलिस पहुंची, लेकिन वह फरार हो गया था। वहां उसकी टीचर पत्नी और परिवार के लोग मिले। पुलिस ने उन्हें नसीहत दी थी गई कि उसे थाने पर हाजिर करवा दें नहीं तो पुलिस कड़ा एक्शन लेगी…(पढ़ें पूरी खबर) सहारनपुर में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या उसके दोस्त ने कराई थी। वारदात से 7 दिन पहले वह मलेशिया गया। वहां से शूटरों को 50 लाख की सुपारी दी। वॉट्सऐप कॉल पर शूटरों को गाइड करता रहा। जिसके बाद शूटरों ने घर में घुसकर गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। प्रॉपर्टी विवाद को लेकर सुरेश राणा ने अपने दोस्त को थप्पड़ मारा था। बदला लेने के लिए दोस्त ने हत्या कराई। पुलिस ने 250 सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर एक शूटर को अरेस्ट किया। उससे पूछताछ में मामला का खुलासा हुआ। मुख्य आरोपी समेत 4 आरोपी फरार हैं। पुलिस तलाश कर रही है। 8 दिन पहले सुरेश राणा की घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी। अब पढ़िए पुलिस का खुलासा… पहले एक नजर में घटना पढ़िए… सहारनपुर में प्रॉपर्टी डीलर की घर में घुसकर हत्या कर दी गई। गुरुवार देर रात दो बदमाश घर पहुंचे। कमरे के दरवाजे पर खड़े होकर प्रॉपर्टी डीलर के बारे में पूछा। प्रॉपर्टी डीलर के बोलते ही कमरे में घुसे और कमर से पिस्टल निकालकर प्रॉपर्टी डीलर को 7 गोलियां मारीं। बेटे ने दरवाजा बंद करने का प्रयास किया, मगर बदमाशों ने धक्का देकर दरवाजा खोल दिया। आवाज सुनकर पत्नी कमरे से दौड़ते हुए पहुंची। देखा तो बेटा चीख रहा था। पति खून से लथपथ पड़े थे। वह चिल्लाने लगी। यह देखकर बदमाश पैदल ही भाग गए। प्रॉपर्टी डीलर को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना गागलहेड़ी थाना के रानी सब्जी मंडी क्षेत्र की है। अब पढ़िए पुलिस ने क्या कुछ बताया… सुरेश और प्रमोद में पैसों को लेकर विवाद था
एसपी देहात सागर जैन ने बताया- 2 जनवरी को सुरेश राणा उर्फ काका की घर में घुसकर बदमाशों ने हत्या की थी। इसके बाद पुलिस मामले में जांच कर रही थी। CCTV के जरिए पुलिस ने हरियाणा के राजौंद के रहने वाले विकास उर्फ विक्की को अरेस्ट किया है। उसके पास एक देसी तमंचा, तीन जिंदा कारतूस मिले हैं। पूछताछ में आरोपी विक्की ने बताया- सुरेश राणा और उसके गांव के प्रमोद उर्फ रामकरण के बीच प्रॉपर्टी डीलिंग के दौरान पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ। सुरेश पर प्रमोद के 40-50 लाख रुपए बकाया थे। वह जमीन का एग्रीमेंट करने के बावजूद रजिस्ट्री नहीं कर रहा था। इस मामले को लेकर दोनों में बहस हुई तो सुरेश ने प्रमोद को तमाचा मार दिया। अपनी बेइज्जती का बदला लेने के लिए प्रमोद ने हत्या की साजिश रची। उसने हरियाणा के गांव राजौन्द से सीपी, गड्डू, विकास और सोमवीर को बुलाया। हत्या से 7 दिन पहले यानी 27 दिसंबर को प्रमोद मलेशिया चला गया। वहां से वह वॉट्सऐप पर एक्टिव रहा। चारों शूटरों को गाइड करता रहा। पत्नी ने कराई थी FIR
सुरेश राणा की पत्नी अर्चना ने रामकरण उर्फ प्रमोद पर हत्या का आरोप लगाकर मुकदमा कराया था। पुलिस ने मामले की जांच को लेकर तीन टीम लगाई। 250 सीसीटीवी कैमरों को देखा गया, जिसके बाद कार ट्रेस हुई। कार ट्रेस होने के बाद पुलिस हत्यारोपी विकास उर्फ विक्की तक पहुंची। हत्यारोपी सोमवीर उर्फ मोनू, प्रमोद उर्फ रामकरण, सीपी और गट्‌टू के नाम सामने आए थे। सीपी और गट्‌टू ने की थी फायरिंग
आरोपी विकास ने बताया- सोमवीर उर्फ मोनू, विकास उर्फ विक्की, सीपी और गट्‌टू कार से पहुंचे थे। घर के बाहर कार में सोमवीर उर्फ मोनू और विकास उर्फ विक्की खड़े थे। आरोपी सीपी और गट्‌टू तमंचे लेकर सुरेश राणा के घर में घुसे थे। सुरेश पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी थी, जिससे सुरेश की मौत हो गई थी। हत्या करने के बाद वो और सोमवीर गाड़ी लेकर हरियाणा लौट आए। जबकि सीपी और गड्डू कहीं और चले गए। ———————————– ये भी पढ़ें: नसीम सोलंकी को धमकाने वाला भाजपा नेता गिरफ्तार:कानपुर में इरफान के भाई से पुलिस की धक्का-मुक्की; विधायक ने कहा- मुझे जान का खतरा कानपुर में सपा विधायक नसीम सोलंकी को धमकी देने वाला भाजपा नेता धीरज चड्‌ढा गिरफ्तार हो गया है। देर रात सपा नेताओं ने थाने में जमकर हंगामा किया। इसके बाद पुलिस ने यह एक्शन लिया। भाजपा नेता के घर रात में पुलिस पहुंची, लेकिन वह फरार हो गया था। वहां उसकी टीचर पत्नी और परिवार के लोग मिले। पुलिस ने उन्हें नसीहत दी थी गई कि उसे थाने पर हाजिर करवा दें नहीं तो पुलिस कड़ा एक्शन लेगी…(पढ़ें पूरी खबर)   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर