<p style=”text-align: justify;”><strong>Ram Mandir Shimla:</strong> पौष माह की शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को एक साल का वक्त पूरा होने जा रहा है. इस मौके पर शिमला के राम मंदिर में भी बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>प्राण प्रतिष्ठा का एक वर्ष पूर्ण होने के मौके पर शनिवार (11 जनवरी) को मंदिर में ही 108 हनुमान चालीसा का पाठ होगा. इसके बाद दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक विशेष पाठ किया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>राम मंदिर में होगा विशेष कार्यक्रम</strong><br />शिमला राम मंदिर का संचालन करने वाली सूद सभा के अध्यक्ष राजीव सूद ने बताया कि राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का एक साल का कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा. बीते साल अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक 22 जनवरी को जब रामलला के प्राण प्रतिष्ठा हुई थी, तब भी शिमला में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए थे. इस बार भी इस ऐतिहासिक मौके में उत्सव का माहौल होगा. भक्तों के लिए भंडारे का भी आयोजन होगा. यहां आकर भक्त भगवान राम का प्रसाद ग्रहण कर सकेंगे. <a title=”राम मंदिर” href=”https://www.abplive.com/topic/ram-mandir” data-type=”interlinkingkeywords”>राम मंदिर</a> की सजावट विशेष गेंदे के फूलों से की जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जाखू मंदिर में सुबह से लगेगी भक्तों की भीड़ </strong><br />शिमला की सबसे ऊंची चोटी जाखू पर भगवान हनुमान का मंदिर है. यहां हनुमानजी की 108 फीट ऊंची मूर्ति भी है. यह भक्तों के लिए आस्था का केंद्र है. शनिवार को प्राण प्रतिष्ठा के एक साल पूरे होने के मौके पर सुबह से ही यहां भक्त दर्शनों के लिए पहुंचेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके लिए भी मंदिर कमेटी की ओर से विशेष प्रबंध किए गए हैं. इस मंदिर में आज भी भगवान हनुमान की स्वयंभू मूर्ति और उनकी चरण पादुका मौजूद हैं. माना जाता है कि भगवान हनुमान की स्वयंभू मूर्ति प्रकट होने के बाद यक्ष ऋषि ने यहां मंदिर का निर्माण करवाया. ऋषि यक्ष से याकू और याकू से नाम जाखू पड़ा. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”IPS Ilma Afroz: आईपीएस इल्मा अफरोज मामले में आज हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट में क्या हुआ? जानें” href=”https://www.abplive.com/states/himachal-pradesh/ips-ilma-afroz-case-in-himachal-pradesh-high-court-on-sp-baddi-appointment-ann-2860208″ target=”_self”>IPS Ilma Afroz: आईपीएस इल्मा अफरोज मामले में आज हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट में क्या हुआ? जानें</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Ram Mandir Shimla:</strong> पौष माह की शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को एक साल का वक्त पूरा होने जा रहा है. इस मौके पर शिमला के राम मंदिर में भी बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>प्राण प्रतिष्ठा का एक वर्ष पूर्ण होने के मौके पर शनिवार (11 जनवरी) को मंदिर में ही 108 हनुमान चालीसा का पाठ होगा. इसके बाद दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक विशेष पाठ किया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>राम मंदिर में होगा विशेष कार्यक्रम</strong><br />शिमला राम मंदिर का संचालन करने वाली सूद सभा के अध्यक्ष राजीव सूद ने बताया कि राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का एक साल का कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा. बीते साल अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक 22 जनवरी को जब रामलला के प्राण प्रतिष्ठा हुई थी, तब भी शिमला में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए थे. इस बार भी इस ऐतिहासिक मौके में उत्सव का माहौल होगा. भक्तों के लिए भंडारे का भी आयोजन होगा. यहां आकर भक्त भगवान राम का प्रसाद ग्रहण कर सकेंगे. <a title=”राम मंदिर” href=”https://www.abplive.com/topic/ram-mandir” data-type=”interlinkingkeywords”>राम मंदिर</a> की सजावट विशेष गेंदे के फूलों से की जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जाखू मंदिर में सुबह से लगेगी भक्तों की भीड़ </strong><br />शिमला की सबसे ऊंची चोटी जाखू पर भगवान हनुमान का मंदिर है. यहां हनुमानजी की 108 फीट ऊंची मूर्ति भी है. यह भक्तों के लिए आस्था का केंद्र है. शनिवार को प्राण प्रतिष्ठा के एक साल पूरे होने के मौके पर सुबह से ही यहां भक्त दर्शनों के लिए पहुंचेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके लिए भी मंदिर कमेटी की ओर से विशेष प्रबंध किए गए हैं. इस मंदिर में आज भी भगवान हनुमान की स्वयंभू मूर्ति और उनकी चरण पादुका मौजूद हैं. माना जाता है कि भगवान हनुमान की स्वयंभू मूर्ति प्रकट होने के बाद यक्ष ऋषि ने यहां मंदिर का निर्माण करवाया. ऋषि यक्ष से याकू और याकू से नाम जाखू पड़ा. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”IPS Ilma Afroz: आईपीएस इल्मा अफरोज मामले में आज हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट में क्या हुआ? जानें” href=”https://www.abplive.com/states/himachal-pradesh/ips-ilma-afroz-case-in-himachal-pradesh-high-court-on-sp-baddi-appointment-ann-2860208″ target=”_self”>IPS Ilma Afroz: आईपीएस इल्मा अफरोज मामले में आज हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट में क्या हुआ? जानें</a></strong></p> हिमाचल प्रदेश बालासाहेब ठाकरे राष्ट्रीय स्मारक की पहली तस्वीर आई सामने, लोकार्पण के सवाल पर क्या बोले उद्धव ठाकरे?