सीसामऊ सीट से सपा विधायक नसीम सोलंकी फिर चर्चा में हैं। वजह भाजपा नेता धीरज चड्ढा का धमकी भरा कॉल। पुलिस उसे जेल भेज चुकी है। नसीम सोलंकी ने शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर से मुलाकात करके अपने परिवार पर खतरा बताया। भाजपा नेता से विवाद के बीच दैनिक भास्कर ने नसीम सोलंकी से बात की। उन्होंने कहा- भाजपा ने अभी पार्लियामेंट्री एसोसिएशन के कार्यक्रम में सम्मान दिया था। उसके अगले ही दिन भाजपा के ही लोग धमका रहे हैं। लेकिन, मैं डरने वाली नहीं हूं। चुनाव जीतने के बाद ज्वाला देवी मंदिर भी गई। पढ़िए पूरा इंटरव्यू… सवाल : भाजपा ने महिला विधायकों को सम्मान दिया, उन्हीं के लोग अपमान कर रहे?
जवाब : इसे दुर्भाग्य ही कहेंगे कि परसों जब भाजपा के लोग महिला विधायक होने के नाते सम्मान दे रहे थे। दूसरी तरफ उन्हीं के लोग हमें धमका रहे हैं। कहीं तालमेल नहीं बैठ रहा है। अहम मुद्दा ये है कि महिलाओं को धमकाया जा रहा है। ये रिकॉर्डिंग तो वायरल हो गई है। लेकिन, मेरी तरह बहुत सी महिलाएं समाज में पीड़ित हैं। महिलाओं की इज्जत करें, उनके घर में मां-बहनें और बेटियां होती हैं। सवाल : भाजपा जिलाध्यक्ष कह रहे नसीम को ऐसे लोगों से बात नहीं करनी चाहिए?
जवाब : अगर फोन नहीं उठाएंगे, तो भी दिक्कत इन्हीं लोगों को है। हमला जितना हो रहा है। हम लोगों पर हो रहा है। सत्ता पर तो कोई कर नहीं रहा है। सुनने के लिए हम बैठे हैं। हमारा अधिकारी खत्म हो गया है। सवाल : जिस नेता ने आपसे बदतमीजी की, वो आपके क्षेत्र का भी नहीं?
जवाब : रिकॉर्डिंग आपने भी सुनी होगी, वो खुद कह रहा है कि जाजमऊ में अपने घर पर बैठे हैं। वो हमारे क्षेत्र का भी नहीं है। हम उनको मेहमान समझ रहे हैं। मुझे हर फोन को उठाना है, मुझे जवाब देना है। मैं बहुत ज्यादा समय अपने क्षेत्र में रहती हूं। सवाल : धीरज चड्ढा की बातचीत में फोकस पर हिंदुत्व था?
जवाब : मैं गुरुद्वारा गई थी। मैंने लंगर वितरण किया था। मैंने कहा था कि मुझे कोई भी बुलाएगा, मैं जरूर जाऊंगी। जीतने के बाद मैं मंदिर, चर्च और गुरुद्वारा हर जगह गई हूं। मेरे कार्यकर्ता ने माना था, तो चुनाव जीतने के बाद ज्वाला देवी मंदिर गई थी। वहां अपने हाथों से क्षत्र चढ़ाया था। इसमें दिखावा करने की बात नहीं है। मेरे लिए सर्वसमाज, सर्वधर्म एक बराबर है। अब पढ़िए भाजना नेता से विवाद… भाजपा के पूर्व प्रवक्ता धीरज चड्ढा ने दैनिक भास्कर को दो ऑडियो दिए थे। इसमें उसने नसीम को धमकाया। कहा- तुम घर में बैठकर क्या कर रही हो? अलाव नहीं जलवा रही। मैं तुम्हें पीटूंगा। जवाब में नसीम ने कहा- अलाव नहीं, तुम्हारी चिता न जलवा दें…बेवकूफ आदमी। एक काम करो, मेरे पास आओ, हम तुम्हारा यहीं इलाज करवा दें। ऑडियो सामने आने के बाद गुस्साए सपा नेता स्वरूपनगर थाने पहुंचे। रातभर हंगामा किया। सपा के पूर्व नगर उपाध्यक्ष अनुज दुबे और अन्य नेताओं की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। ऑडियो ये है- ऑडियो –1 धीरज चड्ढा: नमस्कार बहन…धीरज चड्ढा बोल रहा हूं स्वरूप नगर से। नसीम: जी बताएं? धीरज: बहन ये बताइए कोर्ट से आपको नोटिस गया। इसके बाद आप हाजिर नहीं हो रहीं। चलिए ये तो सेकेंड बात है। आपके क्षेत्र में अलाव नहीं जल रहा, आप विधायिका हैं। कम से कम अलाव तो जलवाइए। नसीम: बहुत जगह जल रहा। धीरज: आपके घर में जल रहा क्या? नसीम: तमीज से बात करो। धीरज: तमीज से आप बात करिए..मोहतरमा। नसीम: हमें फोन ही क्यों करते हो? धीरज: अरे हम इसीलिए फोन करते हैं कि आप जैसे दोगले लोगों ने सारा सिस्टम भ्रष्ट कर दिया है। जनता के बीच त्राहि-त्राहि मची हुई है। कल मैंने 100 कंबल बांटे। सब लोग रो रहे हैं। आप घर में अलाव जलवा रहीं? नसीम: पागल हो क्या बे? धीरज: ये बे शब्द यूज कर रहीं। नसीम: हमसे तमीज से बात करना। धीरज: आपसे उम्मीद भी यही है कि बे शब्द का इस्तेमाल करें। नसीम: हमसे बहुत तमीज से बात करना। तुम बहुत ज्यादा बदतमीज आदमी हो। तुम क्यों फोन करते हो। धीरज: अरे फोन क्यों नहीं करेंगे? कोई दिक्कत होगी तो फोन नहीं करेंगे? वोट लेने के लिए मंदिर तो चली गई थी। अब अलाव जलवाने में क्या दिक्कत आ रही? नसीम: अलाव बहुत जगह जल रहा, अपनी परेशानी बताओ..हम उसका हल निकालेंगे। धीरज: 5 दिन से सूरज निकल नहीं रहा, जनता परेशान है। नसीम: कहां अलाव जलवाना है..ये बताओ? धीरज: हम कभी किसी मुसलमान को वोट नहीं देंगे। तुम बहुत बदतमीज हो, तुम्हारा पूरा परिवार बदतमीज है। मंदिर क्यों गई थीं? अब अलाव जलवाओ। कंबल बंटवाओ। विधायक निधि का पैसा लेकर क्या अपने घर में अलाव जलवा रही? नसीम: अलाव नहीं, तुम्हारी चिता न जलवा दें…बेवकूफ आदमी। ऑडियो-2 धीरज: हैलो बहन नसीम: बताएं… धीरज: बहन अभी हम अपनी रिकॉर्डिंग सुन रहे थे। तुमने कहा- हम तुम्हारी चिता जलवा देंगे। नसीम: तुम मेरी क्या कब्र खुदवा दोगे। धीरज: हम तुम्हें पीटेंगे समझ गई। तुम मेरी चिता जलवाओगी, मुझे मरवाओगी, आदमी लगवाकर मरवाने का प्रयास कर रही हो। नसीम: अच्छा धीरज: तुम्हारा तो अच्छा हो गया। अपने उस टोटी चोर अखिलेश यादव को बता देना। नसीम: एक काम करो, मेरे पास आओ, हम तुम्हारा यहां इलाज करवा दें। धीरज: तुम सजायाफ्ता मुजरिम इरफान सोलंकी का इलाज कराओ, जो सजा काट रहा। तुम मेरा इलाज न कराओ। नसीम: हमारे परिवार से क्या तकलीफ है तुम्हें? धीरज: तकलीफ कुछ नहीं। तुमने हमसे कहा कि तुम मेरी चिता जलवाओगी। इतनी औकात है तुम्हारी? नसीम: नहीं, तुम तो कह रहे हो कि हमारे यहां अलाव नहीं जल रहा है। हमने कहा कि कहां-कहां अलाव जलवाना है…तुम बताओ। धीरज: तुम कहां-कहां अलाव जलवाओगी? डिफेंस कॉलोनी में अलाव जलवाकर मौज ले रही हो। हमसे फालतू की बात कर रही हो। शटअप, शटअप…। यू आर आलवेज बदतमीज लेडी। नसीम: तुम हमको धमकी दोगे। धीरज: हम धमकी नहीं दे रहे। तुमसे अलाव जलवाने को कहा। हमारा मतलब है कि क्षेत्र में अलाव जलवाओ। नसीम: हर जगह अलाव जला है। अगर तुम्हारे पास कोई पॉइंट हो तो बता दो। हम वहां पर अलाव जलवा दें। धीरज: अरे पूरे क्षेत्र की विधायक बनी नहीं हो। तुम्हीं बड़ी अम्मा बनी घूम रही हो। नसीम: तुम जब जाओगे दुनिया से तो कोई न कोई तो तुम्हारी चिता में आग लगाएगा। तुम अच्छे परिवार से लग रहे, लेकिन इतनी बदतमीजी क्यों कर रहे हो। धीरज: तुम्हारे अखिलेश यादव की इतनी हैसियत है। तुम हिंदुओं की चिता जलवाओगी। जलाओ आकर चिता, मैं अभी तुम्हारे घर आता हूं। नसीम: तुम्हें इतनी तमीज नहीं है कि महिलाओं से कैसे बात करते हैं। तुम मेरे राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए इतनी बदतमीजी से क्यों बात कर रहे हो। धीरज: तुम्हारे राष्ट्रीय अध्यक्ष क्या कर लेंगे मेरा। जाओ विधानसभा में उठा देना मुद्दा। नसीम: तुमको होश है, किससे बात कर रहे हो? धीरज: तुमसे बात कर रहा हूं। नसीम सोलंकी वर्सेज इरफान सोलंकी सजायाफ्ता मुजरिम से बात कर रहा हूं। नसीम: तुम्हारे लिए तो मेरे को बहन कहना ही बड़े अपमान की बात है। धीरज: तुम्हारे जैसी महिला को बहन कहना हमारे लिए अपमान है, लेकिन हम हिंदू लोग हैं। हम हर जाति के लोगों काे मां, बहन बेटी के रूप में देखते हैं। तुमसे बात करना मेरे लिए गुनाह है। नसीम : तुम मुझे फोन क्यों कर रहे हो? धीरज: करेंगे, तुम्हें 500 बार फोन करेंगे। नसीम: तुम्हें कमिश्नर साहब का भी डर नहीं है क्या? धीरज: मुझे किसी का डर नहीं है। मैं हिंदू हूं। मैं जान दे दूंगा, लेकिन तेरे जैसे लोगों को मक्कारी नहीं करने दूंगा। नसीम: मैं कमिश्नर साहब से तुम्हारी शिकायत करूंगी। भाजपा के पूर्व प्रवक्ता हैं धीरज, 18 दिन जेल काटी
धीरज ने बताया- मैं भारतीय जनता पार्टी का पूर्व प्रवक्ता हूं। कार सेवक रह चुका हूं। 18 दिन जेल काटी थी। वर्तमान में कानपुर नगर के सीसामऊ विधानसभा के उपचुनाव में नसीम सोलंकी द्वारा फर्जी मतदान कराए जाने से आहत हूं। ——————– इससे पहले भी धीरज चड्ढा ने नसीम सोलंकी को धमकाया था, पढ़िए धीरज चड्ढा नसीम से बोला- मंदिर को अपवित्र कर दिया; धुलवाओ नहीं तो 200 मुकदमे दर्ज करवाऊंगा कानपुर के सीसामऊ उपचुनाव में सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के मंदिर जाने का मुद्दा फिर से गरमा गया। काउंटिंग से ठीक एक दिन पहले स्वरूप नगर निवासी पूर्व भाजपा प्रवक्ता धीरज चड्ढा ने नसीम सोलंकी को फोन करके धमकी दी। धीरज ने कहा- मंदिर में जाकर मेरा धर्म भ्रष्ट कर दिया। शहर में घूम-घूम कर तुम्हारे खिलाफ 200 मुकदमे दर्ज करवाऊंगा। शुक्रवार रात हुई बातचीत का ऑडियो सामने आया है। पढ़ें पूरी खबर… सीसामऊ सीट से सपा विधायक नसीम सोलंकी फिर चर्चा में हैं। वजह भाजपा नेता धीरज चड्ढा का धमकी भरा कॉल। पुलिस उसे जेल भेज चुकी है। नसीम सोलंकी ने शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर से मुलाकात करके अपने परिवार पर खतरा बताया। भाजपा नेता से विवाद के बीच दैनिक भास्कर ने नसीम सोलंकी से बात की। उन्होंने कहा- भाजपा ने अभी पार्लियामेंट्री एसोसिएशन के कार्यक्रम में सम्मान दिया था। उसके अगले ही दिन भाजपा के ही लोग धमका रहे हैं। लेकिन, मैं डरने वाली नहीं हूं। चुनाव जीतने के बाद ज्वाला देवी मंदिर भी गई। पढ़िए पूरा इंटरव्यू… सवाल : भाजपा ने महिला विधायकों को सम्मान दिया, उन्हीं के लोग अपमान कर रहे?
जवाब : इसे दुर्भाग्य ही कहेंगे कि परसों जब भाजपा के लोग महिला विधायक होने के नाते सम्मान दे रहे थे। दूसरी तरफ उन्हीं के लोग हमें धमका रहे हैं। कहीं तालमेल नहीं बैठ रहा है। अहम मुद्दा ये है कि महिलाओं को धमकाया जा रहा है। ये रिकॉर्डिंग तो वायरल हो गई है। लेकिन, मेरी तरह बहुत सी महिलाएं समाज में पीड़ित हैं। महिलाओं की इज्जत करें, उनके घर में मां-बहनें और बेटियां होती हैं। सवाल : भाजपा जिलाध्यक्ष कह रहे नसीम को ऐसे लोगों से बात नहीं करनी चाहिए?
जवाब : अगर फोन नहीं उठाएंगे, तो भी दिक्कत इन्हीं लोगों को है। हमला जितना हो रहा है। हम लोगों पर हो रहा है। सत्ता पर तो कोई कर नहीं रहा है। सुनने के लिए हम बैठे हैं। हमारा अधिकारी खत्म हो गया है। सवाल : जिस नेता ने आपसे बदतमीजी की, वो आपके क्षेत्र का भी नहीं?
जवाब : रिकॉर्डिंग आपने भी सुनी होगी, वो खुद कह रहा है कि जाजमऊ में अपने घर पर बैठे हैं। वो हमारे क्षेत्र का भी नहीं है। हम उनको मेहमान समझ रहे हैं। मुझे हर फोन को उठाना है, मुझे जवाब देना है। मैं बहुत ज्यादा समय अपने क्षेत्र में रहती हूं। सवाल : धीरज चड्ढा की बातचीत में फोकस पर हिंदुत्व था?
जवाब : मैं गुरुद्वारा गई थी। मैंने लंगर वितरण किया था। मैंने कहा था कि मुझे कोई भी बुलाएगा, मैं जरूर जाऊंगी। जीतने के बाद मैं मंदिर, चर्च और गुरुद्वारा हर जगह गई हूं। मेरे कार्यकर्ता ने माना था, तो चुनाव जीतने के बाद ज्वाला देवी मंदिर गई थी। वहां अपने हाथों से क्षत्र चढ़ाया था। इसमें दिखावा करने की बात नहीं है। मेरे लिए सर्वसमाज, सर्वधर्म एक बराबर है। अब पढ़िए भाजना नेता से विवाद… भाजपा के पूर्व प्रवक्ता धीरज चड्ढा ने दैनिक भास्कर को दो ऑडियो दिए थे। इसमें उसने नसीम को धमकाया। कहा- तुम घर में बैठकर क्या कर रही हो? अलाव नहीं जलवा रही। मैं तुम्हें पीटूंगा। जवाब में नसीम ने कहा- अलाव नहीं, तुम्हारी चिता न जलवा दें…बेवकूफ आदमी। एक काम करो, मेरे पास आओ, हम तुम्हारा यहीं इलाज करवा दें। ऑडियो सामने आने के बाद गुस्साए सपा नेता स्वरूपनगर थाने पहुंचे। रातभर हंगामा किया। सपा के पूर्व नगर उपाध्यक्ष अनुज दुबे और अन्य नेताओं की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। ऑडियो ये है- ऑडियो –1 धीरज चड्ढा: नमस्कार बहन…धीरज चड्ढा बोल रहा हूं स्वरूप नगर से। नसीम: जी बताएं? धीरज: बहन ये बताइए कोर्ट से आपको नोटिस गया। इसके बाद आप हाजिर नहीं हो रहीं। चलिए ये तो सेकेंड बात है। आपके क्षेत्र में अलाव नहीं जल रहा, आप विधायिका हैं। कम से कम अलाव तो जलवाइए। नसीम: बहुत जगह जल रहा। धीरज: आपके घर में जल रहा क्या? नसीम: तमीज से बात करो। धीरज: तमीज से आप बात करिए..मोहतरमा। नसीम: हमें फोन ही क्यों करते हो? धीरज: अरे हम इसीलिए फोन करते हैं कि आप जैसे दोगले लोगों ने सारा सिस्टम भ्रष्ट कर दिया है। जनता के बीच त्राहि-त्राहि मची हुई है। कल मैंने 100 कंबल बांटे। सब लोग रो रहे हैं। आप घर में अलाव जलवा रहीं? नसीम: पागल हो क्या बे? धीरज: ये बे शब्द यूज कर रहीं। नसीम: हमसे तमीज से बात करना। धीरज: आपसे उम्मीद भी यही है कि बे शब्द का इस्तेमाल करें। नसीम: हमसे बहुत तमीज से बात करना। तुम बहुत ज्यादा बदतमीज आदमी हो। तुम क्यों फोन करते हो। धीरज: अरे फोन क्यों नहीं करेंगे? कोई दिक्कत होगी तो फोन नहीं करेंगे? वोट लेने के लिए मंदिर तो चली गई थी। अब अलाव जलवाने में क्या दिक्कत आ रही? नसीम: अलाव बहुत जगह जल रहा, अपनी परेशानी बताओ..हम उसका हल निकालेंगे। धीरज: 5 दिन से सूरज निकल नहीं रहा, जनता परेशान है। नसीम: कहां अलाव जलवाना है..ये बताओ? धीरज: हम कभी किसी मुसलमान को वोट नहीं देंगे। तुम बहुत बदतमीज हो, तुम्हारा पूरा परिवार बदतमीज है। मंदिर क्यों गई थीं? अब अलाव जलवाओ। कंबल बंटवाओ। विधायक निधि का पैसा लेकर क्या अपने घर में अलाव जलवा रही? नसीम: अलाव नहीं, तुम्हारी चिता न जलवा दें…बेवकूफ आदमी। ऑडियो-2 धीरज: हैलो बहन नसीम: बताएं… धीरज: बहन अभी हम अपनी रिकॉर्डिंग सुन रहे थे। तुमने कहा- हम तुम्हारी चिता जलवा देंगे। नसीम: तुम मेरी क्या कब्र खुदवा दोगे। धीरज: हम तुम्हें पीटेंगे समझ गई। तुम मेरी चिता जलवाओगी, मुझे मरवाओगी, आदमी लगवाकर मरवाने का प्रयास कर रही हो। नसीम: अच्छा धीरज: तुम्हारा तो अच्छा हो गया। अपने उस टोटी चोर अखिलेश यादव को बता देना। नसीम: एक काम करो, मेरे पास आओ, हम तुम्हारा यहां इलाज करवा दें। धीरज: तुम सजायाफ्ता मुजरिम इरफान सोलंकी का इलाज कराओ, जो सजा काट रहा। तुम मेरा इलाज न कराओ। नसीम: हमारे परिवार से क्या तकलीफ है तुम्हें? धीरज: तकलीफ कुछ नहीं। तुमने हमसे कहा कि तुम मेरी चिता जलवाओगी। इतनी औकात है तुम्हारी? नसीम: नहीं, तुम तो कह रहे हो कि हमारे यहां अलाव नहीं जल रहा है। हमने कहा कि कहां-कहां अलाव जलवाना है…तुम बताओ। धीरज: तुम कहां-कहां अलाव जलवाओगी? डिफेंस कॉलोनी में अलाव जलवाकर मौज ले रही हो। हमसे फालतू की बात कर रही हो। शटअप, शटअप…। यू आर आलवेज बदतमीज लेडी। नसीम: तुम हमको धमकी दोगे। धीरज: हम धमकी नहीं दे रहे। तुमसे अलाव जलवाने को कहा। हमारा मतलब है कि क्षेत्र में अलाव जलवाओ। नसीम: हर जगह अलाव जला है। अगर तुम्हारे पास कोई पॉइंट हो तो बता दो। हम वहां पर अलाव जलवा दें। धीरज: अरे पूरे क्षेत्र की विधायक बनी नहीं हो। तुम्हीं बड़ी अम्मा बनी घूम रही हो। नसीम: तुम जब जाओगे दुनिया से तो कोई न कोई तो तुम्हारी चिता में आग लगाएगा। तुम अच्छे परिवार से लग रहे, लेकिन इतनी बदतमीजी क्यों कर रहे हो। धीरज: तुम्हारे अखिलेश यादव की इतनी हैसियत है। तुम हिंदुओं की चिता जलवाओगी। जलाओ आकर चिता, मैं अभी तुम्हारे घर आता हूं। नसीम: तुम्हें इतनी तमीज नहीं है कि महिलाओं से कैसे बात करते हैं। तुम मेरे राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए इतनी बदतमीजी से क्यों बात कर रहे हो। धीरज: तुम्हारे राष्ट्रीय अध्यक्ष क्या कर लेंगे मेरा। जाओ विधानसभा में उठा देना मुद्दा। नसीम: तुमको होश है, किससे बात कर रहे हो? धीरज: तुमसे बात कर रहा हूं। नसीम सोलंकी वर्सेज इरफान सोलंकी सजायाफ्ता मुजरिम से बात कर रहा हूं। नसीम: तुम्हारे लिए तो मेरे को बहन कहना ही बड़े अपमान की बात है। धीरज: तुम्हारे जैसी महिला को बहन कहना हमारे लिए अपमान है, लेकिन हम हिंदू लोग हैं। हम हर जाति के लोगों काे मां, बहन बेटी के रूप में देखते हैं। तुमसे बात करना मेरे लिए गुनाह है। नसीम : तुम मुझे फोन क्यों कर रहे हो? धीरज: करेंगे, तुम्हें 500 बार फोन करेंगे। नसीम: तुम्हें कमिश्नर साहब का भी डर नहीं है क्या? धीरज: मुझे किसी का डर नहीं है। मैं हिंदू हूं। मैं जान दे दूंगा, लेकिन तेरे जैसे लोगों को मक्कारी नहीं करने दूंगा। नसीम: मैं कमिश्नर साहब से तुम्हारी शिकायत करूंगी। भाजपा के पूर्व प्रवक्ता हैं धीरज, 18 दिन जेल काटी
धीरज ने बताया- मैं भारतीय जनता पार्टी का पूर्व प्रवक्ता हूं। कार सेवक रह चुका हूं। 18 दिन जेल काटी थी। वर्तमान में कानपुर नगर के सीसामऊ विधानसभा के उपचुनाव में नसीम सोलंकी द्वारा फर्जी मतदान कराए जाने से आहत हूं। ——————– इससे पहले भी धीरज चड्ढा ने नसीम सोलंकी को धमकाया था, पढ़िए धीरज चड्ढा नसीम से बोला- मंदिर को अपवित्र कर दिया; धुलवाओ नहीं तो 200 मुकदमे दर्ज करवाऊंगा कानपुर के सीसामऊ उपचुनाव में सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के मंदिर जाने का मुद्दा फिर से गरमा गया। काउंटिंग से ठीक एक दिन पहले स्वरूप नगर निवासी पूर्व भाजपा प्रवक्ता धीरज चड्ढा ने नसीम सोलंकी को फोन करके धमकी दी। धीरज ने कहा- मंदिर में जाकर मेरा धर्म भ्रष्ट कर दिया। शहर में घूम-घूम कर तुम्हारे खिलाफ 200 मुकदमे दर्ज करवाऊंगा। शुक्रवार रात हुई बातचीत का ऑडियो सामने आया है। पढ़ें पूरी खबर… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर