Dewas: फ्रिज में मिली लाश का खुलासा, शादी का दबाव बना रही थी पिंकी, लिवइन पार्टनर ही निकला हत्यारा

Dewas: फ्रिज में मिली लाश का खुलासा, शादी का दबाव बना रही थी पिंकी, लिवइन पार्टनर ही निकला हत्यारा

<p style=”text-align: justify;”>मध्य प्रदेश के देवास में शख्स ने अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या करके लाश फ्रिज में बंद कर दी. जून, 2024 से लाश फ्रिज में बंद थी. जिस कमरे में फ्रिज रखा था, उसके नजदीक के कमरे में दूसरा परिवार भी रहता था, लेकिन 6 महीने से नजदीकी कमरे में रह रहे परिवार को इसकी भनक तक नहीं लगी. आरोपी बीच बीच में आकर कमरा चेक करता रहता था. लेकिन शुक्रवार दोपहर महिला की लाश बरामद होने के बाद चंद घंटों में पुलिस ने आरोपी को धरदबोचा. उसने कबूल किया कि उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपनी लिव इन पार्टनर की हत्या की थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वृन्दावन धाम कॉलोनी के मकान नंबर 128 के बाहर के कमरे की सफाई करने के लिए शुक्रवार सुबह खोला गया तो कमरे में रखे फ्रिज से खून बहता हुआ नजर आया. इस कमरे में पुराने किरायेदार संजय पाटीदार का सामान रखा हुआ था. दरअसल इस मकान में जुलाई 2024 में बलवीर सिंह ठाकुर अपने परिवार सहित रहने आए थे. वह पीछे के दो कमरों में रह रहे थे और उन्हें आगे के कमरों की भी आवश्यकता थी, जिसके लिए वह लगातार मकान मालिक से संपर्क कर रहे थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मकान मालिक पुराने किरायेदार संजय पाटीदार से कमरा खाली करने का कह भी रहे थे, लेकिन पाटीदार से संपर्क नहीं हो रहा था. 8 जनवरी बुधवार को बलवीर ठाकुर के परिवार ने कमरे का ताला तोड़ा तो कमरे का फ्रिज चालू मिला, जिसे बंद कर दिया गया. शुक्रवार को बलवीर की पत्नी कमरे की सफाई करने पहुंची तो फ्रिज से खून बहता नजर आने के साथ ही तेज दुर्गंध भी आई. इसके बाद बलवीर ने बैंक नोट प्रेस थाने जाकर इसकी जानकारी पुलिस को दी.<br />बाइट बलवीर सिंह ठाकुर किराएदार</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस मकान में उज्जैन के इंगोरिया का रहने वाला संजय पाटीदार अपनी लिव इन पार्टनर प्रतिज्ञा उर्फ पिंकी प्रजापत के साथ रहता था. उसने मार्च 2024 को यह मकान खाली कर दिया था, लेकिन अपना कुछ सामान आगे के कमरे में रख दिया था. इसकी एवज में उसने मकान मालिक धीरेंद्र श्रीवास्तव को किराया देने का वादा किया था. लेकिन उसके बाद से उसने किराया तो नहीं दिया, लेकिन बीच बीच में आकर सामान जरूर ले जाता रहा. उसके बारे में धीरेंद्र ने को भी जानकारी नहीं लगी. जब उसमें 10 महीने तक किराया नहीं दिया तो धीरेंद्र ने ही बलवीर को कमरे का ताला तोड़ने को कह दिया. इसके बाद पिंकी की लाश मिल गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय पड़ोसियों से ज्यादा बात नहीं करता था. इस वजह से किसी को यह जानकारी नहीं थी कि वह क्या काम करता है. फ्रिज में लाश मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी हासिल होते ही संजय पाटीदार को पकड़ने के लिए एक टीम उज्जैन के इंगोरिया रवाना कर दी. वहां से पकड़कर देवास लाकर पूछताछ में उसने हैरानी भरा खुलासा किया. उसने बताया कि वह पहले से शादीशुदा है और वह पिछले 5 साल से पिंकी के साथ लिव इन में रह रहा था. लेकिन 2024 की जनवरी से पिंकी उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उसने बताया कि इसी से परेशान होकर उसने अपने ही गांव के साथी विनोद दवे के साथ मिलकर पिंकी की गला घोंटकर हत्या की, फिर उसके हाथ पैर बांधकर उसे फ्रिज में रखा और फ्रिज को बांधकर कवर कर चालू हालत में छोड़कर चला गया. वह बीच बीच में आकर फ्रिज चेक भी करता रहता था. वही दिसंबर महीने में उसने साथी विनोद दवे को एक अपराध में मामले में राजस्थान के टोंक के कोतवाली थाने के एक अपराध के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा हुआ है. अब उसे भी पूछताछ के लिए लाने की पुलिस योजना बना रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पिंकी प्रजापति के परिजनों के बारे में पुलिस को अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है. वही आरोपी संजय से कई अन्य विषयों पर भी पूछताछ की जा रही है. यह भी जानकारी सामने आ रही है कि संभवतः ये लोग लुटेरी दुल्हन गिरोह से जुड़े हुए थे. हालांकि इसके बारे में पुलिस खुलकर कुछ नहीं कह रही है. आने वाले दिनों में इस मामले में कई खुलासे हो सकते है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुनीत गहलोत एसपी देवास ने मीडिया से बातचीत में बताया कि थाना बीएनपी जो कि देवास शहर में स्थित है, वहां की एक वृंदावन धाम कालोनी से आज सुबह एक सूचना प्राप्त हुई कि एक मकान में रेफ्रिजरेटर में एक डेड बॉडी महिला की मिली है, उक्त सूचना मिलने पर थाना प्रभारी, एसडीओपी और एडिशनल एसपी और मैं स्वयं मैं वहां मौके पर रवाना हुआ, जो मकान मकान है वो धीरेन्द्र श्रीवास्तव जो इंदौर के निवासी है उनके नाम पर है, उन्होंने इस मकान को बलवीर राजपूत को किराए पर दिया था, लंबे समय से बलवीर राजपूत मकान में किराए पर रह रहा था, उसके दो कमरे पहले के लॉक्ड थे और इन कमरों की चाबी बलवीर से पहले जो संजय पाटीदार नामक दूसरे किराएदार थे उनके पास थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>काफी लंबे समय से ये कमरे बंद थे वर्तमान किराएदार द्वारा इन कमरों को खोला गया था, और सुबह जब ये रेफ्रिजरेटर को चेक कर रहे थे तो उसमें से महिला का शव मिला, घटना के सामने आने पर जब मकान मालिक को भी तलब किया गया, संजय पाटीदार के बारे में जब जानकारी निकाली गई तो संजय पाटीदार उज्जैन का निवासी पाया गया, एक अलग से टीम गठित की गई और संजय को अभिरक्षा में लिया गया, क्योंकि संजय पाटीदार हमारा प्राईम सस्पेक्ट था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस ने पूछताछ की तो संजय पाटिदार ने अपना अपराध कबूला है, महिला का नाम प्रतिभा उर्फ पिंकी प्रजापति है उसके साथ संजय पाटिदार पिछले पांच साल से लिव इन में रह रहा था, विगत तीन वर्षों तक ये उज्जैन में एक मकान में रहें, उसके बाद दो वर्षों से देवास में किराए का मकान लेकर पिंकी प्रजापति को रखा था, शादी के दबाव के चलते अपने दोस्त के साथ मिलकर गला दबाते हुए पिंकी की हत्या कर दी गई और शव को रेफ्रिजरेटर के अंदर रख दिया, फ्रिज ऑन था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>फ्रिज को कपड़े से बंद किया गया था, और कमरे का लॉक लगाकर ये लोग वहां से रवाना हो गए, गिरफ्तार आरोपी संजय का दोस्त विनोद दवे जो इस घटना में शामिल था वो वर्तमान में एक अन्य अपराध के चलते राजस्थान जेल में बंद है, इस संबंध में हम राजस्थान पुलिस को अवगत करवा रहे हैं, मृतका के शव का पोस्टमार्टम डॉक्टर के पैनल के द्वारा किया जा रहा है, आरोपी संजय को माननीय न्यायालय में पेश कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई करेंगे.</p> <p style=”text-align: justify;”>मध्य प्रदेश के देवास में शख्स ने अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या करके लाश फ्रिज में बंद कर दी. जून, 2024 से लाश फ्रिज में बंद थी. जिस कमरे में फ्रिज रखा था, उसके नजदीक के कमरे में दूसरा परिवार भी रहता था, लेकिन 6 महीने से नजदीकी कमरे में रह रहे परिवार को इसकी भनक तक नहीं लगी. आरोपी बीच बीच में आकर कमरा चेक करता रहता था. लेकिन शुक्रवार दोपहर महिला की लाश बरामद होने के बाद चंद घंटों में पुलिस ने आरोपी को धरदबोचा. उसने कबूल किया कि उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपनी लिव इन पार्टनर की हत्या की थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वृन्दावन धाम कॉलोनी के मकान नंबर 128 के बाहर के कमरे की सफाई करने के लिए शुक्रवार सुबह खोला गया तो कमरे में रखे फ्रिज से खून बहता हुआ नजर आया. इस कमरे में पुराने किरायेदार संजय पाटीदार का सामान रखा हुआ था. दरअसल इस मकान में जुलाई 2024 में बलवीर सिंह ठाकुर अपने परिवार सहित रहने आए थे. वह पीछे के दो कमरों में रह रहे थे और उन्हें आगे के कमरों की भी आवश्यकता थी, जिसके लिए वह लगातार मकान मालिक से संपर्क कर रहे थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मकान मालिक पुराने किरायेदार संजय पाटीदार से कमरा खाली करने का कह भी रहे थे, लेकिन पाटीदार से संपर्क नहीं हो रहा था. 8 जनवरी बुधवार को बलवीर ठाकुर के परिवार ने कमरे का ताला तोड़ा तो कमरे का फ्रिज चालू मिला, जिसे बंद कर दिया गया. शुक्रवार को बलवीर की पत्नी कमरे की सफाई करने पहुंची तो फ्रिज से खून बहता नजर आने के साथ ही तेज दुर्गंध भी आई. इसके बाद बलवीर ने बैंक नोट प्रेस थाने जाकर इसकी जानकारी पुलिस को दी.<br />बाइट बलवीर सिंह ठाकुर किराएदार</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस मकान में उज्जैन के इंगोरिया का रहने वाला संजय पाटीदार अपनी लिव इन पार्टनर प्रतिज्ञा उर्फ पिंकी प्रजापत के साथ रहता था. उसने मार्च 2024 को यह मकान खाली कर दिया था, लेकिन अपना कुछ सामान आगे के कमरे में रख दिया था. इसकी एवज में उसने मकान मालिक धीरेंद्र श्रीवास्तव को किराया देने का वादा किया था. लेकिन उसके बाद से उसने किराया तो नहीं दिया, लेकिन बीच बीच में आकर सामान जरूर ले जाता रहा. उसके बारे में धीरेंद्र ने को भी जानकारी नहीं लगी. जब उसमें 10 महीने तक किराया नहीं दिया तो धीरेंद्र ने ही बलवीर को कमरे का ताला तोड़ने को कह दिया. इसके बाद पिंकी की लाश मिल गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय पड़ोसियों से ज्यादा बात नहीं करता था. इस वजह से किसी को यह जानकारी नहीं थी कि वह क्या काम करता है. फ्रिज में लाश मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी हासिल होते ही संजय पाटीदार को पकड़ने के लिए एक टीम उज्जैन के इंगोरिया रवाना कर दी. वहां से पकड़कर देवास लाकर पूछताछ में उसने हैरानी भरा खुलासा किया. उसने बताया कि वह पहले से शादीशुदा है और वह पिछले 5 साल से पिंकी के साथ लिव इन में रह रहा था. लेकिन 2024 की जनवरी से पिंकी उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उसने बताया कि इसी से परेशान होकर उसने अपने ही गांव के साथी विनोद दवे के साथ मिलकर पिंकी की गला घोंटकर हत्या की, फिर उसके हाथ पैर बांधकर उसे फ्रिज में रखा और फ्रिज को बांधकर कवर कर चालू हालत में छोड़कर चला गया. वह बीच बीच में आकर फ्रिज चेक भी करता रहता था. वही दिसंबर महीने में उसने साथी विनोद दवे को एक अपराध में मामले में राजस्थान के टोंक के कोतवाली थाने के एक अपराध के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा हुआ है. अब उसे भी पूछताछ के लिए लाने की पुलिस योजना बना रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पिंकी प्रजापति के परिजनों के बारे में पुलिस को अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है. वही आरोपी संजय से कई अन्य विषयों पर भी पूछताछ की जा रही है. यह भी जानकारी सामने आ रही है कि संभवतः ये लोग लुटेरी दुल्हन गिरोह से जुड़े हुए थे. हालांकि इसके बारे में पुलिस खुलकर कुछ नहीं कह रही है. आने वाले दिनों में इस मामले में कई खुलासे हो सकते है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुनीत गहलोत एसपी देवास ने मीडिया से बातचीत में बताया कि थाना बीएनपी जो कि देवास शहर में स्थित है, वहां की एक वृंदावन धाम कालोनी से आज सुबह एक सूचना प्राप्त हुई कि एक मकान में रेफ्रिजरेटर में एक डेड बॉडी महिला की मिली है, उक्त सूचना मिलने पर थाना प्रभारी, एसडीओपी और एडिशनल एसपी और मैं स्वयं मैं वहां मौके पर रवाना हुआ, जो मकान मकान है वो धीरेन्द्र श्रीवास्तव जो इंदौर के निवासी है उनके नाम पर है, उन्होंने इस मकान को बलवीर राजपूत को किराए पर दिया था, लंबे समय से बलवीर राजपूत मकान में किराए पर रह रहा था, उसके दो कमरे पहले के लॉक्ड थे और इन कमरों की चाबी बलवीर से पहले जो संजय पाटीदार नामक दूसरे किराएदार थे उनके पास थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>काफी लंबे समय से ये कमरे बंद थे वर्तमान किराएदार द्वारा इन कमरों को खोला गया था, और सुबह जब ये रेफ्रिजरेटर को चेक कर रहे थे तो उसमें से महिला का शव मिला, घटना के सामने आने पर जब मकान मालिक को भी तलब किया गया, संजय पाटीदार के बारे में जब जानकारी निकाली गई तो संजय पाटीदार उज्जैन का निवासी पाया गया, एक अलग से टीम गठित की गई और संजय को अभिरक्षा में लिया गया, क्योंकि संजय पाटीदार हमारा प्राईम सस्पेक्ट था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस ने पूछताछ की तो संजय पाटिदार ने अपना अपराध कबूला है, महिला का नाम प्रतिभा उर्फ पिंकी प्रजापति है उसके साथ संजय पाटिदार पिछले पांच साल से लिव इन में रह रहा था, विगत तीन वर्षों तक ये उज्जैन में एक मकान में रहें, उसके बाद दो वर्षों से देवास में किराए का मकान लेकर पिंकी प्रजापति को रखा था, शादी के दबाव के चलते अपने दोस्त के साथ मिलकर गला दबाते हुए पिंकी की हत्या कर दी गई और शव को रेफ्रिजरेटर के अंदर रख दिया, फ्रिज ऑन था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>फ्रिज को कपड़े से बंद किया गया था, और कमरे का लॉक लगाकर ये लोग वहां से रवाना हो गए, गिरफ्तार आरोपी संजय का दोस्त विनोद दवे जो इस घटना में शामिल था वो वर्तमान में एक अन्य अपराध के चलते राजस्थान जेल में बंद है, इस संबंध में हम राजस्थान पुलिस को अवगत करवा रहे हैं, मृतका के शव का पोस्टमार्टम डॉक्टर के पैनल के द्वारा किया जा रहा है, आरोपी संजय को माननीय न्यायालय में पेश कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई करेंगे.</p>  मध्य प्रदेश बेगूसराय के विक्रम कुमार पर NIA ने दाखिल की चार्जशीट, पाकिस्तान आतंकी साजिश में शामिल होने का है आरोप