यूपी की बड़ी खबरें:कानपुर ADM रिंकी जायसवाल सस्पेंड, VDO परीक्षा कराने में लापरवाही की थी

यूपी की बड़ी खबरें:कानपुर ADM रिंकी जायसवाल सस्पेंड, VDO परीक्षा कराने में लापरवाही की थी

योगी सरकार ने कानपुर की ADM (लैंड) रिंकी जायसवाल को सस्पेंड कर दिया। उन पर 2018 में ग्राम विकास अधिकारी (VDO) की भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप है। एसआईटी की जांच रिपोर्ट के बाद सरकार ने उन्हें सस्पेंड किया। रिंकी जायसवाल कानपुर में डेढ़ साल से पोस्टेड हैं। दरअसल, VDO परीक्षा कराने वाली एजेंसी ने रिंकी जायसवाल की शिकायत की थी। मामले की जांच एसआईटी को सौंपी गई थी। एसआईटी ने जांच में आयोग की तत्कालीन उपसचिव रिंकी जायसवाल पर लापरवाही की बात कही। माना जा रहा है कि आयोग में तैनात कुछ अन्य अफसरों पर भी गाज गिर सकती है। रिंकी जायसवाल 2011 बैच की पीसीएस अफसर हैं। 2018 में लखनऊ में उपसचिव अधीनस्थ चयन सेवा आयोग के पद पर तैनात थीं। उनके कार्यकाल के दौरान ही VDO की परीक्षा हुई थी।पढ़िए पूरी खबर आजम खान पर कोर्ट सख्त; यतीमखाना मामले में 10 हजार का हर्जाना, गवाहों की दोबारा होगी गवाही रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने यतीमखाना मामले में पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान पर बड़ी कार्रवाई की है। कोर्ट ने दो गवाहों से दोबारा जिरह की अनुमति देते हुए आजम खान पर 10 हजार रुपए का हर्जाना लगाया है। यह मामला यतीमखाना बस्ती को खाली कराने से जुड़ा है, जिसमें लूटपाट, मारपीट और डकैती के कुल 12 मुकदमे दर्ज हैं। पढ़िए पूरी खबर प्रयागराज एयरपोर्ट से 24 घंटे उड़ान, इंदौर से आया विमान; 25 शहरों के लिए सफर की बुकिंग शुरू महाकुंभ 2025 के पहले स्नान से पहले प्रयागराज एयरपोर्ट को नई सौगातें मिल गईं। अब प्रयागराज एयरपोर्ट से रात की विमान सेवा शुरू हो गई। शुक्रवार रात में पहली बार इंदौर से उड़ान भरकर विमान प्रयागराज एयरपोर्ट पर लैंड किया। अब प्रयागराज एयरपोर्ट से 24 घंटे विमान सेवा शुरू रहेगी। रात में विमान सेवा शुरू होने के साथ ही प्रयागराज एयरपोर्ट पर कैट टू लाइट की शुरुआत हो गई है। साथ ही महाकुंभ को देखते हुए 25 शहरों के लिए विमानों की बुकिंग शुरू हो गई है। पढ़िए पूरी खबर बागपत में 2 लाख से अधिक के नकली नोट बरामद, तीन गिरफ्तार बागपत कोतवाली पुलिस ने नकली नोटों के एक गिरोह का भंडाफोड़ कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 500 रुपए के 440 और 100 रुपए के 80 नकली नोट बरामद किए हैं। मामला एक व्यापारी पिस्तेराम से धोखाधड़ी का है, जिन्होंने थाना कोतवाली बागपत में शिकायत दर्ज कराई थी। व्यापारी की शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने उनसे 1,70,000 रुपए लेकर मनोरंजन बैंक के नकली नोट दिए। धोखाधड़ी में 500 रुपए की गड्डियों में ऊपर-नीचे असली नोट लगाकर बीच में नकली नोट रखे गए थे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी संदीप (शिवकुमार का पुत्र) और उसके दो साथियों – अब्बास (इलियास अल्वी का पुत्र) और अरुण (गोपाल का पुत्र) को गिरफ्तार कर लिया। पढ़िए पूरी खबर योगी सरकार ने कानपुर की ADM (लैंड) रिंकी जायसवाल को सस्पेंड कर दिया। उन पर 2018 में ग्राम विकास अधिकारी (VDO) की भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप है। एसआईटी की जांच रिपोर्ट के बाद सरकार ने उन्हें सस्पेंड किया। रिंकी जायसवाल कानपुर में डेढ़ साल से पोस्टेड हैं। दरअसल, VDO परीक्षा कराने वाली एजेंसी ने रिंकी जायसवाल की शिकायत की थी। मामले की जांच एसआईटी को सौंपी गई थी। एसआईटी ने जांच में आयोग की तत्कालीन उपसचिव रिंकी जायसवाल पर लापरवाही की बात कही। माना जा रहा है कि आयोग में तैनात कुछ अन्य अफसरों पर भी गाज गिर सकती है। रिंकी जायसवाल 2011 बैच की पीसीएस अफसर हैं। 2018 में लखनऊ में उपसचिव अधीनस्थ चयन सेवा आयोग के पद पर तैनात थीं। उनके कार्यकाल के दौरान ही VDO की परीक्षा हुई थी।पढ़िए पूरी खबर आजम खान पर कोर्ट सख्त; यतीमखाना मामले में 10 हजार का हर्जाना, गवाहों की दोबारा होगी गवाही रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने यतीमखाना मामले में पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान पर बड़ी कार्रवाई की है। कोर्ट ने दो गवाहों से दोबारा जिरह की अनुमति देते हुए आजम खान पर 10 हजार रुपए का हर्जाना लगाया है। यह मामला यतीमखाना बस्ती को खाली कराने से जुड़ा है, जिसमें लूटपाट, मारपीट और डकैती के कुल 12 मुकदमे दर्ज हैं। पढ़िए पूरी खबर प्रयागराज एयरपोर्ट से 24 घंटे उड़ान, इंदौर से आया विमान; 25 शहरों के लिए सफर की बुकिंग शुरू महाकुंभ 2025 के पहले स्नान से पहले प्रयागराज एयरपोर्ट को नई सौगातें मिल गईं। अब प्रयागराज एयरपोर्ट से रात की विमान सेवा शुरू हो गई। शुक्रवार रात में पहली बार इंदौर से उड़ान भरकर विमान प्रयागराज एयरपोर्ट पर लैंड किया। अब प्रयागराज एयरपोर्ट से 24 घंटे विमान सेवा शुरू रहेगी। रात में विमान सेवा शुरू होने के साथ ही प्रयागराज एयरपोर्ट पर कैट टू लाइट की शुरुआत हो गई है। साथ ही महाकुंभ को देखते हुए 25 शहरों के लिए विमानों की बुकिंग शुरू हो गई है। पढ़िए पूरी खबर बागपत में 2 लाख से अधिक के नकली नोट बरामद, तीन गिरफ्तार बागपत कोतवाली पुलिस ने नकली नोटों के एक गिरोह का भंडाफोड़ कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 500 रुपए के 440 और 100 रुपए के 80 नकली नोट बरामद किए हैं। मामला एक व्यापारी पिस्तेराम से धोखाधड़ी का है, जिन्होंने थाना कोतवाली बागपत में शिकायत दर्ज कराई थी। व्यापारी की शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने उनसे 1,70,000 रुपए लेकर मनोरंजन बैंक के नकली नोट दिए। धोखाधड़ी में 500 रुपए की गड्डियों में ऊपर-नीचे असली नोट लगाकर बीच में नकली नोट रखे गए थे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी संदीप (शिवकुमार का पुत्र) और उसके दो साथियों – अब्बास (इलियास अल्वी का पुत्र) और अरुण (गोपाल का पुत्र) को गिरफ्तार कर लिया। पढ़िए पूरी खबर   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर