धर्मशाला में प्रदेश का पहला बनेगा अंतरराष्ट्रीय बस अड्डा:HRTC वाइस चेयरमैन ने की घोषणा, मार्केट कॉम्प्लेक्स भी बनेगा

धर्मशाला में प्रदेश का पहला बनेगा अंतरराष्ट्रीय बस अड्डा:HRTC वाइस चेयरमैन ने की घोषणा, मार्केट कॉम्प्लेक्स भी बनेगा

धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश का पहला अंतरराज्यीय बस अड्डा जल्द ही बनकर तैयार होगा। एचआरटीसी के वाइस चेयरमैन अजय वर्मा ने शनिवार को यह जानकारी दी। इस प्रोजेक्ट को बिल्ट ऑपरेट एंड ट्रांसफर योजना के तहत विकसित किया जाएगा। अभी तक केवल रिटेनिंग वॉल का निर्माण हुआ है। यह वॉल भूस्खलन की वजह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय से वन भूमि के उपयोग की मंजूरी मिल चुकी है। वर्मा ने बताया कि वन विभाग की जमीन अब परिवहन निगम के नाम पर स्थानांतरित हो गई है। हेड ऑफिस से मैप की स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस बस अड्डे में यात्रियों की सुविधा के लिए मार्केट कॉम्प्लेक्स और फूड कोर्ट भी बनाए जाएंगे। ई-बसों की खरीद को भी मंजूरी मिल गई
वर्मा ने बताया कि हिमाचल पथ परिवहन निगम ने राज्य की परिवहन व्यवस्था को मजबूत बनाने की योजना बनाई है। निगम 700 नई बसें खरीदेगा। इनमें 297 टाइप-1 ई-बसें अगले चार महीनों में सेवा में आ जाएंगी। 23 अतिरिक्त टाइप-1 ई-बसों की खरीद को भी मंजूरी मिल गई है। 24 नई सुपर लग्जरी वोल्वो बसों की खरीद प्रक्रिया अंतिम चरण में है। 37 सीटर डीजल बसों के लिए निविदाएं मंगाई जा चुकी हैं। 100 मिनी बसों की खरीद के लिए री-टेंडरिंग को मंजूरी दी गई है। अजय वर्मा ने पंजाब में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों को निशाना बनाए जाने की घटनाओं की निंदा की। उन्होंने बताया कि अमृतसर बस स्टैंड पर कुछ तत्वों ने एचआरटीसी की बसों पर काले स्प्रे से आपत्तिजनक शब्द लिख दिए। इस मामले की जांच के लिए आरएम पठानकोट को अमृतसर भेजा गया है। निगम ने फिलहाल फैसला किया है कि पंजाब में रात्रि ठहराव वाली बसें अस्थायी रूप से वहां नहीं रुकेंगी। धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश का पहला अंतरराज्यीय बस अड्डा जल्द ही बनकर तैयार होगा। एचआरटीसी के वाइस चेयरमैन अजय वर्मा ने शनिवार को यह जानकारी दी। इस प्रोजेक्ट को बिल्ट ऑपरेट एंड ट्रांसफर योजना के तहत विकसित किया जाएगा। अभी तक केवल रिटेनिंग वॉल का निर्माण हुआ है। यह वॉल भूस्खलन की वजह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय से वन भूमि के उपयोग की मंजूरी मिल चुकी है। वर्मा ने बताया कि वन विभाग की जमीन अब परिवहन निगम के नाम पर स्थानांतरित हो गई है। हेड ऑफिस से मैप की स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस बस अड्डे में यात्रियों की सुविधा के लिए मार्केट कॉम्प्लेक्स और फूड कोर्ट भी बनाए जाएंगे। ई-बसों की खरीद को भी मंजूरी मिल गई
वर्मा ने बताया कि हिमाचल पथ परिवहन निगम ने राज्य की परिवहन व्यवस्था को मजबूत बनाने की योजना बनाई है। निगम 700 नई बसें खरीदेगा। इनमें 297 टाइप-1 ई-बसें अगले चार महीनों में सेवा में आ जाएंगी। 23 अतिरिक्त टाइप-1 ई-बसों की खरीद को भी मंजूरी मिल गई है। 24 नई सुपर लग्जरी वोल्वो बसों की खरीद प्रक्रिया अंतिम चरण में है। 37 सीटर डीजल बसों के लिए निविदाएं मंगाई जा चुकी हैं। 100 मिनी बसों की खरीद के लिए री-टेंडरिंग को मंजूरी दी गई है। अजय वर्मा ने पंजाब में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों को निशाना बनाए जाने की घटनाओं की निंदा की। उन्होंने बताया कि अमृतसर बस स्टैंड पर कुछ तत्वों ने एचआरटीसी की बसों पर काले स्प्रे से आपत्तिजनक शब्द लिख दिए। इस मामले की जांच के लिए आरएम पठानकोट को अमृतसर भेजा गया है। निगम ने फिलहाल फैसला किया है कि पंजाब में रात्रि ठहराव वाली बसें अस्थायी रूप से वहां नहीं रुकेंगी।   हिमाचल | दैनिक भास्कर