रोहतक में दुकानदार की बेसबॉल बैट से पिटाई:3 युवक दुकान में घुसे, पूछा- जॉनी कहां है? मना किया तो खाना खाते-खाते मारपीट

रोहतक में दुकानदार की बेसबॉल बैट से पिटाई:3 युवक दुकान में घुसे, पूछा- जॉनी कहां है? मना किया तो खाना खाते-खाते मारपीट

रोहतक में एक दुकानदार पर हमला करने का मामला सामने आया है। जिसमें तीन युवकों ने दुकान में घुसकर दुकानदार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जिसमें दुकानदार घायल हो गया और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। झज्जर जिले के गांव जाखोदा निवासी सागर ने सांपला थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिसमें उसने बताया कि उसकी इस्माइला चौक पर मिठाई की दुकान है। बेसबॉल के डंडों से पिटाई की 9 जनवरी की रात करीब 10 बजे वह दुकान के अंदर खाना खा रहा था। इस दौरान तीन युवक उसकी दुकान पर आए। युवकों ने आते ही जॉनी के बारे में पूछना शुरू कर दिया। इस पर सागर ने कहा कि यहां जॉनी नहीं है। तभी तीनों युवकों ने बेसबॉल के डंडों से उसकी पिटाई शुरू कर दी। जान से मारने की दी धमकी झगड़े की जानकारी होने पर कमलेश वहां आ गया। जिसके बाद तीनों आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। इसके बाद परिजनों ने उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसका उपचार शुरू कर दिया। इसी बीच पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रोहतक में एक दुकानदार पर हमला करने का मामला सामने आया है। जिसमें तीन युवकों ने दुकान में घुसकर दुकानदार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जिसमें दुकानदार घायल हो गया और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। झज्जर जिले के गांव जाखोदा निवासी सागर ने सांपला थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिसमें उसने बताया कि उसकी इस्माइला चौक पर मिठाई की दुकान है। बेसबॉल के डंडों से पिटाई की 9 जनवरी की रात करीब 10 बजे वह दुकान के अंदर खाना खा रहा था। इस दौरान तीन युवक उसकी दुकान पर आए। युवकों ने आते ही जॉनी के बारे में पूछना शुरू कर दिया। इस पर सागर ने कहा कि यहां जॉनी नहीं है। तभी तीनों युवकों ने बेसबॉल के डंडों से उसकी पिटाई शुरू कर दी। जान से मारने की दी धमकी झगड़े की जानकारी होने पर कमलेश वहां आ गया। जिसके बाद तीनों आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। इसके बाद परिजनों ने उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसका उपचार शुरू कर दिया। इसी बीच पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर