दिल्ली चुनाव के लिए BJP ने 29 नामों की दूसरी लिस्ट की जारी, कपिल मिश्रा को इस सीट से मिला टिकट

दिल्ली चुनाव के लिए BJP ने 29 नामों की दूसरी लिस्ट की जारी, कपिल मिश्रा को इस सीट से मिला टिकट

<p style=”text-align: justify;”><strong>BJP Second Candidates List:</strong> दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 29 उम्मीदवारों के नाम के साथ दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें कपिल मिश्रा को करावल नगर से टिकट दिया गया है. वहीं, राज करण खत्री को नरेला से, सूर्य प्रकाश खत्री के तिमार पुर से, गजेंद्र दराल को मुंडका से तो बजरंग शुक्ला को किराड़ी सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके अलावा, करम सिंह कर्मा सुल्तानपुर माजरा से, करनैल सिंह शकूर बस्ती सीट से, तिलक राम गुप्ता त्रिनगर सीट से, मनोज कुमार जिंदल&nbsp; सदर बाजार से और सतीश जैन चांदनी चौक विधानसभा सीट से मैदान में हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/11/21d4daffff51434cf0963f70b16cb5af1736610610241584_original.png” /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>द्वारका से प्रद्युम्न राजपूत को मिला मौका</strong><br />बीजेपी ने मटिया महल से दीप्ती इंदौरा, बल्लीमारान से कमल बागड़ी, मोती नगर से हरीश खुराना, मादीपुर (अजा) से उर्मिला कैलाश गंगवाल, हरि नगर से श्याम शर्मा, तिलक नगर से श्वेता सैनी, विकासपुरी से पंकज कुमार सिंह, उत्तम नगर से पवन शर्मा, द्वारका से प्रद्युम्न राजपूत, मटियाला से संदीप सहरावत, नजफगढ़ से नीलम पहलवान, पालम से कुलदीप सोलंकी, राजिंदर नगर से उमंग बजाज, कस्तूरबा नगर से नीरज बसोया, तुगलकाबाद से रोहतास बिधूड़ी को टिकट दिया है.<br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/11/71404e862a0f670f6de46a002521bd1a1736610642028584_original.png” /></p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके अलावा, ओखला से मनीष चौधरी, कोंडली (अजा) से प्रियंका गौतम, लक्ष्मी नगर से अभय वर्मा, सीलमपुर से अनिल गौड़ और करावल नगर से कपिल मिश्रा को टिकट दिया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>29 उम्मीदवारों में पांच महिलाओं का नाम</strong><br />बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट में पांच महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है. इनमें मटिया महल से दीप्ती इंदौरा, मादीपुर से उर्मिला कैलाश गंगवाल, तिलक नगर से श्वेता सैनी, नजफगढ़ से नीलम पहलवान, और कोंडली से प्रियंका गौतम का नाम शामिल है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/11/7f9cde56b94043690cedcbf2206f161f1736610626486584_original.png” />&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><strong>बीजेपी ने कुल 58 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान</strong><br />जानकारी के लिए बता दें कि बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में भी 29 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी और दूसरी लिस्ट में भी 29 नाम हैं. इसी के साथ कुल 70 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 58 पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. बची 12 सीटों पर भी जल्द फैसला लिया जाएगा. बीजेपी ने पहली लिस्ट में अरविंद केजरीवाल के सामने प्रवेश साहिब सिंह वर्मा और <a title=”आतिशी” href=”https://www.abplive.com/topic/atishi” data-type=”interlinkingkeywords”>आतिशी</a> के सामने रमेश बिधूड़ी को चुनावी मैदान में चुनौती देने के लिए उतारा था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इससे पहले चर्चा थी कि बीजेपी ने शुक्रवार (10 जनवरी) को सीईसी की बैठक में 41 उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए हैं. सूत्रों से जानकारी मिली थी कि सर्वे रिपोर्ट और स्थानीय सांसदों की राय पर चर्चा करते हुए कैंडिडेट के नाम पर मुहर लगाई गई है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-police-issues-notice-to-aap-mla-mohinder-goyal-syndicate-of-illegal-bangladeshi-case-2860834″>दिल्ली में अवैध बांग्लादेशियों के सिंडिकेट का मामला, पुलिस ने AAP विधायक महेंद्र गोयल को भेजा नोटिस</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>BJP Second Candidates List:</strong> दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 29 उम्मीदवारों के नाम के साथ दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें कपिल मिश्रा को करावल नगर से टिकट दिया गया है. वहीं, राज करण खत्री को नरेला से, सूर्य प्रकाश खत्री के तिमार पुर से, गजेंद्र दराल को मुंडका से तो बजरंग शुक्ला को किराड़ी सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके अलावा, करम सिंह कर्मा सुल्तानपुर माजरा से, करनैल सिंह शकूर बस्ती सीट से, तिलक राम गुप्ता त्रिनगर सीट से, मनोज कुमार जिंदल&nbsp; सदर बाजार से और सतीश जैन चांदनी चौक विधानसभा सीट से मैदान में हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/11/21d4daffff51434cf0963f70b16cb5af1736610610241584_original.png” /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>द्वारका से प्रद्युम्न राजपूत को मिला मौका</strong><br />बीजेपी ने मटिया महल से दीप्ती इंदौरा, बल्लीमारान से कमल बागड़ी, मोती नगर से हरीश खुराना, मादीपुर (अजा) से उर्मिला कैलाश गंगवाल, हरि नगर से श्याम शर्मा, तिलक नगर से श्वेता सैनी, विकासपुरी से पंकज कुमार सिंह, उत्तम नगर से पवन शर्मा, द्वारका से प्रद्युम्न राजपूत, मटियाला से संदीप सहरावत, नजफगढ़ से नीलम पहलवान, पालम से कुलदीप सोलंकी, राजिंदर नगर से उमंग बजाज, कस्तूरबा नगर से नीरज बसोया, तुगलकाबाद से रोहतास बिधूड़ी को टिकट दिया है.<br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/11/71404e862a0f670f6de46a002521bd1a1736610642028584_original.png” /></p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके अलावा, ओखला से मनीष चौधरी, कोंडली (अजा) से प्रियंका गौतम, लक्ष्मी नगर से अभय वर्मा, सीलमपुर से अनिल गौड़ और करावल नगर से कपिल मिश्रा को टिकट दिया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>29 उम्मीदवारों में पांच महिलाओं का नाम</strong><br />बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट में पांच महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है. इनमें मटिया महल से दीप्ती इंदौरा, मादीपुर से उर्मिला कैलाश गंगवाल, तिलक नगर से श्वेता सैनी, नजफगढ़ से नीलम पहलवान, और कोंडली से प्रियंका गौतम का नाम शामिल है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/11/7f9cde56b94043690cedcbf2206f161f1736610626486584_original.png” />&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><strong>बीजेपी ने कुल 58 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान</strong><br />जानकारी के लिए बता दें कि बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में भी 29 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी और दूसरी लिस्ट में भी 29 नाम हैं. इसी के साथ कुल 70 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 58 पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. बची 12 सीटों पर भी जल्द फैसला लिया जाएगा. बीजेपी ने पहली लिस्ट में अरविंद केजरीवाल के सामने प्रवेश साहिब सिंह वर्मा और <a title=”आतिशी” href=”https://www.abplive.com/topic/atishi” data-type=”interlinkingkeywords”>आतिशी</a> के सामने रमेश बिधूड़ी को चुनावी मैदान में चुनौती देने के लिए उतारा था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इससे पहले चर्चा थी कि बीजेपी ने शुक्रवार (10 जनवरी) को सीईसी की बैठक में 41 उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए हैं. सूत्रों से जानकारी मिली थी कि सर्वे रिपोर्ट और स्थानीय सांसदों की राय पर चर्चा करते हुए कैंडिडेट के नाम पर मुहर लगाई गई है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-police-issues-notice-to-aap-mla-mohinder-goyal-syndicate-of-illegal-bangladeshi-case-2860834″>दिल्ली में अवैध बांग्लादेशियों के सिंडिकेट का मामला, पुलिस ने AAP विधायक महेंद्र गोयल को भेजा नोटिस</a></strong></p>  दिल्ली NCR Exclusive: सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- कुछ लोग नहीं चाहते कि संभल का सच सामने आए