Jalandhar Mayor: जालंधर के मेयर बने विनीत धीर, नहीं मिला था बहुमत फिर कैसे AAP ने जमाया कुर्सी पर कब्जा?

Jalandhar Mayor: जालंधर के मेयर बने विनीत धीर, नहीं मिला था बहुमत फिर कैसे AAP ने जमाया कुर्सी पर कब्जा?

<p style=”text-align: justify;”><strong>Jalandhar Mayor Name:</strong> आम आदमी पार्टी (AAP) के पार्षद विनीत धीर को शनिवार (11 जनवरी) को जालंधर नगर निगम का मेयर चुना गया. वहीं बलबीर सिंह बिट्टू ढिल्लों को वरिष्ठ डिप्टी मेयर चुना गया है, जबकि मलकीत सिंह को डिप्टी मेयर चुना गया है. पार्टी के एक बयान के अनुसार, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने निगम के तीन नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और कहा कि ”आप’ सरकार जालंधर के विकास के लिए कटिबद्ध है. शहर का विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी.'</p>
<p style=”text-align: justify;”>’आप’ की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने भी तीनों पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा, ‘आप’ के मेयर की नियुक्ति से जालंधर के विकास में तेजी आएगी. इससे पहले डिवीजनल कमिश्नर अरुण सेखडी ने नवनिर्वाचित पार्षदों को पद और गोपनीयता बनाए रखने की शपथ दिलाई. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत, विधायक बलकार सिंह, रमन अरोड़ा, परगट सिंह, बावा हैनरी और सुखविंदर कोटली भी मौजूद थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>AAP को मिली थी 38 सीटें<br /></strong>बता दें पिछले महीने निगम चुनाव में ‘आप’ जालंधर में कुल 85 में से 38 वार्ड में जीत दर्ज कर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी. बहुमत के लिए आम आदमी पार्टी को 43 पार्षदों की जरूरत थी. बाद में कई पार्षदों ने कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी छोड़ आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली. इसके साथ ही दो निर्दलीय पार्षदों ने भी आम आदमी को समर्थन देने का एलान किया था. इन सभी पार्षदों के समर्थन से आम आदमी पार्टी के पास 46 सीटें हो गईं, जिससे उसे बहुमत मिल गया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं आम आदमी पार्टी ने नगर निगम पटियाला के मेयर पद की जिम्मेदारी साधारण परिवार से जुड़े और पार्टी के पुराने कार्यकर्ता कुंदन गोगिया को दी है. पार्टी कार्यकर्ता दीक्षित राज कपूर ने इस फैसले का स्वागत करते हुए पार्टी नेतृत्व का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि कुंदन गोगिया ने हमेशा लोगों की सेवा की है और उनकी कड़ी मेहनत को सराहा गया है.</p>
<div id=”article-hstick-inner” class=”abp-story-detail “>
<div id=”article-hstick-inner” class=”abp-story-detail “>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”नई एग्रीकल्चर मार्केट&zwj;िंग पॉल&zwj;िसी के खिलाफ किसानों ने खोला मोर्चा, मसौदे की कॉपियां जलाकर निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च” href=”https://www.abplive.com/states/punjab/shambhu-border-farmers-protest-against-new-agriculture-marketing-policy-draft-tractor-march-2860376″ target=”_blank” rel=”noopener”>नई एग्रीकल्चर मार्केट&zwj;िंग पॉल&zwj;िसी के खिलाफ किसानों ने खोला मोर्चा, मसौदे की कॉपियां जलाकर निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च</a></strong></p>
</div>
</div> <p style=”text-align: justify;”><strong>Jalandhar Mayor Name:</strong> आम आदमी पार्टी (AAP) के पार्षद विनीत धीर को शनिवार (11 जनवरी) को जालंधर नगर निगम का मेयर चुना गया. वहीं बलबीर सिंह बिट्टू ढिल्लों को वरिष्ठ डिप्टी मेयर चुना गया है, जबकि मलकीत सिंह को डिप्टी मेयर चुना गया है. पार्टी के एक बयान के अनुसार, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने निगम के तीन नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और कहा कि ”आप’ सरकार जालंधर के विकास के लिए कटिबद्ध है. शहर का विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी.'</p>
<p style=”text-align: justify;”>’आप’ की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने भी तीनों पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा, ‘आप’ के मेयर की नियुक्ति से जालंधर के विकास में तेजी आएगी. इससे पहले डिवीजनल कमिश्नर अरुण सेखडी ने नवनिर्वाचित पार्षदों को पद और गोपनीयता बनाए रखने की शपथ दिलाई. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत, विधायक बलकार सिंह, रमन अरोड़ा, परगट सिंह, बावा हैनरी और सुखविंदर कोटली भी मौजूद थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>AAP को मिली थी 38 सीटें<br /></strong>बता दें पिछले महीने निगम चुनाव में ‘आप’ जालंधर में कुल 85 में से 38 वार्ड में जीत दर्ज कर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी. बहुमत के लिए आम आदमी पार्टी को 43 पार्षदों की जरूरत थी. बाद में कई पार्षदों ने कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी छोड़ आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली. इसके साथ ही दो निर्दलीय पार्षदों ने भी आम आदमी को समर्थन देने का एलान किया था. इन सभी पार्षदों के समर्थन से आम आदमी पार्टी के पास 46 सीटें हो गईं, जिससे उसे बहुमत मिल गया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं आम आदमी पार्टी ने नगर निगम पटियाला के मेयर पद की जिम्मेदारी साधारण परिवार से जुड़े और पार्टी के पुराने कार्यकर्ता कुंदन गोगिया को दी है. पार्टी कार्यकर्ता दीक्षित राज कपूर ने इस फैसले का स्वागत करते हुए पार्टी नेतृत्व का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि कुंदन गोगिया ने हमेशा लोगों की सेवा की है और उनकी कड़ी मेहनत को सराहा गया है.</p>
<div id=”article-hstick-inner” class=”abp-story-detail “>
<div id=”article-hstick-inner” class=”abp-story-detail “>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”नई एग्रीकल्चर मार्केट&zwj;िंग पॉल&zwj;िसी के खिलाफ किसानों ने खोला मोर्चा, मसौदे की कॉपियां जलाकर निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च” href=”https://www.abplive.com/states/punjab/shambhu-border-farmers-protest-against-new-agriculture-marketing-policy-draft-tractor-march-2860376″ target=”_blank” rel=”noopener”>नई एग्रीकल्चर मार्केट&zwj;िंग पॉल&zwj;िसी के खिलाफ किसानों ने खोला मोर्चा, मसौदे की कॉपियां जलाकर निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च</a></strong></p>
</div>
</div>  पंजाब महाराष्ट्र: रवींद्र चव्हाण बने BJP कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष, क्या छिन गई चंद्रशेखर बावनकुले की कुर्सी?