ब्रह्मा की प्रथम तपोस्थली यानी प्रयागराज में दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला लग चुका है। यहां आस्था के अलग-अलग रूप देखने को मिल रहे हैं। गुफाओं, कंदराओं और सामान्य दिनों में नहीं दिखने वाले सैकड़ों नागा संन्यासी 12 साल बाद कुंभ नगर पहुंचे हैं। अपने करतबों और हठयोग से इस महाकुंभ की शोभा बढ़ा रहे हैं। संडे बिग स्टोरी में कुंभ नगर में पहुंचे ऐसे ही 10 अजब बाबाओं की गजब कहानियां …. ———————————– ये खबर भी पढ़ें… योगी बोले- महाकुंभ में मुसलमान आएं, लेकिन शर्त है…:किसी ने गड़बड़ी की तो डेंटिंग-पेंटिंग करेंगे; इतिहास उठाकर देखिए ‘बंटे तो कटे थे’ प्रयागराज महाकुंभ में मुसलमानों की एंट्री को लेकर सीएम योगी ने कहा- जिस किसी को भी भारत की सनातन परंपरा में विश्वास है, वह यहां आएं, उनका स्वागत है, लेकिन गलत मानसिकता के साथ जो लोग आएंगे, भूमि पर कब्जा करने आएंगे उनको डेंटिंग-पेंटिंग का सामना करना पड़ सकता है। योगी ने यह बातें एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कही। पढ़ें पूरी खबर ब्रह्मा की प्रथम तपोस्थली यानी प्रयागराज में दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला लग चुका है। यहां आस्था के अलग-अलग रूप देखने को मिल रहे हैं। गुफाओं, कंदराओं और सामान्य दिनों में नहीं दिखने वाले सैकड़ों नागा संन्यासी 12 साल बाद कुंभ नगर पहुंचे हैं। अपने करतबों और हठयोग से इस महाकुंभ की शोभा बढ़ा रहे हैं। संडे बिग स्टोरी में कुंभ नगर में पहुंचे ऐसे ही 10 अजब बाबाओं की गजब कहानियां …. ———————————– ये खबर भी पढ़ें… योगी बोले- महाकुंभ में मुसलमान आएं, लेकिन शर्त है…:किसी ने गड़बड़ी की तो डेंटिंग-पेंटिंग करेंगे; इतिहास उठाकर देखिए ‘बंटे तो कटे थे’ प्रयागराज महाकुंभ में मुसलमानों की एंट्री को लेकर सीएम योगी ने कहा- जिस किसी को भी भारत की सनातन परंपरा में विश्वास है, वह यहां आएं, उनका स्वागत है, लेकिन गलत मानसिकता के साथ जो लोग आएंगे, भूमि पर कब्जा करने आएंगे उनको डेंटिंग-पेंटिंग का सामना करना पड़ सकता है। योगी ने यह बातें एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कही। पढ़ें पूरी खबर उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
खगड़िया की बागमती नदी में नाव पलटी, दो लापता
खगड़िया की बागमती नदी में नाव पलटी, दो लापता <p style=”text-align: justify;”><strong>Boat Overturned In Bagmati River:</strong> खगड़िया की बागमती नदी के उपधारा में नाव अनियंत्रित होकर पलट गई. उसमें करीब एक दर्जन लोग सवार थे. दस लोग निकलने में हुए कामयाब हुए. दो अब भी लापता हैं. घटना मानसी थाना क्षेत्र की है. </p>
Bihar Politics: ‘सुशासन ब्रांड व्हिस्की! Only Available in BJP-Nitish Ruled Bihar’, जहरीली शराब से मौत पर RJD का पर तंज
Bihar Politics: ‘सुशासन ब्रांड व्हिस्की! Only Available in BJP-Nitish Ruled Bihar’, जहरीली शराब से मौत पर RJD का पर तंज <p style=”text-align: justify;”><strong>RJD On Nitish Kumar:</strong> बिहार में जहरीली शराब से मौत के बाद शराबबंदी कानून को लेकर एक बार फिर प्रदेश की सियासत गर्म है. सत्ताधारी दलों और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. इसी बीच आरजेडी ने (25 अक्टूबर) को अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट पर बिहार के शराबबंदी को लेकर नीतीश कुमार पर तंज कसा है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शराब की बोतल पर नीतीश कुमार की तस्वीर</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आरजेडी ने एक शराब की बोतल की तस्वीर बना कर उस पर नीतीश कुमार की तस्वीर बनाई है. उस तस्वीर पर लिखा है. “सुशासन ब्रांड व्हिस्की Only Available in BJP-Nitish Ruled Bihar” इस फोटो के साथ आरजेडी ने पोस्ट में लिखा है- “OLD GANG की सुशासन ब्रांड नामक जहरीली सरकारी दारू से हजारों लोग मारे जा चुके है.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>बिहार में 𝐎𝐋𝐃 𝐆𝐀𝐍𝐆 की सुशासन ब्रांड नामक जहरीली सरकारी दारू से हजारों लोग मारे जा चुके है। <a href=”https://twitter.com/hashtag/Bihar?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#Bihar</a> <a href=”https://t.co/3ALTy7YZst”>pic.twitter.com/3ALTy7YZst</a></p>
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) <a href=”https://twitter.com/RJDforIndia/status/1849736679558406597?ref_src=twsrc%5Etfw”>October 25, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल बिहार में शराबबंदी के बावजूद हाल ही में छपरा, सीवान और मुजफ्फरपुर में जहरीली शराब से कई मौतें हुईं हैं. जिसके बाद विपक्ष ने नीतीश कुमार के सुशासन पर सवाल खड़े करने शुरु कर दिए हैं. आरजेडी नेता इस मुद्दे को छोड़ना नहीं चाह रहे हैं, क्योंकि अगले महीने ही चार सीटों पर उपचुनाव है. कोई ना कोई मुद्दा सरकार को घेरने के लिए विपक्ष के पास होना भी चाहिए और इसी लिए आरजेडी समेत तमाम विपक्ष जहरीली शराब के मामले को ठंडा नहीं होने देना चाहते. हालांकि सत्ता पक्ष की ओर से भी इसका जवाब लगातार दिया जा रहा है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>तेजस्वी पर जीतन राम मांझी ने क्या कहा?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>एनडीए के सहयोगी और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने तो यहां तक कह दिया है कि तेजस्वी यादव खुद शराब पीते हैं, इसलिए उनको ऐसा लगता है. यहां शराब पर बैन है और लोग चोरी-छिपे शराब पीते हैं, उनके पास ज़्यादा जानकारी है, वो तस्करी में भी शामिल हैं या करवाते होंगे, इसलिए उनके पास ज़्यादा जानकारी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-statement-of-rljp-national-spokesperson-shravan-agarwal-on-matter-of-vacating-the-party-office-ann-2810691″>Bihar Politics: ‘सीएम नीतीश मामले में करें हस्तक्षेप’, बोले RLJP प्रवक्ता- जबरदस्ती बंगला खाली करवाया तो…</a></strong></p>
रेवाड़ी में दो साइबर ठग गिरफ्तार:नहर किनारे बैठ ऑनलाइन लोगों को बना रहे थे शिकार; असम, राजस्थान की सिम कार्ड बरामद
रेवाड़ी में दो साइबर ठग गिरफ्तार:नहर किनारे बैठ ऑनलाइन लोगों को बना रहे थे शिकार; असम, राजस्थान की सिम कार्ड बरामद हरियाणा के रेवाड़ी जिले में खेत के अंदर नहर किनारे बैठकर साइबर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (CIA) ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक नाबालिग है। जबकि दूसरे की पहचान राजस्थान के जिला भरतपुर के गांव रायवका निवासी साहिल के रूप में हुई है। नाबालिग आरोपी भी राजस्थान का रहने वाला है। दोनों के कब्जे से तीन मोबाइल फोन के अलावा काफी सारी सिम कार्ड मिली है। ये राजस्थान और असम के अलग-अलग लोगों के नाम पर ली गई थी। सीआईए-1 रेवाड़ी की टीम को सूचना मिली थी कि रेवाड़ी के बावल कस्बा में राजस्थान सीमा के पास पड़ने वाले गांव रणसी माजरी से मायन की तरफ जाने वाली सड़क किनारे नहर के पुल पर दो युवक बैठे हुए हैं। दोनों शातिर साइबर ठग हैं। जो साइबर ठगी का काम करते हैं। पुलिस के पास ये भी पुख्ता जानकारी थी कि वह नहर किनारे बैठकर भी लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। सूचना के फौरन बाद पुलिस टीम ने मौके पर रेड की। मौके से एक नाबालिग को अभिरक्षा में लेकर तथा दूसरे आरोपी को काबू करके उससे नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम साहिल निवासी गांव रायवका जिला भरतपुर राजस्थान बताया। तीन मोबाइल फोन के अलावा सिम बरामद आरोपियों की तलाशी लेने पर 3 मोबाइल फोन बरामद हुए। इसके अलावा राजस्थान, असम के लोगों पर ली गई कई अलग-अलग कंपनियों की सिम भी बरामद की है। पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह अपने साथी अजीज के साथ मिलकर फर्जी मोबाईल नम्बरों से लोगों को विभिन प्रकार का झांसा देकर ठगी करते है। दोनों आरोपी अजीज के गिरोह के रूप में काम कर रहे थे। अजीत दोनों को ठगी की रकम में से कमीशन देता था दोनों अजीज द्वारा किए गए बार कोड पर ही लोगों से ठगी करने के बाद आने वाले पैसे गुगल-पे या फिर फोन-पे के जरिए भेजते थे। इसकी एवेज में अजीत आरोपियों को कमीशन देता था। शुरुआती पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी साहिल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है। जबकि नाबालिग आरोपी को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष पेश कर बाल सुधार गृह फरीदाबाद भेज दिया गया है।