मोहाली में लावारिस कुत्तों का आतंक:पहले बच्चे पर किया हमला, बचाने आए युवक को काटा, वीडियो वायरल

मोहाली में लावारिस कुत्तों का आतंक:पहले बच्चे पर किया हमला, बचाने आए युवक को काटा, वीडियो वायरल

मोहाली के जीरकपुर में आवारा कुत्ते द्वारा एक बच्चे को नोचने का मामला सामने आया है। बच्चे को छुड़ाने आए युवक पर भी कुत्ते ने हमला कर दिया। वहीं, घटना का वीडियो वायरल हो गया है। यह कुत्ता करीब 10 लोगों को एक दिन में काट चुका है। इनमें तीन से चार मरीज ऐसे थे जिन्हें जीएमसीएच-32 भर्ती करवाया है। दूसरी तरफ जीरकपुर के अस्पताल में रोजाना दस से 15 कुत्ते के काटने के मामले पहुंच रहे हैं। डेराबस्सी के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मामला गंभीर है। हमारे यहां कुत्तों की नसबंदी को लेकर ऑपरेशन थिएटर बनाया गया है। केंद्र सरकार की तरफ मंजूरी मिलते ही प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जागएा। घटना की तस्वीरों – बच्चे जा रहे थे दुकान पर सामान लेने जानकारी के मुताबिक लोहगढ़ दो बच्चे दुकान पर सामान लेने जा रहे थे। इस दौरान एक बच्चा गिर गया। जिसे कुत्ता नोचने की कोशिश करता है। तो उसके साथ जा रहा बच्चा पीछे मुड़कर उसे बचाने आता है। ऐसे में कुत्ता उस पर हमला कर देता है। इसके बाद एक और युवक वहां पर आता है। जो कुत्ते से बच्चों को छुड़ाने की कोशिश करता है तो कुत्ता उस पर हमला कर देता है। इसी बीच वह काफी देर तक कुत्ते से मुकाबला करता है। दुकानदार भी कुत्ते पर से उन्हें छुड़वाने का प्रयास करता है। वह दुकान से लाठी नुमा चीज फैंकता है। जिसके बाद कुत्ता वहां से भाग जाता है। लेकिन इसके बाद भी उसने कई लोगों को अपना शिकार बनाया है। इन लोगों को कुत्ते ने काटा कुत्ते ने 72 वर्षीय माया दास, 50 वर्षीय याद राम, 25 वर्षीय हरि ओम, 8 साल का शिवा और 3 साल 5 महीने का रियांश शामिल है। इन्हें कुत्ते ने बुरी तरह से काटा था। लोगों के मुताबिक आवारा कुत्तों को पकडऩे के लिए कावा संस्था को ठेका दिया हुआ था, लेकिन पिछले तीन महीने से डॉग पौंड बंद पड़ा होने के कारण आवारा कुत्तों की स्ट्रलाइजेशन भी नहीं हो रही। कावा को सेंटर सरकार से एनओसी ना मिलने के चलते यह काम बंद है। मोहाली के जीरकपुर में आवारा कुत्ते द्वारा एक बच्चे को नोचने का मामला सामने आया है। बच्चे को छुड़ाने आए युवक पर भी कुत्ते ने हमला कर दिया। वहीं, घटना का वीडियो वायरल हो गया है। यह कुत्ता करीब 10 लोगों को एक दिन में काट चुका है। इनमें तीन से चार मरीज ऐसे थे जिन्हें जीएमसीएच-32 भर्ती करवाया है। दूसरी तरफ जीरकपुर के अस्पताल में रोजाना दस से 15 कुत्ते के काटने के मामले पहुंच रहे हैं। डेराबस्सी के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मामला गंभीर है। हमारे यहां कुत्तों की नसबंदी को लेकर ऑपरेशन थिएटर बनाया गया है। केंद्र सरकार की तरफ मंजूरी मिलते ही प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जागएा। घटना की तस्वीरों – बच्चे जा रहे थे दुकान पर सामान लेने जानकारी के मुताबिक लोहगढ़ दो बच्चे दुकान पर सामान लेने जा रहे थे। इस दौरान एक बच्चा गिर गया। जिसे कुत्ता नोचने की कोशिश करता है। तो उसके साथ जा रहा बच्चा पीछे मुड़कर उसे बचाने आता है। ऐसे में कुत्ता उस पर हमला कर देता है। इसके बाद एक और युवक वहां पर आता है। जो कुत्ते से बच्चों को छुड़ाने की कोशिश करता है तो कुत्ता उस पर हमला कर देता है। इसी बीच वह काफी देर तक कुत्ते से मुकाबला करता है। दुकानदार भी कुत्ते पर से उन्हें छुड़वाने का प्रयास करता है। वह दुकान से लाठी नुमा चीज फैंकता है। जिसके बाद कुत्ता वहां से भाग जाता है। लेकिन इसके बाद भी उसने कई लोगों को अपना शिकार बनाया है। इन लोगों को कुत्ते ने काटा कुत्ते ने 72 वर्षीय माया दास, 50 वर्षीय याद राम, 25 वर्षीय हरि ओम, 8 साल का शिवा और 3 साल 5 महीने का रियांश शामिल है। इन्हें कुत्ते ने बुरी तरह से काटा था। लोगों के मुताबिक आवारा कुत्तों को पकडऩे के लिए कावा संस्था को ठेका दिया हुआ था, लेकिन पिछले तीन महीने से डॉग पौंड बंद पड़ा होने के कारण आवारा कुत्तों की स्ट्रलाइजेशन भी नहीं हो रही। कावा को सेंटर सरकार से एनओसी ना मिलने के चलते यह काम बंद है।   पंजाब | दैनिक भास्कर